एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग क्या है और कैसे करें?

1 minute read
एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

कंप्यूटर साइंस मुख्य रूप से कंप्यूटर और साइंस का मिश्रण है जो इस फील्ड को बाकी इंजीनियरिंग के कोर्सेज से अलग बनाता है। एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में आप मुख्य रूप से साइंस एंड टेक्नोलॉजी के फंडामेंटल प्रिंसिपल्स के बारे में सीखेंगे जिसमें न सिर्फ थ्योरी बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज का भी इन्क्लूज़न शामिल होगा। इस कोर्स में एंट्री लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्ज़ाम देने होंगे जिसके मार्क्स के अनुसार ही आपको एडमिशन दिया जाएगा। तो अगर इस दिलचस्प कोर्स में मास्टर डिग्री करने की इच्छा रखते हैं और बेहतर जानकारी चाहते हैं तो इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़िए। 

कोर्स लेवल मास्टर 
फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 
ड्यूरेशन दो साल/ 4 सेमेस्टर 
एडमिशन प्रोसेस एंट्रेंस टेस्ट 
जॉब पोज़िशन वेब डेवलपर, सिस्टम डिज़ाइनर, नेटवर्क स्पेशलिस्ट
टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज़ Microsoft, DELL, Wipro, HP, Google 

एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग क्या है?

एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एक दो साल की अवधि वाला पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें आपको विभिन्न स्पेशलाइज़ेशन देखने को मिल सकती है। यह कोर्स आपको कम्यूटर साइंस से जुड़ी एडवांस्ड नॉलेज देने में सक्षम है जो आपको प्रैक्टिकल स्किल बेस्ड नॉलेज देगा। क्योंकि यह एक मास्टर डिग्री है आपको इसमें कंप्यूटर साइंस की मास्टर लेवल नॉलेज दी जाएगी। सब्जेक्ट्स की बात करें तो आपक एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सिलेबस में आने वाले सब्जेक्ट्स की थेओरिटिकल नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी हासिल करेंगे। क्योंकि इसका दायरा काफी फैला हुआ है। आप इस डिग्री के बाद विभिन्न फ़ील्ड्स में अपनी जगह बना सकते हैं। 

एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग क्यों करें?

किसी भी कोर्स को करने के लिए एक कैंडिडेट का उसके गोल यानी लक्ष्य क्या है यह कन्फर्म होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि जब आप जानते है कि आप उस कोर्स को क्यों कर रहे हैं आपके लिए उसमें बेस्ट परफॉर्म करना आसान और महत्वपूर्ण बन जाता है। ब्लॉग के इस हिस्से में हम बात करेंगे एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग को करने से मिलने वाले फायदों के बारे में। नीचे दिए गए पॉइंटर्स को ध्यान से पढ़ें-

  • कंप्यूटर साइंस आज के समय में स्टूडेंट्स के बीच मौजूद सबसे बेहतरीन कोर्सेज में से एक है जिसके बाद मिलने वाली नौकरीओं की डिमांड मार्किट में काफी ज़्यादा देखने को मिलती है। 
  • बाकी ग्रेजुएट्स के मुकाबले कंप्यूटर साइंस मके ग्रेजुएट्स को ज़्यादा पे स्केल पर नौकरी मिलने के चांसेस होते हैं। इस फील्ड में आपको लम्बे घंटे काम करना पड़ सकता है जिसके मुताबिक़ ही आपका एक्सपेरिंस बढ़ता है और आप बेटर पैकेज के साथ नौकरी कंटीन्यू कर पाते हैं। 
  • काफी फैली हुई नौकरी के ऑप्शंस के होने के कारण आपके लिए मौजूद विकल्पों की संख्या कभी खत्म नहीं होती।  फिर चाहे वो ई-कॉमर्स हो, बैंकिंग हो, आईटी हो या बाकी ट्रडिशनल सेक्टर्स हों सभी सेक्टर्स में कम्यूटर साइंस से जुड़ी बेहतर नॉलेज की ख़ास आवश्यकता हो सकती है। 

एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सिलेबस

एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग प्रोग्राम में आने वाले विषय वैसे तो आपकी चुनी गईं यूनिवर्सिटी के अनुसार बदल सकते हैं लेकिन हमने आपकी सहूलियत के लिए नीचे दिए गए टेबल में एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण विषयों का वर्णन किया है। बेहतर जानकारी के लिए नीचे दिए गए सब्जेक्ट्स को ध्यान से पढ़ें-

सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2 
डिज़ाइन एंड एनालिसिस ऑफ़ अल्गोरिथम कंप्यूटर नेटवर्क 
एडवांस्ड कंप्यूटर आर्किटेक्चर ऑपरेटिंग सिस्टम्स एंड सिस्टम प्रोग्रामिंग 
ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड डाटा स्ट्रक्चर एडवांस्ड डाटाबेस सिस्टम्स 
डिस्क्रीट मैथमेटिकल स्ट्रक्चर्स इलेक्टिव 2 
इलेक्टिव 1 इलेक्टिव 3 
लैब 1(ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड सिस्टम्स लैब)लैब 2(नेटवर्क/ डाटाबेस लैब)
VLSI डिज़ाइन कम्प्यूटेशनल नंबर थ्योरी 
ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड सिस्टम्स थ्योरेटिकल कंप्यूटर साइंस एंड ऑटोमेशन 
प्रिंसिपल्स ऑफ़ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डेटा वेयरहाउसिंग एंड डेटा माइनिंग 
एम्बेडेड सिस्टम एडवांस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग 
कंप्यूटर ग्राफ़िक्स पैटर्न रिकग्निशन 
कम्पाइलर डिज़ाइन 
ऑप्टिमाइज़ेशन टेक्निक 
डिस्ट्रिब्यूटेड डेटाबेस सिस्टम 
फाइनेंशियल इनफार्मेशन सिस्टम 
फॉर्मल मेथड्स 
सेमेस्टर 3 सेमेस्टर 4 
इलेक्टिव्स 4-7 स्पेशलाइजेशन सब्जेक्ट 
लैब-3(ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर लैब)प्रोजेक्ट वर्क 
प्रोजेक्ट सिनोप्सिस एंड कॉम्प्रिहेंसिव वाइवा वोस डिसर्टेशन एंड वाइवा वोस 
मोबाइल कम्प्यूटिंग 
इंटेलिजेंट सिस्टम्स 
सर्विस ओरिएंटेड कंप्यूटिंग वेब टेक्नोलॉजी 
सॉफ्ट कंप्यूटिंग 
डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग 
एजेंट बेस्ड कंप्यूटिंग 
इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स 
इंटरनेट टेक्नोलॉजी 
बायोइंफॉर्मेटिक्स 
पैरलेल कंप्यूटिंग 
सोशल नेटवर्क 
क्रिप्टोग्राफ़ी एंड नेटवर्क सिक्योरिटी 
सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट 
कम्यूटर सिम्युलेशन एंड मॉडलिंग 
सॉफ्टवेयर टेस्टिंग 

विदेश में एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज

 विदेश में एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई है-

भारत में एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज

 भारत में एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई है-

  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोर्केला 
  • अमृता स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, कोलम 
  • जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद 
  • नेताजी सुभाश यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी(NSUT), नई दिल्ली 
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली 
  • KLE टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, धारवाड़ 
  • द राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर 
  • गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, थ्रिसुर 
  • श्री विद्यानिकेतन इंजीनियरिंग कॉलेज, ए. रंगमपेट 
  • JNTUA कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, अनंतपुर 
  • जयपुर नैशनल यूनिवर्सिटी 
  • सनराइज यूनिवर्सिटी 
  • OPJS यूनिवर्सिटी 
  • बनस्थली विद्यापीठ 
  • अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी 
  • मोनाद यूनिवर्सिटी 
  • IITM 
  • जगन्नाथ यूनिवर्सिटी 
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी 
  • गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, थ्रिसुर 
  • SKIT, जयपुर 

एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए योग्यताएं 

यदि आप एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं:

  • एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना ज़रुरी है। जिसमें मास्टर्स में एडमिशन के लिए आपकी अंडरग्रेजुएट डिग्री में कम से कम 50 % मार्क्स का होना आवश्यक है। 
  • इसके साथ उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (PCM) में कम से कम 50 % मार्क्स अर्जित किए हों यह भी आवश्यक माना गया है।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

प्रवेश परीक्षाएं

एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए किन एग्ज़ामस को देने की और पास होने की आवश्यकता होगी हमने वो नीचे मेंशन किए हैं:- 

  • GATE
  • IPU CET
  • SRMJEEE PG
  • AP PGECET
  • TS PGECET
  • OJEE
  • TANCET
  • BHU PET
  • BITS HD
  • WBJEE
  • CUSAT CAT

करियर स्कोप

एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद आपका करियर स्कोप इस बात पर निर्भर करता है कि आप  बाद क्या चुनते हैं। अगर आप उनमें से हैं जो अपना करियर इसी फील्ड में बेहतर डिग्री के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपके बाद एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद दो ऑप्शंस मौजूद होंगे। या तो आप एमबीए करने का निर्णय ले सकते हैं या पीएचडी कर सकते है। इन दोनों ही विकल्पों में आपको अपनी पसंद चुनने के मौका दिया जाएगा जिसमें आप अपने परेफरेंस के अनुसार फील्ड चुन सकते है। लेकिन अगर आप अपनी एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद नौकरी करने का प्लान करते है तो होने नीचे आपकी सहायता के लिए कुछ प्रसिद्ध जॉब प्रोफाइल्स मेंशन की है। यह प्रोफाइल्स आपको एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद बेहतर इनकम प्रदान करने में सक्षम साबित होंगी। एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद जिन एरियाज में आपको नौकरी मिलेगी उनमें टीचिंग, एंटरटेनमेंट, आईटी, रिटेल, बैंकिंग, फाइंनेस आदि शामिल होंगे। 

जॉब प्रोफाइल एंड सैलरी

एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद आपको आपके समक्ष नौकरीओं के काफी विकल्प देखने को मिलेंगे। उन विकल्पों में से कुछ हमने नीचे मेंशन किए हैं। नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से पढ़ें :-

जॉब प्रोफाइल्स एवरेज सालाना सैलरी (INR) 
वेब डेवलपर INR 3-5 लाख
सिस्टम डिज़ाइनर INR 3-5 लाख
IT कंसल्टेंट INR 6-8 लाख
टेक्निकल एनालिस्ट INR 6-10 लाख
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर INR 4-5 लाख
प्रोफेसर INR 7-9 लाख

FAQs

कंप्यूटर साइंस इंजीनियर क्या काम करते हैं?

एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर के लिए बहुत सारे काम होते हैं, जैसे समस्या को खोजना और उसे हल करना, सॉफ्टवेयर का रखरखाव करना, हार्डवेयर डिजाइन करना इत्यादि। हालांकि अलग-अलग विशेष काम के लिए अलग अलग तरह के इंजीनियर होते हैं। और यह इंजीनियर उस विशेष काम के लिए पढ़ाई भी करते हैं।

कंप्यूटर साइंस में बेस्ट कोर्स कौन सा है?

एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के अलावा भी कंप्यूटर साइंस की फील्ड में अच्छे कोर्सेज मौजूद हैं जिनमें सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स में बीएससी इन मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस भी शामिल है।

कंप्यूटर साइंस पढ़ने से हम क्या बन सकते हैं?

कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा के बाद या ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद उपलब्ध करियर में बहुत स्कोप है, एक बार जब आप इस कोर्स की डिग्री को प्राप्त कर लेते हैं, तो आप आसानी से कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट, कंप्यूटर इंजीनियर, कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट आदि जैसी फील्ड्स में जॉब कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कैसे करें? अगर आप एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*