हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए क्या है और कैसे करें?

1 minute read
हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए

हेल्थकेयर आज एक महत्वपूर्ण और तेजी से विकसित होने वाला उद्योग है। 2022 के आंकड़ों के अनुसार हम,  स्वास्थ्य सेवा उद्योग में पहले से 16-17% की भारी वृद्धि देख रहें हैं और यह उद्योग देश के जीडीपी में प्रमुख रूप से योगदान दे रहा है। इस क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला निश्चित ही एक उत्कृष्ट फैसला है। यदि आपकी मैनेजमेंट में गहरी रुचि है और साथ ही आप हेल्थकेयर के क्षेत्र में  भी अपना योगदान देना चाहते हैं, तो एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इस क्षेत्र के सही ज्ञान और हेल्थकेयर कंपनियों और व्यवसायों को चलाने के लिए हेल्थकेयर में एमबीए एक महत्वपूर्ण डिग्री है। आइए इसके बारे में जानते हैं। 

कोर्सहेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए
फुल फॉर्ममास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट
स्तरपोस्टग्रेजुएट
अवधि2 साल
योग्यता10+2, बैचलर्स डिग्री
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
प्रवेश प्रक्रियामेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों पर आधारित
हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए नौकरियांहेल्थकेयर मैनेजर, हॉस्पिटल सीएफओ और सीईओ, फार्मास्युटिकल प्रोडक्शन मैनेजर, मेडिकल प्रैक्टिस मैनेजर, चिकित्सा अधीक्षक
हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए वेतन5 से 12 लाख एलपीए
This Blog Includes:
  1. हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए क्या है?
  2. हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए का अध्ययन क्यों करें?
  3. हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए स्किल्स
  4. हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के विषय और सिलेबस
  5. हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय
  6. हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय
  7. हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय और फीस
  8. हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए योग्यता 
  9. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
  10. हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा
  11. एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट की कुछ प्रमुख किताबें 
  12. एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट के बाद करियर और वेतन 
    1. टॉप भर्तीकर्ता 
    2. वेतन
  13. FAQs

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए क्या है?

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए दो साल का पोस्ट-ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिग्री प्रोग्राम है जो छात्रों को अस्पतालों, फार्मास्युटिकल कंपनियों के साथ-साथ अन्य हेल्थकेयर सिस्टम में कई कार्यों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रशिक्षित करता है। हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए एक एकीकृत रणनीति पर केंद्रित है जिसमें स्वास्थ्य सेवा उद्योग के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। हेल्थकेयर प्रबंधन वह क्षेत्र है जो क्लीनिक और अस्पतालों के प्रशासन पर केंद्रित है। इस चार सेमेस्टर के कोर्स में छात्रों को मार्केटिंग, वित्तीय पहलुओं, आपूर्ति श्रृंखला और अस्पतालों के एचआर के बारे में पता चलता है।

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए का अध्ययन क्यों करें?

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए को चुनने के महत्वपूर्ण कारण नीचे दिए गए है-

  • यह एक ऐसा कोर्स है, जिसे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • यदि आप लोगो की स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्र में अपनी सेवा करने में रुचि रखते है तो यह कोर्स आपके लिए है।
  • आप एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट की डिग्री के साथ कुछ उच्च वेतन वाली नौकरियों के लिए जा सकते हैं। जैसे – हॉस्पिटल मैनेजमेंट और मेडिकल प्रैक्टिस मैनेजर, हॉस्पिटल सीईओ और सीएफओ, फार्मास्युटिकल प्रोडक्शन मैनेजर आदि।
  • एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट अध्ययन विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में अद्वितीय नौकरी के अवसर प्रदान करता है। इस सेक्टर की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए स्किल्स

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए, एक प्रबंधन कोर्स है इस कारण हेतु आप में निम्नलिखित योग्यता होने चाहिए जो इस प्रकार है – 

  • एक समय में कई कार्यों को संचालन की क्षमता ।
  • आर्गेनाइजेशनल बिहेवियर।
  • उत्कृष्ट कार्य और कम्युनिकेशन
  • अपने समय को प्रभावी ढंग से या उत्पादक रूप से उपयोग करने की क्षमता, विशेष रूप से काम पर।
  • सुरक्षा पर ध्यान ।
  • नेतृत्व क्षमता।

