इंटरनेशनल बिज़नेस में एमबीए क्या है और कैसे करें?

1 minute read

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए, प्रबंधन शिक्षा में लोकप्रिय एमबीए स्पेशलाइजेशन में से एक है। इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए एक ऐसा कोर्स है जो छात्रों को आवश्यक करियर कौशल और व्यावसायिक कौशल से परिपूर्ण करता है। यह कोर्स छात्रों के बीच इसलिए भी लोकप्रिय है, क्योंकि एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस डिग्री धारकों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा पसंद किया जाता है। यदि आपकी एमबीए आईबी में रुचि रखते हैं, तो आइए इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्सएमबीए इंटरनेशनल बिजनेस 
फुल फॉर्ममास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इंटरनेशनल बिजनेस 
स्तरपोस्टग्रेजुएट
अवधि2 साल
योग्यताइंटरनेशनल बिजनेस में बीबीए या समकक्ष डिग्री
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
प्रवेश प्रक्रियायोग्यता आधारित 
कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन-इंटरनेशनल ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर्स
-इंटरनेशनल ट्रेनिंग मैनेजर्स
-इंटरनेशनल ऑपरेशन मैनेजर्स
-ग्लोबल डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजर्स 
औसत वेतन2-10 लाख/वर्ष
This Blog Includes:
  1. इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए क्या है?
  2. इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए का अध्ययन क्यों करें?
  3. इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए सिलेबस
  4. इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय
  5. इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय
  6. इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए पात्रता मानदंड
  7. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
  8. आवश्यक दस्तावेज़
    1. भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
  9. इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा
  10. इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए बुक्स
  11. इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के बाद करियर और वेतन
    1. टॉप एम्प्लॉयमेंट सेक्टर
  12. टॉप भर्तीकर्ता
  13. औसत वेतन
  14. FAQs

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए क्या है?

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्स है जिसे फॉरेन पॉलिसिस, ट्रेड, फॉरेन इन्वेस्टमेंट, एक्सपोर्ट मैनेजमेंट, फॉरेक्स रिस्क मैनेजमेंट के बारे में ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कोर्स छात्रों को इंटरनेशनल बिज़नेस के सभी आवश्यक बुनियादी ज्ञान के लिए पर्याप्त ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करता है।

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए का अध्ययन क्यों करें?

हालांकि इस कोर्स को करने के लिए कई उम्मीदवारों की अलग-अलग महत्वाकांक्षाएं होती हैं, लेकिन कुछ लोकप्रिय कारण हैं कि कई लोग इस कोर्स को चुनते हैं-

  • एक एमबीए की डिग्री होना आपके लिए उच्च-भुगतान वाली नौकरियों के अवसर प्राप्त करने में सहायक है। 
  • बढ़ती वैश्वीकरण दर के कारण, उम्मीदवारों के लिए मैनेजमेंट से लेकर सरकारी संगठनों सहित कई क्षेत्रों में नौकरी के उच्च अवसर हैं। इसके साथ ही विदेशों में भी विशेष अवसर हैं।
  • उम्मीदवार इंटरनेशनल बिजनेस के रिसर्च जारी रखते हुए अकादमिक क्षेत्र में अपना करियर भी बना सकते हैं।
  • यह विदेश यात्रा करने और दुनिया के किसी भी हिस्से में बसने का अवसर भी प्रदान करता है क्योंकि यह डिग्री बिज़नेस मैनेजमेंट के अंतरराष्ट्रीय पहलुओं को कवर करती है। 

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए सिलेबस

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए सिलेबस यहां दिया गया है-

पहला साल दूसरा साल 
बिजनेस मैथेमेटिक्सकम्प्यूटर अवेयरनेस II
मैनेजमेंट फाउंडेशन इंडियन सिस्टम ऑफ बिजनेसइकोनॉमिक्स एनवायरनमेंट I
माइक्रो इकोनोमिक्स एंड एप्लीकेशंसइकोनॉमिक्स एनवायरनमेंट II
कम्प्यूटर अवेयरनेस Iमैक्रो इकोनॉमिक्स एंड एप्लीकेशन अकाउंटिंग I
वैल्यूज एंड एथिक्स ऑफ इंटरनेशनल बिजनेसफंडामेंटल्स ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस
एनवायरनमेंटल स्टडीजग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट
बिहेवियरल साइंस Iबिहेवियरल साइंस II
एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंटमैनेजेरियल अकाउंटिंग
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंटएक्सपोर्ट इंपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन एंड लॉजिस्टिक्स
टैक्सेशन लॉस एंड प्रैक्टिसेजई -कॉमर्स एंड इंटरनेशनल ट्रेड
फाइनेंशियल मैनेजमेंट Iप्रिंसिपल्स ऑफ मार्केटिंग
फंडामेंटल्स ऑफ मार्केटिंगफाइनेंशियल मैनेजमेंट II
बिजनेस स्टेस्टिक्सलीगल फ्रेमवर्क ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट
अकाउंटिंग IIरिसर्च मेथड्स एंड रिपोर्ट्स प्रिपेयरिंग मॉड्यूल्स
कम्युनिकेशन स्किल्स Iसिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइन
बिहेवियरल साइंस IIIप्रोजेक्ट मैनेजमेंट
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशंस एंड ट्रेड इंप्लिकेशंसइंटरनेशनल स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
ऑपरेशन रिसर्चकम्युनिकेशन स्किल्स II
समर इंटर्नशिप (इवेल्यूएशन)कम्युनिकेशन स्किल्स III

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए कुछ शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय

जो छात्र भारत में इस कोर्स को करने के इच्छुक हैं, उनके लिए यहां टॉप कॉलेज दिए गए हैं-

