बीएसबीए क्या है?

1 minute read
बीएसबीए

इसमें कोई संदेह नहीं है कि अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद क्या करना है यह चुनना एक कठिन काम है। बिज़नेस कोर्सेज आजकल छात्रों के लिए सबसे लोकप्रिय कोर्स में से हैं। बिज़नेस फील्ड में करियर के अवसरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएसबीए कोर्स सर्वश्रेष्ठ है। बीएसबीए कोर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

कोर्स Bachelor of Science in Business Administration (BSBA)
अवधि 4 साल 
कोर्स स्तर UG डिग्री 
जॉब प्रोफाइल्सएकाउंटेंट
-विज्ञापन, प्रचार और मार्केटिंग एनालिस्ट 
-बिज़नेस एनालिस्ट 
डेटा साइंटिस्ट 
मानव संसाधन प्रबंधन

बीएसबीए कोर्स क्या है?

बीएसबीए या बैचलर्स ऑफ साइंस इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एक बैचलर डिग्री है जिसकी अवधि 3-4 साल है। यह कोर्स व्यवसाय के गणितीय और विश्लेषणात्मक पहलुओं पर अधिक केंद्रित है। कोर्स में व्यवसाय प्रबंधन, अर्थशास्त्र, वित्त, लेखा, व्यवसाय विश्लेषण और मार्केटिंग शामिल हैं। 

बीएसबीए कोर्स क्यों करें? 

जब सही बैचलर कोर्स चुनने की बात आती है, तो कई विकल्प उपलब्ध होते हैं। चाहे आप विदेश में या भारत में अध्ययन करने की योजना बना रहे हों, आप पाएंगे कि छात्रों द्वारा अक्सर बीबीए, बीकॉम आदि जैसे कोर्स का अध्ययन किया जाता है। छात्र बीएसबीए कोर्स का अध्ययन करने का विकल्प क्यों चुने इसके कुछ पॉइंट नीचे दिए गए हैं-

  • ज्ञान का आधार बढ़ाना: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर ऑफ साइंस (बीएसबीए), बीबीए पर एक मात्रात्मक संस्करण है। इसमें बिज़नेस मैनेजमेंट और एकाउंटिंग से संबंधित चीज़ें सीखने के साथ-साथ आप ब्रांडिंग और मार्केटिंग भी सीख सकते हैं। 
  • व्यक्तित्व विकास: बीएसबीए जैसे ट्रेंडिंग कोर्स को करने से आपको दूसरों पर बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी क्योंकि इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को आवश्यक कौशल प्रदान करना है जो उनके व्यक्तित्व लक्षणों को बढ़ाने में मदद करते हैं। 
  • करियर के अवसर: कॉर्पोरेट उद्योग में, बीएसबीए ग्रेजुएट हमेशा मांग में रहे हैं। बीएसबीए कोर्स पूरा करने के बाद, आप आसानी से प्रतिष्ठित संगठनों में प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स हासिल कर सकते हैं। 

बीएसबीए करने के फायदे

यहाँ आपको बीएसबीए कोर्स करने के फायदे में बारे में बताया जा रहा है, जोकि इस प्रकार है:

  • बीएसबीए करने के बाद आप आप सरकारी क्षेत्र और आईटी इंडस्ट्री में जॉब कर सकते हैं।
  • बीएसबीए कोर्स से आपको बहुत सारी कॉर्पोरेट एक्टिविटीज सीखने को मिलती हैं।
  • बीएसबीए कोर्स करने के बाद आपके पास ऐसी काबिलियत आ जाती है जिससे की आप आने वाले समय में आप आसानी से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
  • अगर आपको बीएसबीए के बाद एमबीए करना है तो यह आपके लिए फ़ायदेमंद होता है उसके बाद आपको कई बेहतरीन क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलते हैं।

