क्या आपको याद है? जब आपको आपका ख़ुदका कंप्यूटर मिला था? कैसे आप उसके बारे में जानने उसके नेटवर्किंग फीचर्स के बारे में उत्साहित थे? कंप्यूटर अपने आप में एक अलग दुनिया है जिसमें समय के साथ काफी बदलाव भी देखने को मिले हैं। ये तो हम सब ने देखा है। कंप्यूटर की बनावट और उसके काम करने के तरीके से ही देख लीजिए। हम में से कई लोग इस प्रक्रिया की ग्रोथ को ज़्यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे क्योंकि टेक्नोलॉजी को लेकर क्रेज़ भी सब में नहीं होता है ना? लेकिन अगर आप उन में से हैं जो कंप्यूटर के नेटवर्क को उसकी अंदरूनी दुनिया में दिलचस्पी रकते हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए है।
वैसे तो इस प्रोसेस में दिलचस्पी रखने वाले लोगो के लिए काफी कोर्सेज मौजूद है जिसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का काफी बड़ा नाम है। लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम इसी से जुड़े डोमेन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग के बारे में चर्चा करेंगे। इस क्षेत्र में आपको बैचलर, मास्टर और डिप्लोमा कोर्सेज देखने को मिलेंगे जिसे आप अपनी पसंद अनुसार चुन सकते हैं। हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए हमारा यह ब्लॉग आखिर तक पढ़ें।
फील्ड | हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग |
टॉप कोर्सेज | -Bachelor’s in Computer and Networking -BSc in Hardware and Networking -B Tech in IT and Networking -BS in Hardware and Networking -BSc in Networking Technology -M Tech in Network Engineering -MSc in Hardware and Networking -MSc in Wireless Networking -Diploma in Computer Hardware Maintenance -Diploma of Network Engineering -Diploma in Computer Hardware and Networking -Diploma in IT and Networking |
टॉप यूनिवर्सिटीज | –कॉर्नेल विश्वविद्यालय –कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो –पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी –न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय –द यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास एट ऑस्टिन |
एंट्रेंस टेस्ट | AIEEE, IIT JEE, BITSAT, KCET, WBJEE |
This Blog Includes:
- हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग क्या है?
- हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट कौन होते हैं?
- हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए स्किल्स
- हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट कैसे बनें? स्टेप बाय स्टेप गाइड
- हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए टॉप कोर्सेज
- हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज
- हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
- योग्यताएं
- आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज़
- प्रवेश परीक्षाएं
- करियर स्कोप
- टॉप रिक्रूटमेंट एरियाज़
- जॉब प्रोफाइल्स एंड सैलरी
- FAQs
हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग क्या है?
हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कंप्यूटर के कार्य करने की प्रक्रिया को दर्शाता है जिसमें हार्डवेयर कंप्यूटर के फिजिकल हिस्से को कहा गया है और नेटवर्किंग उसके भीतर की टेक्नोलॉजी और ऑपरेशन्स को। दोनों के मिश्रण से ही हार्डवेयर यूनिट्स ऑपरेशन्स के काबिल मानी जाती है। यही टेक्नोलॉजी कंपोनेंट्स को एक दूसरे से कनेक्ट कर पाती हैं और नेटवर्क को फंक्शन में बदल पाती हैं।
हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली इंडस्ट्रीज में से एक मानी जाती है जिसमें आप अपनी प्रोफेशनल ग्रोथ के साथ साथ फिनेंशियल ग्रोथ भी तेज़ी से बढ़ती देखेंगे। कंप्यूटर के इनसाइट्स और नेटवर्क टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखने वाले कैंडिडेट्स इस फील्ड में बेहतर परफॉर्म करने की काबिलियत रखते हैं। आईटी सेक्टर के हिस्सा होने के कारण इंजीनियरिंग और टेक्निकल स्किल्स की तरफ झुकाव रखने वाले कैंडिडेट्स इस क्षेत्र को अपना भविष्य चुनते हैं।
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट कौन होते हैं?
कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग के कार्य को अंजाम देने का काम एक हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट का होता है। अब इन कार्यों में क्या-क्या शामिल है, आइए जानते हैं-
- नेटवर्क और उसकी सिक्योरिटी की परफॉरमेंस को मॉनिटर करना।
- बिज़नेस के बैकअप्स को मेनफ़्रेम में मेन्टेन करना।
- कंप्यूटिंग इंफ्रांस्ट्रक्चर और नेटवर्क को सपोर्ट करना।
- नेटवर्क फायरवॉल्स डेवेलप करना।
- टेक्निकल इश्यूज़ में स्टाफ की सहायत करना।
- हार्डवेयर इक्विपमेंट की परफॉरमेंस को टेस्ट और वेरीफाई करना।
- नेटवर्क डिवाइसेस जैसे राउटर्स, स्विचिज़ VPNs आदि इनस्टॉल करना।
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए स्किल्स
हर प्रोफेशनल फील्ड की तरह इस फील्ड में भी आपको कुछ अनिवार्य स्किल्स की आवश्यकता होगी। यह स्किल्स आपको अपने क्षेत्र में बेस्ट करने और भविष्य में ग्रोथ के लिए काफी ज़रूरी मानी जाती हैं। हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए अनिवार्य स्किल्स निम्नलिखित हैं-
- फायरवाल और सिक्योरिटी स्किल्स
- नेटवर्किंग डिज़ाइन स्किल्स
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की स्किल
- क्लाउड कंप्यूटिंग स्किल्स
- नेटवर्किंग स्किल्स
- सिस्टम ऑपरेट करने की बेसिक नॉलेज
- बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट कैसे बनें? स्टेप बाय स्टेप गाइड
किसी भी करियर में आगे बढ़ने से पूर्व आपको कुछ महत्वपूर्ण एकेडेमिक और प्रोफेशनल क्वॉलिफिकेशंस से परिचित होना आवश्यक होता है। इस बात को मद्देनज़र रखते हुए हमने आपके लिए एक स्टेप बाय स्टेप गाइड बनाया है जिसे फॉलो करके आप एक हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बन सकते हैं-
- एक बैचलर डिग्री चुनें और ग्रेजुएशन पूरी करें :- अपनी बारहवीं की पढ़ाई साइंस से करने के बाद आपको अपनी प्रेफरेंस के अनुसार बैचलर डिग्री चुननी होगी। हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए आप नीचे दिए गए कोर्सेज में से एक चुन सकते हैं।:-
- Bachelor’s in Computer and Networking
- B.Sc in Hardware and Networking
- BTech in IT and Networking
- BS in Hardware and Networking
- BSc in Networking Technology
- इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के रास्ते चुनें :- अपने चुने गए कोर्स में पढ़ाई के बाद आप अपनी चुनी गई फील्ड में एक्सपीरियंस लेने के लिए इंटर्नशिप या ट्रेनिंग का सहारा ले सकते हैं। बाहर की दुनिया में निकल कर ही आप असल में अपने सीखे गए काम को प्रैक्टिकल वर्ल्ड में ला पाते हैं। इससे आप खुदको और अपने काम करने की प्रक्रिया को एक्सप्लोर करने का हुनर सीखते हैं।
- एक स्ट्रांग रिज्यूमे और पोर्टफोलियो बनाएं :- अपने कॉलेज में किए गए आपके प्रोजेक्ट्स और इंटर्नशिप के दौरान सीखे गए टास्कस को अपने रिज्यूमे और पोर्टफोलियो में दर्शाएं। यह टेक्नीक आपको आगे मिलने वाले मौकों के लिए आपको तैयार करती है। इसके साथ आपको अप्रोच करने वाली कंपनीज़ को आपकी स्किल्स और काम का नमूना देती हैं।
- एक मास्टर डिग्री चुनें :- अपनी बैचलर डिग्री में आप अपने विषयों के बारे में बेसिक जानकारी पाते हैं जिसे आपने अपनी इंटर्नशिप के दौरान प्रैक्टिकल फॉर्म में लाने का भी प्रयास किया। इसके बाद आप चाहें तो नौकरी की तलाश कर सकते हैं लेकिन एक मास्टर डिग्री चुनना आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। जिसमें आप अपनी फील्ड की बेहतर नॉलेज प्राप्त करते हैं।
- अपने लिए बेस्ट रिक्रूटमेंट एरिया चुनें :- अपनी पढ़ाई और ट्रेनिंग में बेस्ट परफॉर्म करने के बाद आप अपनी पसंद की जॉब प्रोफाइल और बेस्ट रिक्रूटमेंट एरिया चुनने के काबिल होते हैं। नीचे दिए गए सेक्टर्स में एक हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट को नौकरी मिल सकती हैं :- सॉफ्टवेयर कंपनीज़, IT सेक्टर, सिस्टम डिज़ाइन कंपनीज़, कॉल सेंटर्स, हार्डवेयर रिपेयर शॉप्स, बैंक्स आदि।
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए टॉप कोर्सेज
