एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी क्या है और कैसे करें?

2 minute read

नैनोटेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस या एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी एक रिसर्च बेस्ड मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष है जिसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। नैनोटेक्नोलॉजी अत्यंत छोटी चीजों का अध्ययन है। नैनोटेक्नोलॉजी का  उपयोग अन्य सभी विज्ञान क्षेत्रों, जैसे कि केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स, मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग में किया जा सकता है। एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों को बायोटेक्नोलॉजी, एग्रिकल्चर, फूड, जेनेटिक्स, स्पेस रिसर्च और मेडिसिन जैसे अन्य कई क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए तैयार किया जाता है। नैनोटेक्नोलॉजी मॉलिक्यूल्स और एटम्स के मैनिपुलेशन में डिजाइन, प्रोडक्शन, स्ट्रक्चर, डिवाइस और सिस्टम के लिए समर्पित है। आज के इस ब्लॉग में हम एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। जिसमें हम एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। 

कोर्स का नाममास्टर ऑफ साइंस इन नेनोटेक्नोलॉजी 
डिग्री लेवलपोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम 
अवधि 2 वर्ष
जॉब प्रोफाइल मेडिकल साइंटिस्ट, फूड साइंटिस्ट, टेक्नोलॉजिस्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आदि। 
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटीमैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी आदि। 
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ एमिटी यूनिवर्सिटी गुड़गांवआचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी, गुंटूरभारथियार यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर आदि। 
This Blog Includes:
  1. एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी क्या होती है?
  2. एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी क्यों करें?
  3. एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी के लिए आवश्यक स्किल्स
  4. एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
  5. एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी का सिलेबस
  6. एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी के लिए टॉप कोर्सेज
  7. एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़
  8. एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़
  9. योग्यता
  10. आवेदन प्रक्रिया 
  11. भारतीय यूनिवर्सिटी की आवेदन प्रक्रिया 
  12. आवश्यक दस्तावेज़
  13. आवश्यक पुस्तकें
  14. एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी के लिए स्कॉलरशिप्स
    1. Leverage Edu स्कॉलरशिप 
  15. प्रवेश परीक्षाएं 
  16. जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
  17. FAQs

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी क्या होती है?

इस कोर्स का पूरा नाम मास्टर ऑफ फिलोसॉफी इन नैनो टेक्नोलॉजी है। एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी एक रिसर्च बेस्ड मास्टर डिग्री है। इस कोर्स का पूरा नाम मास्टर्स ऑफ साइंस इन नैनो टेक्नोलॉजी है। यह कोर्स फिजिकल साइंस और इंजीनियरिंग के बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है। नैनोटेक्नोलॉजी में छोटी चीजों के अध्ययन में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स, मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेगें। एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों को बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, फूड, जेनेटिक्स, स्पेस रिसर्च और मेडिसिन जैसे अन्य कई क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए तैयार किया जाता है। एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी छात्रों को सबसे अधिक लोकप्रिय करियर विकल्पों के अवसर प्रदान करती है। नैनो टेक्नोलॉजी का क्षेत्र दुनिया भर में अत्यधिक मांग वाला क्षेत्र है। एक नैनोटेक प्रोफेशन अधिकांश क्षेत्रों में आसानी से जॉब पा सकता है, जो इसे विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक आदर्श करियर विकल्प बनाता है।

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी क्यों करें?

एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी को चुनने के कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं:

  • इस कोर्स में आप एटॉमिक और मॉलिक्युलर स्केल पर पदार्थ में मैनिपुलेशन के बारे में सीखेंगे।
  • इस फील्ड में नैनोमटेरियल्स के प्रोडक्शन करने के लिए रिसर्च किए जाते हैं जिन्हें मानव बाल के डायमीटर से हजार गुना छोटा मापा जा सकता है अतः आप बहुत ही स्पेशलाइज्ड कोर्स का अध्ययन कर रहे हैं। 
  • एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी के अध्ययन के बाद छात्र विभिन्न टेक्निकल पहलुओं और विभिन्न क्षेत्रों की और भी देख सकते हैं।
  • इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद में आप प्रोफेशन होंगे तथा आपके पास मेडिसिन, एनवायरमेंट, एग्रिकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी, फूड और बेवरेज, टीचिंग, स्पेस रिसर्च, और बहुत सारे क्षेत्रों में आकर्षक नौकरी के अवसर पा सकते हैं।
  • आप इस क्षेत्र में प्रोजेक्ट असिस्टेंट, बिजनेस डेवलपमेंट, एडमिन एंड अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, प्रोफेसर, लेक्चरर, रिसर्चर आदि जैसे जॉब प्रोफाइल का विकल्प भी चुन सकते हैं।