बीएसबीए कोर्स के विषय 

बीबीए कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषय निम्नलिखित हैं-

  • फाइनेंस मैनेजमेंट 
  • मार्केटिंग के प्रिंसिपल
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • ग्लोबल कॉम्पिटेंसीस एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट
  • सप्लाई चैन मैनेजमेंट 
  • बेसिक्स ऑफ रूरल डेवलपमेंट
  • बिज़नेस लॉ
  • बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स
  • बिज़नेस मैथ्स
  • बिज़नेस एकाउंटिंग

बीएसबीए कोर्स स्पेशलाइजेशन 

बीएसबीए कोर्स में उपलब्ध स्पेशलाइजेशन की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • एकाउंटिंग
  • ब्रांड मैनेजमेंट 
  • बिजनेस एनालिटिक्स
  • कॉर्पोरेट इनोवेशन एंड वेंचर
  • एंटरप्रेन्योरियल स्टार्टअप्स
  • फैमिली बिज़नेस 
  • फाइनेंस 
  • फिनटेक
  • हेल्थकेयर मैनेजमेंट एंड कंसल्टेंसी
  • इंटरनेशनल लॉ (केवल दूसरी एकाग्रता के रूप में उपलब्ध)
  • मैनेजमेंट 
  • मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
  • मार्केटिंग
  • मार्केटिंग एनालिटिक्स
  • सोशल इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप
  • सप्लाई चैन मैनेजमेंट 

बीएसबीए के लिए शीर्ष विश्वविद्यालय

बीएसबीए कोर्स की पेशकश करने वाले शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची का उल्लेख नीचे किया गया है-

योग्यता

यदि आप इस क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए कुछ सामान्य पात्रता इस प्रकार हैं:

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास किया हो।
  • बैचलर्स ऑफ साइंस इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजन करती हैं। हालांकि कुछ कॉलेज मेरिट के आधार पर भी एडमिशन देती हैं। 
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

बीबीए कोर्स और बीएसबीए कोर्स में अंतर

बीबीए की डिग्री आपको फाइन आर्ट पर ध्यान देने के साथ व्यवसाय और प्रशासन की अवधारणाओं के बारे में नॉलेज प्रदान करती है। जबकि बीएसबीए की डिग्री गणित पर केंद्रित होती है, जो छात्रों को व्यवसाय के प्रति विश्लेषणात्मक और गणनात्मक दृष्टिकोण प्रदान करती है। 

बीएसबीए करियर स्कोप

बीएसबीए में डिग्री व्यवसाय और तकनीकी दोनों क्षेत्रों में आपके करियर के अवसरों का दायरा बढ़ा सकती है। नीचे कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल की लिस्ट नीचे दी गई है-

सैलरी 

विभिन्न देशों में व्यवसाय प्रशासन में बैचलर डिग्री करने वाले ग्रेजुएट्स के लिए औसत वेतन निम्नानुसार है:

देशऔसत वेतन प्रति वर्षINR में
भारतINR 4-5 लाख 
अमेरिका USD 57,30343-45 लाख 
यूके£41,32440-41 लाख 
कनाडाCAD 72,53043-45 लाख 

FAQs

मिसौरी विश्वविद्यालय में बीएसबीए करने के लिए प्रवेश आवश्यकताएँ क्या हैं?

मिसौरी विश्वविद्यालय में बीएसबीए करने के लिए आपको हाई स्कूल पास करना होगा और गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और अन्य विषयों का अध्ययन करना होगा। IELTS और TOEFL में उच्च स्कोर करने के लिए Leverage Live में शामिल हो सकते हैं ।

पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में बीएसबीए कार्यक्रम को पूरा करने में कितना समय लगता है?

पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में बीएसबीए कार्यक्रम को पूरा करने के लिए पूर्णकालिक मोड में 4 साल लगते हैं।

मैं बीएसबीए डिग्री के साथ क्या कर सकता हूं?

आप बीएसबीए डिग्री के साथ काम कर सकते हैं या आप एमबीए या एमआईएम डिग्री की पढ़ाई कर सकते हैं। 

उम्मीद है, कि इस ब्लॉग में आपको बीएसबीए कोर्स के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*