डिप्लोमा इन जर्नलिज्म का यह कोर्स देगा आपके करियर को उड़ान

1 minute read
डिप्लोमा इन जर्नलिज्म

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, जर्नलिज्म के क्षेत्र में एक स्पेशलाइज्ड प्रोफेशनल कोर्स है। जर्नलिज्म सच्चाई के रास्ते पर रहकर स्वतंत्रता के साथ अपने विचारों को संपादित करने और महत्वपूर्ण जानकारी को बिना किसी डर के स्पष्ट रूप से दिखाने पर आधारित है। छात्र जो जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन फुल टाइम कोर्स नहीं करना चाहते हैं, तो वे डिप्लोमा करने का विकल्प चुन सकते हैं। इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका कॉलेज यूजीसी द्वारा अप्रूव्ड हो। डिप्लोमा इन जर्नलिज्म 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम है जो किसी मान्यता प्राप्त एजुकेशनल बोर्ड से 10+2 की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद किया जाता है। आइए डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्स का नामडिप्लोमा इन जर्नलिज्म
अवधि2 साल
परीक्षा टाइपसेमेस्टर वाइज/ साल वाइक
योग्यता12वीं न्यूनतम 50% अंक से पास होना चाहिए
एडमिशन प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा आधारित
कोर्स फीसINR 10 हजार- 5 लाख/सालाना

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म क्यों करें?

जर्नलिज्म में करियर उम्मीदवारों के लिए एक अत्यधिक आकर्षक विकल्प है क्योंकि यह दूसरों की तुलना में वेतन और करियर में प्रगति के अधिक विकल्प प्रदान करता है। डिप्लोमा इन जर्नलिज्म क्यों करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • जर्नलिज्म के क्षेत्र में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। हिंदू न्यूज़पेपर की एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 3 वर्षों में मीडिया और मनोरंजन उद्योग से 2.7 लाख से अधिक नौकरियां मिलने की उम्मीद है, इस प्रकार जनरलिज्म में डिप्लोमा उम्मीदवारों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 
  • कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवार विभिन्न प्रोफाइलों में को अपना सकते हैं जिसमें न्यूज़ रिपोर्टर, राइटर, एसोसिएट एडिटर, प्रूफरीडर, क्रिटिक, फोटो जर्नलिस्ट आदि शामिल हैं। भारत में पत्रकारों को अच्छे वेतन दिए जाते हैं और कुछ सबसे बड़े मीडिया हाउस में काम करने का अवसर मिलता है जिसमें Times of India, ABP News, Zee Network, NDTV आदि शामिल हैं। 
  • पत्रकार का जॉब प्रोफाइल थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि उन्हें बार-बार यात्रा करना और कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है,  जैसे कि क्राइम का पर्दाफाश, प्राकृतिक आपदा, स्टिंग ऑपरेशन आदि। हालांकि, एक अच्छी रिपोर्ट लाने से निश्चित संतुष्टि भी मिलती है। करियर एक्सप्लोरर वेबसाइट के अनुसार, दुनिया भर के पत्रकार अपनी नौकरी की संतुष्टि को 5 में से 3.4 के रूप में रेट करते हैं, जो किसी भी करियर में सबसे ज्यादा है। 
  • इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों में अच्छे कम्युनिकेशन स्किल और क्रिएटिव स्किल सिखाना है जो उन्हें लेखन के क्षेत्र में नौकरी खोजने और उनके कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने में मदद करता है। 

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म के लिए स्किल्स

जर्नलिज्म में डिप्लोमा कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के पास कुछ ज़रूरी स्किल्स होने चाहिए, जो नीचे दी गई हैं-

  • जनरल अवेयरनेस
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • फैक्ट चेंजिंग 
  • इन्वेस्टिगेटिव स्किल्स
  • आई टू डिटेल 
  • पॉलीटिकल नॉलेज 
  • फाइनेंशियल नॉलेज 
  • लॉजिकल थिंकिंग 
  • रिपोर्टिंग स्किल्स
  • ओपन माइंडेड

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में विषय

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में विषयों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • सिद्धांत और अभ्यास
  • प्रिंट मीडिया के लिए लेखन, रेडियो लेखन
  • फिल्म और टेलीविजन के लिए लेखन
  • एडिटिंग तकनीक
  • पत्रकारिता का परिचय
  • पत्रकारिता का इतिहास

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में सिलेबस

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कोर्स में क्या-क्या सिलेबस है वह नीचे दिए गए हैं-

सेमेस्टर 1 

  • रिर्पोटिंग एंड एडिटिंग ऑफ प्रिंट मीडिया
  • इंट्रोडक्शन टू इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन 
  • कम्युनिकेशन थ्योरी 
  • इंडियन कंस्टीटूशन मीडिया लॉ एंड एथिक्स 
  • एलिमेंट्स ऑफ फोटोग्राफी 
  • कल्चरल एजुकेशन