तो जैसा कि आप इस फील्ड के बारे में थोड़ी जानकारी पा चुके हैं। आइए इस क्षेत्र में आने वाले बेस्ट कोर्सेज की लिस्ट पर भी डालते हैं एक नज़र। हमने इस लिस्ट में बैचलर, मास्टर्स और डिप्लोमा तीनो श्रेणियों को शामिल किया है-
- Bachelor’s in Computer and Networking
- B.Sc in Hardware and Networking
- BTech in IT and Networking
- BS in Hardware and Networking
- BSc in Networking Technology
- M.Tech in Network Engineering
- M.Sc in Hardware and Networking
- MSc in Wireless Networking
- Diploma in Computer Hardware Maintenance
- Diploma of Network Engineering
- Diploma in Computer Hardware and Networking
- Diploma in IT and Networking
आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चुनाव सकते हैं।
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए और इस क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए अब्रॉड की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं-
- कॉर्नेल विश्वविद्यालय
- कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो
- पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी
- न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय
- द यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास एट ऑस्टिन
- क्लार्कसन विश्वविद्यालय
- पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
- फोर्डहम विश्वविद्यालय
- बोस्टन विश्वविद्यालय
- कोवेंट्री विश्वविद्यालय
- स्टटगार्ट विश्वविद्यालय
- सैलफोर्ड विश्वविद्यालय
आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज निम्नलिखित हैं-
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), बैंगलोर
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
- इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
- एलएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, जयपुर।
- वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
- नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, त्रिची
योग्यताएं
डिग्री लेवल के आधार पर विभिन्न यूनिवर्सिटीज की सामान्य आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं–
सर्टिफिकेट्स, डिप्लोमा और बैचलर्स डिग्री के लिए
- हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग के लिए बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम्स के लिए ज़रूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की हो।
- भारत में इन कोर्सेज में बैचलर्स के लिए कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज BITSAT, KCET, WBJEE जैसी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं।
- विदेश में ऊपर दी गई आवश्यताएं के साथ IELTS या TOEFL अंक की भी आवश्यकता होती है। अलग से कोई प्रवेश परीक्षाओं नहीं होती।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
पीजी डिप्लोमा और पोस्टग्रेजुएट डिग्री के लिए
- हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग में मास्टर्स डिग्री के लिए, आपको UG डिग्री में यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी है।
- कुछ मास्टर्स प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा आयोजित करती हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए योग्य हो सकते हैं।
- विदेश में पुरातत्व कोर्सेज के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL अंक की भी आवश्यकता होती है।
- विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज SAT या GRE अंकों की मांग करते हैं।
- साथ ही SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर कर अच्छे स्कोर प्राप्त करें।
आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
- बैंक विवरण
छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
प्रवेश परीक्षाएं
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए कैंडिडेट को अपनी बारहवीं के बाद कुछ एंट्रेंस एग्ज़ाम्स को पास करना भी आवश्यक है। हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं निम्नलिखित हैं-