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी के लिए आवश्यक स्किल्स

एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी के लिए आवश्यक स्किल्स निम्न प्रकार से हैं:

  • टेक्निकल और साइंटिफिक स्किल्स 
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए लॉजिकल अप्रोच
  • कांप्लेक्स समस्याओं से निपटने की कैपेसिटी (सिस्टमेटिकली और क्रिएटिवली)
  • न्यूमेरिकल स्किल्स
  • पब्लिकेशन के लिए रिपोर्ट्स और पेपर्स लिखने की एबिलिटी
  • कम्युनिकेशन तथा प्रेजेंटेशन स्किल्स
  • कंप्यूटर कंट्रोल्ड इक्विपमेंट का उपयोग करने की एबिलिटी
  • टीमवर्किंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स
  • टाइम और बजट को इफेक्टिवली मैनेज करने की एबिलिटी
  • डिटेल्स की ओर ध्यान
  • सेल्फ मोटिवेशन और धैर्य

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

नैनो टेक्नोलॉजी में एमएससी करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप अपनी बारहवीं कक्षा की पढ़ाई साइंस बायोलॉजी या मैथमेटिक्स के स्ट्रीम से पूर्ण करें। 
  • स्टेप 2: बारहवीं कक्षा पूर्ण करने के बाद आप अपने लिए किसी यूनिवर्सिटी को चुनकर वहां से  बैचलर डिग्री को पढ़ाई पूरी करें। 
  • स्टेप 3: बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए फ्रेशर के तौर पर कोई जॉब कर सकते हैं। 
  • स्टेप 4: आपने अपनी बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी कर ली है तो आप नैनो टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी का सिलेबस

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी का सिलेबस निम्न प्रकार से है:

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
फिजिक्स एंड केमिस्ट्री ऑफ़ मैटेरियल्सइंट्रोडक्शन टू बायो मॉलिक्यूल्स 
मैथमेटिकल साइंसेजनैनो टेक्नोलॉजी l
इंट्रोडक्शन टू नेनो साइंस एंड नेनो टेक्नोलॉजीसिंथेसिस ऑफ नेनोमेटेरियल्स 
क्वांटम मैकेनिक्स ऑर्गेनिक सेमीकंडक्टर और पॉलिमर
जनरल लैब कैरेक्टराइजेशन टेक्नीक्स फॉर नेनो मेटेरियल 
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
नैनो टेक्नोलॉजी llनैनो टेक्नोलॉजी lll 
नैनो केमिस्ट्रीनैनो टॉक्सिकोलॉजी
नैनो मेडिसिन
फेब्रिकेशन टेक्निक्स
नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी के लिए टॉप कोर्सेज

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी के लिए टॉप कोर्सेज निम्न प्रकार से हैं:

कोर्सेजयूनिवर्सिटीज
Master of Science in Nanoscience and Microsystems यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मेक्सिको, अमेरिका
Master of Applied Science in chemical Engineering (Nanotechnology)यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, कनाडा
Master of Science in Physics – Nanotechnologyयूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, कनाडा 
Master of Science in Electrical and Computer Engineering – Integrated Nanosystems and Devicesयूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया- डाविस, अमेरिका
Master of Science in Nanomaterials ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी, अमेरिका
Master of Science in Chemical and Biomolecular Engineering- Materials and Nano Technology जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, अमेरिका 
Master of Science in Engineering- Nanotechnology यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया, अमेरिका
Master of Science in Engineering- Chemical Engineering (Nanotechnology)यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रंसविक, कनाडा
Master of Science in Nano Engineeringयूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया- सैन डिएगो, अमेरिका
Master of Applied Science in Systems Design Engineering – Nanotechnology यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, कनाडा

एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023 के अनुसार एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी में कोर्स ऑफर करने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज़ निम्न प्रकार से है:

यूनिवर्सिटी का नामQS यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023 
मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अमेरिका #1
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड, यूके #2
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका#3
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका#5
जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अमेरिका#88
यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, कनाडा#149
यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगोंग, ऑस्ट्रेलिया#193

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी निम्न प्रकार से हैं:

  • एमिटी यूनिवर्सिटी गुड़गांव
  • आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी, गुंटूर
  • भारथियार यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर
  • BBAU, लखनऊ
  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ
  • मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी, उदयपुर
  • CMJ यूनिवर्सिटी, मेघालय
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब

योग्यता

यूनिवर्सिटीज़ में एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको अपनी योग्यता का प्रदर्शन करना होता है, आपको कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • नैनो टेक्नोलॉजी मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी की आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निचे दिए गए निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों कि आवश्यकता हो सकती होगी;

  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीज़ा 
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे (प्रोफेशनल रेज्यूमे)
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी लैंग्वेज टेस्ट के अंक
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP 

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

आवश्यक पुस्तकें

एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी के लिए पढ़ने योग्य आवश्यक पुस्तकें निम्न प्रकार से हैं:

पुस्तक का नामलेखकयहां से खरीदें 
बायोमेटिरियल्स एंड नैनो टेक्नोलॉजी फॉर टिश्यू इंजीनियरिंगस्वामीनाथन सेथुरामनयहां से खरीदें
नैनो टेक्नोलॉजी फॉर ओरल डिलीवरी जाओ पुएड्रो मार्टिंसयहां से खरीदें
कोर कॉन्सेप्ट्स ऑफ नैनो टेक्नोलॉजी विद एप्लीकेशन स्पेक्ट्रमराकेश राठी यहां से खरीदें
नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी शुभ्र सिंह, एम एस रामचंद्र रावयहां से खरीदें
इंट्रोडक्शन टू नैनो टेक्नोलॉजी रिसल सिंह, शिप्रा मित्तलयहां से खरीदें
नैनो टेक्नोलॉजी द साइंस ऑफ स्मॉलएम ए शाहयहां से खरीदें

एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी के लिए स्कॉलरशिप्स

एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी में प्राप्त होने वाली विभिन्न स्कॉलरशिप्स निम्न प्रकार से है:

  • International Academic Scholarships at Lynn University, USA 2022-23
  • Global Excellence Scholarship at University of Minnesota, USA 2022-23
  • University of Queensland PhD Scholarships in Vitro and Biomechanical Engineering Experiments, Australia 2022-23
  • York University Tentanda Via Awards for International Students, Canada 2022-23
  • International Student Scholarships at Mount Saint Vincent University, Canada 2021-22

Leverage Edu स्कॉलरशिप 

कॉलेज के अलावा Leverage Edu भी विद्यार्थियों को 5 करोड़ तक की स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाता है। स्कॉलरशिप के लिए अपनी पात्रता जानने के लिए आप हमारी  ऑफिशियल वेब साइट पर इसका पता लगा सकते हैं या फिर  हमारे एक्सपर्ट्स से इसके बारे में चर्चा कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं वे इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

  • GRE – ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन
  • ACT – अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग
  • SAT – स्कोलास्टीक एप्टीट्यूड टेस्ट

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET – महाराष्ट्र काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर एजुकेशन एंड रिसर्च
  • OUAT एंट्रेंस एग्जाम – ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET – सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 
  • TEN CET – अन्ना मलाई यूनिवर्सिटी
  • VITMEE – वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

नैनो टेक्नोलॉजी में एमएससी करने के बाद में प्राप्त होने वाली जॉब प्रोफ़ाइल तथा सैलरी (Glassdoor.in) निम्न प्रकार से हैं:

जॉब प्रोफ़ाइल अनुमानित सालाना सैलरी पैकेज (INR) 
प्रोजेक्ट असिस्टेंट10 लाख से 15 लाख 
बिजनेस डेवलपमेंट10 लाख से 20 लाख
एडमिन एंड अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव5 लाख से 10 लाख
प्रोफेसर15 लाख से 20 लाख 
लेक्चरर10 लाख से 12 लाख 
रिसर्चर10 लाख से 12 लाख 

FAQs

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी की अवधि कितनी होती है?

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी दो वर्षों की अवधि वाला कोर्स है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। 

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी करने के लिए सबसे अच्छे देश कौनसे हैं?

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी करने के लिए सबसे अच्छे देशों के नाम निम्न प्रकार से हैं:
अमेरिका
भारत
यूके
ऑस्ट्रेलिया
फ्रांस
कनाडा 

एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी क्या है? 

इस कोर्स का पूरा नाम मास्टर ऑफ फिलोसॉफी इन नैनो टेक्नोलॉजी है। एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी एक रिसर्च बेस्ड मास्टर डिग्री है। इस कोर्स का पूरा नाम मास्टर्स ऑफ साइंस इन नैनो टेक्नोलॉजी है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है। 

उम्मीद है कि एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी एमएससी नैनो टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो, आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*