सेमेस्टर 2

  • कंटेंपरेरी कम्युनिकेशन स्टडीज 
  • बेसिक एनीमेशन एंड वेब डिजाइनिंग 
  • ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म: टेलीविज़न एंड रेडियो 
  • इंट्रोडक्शन टू ग्राफिक प्रोडक्शन फॉर प्रिंटिंग 
  • फिल्म स्टडीज

विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो AI Course Finder की सहायता से आप आसानी से अपने लिए कोर्स और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म ऑफर करने वाली विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजपूरे कोर्स का शुल्क
यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंडAUD 31,481 (INR 17 लाख)
बोस्टन यूनिवर्सिटीUSD 50,666 (INR 38 लाख)
मैसी यूनिवर्सिटीNZD 26,160 (INR 13 लाख)
ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजीNZD 28,172 (INR 14 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्सAUD 40,740 (INR 22 लाख)
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्सGBP 50,000 (INR 50 लाख)
सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदनGBP 30,000 (INR 30 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्नियाUSD 33,333 (INR 25 लाख)
मेलबर्न यूनिवर्सिटीAUD 37,037 (INR 20 लाख) 

UniConnect, भारत का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको घर बैठे ही मिल सकता है आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव से बात करने का मौका। 

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म के लिए भारतीय कॉलेज

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म के लिए भारतीय कॉलेज के नाम इस प्रकार हैं:

कॉलेजपूरे कोर्स का शुल्क (INR)
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेंस, न्यू दिल्ली40 हजार
एशियन कॉलेज आफ जर्नलिज्म, चेन्नई2.95 
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, न्यूदिल्ली1.32 लाख 
जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई 2.26 लाख  
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई28 हजार रुपए
जेवियर्स कॉलेज,  मुंबई22 हजार
क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर1.13 लाख 
सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे1.90 लाख  

डिस्टेंस लर्निंग कॉलेज

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कोर्स के लिए डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा देने वाले कॉलेजेस के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • अन्नामलाई  यूनिवर्सिटी 
  • कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी 
  • कृष्णकांत हैंडीक्वि स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी 
  • पेरियारी यूनिवर्सिटी 
  • पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी 
  • यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी 

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म के लिए योग्यता

जर्नलिज्म के क्षेत्र में डिप्लोमा करने के लिए किन योग्यताओं की आवश्यकता है नीचे बताया गया है-

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।
  • 10+2 में छात्रों को 50% (SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए 40%) का न्यूनतम अंक प्राप्त होना चाहिए। 
  • कुछ कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा पास करने की आवश्यकता होती है।
  • IELTS, TOEFL, PTE, और MELAB के अंक ज़रूरी हैं।

क्या आप IELTS या TOEFL में अच्छे स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं? यदि हां, तो आज ही Leverage Live में रजिस्टर करें और अपने टेस्ट में उमदा प्रदर्शन करें।

आवेदन प्रक्रिया

एडमिशन के लिए एक निश्चित प्रवेश प्रक्रिया होती है, जिसका छात्रों को पालन करने की आवश्यकता है। प्रक्रिया इस प्रकार है: 

  • विश्वविद्यालय को चुनें: पहला कदम उन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की खोज करना है जो जर्नलिज्म में डिप्लोमा कराते हैं। शुल्क, कोर्स के लिए योग्यता, दिए गए सिट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें 
  • कोर्स के लिए आवेदन करें: इस कोर्स की पेशकश करने वाले विश्वविद्यालय को जानने के बाद प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें। आवश्यकतानुसार डिटेल भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र सीमित समय के लिए उपलब्ध होता है।
  • प्रवेश का तरीका: विश्वविद्यालय और कॉलेज या तो प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेंगे या योग्यता के माध्यम से प्रवेश स्वीकार करेंगे। मास्टर्स डिप्लोमा कोर्स के लिए, उम्मीदवार को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद एक पर्सनल इंटरव्यू (PI) या ग्रुप डिस्कशन (GD) राउंड हो सकता है। 
  • रिजल्ट: मेरिट लिस्ट के जरिए चुने गए योग्य उम्मीदवार की घोषणा होती है। चुने जाने के लिए योग्य उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में रैंक और अत्यधिक अंक प्राप्त होने चाहिए। 
  • काउंसलिंग: उम्मीदवार को अपनी सीट बुक करने, अपने दस्तावेज जमा करने और प्रवेश शुल्क का भुगतान जैसी बातों के लिए विश्वविद्यालय में आयोजित काउंसलिंग सत्र के लिए उपस्थित होना होगा। 