  • एलायंस यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  • एलपीयू, जालंधर
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, मैसूर
  • बीवीडीयू, पुणे
  • मैनेजमेंट स्कूल, डॉ डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, नवी मुंबई
  • डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, मुंबई
  • अजिंक्य डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, पुणे
  • मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, फरीदाबाद
  • पारुल विश्वविद्यालय, वडोदरा
  • जीडी गोयनका विश्वविद्यालय, गुड़गांव
  • निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए पात्रता मानदंड

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए कुछ सामान्य पात्रता आवश्यकताओं के बारे में नीचे बताया गया है–

  • इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर पास किया हो।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से बीबीए या सम्बंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा जैसे OUCET, GATE आदि के लिए उपस्थित होना होगा।
  • विदेश में कुछ विश्वविद्यालयों में कहीं GMAT स्कोर की मांग की जाती है।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीस में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रूफ के रूप में ज़रूरी होते हैं। 
  • विदेश यूनिवर्सिटीस में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे भी जमा करने की जरूरत होती है।

आवेदन प्रक्रिया

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है–

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रॉसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा

देश भर में उन सभी छात्रों के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जो एमबीए आईबी की डिग्री हासिल करना चाहते हैं, वहीं विदेशों में भी GMAT और अंग्रेज़ी दक्षता के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं। हमने नीचे एमबीए प्रवेश परीक्षाओं को सारणीबद्ध किया है-

CATMAT
CMATSNAP
GMATXAT
NMAT

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए बुक्स

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण पुस्तकें यहां दी गई हैं-

International Business Lessons and Casesपी सुब्बा राव Buy Here 
International Business – Environment and Managementवीके भल्ला और एस शिव रामूBuy Here 
International Business Environmentअनंत के सुंदरम और जे स्टीवर्ट ब्लैकBuy Here
International Business – Competition in the Global Marketplaceटाटा मैकग्रा हिल पब्लिशिंग कंपनी लिमिटेडBuy Here
International Business Environment and Operationsपियर्सनBuy Here

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए के बाद करियर और वेतन

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए एक ऐसा करियर प्रोग्राम है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निगमों में करियर के लिए पर्याप्त संभावनाएं प्रदान करता है। इंटरनेशनल बिजनेस में डिग्री रखने वाला छात्र निजी और सरकारी क्षेत्रों का हिस्सा हो सकता है। यह विशेषज्ञता वैश्विक बाजार और दुनिया भर में काम करने का शानदार अवसर प्रदान करती है।

टॉप एम्प्लॉयमेंट सेक्टर

कुछ प्रमुख रोजगार क्षेत्र इस प्रकार हैं:

  • रसद कंपनियां
  • निर्यात घर
  • व्यापारी
  • विशेष आर्थिक क्षेत्र
  • नौवहन कंपनियाँ
  • आईटी कंपनियां
  • बैंक

टॉप भर्तीकर्ता

कुछ प्रमुख भर्तीकर्ता कम्पनियों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • HDFC Bank
  • Citi Bank
  • Amazon
  • ICICI Bank
  • HSBC
  • Google
  • Axis Bank
  • IBM
  • Accenture
  • Cognizant
  • WIPRO
  • Crisil
  • JP Morgan Chase & Co.
  • Bain & Company
  • KPMG
  • Michael Page
  • McKinsey & Company

औसत वेतन

कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और Payscale के अनुसार उनका औसत वेतन इस प्रकार है:

जॉब प्रोफाइल वार्षिक वेतन (INR)
एक्सपोर्ट मैनेजर6.70-10 लाख
बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर5-11 लाख
इंटरनेशनल फाइनेंस मैनेजर5-7 लाख
इन्वेस्टमेंट मैनेजर6-10 लाख
इंटरनेशनल मार्केटिंग मैनेजर5-10 लाख

FAQs

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए क्या है?

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्स है जिसे फॉरेन पॉलिसिस, ट्रेड, फॉरेन इन्वेस्टमेंट, एक्सपोर्ट मैनेजमेंट, फॉरेक्स रिस्क मैनेजमेंट के बारे में ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कोर्स छात्रों को इंटरनेशनल बिज़नेस के सभी आवश्यक बुनियादी ज्ञान के लिए पर्याप्त ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करता है।

एक इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय को बढ़ावा देना, अधिक लाभ अर्जित करना, बिक्री में वृद्धि करना, व्यवसाय का विस्तार करना, दुनिया भर में विचारों और तकनीकों को शेयर करना आदि हैं।

इंटरनेशनल बिजनेस ग्रेजुएट्स में बीबीए के लिए भर्ती क्षेत्र क्या हो सकते हैं?

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती क्षेत्रों में लॉजिस्टिक कंपनियां, ड्राई पोर्ट्स, बैंक, एक्सपोर्ट हाउस आदि शामिल हैं।

भारत में इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मैं कौन सी प्रवेश परीक्षा दे सकता हूं?

भारत में शीर्ष प्रवेश परीक्षाओं में से कुछ OUCET, GATE आदि हैं।

क्या इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए एक अच्छा करियर विकल्प है?

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए का दायरा बहुत अधिक मांग वाला और विशाल है। इस डिग्री को पूरा करने के बाद आप कहीं भी विभिन्न उद्यमों या फर्मों में शामिल हो सकते हैं। MBA आपके व्यवसाय को चलाने के लिए एक आदर्श कोर्स है और आप इस क्षेत्र में असीमित नौकरियां भी पा सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की है। क्या आप इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए कोर्स विदेश में करना चाहते हैं? तो आज ही हमारे Leverage Edu काउंसलर के साथ एक ई-मीटिंग के लिए साइन अप करें या आप हमें 1800 572 000 पर कॉल भी कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*