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के विषय और सिलेबस

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए का सिलेबस विश्वविद्यालय के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है, एक स्पष्ट समझ प्रदान करने के लिए हमने नीचे एक सामान्य सिलेबस दिया है:

पहला साल दूसरा साल 
प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट एसेंशियल्स ऑफ हेल्थकेयर मैनेजमेंट 
स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट एचआर इन हॉस्पिटल्स 
फंडामेंटल्स ऑफ कम्युनिकेशनप्लानिंग एंड डिज़ाइनिंग ऑफ हेल्थकेयर फैसिलिटीज 
कॉस्ट अकाउंटिंगमैटेरियल मेनेजमेंट 
मैनेजिरियल इकोनॉमिक्स हॉस्पिटल ऑपरेशन 
इनोवेशन मेनेजमेंट लीगल एस्पेक्ट्स ऑफ हेल्थकेयर
मार्केटिंग मैनेजमेंटकस्टमर सेंट्रिक आर्गेनाइजेशन
क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स रेवेन्यू साइकिल मेनेजमेंट इन हेल्थकेयर
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट क्वालिटी मैनेजमैंट इन हॉस्पिटल्स
द इंटीग्रेटिव मेनेजर हेल्थकेयर इक्विपमेंट मैनेजमेंट
फाइनेंसियल अकाउंटिंगप्रोजेक्ट/सेमिनार/केस स्टडी 
इंटरव्यू प्रिपरेशनप्रोजेक्ट/सेमिनार/केस स्टडी

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय

नीचे हमने एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट कोर्स पेश करने वाले कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों की सूची दी है:

विदेश में रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

  • आईआईटी दिल्ली
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड 
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  • दिल्ली स्कूल ऑफ बिजनेस
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • एनएमआईएमएस
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय और फीस

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय और फीस यहाँ दी गई है:

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी- फीस 4.05 लाख
  • मैनेजमेंट स्कूल- फीस 7.1 लाख
  • MGM इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च- फीस 2.5 लाख
  • पीपुल्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च- फीस 1.4 लाख
  • रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (आरजीयू)- फीस 4.53 लाख
  • AJ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट- फीस 2.8 लाख
  • CMJ यूनिवर्सिटी- फीस 1.45 लाख
  • गुरु काशी यूनिवर्सिटी- फीस 1.23 लाख
  • प्रशांतयूनिवर्सिटी- फीस 1.5 लाख
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी- फीस 1.26 लाख
  • JSS एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च- फीस 3.57 लाख

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए योग्यता 

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से बीबीए या सम्बंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा जैसे OUCET, GATE आदि के लिए उपस्थित होना होगा।
  • विदेश में कुछ विश्वविद्यालयों में कहीं GMAT स्कोर की मांग की जाती है।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।
  • इसके अलावा, कुछ संस्थानों को अध्ययन के इस क्षेत्र में छात्रों को 1-2 साल के कार्य अनुभव की भी आवश्यकता हो सकती है।

आवेदन प्रक्रिया

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है:

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रॉसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा

देश भर में उन सभी छात्रों के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं। वहीं विदेशों में SAT, ACT या GMAT और अंग्रेज़ी दक्षता के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं। हमने नीचे हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षाओं को सारणीबद्ध किया है-  

राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षाएं 

राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं 

एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट की कुछ प्रमुख किताबें 

हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें यहां दी गई हैं-

पुस्तक लेखक लिंक 
Introduction to Health Care Managementशेरोन बी. बुचबिंदर और नैन्सी एच. शैंक्सBuy here 
Strategic Management of Healthcare Organizationsपीटर एम. गिंटरBuy here 
Understanding Health Policy: A Clinical Approachथॉमस बोडेनहाइमर और केविन ग्रंबाचBuy here 
US Essentials of the Healthcare System एल ईआई शी और डगलस ए सिंहBuy here 

एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट के बाद करियर और वेतन 

विभिन्न हेल्थकेयर मैनेजमेंट प्रणालियों में, विभिन्न इनफॉर्मेशन इंटीग्रिटी से निपटने के लिए डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। उस स्थिति में, एक अच्छा योग्य एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट ग्रेजुएट आसानी से विभिन्न सहायक ऑपरेशन पदों के साथ-साथ अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट के बाद ग्रेजुएट्स को बहुराष्ट्रीय कंपनियों से भी सरकारी नौकरियों में करियर के विभिन्न अवसर प्रदान किए जाते हैं, जिसे सबसे अधिक भुगतान और सबसे पुरस्कृत व्यवसायों में से एक माना जाता है।

टॉप भर्तीकर्ता 

ग्रेजुएट्स को नौकरी देने वाली कुछ प्रमुख कंपनियां हैं-

  • Cipla
  • Wipro GE Healthcare
  • Cadila Healthcare
  • Piramal Healthcare
  • Apollo Life
  • Advanced Healthcare Resource of India
  • Fortis
  • Medanta The Medicity
  • Apollo
  • Max Healthcare
  • Narayana Health
  • The Christian Medical College
  • Columbia Asia

वेतन

एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट प्राप्त करने के बाद ग्रेजुएट्स की औसत आय कंपनी, व्यक्ति के कौशल, विशेषज्ञता और उपलब्धि आदि के आधार पर निर्धारित की जाती है। कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और Payscale के अनुसार वार्षिक वेतन नीचे दिया गया है-

जॉब प्रोफाइलवेतन (INR में)
हॉस्पिटल सीईओ 12 लाख से 14 लाख
हॉस्पिटल सीएफओ 9 लाख से 10 लाख
हेल्थकेयर इनफॉर्मेशन मेनेजर 3 लाख से 6 लाख
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन6 लाख से 10 लाख
असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर 5 लाख से 10 लाख
क्लेम्स मैनेजर4 लाख से 12 लाख 

FAQs

एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट क्या है?

एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट दो साल का पोस्ट-ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिग्री प्रोग्राम है जो छात्रों को अस्पतालों, फार्मास्युटिकल कंपनियों के साथ-साथ अन्य हेल्थकेयर सिस्टम में कई कार्यों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रशिक्षित करता है।

क्या एमबीए हेल्थकेयर डिमांड में है?

विशेषज्ञ प्रबंधकों की लगातार बढ़ती मांग के कारण, स्वास्थ्य सेवा उद्योग सक्रिय रूप से एमबीए हेल्थकेयर ग्रेजुएट्स की तलाश कर रहा है। स्वास्थ्य प्रबंधन में एमबीए के बाद ग्रेजुएट्स को बहुराष्ट्रीय कंपनियों से सरकारी नौकरियों में करियर के विभिन्न अवसर प्रदान किए जाते हैं, जिसे सबसे अधिक भुगतान और सबसे पुरस्कृत व्यवसायों में से एक माना जाता है।

एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट में करियर के क्या स्कोप हैं?

विभिन्न हेल्थकेयर मैनेजमेंट प्रणालियों में, विभिन्न इनफॉर्मेशन इंटीग्रिटी से निपटने के लिए डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। उस स्थिति में, एक अच्छा योग्य एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट ग्रेजुएट आसानी से विभिन्न सहायक ऑपरेशन पदों के साथ-साथ अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

एमएचए और एमबीए हेल्थकेयर में क्या अंतर है?

एमएचए और एमबीए हेल्थकेयर करने के बीच महत्वपूर्ण अंतर यह है कि एमबीए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के संदर्भ में मैनेजमेंट के विविध पहलुओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है, जबकि एमएचए छात्रों को मैनेजमेंट, अस्पताल सहायता सेवाओं सहित हेल्थकेयर इंडस्ट्री की समग्र समझ प्रदान करता है।

आशा करते हैं कि आपको एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट कोर्स से सम्बन्धित सारी जानकारी मिल गई होंगी। क्या आप विदेश में हेल्थकेयर मैनेजमेंट संबंधित कोर्स करना चाहते हैं? हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें जो विश्व स्तर पर टॉप विश्वविद्यालयों में आवेदन करने में आपका मार्गदर्शन करेंगे। आज ही अपना 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*