- AIEEE
- IIT JEE
- BITSAT
- KCET
- WBJEE
करियर स्कोप
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए ऊपर दिए गए कोर्सेज में से कोई एक चुन सकते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। बारहवीं के बाद या तो आप डिप्लोमा कोर्सेज के लिए अप्लाई कर सकते हियँ या अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए। यदि आप उसके बाद भी हायर डिग्री के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस फील्ड में मास्टर डिग्री को चुनकर बेहतर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। छात्र जो अपनी पढ़ाई के बाद नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए नीचे हमने टॉप रिक्रूमेंट एरियाज़ और जॉब प्रोफाइल्स को मेंशन किया है।
टॉप रिक्रूटमेंट एरियाज़
आज के समय में हर नौकरी, हर बिज़नेस और हर काम में कंप्यूटर और लैपटॉप्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिसे बेहतर तरीके से मैनेज करने के कार्य में आईटी प्रोफेशनल्स की आवश्यकता पड़ती है। हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग हर कंपनी के फंक्शन करने के कार्य में एहम किरदार अदा करता है। आइए पहले हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट को नौकरी देने में सक्षम इंडस्ट्रीज़ और फर्म्स के बारे में जानते हैं।
- सॉफ्टवेयर कंपनीज़
- IT सेक्टर
- सिस्टम डिज़ाइन कंपनीज़
- कॉल सेंटर्स
- हार्डवेयर रिपेयर शॉप्स
- बैंक्स
जॉब प्रोफाइल्स एंड सैलरी
हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट बनने के लिए अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों के लिए सरकारी विभाग और शिक्षण संस्थान में भी कई जॉब उपलब्ध हैं। इस कोर्स के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और Payscale के अनुसार उनकी औसत सालाना सैलरी के बारे में नीचे दिया गया है–
जॉब प्रोफाइल्स | औसत सालाना सैलरी (INR) |
राऊटर ऑपरेटर | 3-4 लाख |
टेक्निकल सपोर्ट एग्ज़िक्युटिव | 5-6 लाख |
हार्डवेयर एग्ज़िक्युटिव | 3-4 लाख |
हार्डवेयर कंसलटेंट | 4-5 लाख |
नेटवर्क इंजीनियर | 5-6 लाख |
स्टोरेज स्पेशलिस्ट | 5-6 लाख |
सिस्टम इंजीनियर | 4-5 लाख |
बैक-अप ऑपरेटर | 7-8 लाख |
नेटवर्क डिज़ाइनर | 5-6 लाख |
केबलिंग डिज़ाइनर | 5-6 लाख |
FAQs
इस कारण कंप्यूटर निर्माण और उनकी खराबी में सुधार आदि की बढ़ती मांगो के कारण कंप्यूटर हार्डवेयर एक्सपर्ट्स की भी मांग बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अधिकतर युवाओं इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, जिसके लिए कंप्यूटर हार्डवेयर की बेहतर शिक्षा बेहद जरूरी है।
अगर आप कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर की पढ़ाई करना चाहते हैं या कोर्स करना चाहते हैं, तो आप 12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा या डिग्री कोर्स के जरिए हार्डवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर सकते हैं. जिसके लिए कई कॉलेज तथा संस्थान उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा आप चाहें तो 1 या 2 साल का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
उपरोक्त कोर्सेज के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम इंजीनियर, टेक्निकल इंजीनियर/कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर, नेटवर्क इंजीनियर, टेक्निकल सपोर्ट, हेल्प डेस्क टेक्नीशियन/नेटवर्क सपोर्ट टेक्नीशियन, आईटी टेक्नीशियन, आईटी जैसी विभिन्न जॉब भूमिकाओं के लिए पात्र होंगे।
कम्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर का काम करने वाले लोगों को भी औसतन 60 लाख रुपये सलाना तक का पैकेज मिलता है।
हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि हार्डवेयर एंड नेटवर्क एक्सपर्ट कैसे बनें? अगर आप बीटेक हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कोर्स करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।