यूके में आवेदन करने के लिए

यूके में आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है-

  • उम्मीदवार विदेश के किसी विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करना चाहते हैं तो वे Leverage Edu के विशेषज्ञों से संपर्क कर आवेदन की प्रक्रिया का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, और साथ ही उनकी सहायता से विभिन्न विश्वविद्यालयों में आवेदन भी कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारी यूके के विश्वविद्यालय में या तो विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से आवेदन कर सकते हैं या फिर कॉमन पोर्टल UCAS के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए पहले खुद को रजिस्टर कराना होता है और फिर लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होने के बाद लॉगइन करना होता है।
  • लॉगइन करते ही उनके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलता है, जिसमें पूछे गए आवश्यक सूचना को भरना होता है। 
  • सारी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार के सामने अगला पेज खुलता है, जिसमें आवश्यक दस्तावेज जोड़ने होते हैं।
  • अंत में फॉर्म को शुल्क के साथ जमा कर देना होता है और फिर उम्मीदवार कंफर्मेशन मेल का इंतजार करें।

आवश्यक दस्तावेज़

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • 12वीं की मार्कशीट
  • IELTS, TOEFL, PTE और MELAB के अंक
  • स्टूडेंट विजा
  • वैलिड पासपोर्ट
  • LOR
  • SOP

छात्र वीजा पाने के लिए Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के नाम इस प्रकार हैं: 

  • Jamia Millia Islamia Entrance Test 
  • Amrita University ASCOM Communication Aptitude Test 
  • AIMC Entrance Exam 
  • Asian College of Journalism Entrance Exam 
  • Central Universities Common Entrance Test (CUCET) 
  • Christ University Entrance Test 
  • (IIMC) Entrance Exam 
  • (JUJMC) Entrance Test 
  • (MSC) Entrance Exam 
  • (AIMSAT) Entrance Test 
  • (MU OET) Online Entrance Test 
  • SISCM Entrance Exam 
  • SRM University Common Admission Test (SRMHCAT) 
  • Symbiosis institute of Mass Communication Entrance Test 
  • WLCI All India Combined Entrance Test (AICET) 
  • Xavier Institute of Communications Entrance Exam. 
  • IELTS, TOEFL, PTE, and MELAB

कृपया ध्यान दें: विदेश में डिप्लोमा इन जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के लिए किसी प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं की ज़रूरत नहीं होती है।

फ्यूचर स्कोप

जनरलिज्म के क्षेत्र में करियर विकल्पों को प्रिंट जर्नलिज्म और इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म जैसे दो डिवीजनों में बांटा गया है। प्रिंट जनरलिज्म में पत्रिकाएं, समाचार पत्र, जर्नल, प्रिंट मीडिया एजेंसियां और डाइजेस्ट जैसे कंपोनेंट शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक जनरलिज्म में टीवी, इंटरनेट, रेडियो, वेब पत्रकारिता शामिल है- जो जनरलिज्म के सबसे तेजी से विकसित होने वाले ईवीजन में से एक है। इस क्षेत्र से जुड़े करियर विकल्प नीचे दिए गए हैं-

  • राइटर
  • एडिटर 
  • फोटोग्राफर
  • वीडियो रिकॉर्डर 
  • स्क्रिप्ट राइटर
  • असिस्टेंट डायरेक्टर 
  • प्रोड्यूसर
  • कैमरामैन

टॉप रिक्रूटर्स

देश के जाने-माने कुछ रिक्रूटर्स के नाम नीचे दिए गए हैं जो जर्नलिज्म में डिप्लोमा करने के बाद नौकरी प्रदान करते हैं-

  • India Today
  • Zee Media
  • BBC
  • CNN
  • IBN7
  • Bennett & Coleman
  • Hindustan Times
  • The Indian Express
  • News18
  • Scroll.in
  • Mint

जॉब और सैलरी

नीचे जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइलसालाना औसत सैलरी (₹)
बिजनेस राइटर4-5 लाख
पब्लिक रिलेशन मैनेजर4.5-5 लाख
टीवी डायरेक्टर13-13.5 लाख
स्क्रिप्ट राइटर6.5-7 लाख
इवेंट मैनेजर3-4 लाख

FAQs

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म के लिए औसत शुल्क क्या है?

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म का औसत कोर्स शुल्क INR 10 हजार-5 लाख तक हैं।

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में एडमिशन के लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता क्या है?

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में एडमिशन के लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 10+2 की परीक्षा सफलतापूर्वक पास करना है।

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में स्नातक करने वाले उम्मीदवारों को प्रदान किया जाने वाला औसत वेतन क्या है?

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में स्नातक करने वाले उम्मीदवारों को दिया जाने वाला औसत वेतन 3 लाख रुपए से 20 लाख प्रति वर्ष रुपये के बीच है।

जर्नलिज्म के क्षेत्र में डिप्लोमा कैसे किया जाए अगर आप इस सवाल को लेकर परेशान हैं और आप विदेश के विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का मुफ्त सेशन बुक कीजिए और इस विषय में सारी जानकारी प्राप्त करिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*