जानिए Welfare economics in Hindi क्या है और इसे कैसे करें?

1 minute read
Welfare economics in Hindi

अर्थशास्त्र सिर्फ विज्ञान नहीं है बल्कि दुनिया व उसके कार्यों और उसके अस्तित्व को समझने का एक तरीका है। अर्थव्यवस्थाओं के अध्ययन के बिना, उद्योग कैसे काम करेंगे, मांग और आपूर्ति की महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की समझ के बिना दुनिया ठहराव पर आ जाएगी। अर्थशास्त्र यानी इकोनाॅमिक्स की स्टडी में कल्याणकारी अर्थशास्त्र यानी वेलफेयर इकोनाॅमिक्स भी शामिल है। इस ब्लाॅग Welfare economics in Hindi में हम वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

कोर्सवेलफेयर इकोनाॅमिक्स
कोर्स लेवलबैचलर, मास्टर्स
कोर्स अवधि2 से 3 साल
योग्यता12वीं पास या ग्रेजुएशन
टाॅप इंस्टिट्यूटबीएचयू, एएमयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी आदि।
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्सपाॅलिसीमेकर, इकोनाॅमिस्ट, प्रोफेसर आदि।
This Blog Includes:
  1. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स क्या है? 
  2. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के जनक कौन हैं?
  3. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स में कोर्सेज की लिस्ट
  4. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए स्किल्स
  5. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए विदेश की टाॅप यूनिवर्सिटीज 
  6. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए भारत के टाॅप काॅलेज 
  7. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए योग्यता
  8. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए आवेदन प्रक्रिया
  9. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  10. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  11. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए बेस्ट बुक्स
  12. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए के बाद करियर स्कोप
  13. वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी
  14. FAQs

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स क्या है? 

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स इस बात की स्टडी है कि संसाधनों और वस्तुओं का आवंटन सामाजिक कल्याण को कैसे प्रभावित करता है। वेलफेयर इकोनाॅमिक्स आर्थिक दक्षता और आय वितरण की स्टडी से संबंधित है। कल्याणकारी अर्थशास्त्र की स्टडी कुछ धारणाओं पर निर्भर करती है जिससे समाज व व्यक्तियों की तुलना को माप सकती है। 

वेलफेयर इकोनॉमिक्स अर्थशास्त्र की एक शाखा है जो कम्युनिटी के फायदे के लिए आर्थिक सिद्धांतों के प्रभाव से जुड़ी है। यह संसाधनों के आवंटन को समझने के लिए हर किसी रिसोर्सेज तक पहुँचने के लिए तैयार है। अर्थशास्त्र का यह खंड मान्यताओं और आदर्श स्थितियों पर काम करता है।

Source: Management Classes

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के जनक कौन हैं?

अल्फ्रेड मार्शल (1842-1924) ने वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के काॅन्सेप्ट और विचार को प्रज्वलित किया। उन्होंने अर्थशास्त्र को जीवन के सामान्य व्यवसाय में मानव जाति के अध्ययन के रूप में परिभाषित किया। मार्शल एक अंग्रेज अर्थशास्त्री और अपने समय के प्रमुख अर्थशास्त्री थे। मार्शल ने अर्थशास्त्र की अपनी परिभाषा के माध्यम से अर्थशास्त्र में स्टडी के क्षेत्र को फिर से परिभाषित करने का प्रयास किया।

कल्याणकारी अर्थशास्त्र के जनक यानी वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के जनक कहे जाने वाले अमर्त्य सेन भारत के गिने-चुने ‘नोबेल पुरस्कार’ विजेताओं में से एक हैं। अर्थशास्त्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें 1998 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स में कोर्सेज की लिस्ट

Welfare economics in Hindi के कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए स्किल्स

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स कोर्सेज करने के लिए आवश्यक स्किल्स नीचे बताई गई है-

  • धैर्य, लगन और परिश्रम के साथ कार्य करना
  • टीम के साथ कार्य करने की क्षमता और टीम भावना सर्वोपरि
  • चुनौतीपूर्ण माहौल में काम करना
  • रिटेन और कम्युनिकेशन स्किल
  • मैनेजमेंट स्किल
  • टेक्नोलाॅजी फ्रैंडली
  • इकोनॉमिक्स की समझ होनी चाहिए 

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए विदेश की टाॅप यूनिवर्सिटीज 

Welfare economics in Hindi के कोर्सेज करने के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए भारत के टाॅप काॅलेज 

Welfare economics in Hindi के कोर्सेज करने के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • अन्ना यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • मुंबई यूनिवर्सिटी
  • पुणे यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • लोयोला कॉलेज चेन्नई
  • मिरांडा हाउस (दिल्ली)
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए योग्यता

Welfare economics in Hindi के कोर्सेज करने के लिए योग्यता नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैः

  • बैचलर्स कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पूरा किया हो। 
  • मास्टर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री आवश्यक है, हालांकि प्रतिशत एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में भिन्न हो सकती है।
  • भारत में अर्थशास्त्र के लिए कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। विदेश के कुछ यूनिवर्सिटी के लिए ACT, SAT आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।
  • मास्टर्स कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेशी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज द्वारा मास्टर डिग्री के लिए 2 से 3 साल का कार्य अनुभव माँगा जाता है।

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

Welfare economics in Hindi के कोर्सेज करने के लिए भारत और विदेश में आवेदन प्रक्रिया अलग-अलग है। विदेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वह कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत की यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Welfare economics in Hindi के कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार हैः

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

कुछ काॅलेज और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं, वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं नीचे दी गई हैं-

  • BHUEE
  • CUET
  • JNUEE 
  • DUET आदि।

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए बेस्ट बुक्स

Welfare economics in Hindi के लिए बेस्ट बुक्स नीचे तालिका में दी गई हैं-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Welfare Economics in Theory and PracticeCatherine M. Priceयहां से खरीदें
An Introduction to Modern Welfare EconomicsPer-Olov Johansson यहां से खरीदें
Give People Money: How a Universal Basic Income Would End Poverty, Revolutionize Work, and Remake the WorldAnnie Lowrey यहां से खरीदें
Liberty from All Masters: The New American Autocracy vs. the Will of the PeopleBarry C. Lynn यहां से खरीदें
Social Policy for Children and Families: A Risk and Resilience PerspectiveWilliam James Hall, Paul Lanier यहां से खरीदें

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के लिए के बाद करियर स्कोप

वेलफेयर इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल करने से संभावनाओं की दुनिया खुल जाती है। वेलफेयर इकोनॉमिक्स कोर्स का अध्ययन करने से कई जॉब प्रोफाइल खुल जाते हैं, जिन पर एक व्यक्ति काम करना चाहता है। नीचे कुछ जाॅब्स की फील्ड बताई गई हैं-

  • बैंकों में
  • मार्केटिंग कंपनियों में
  • सेल्स कंपनियों में
  • यूनिवर्सिटीज और काॅलेजों में
  • NGO’s में

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी

वेलफेयर इकोनाॅमिक्स के कोर्सेज करने के बाद कई पोस्ट पर अच्छी जाॅब्स मिल जाती हैं। सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स की कुछ प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी के बारे में नीचे तालिका में बताया गया है-

जाॅब प्रोफाइलऔसतन सालाना सैलरी (INR)
पाॅलिसीमेकर2.40 लाख से 5 लाख तक 
बैंकर3.60 लाख से 8 लाख तक
इकोनाॅमिस्ट4 लाख से 10 लाख तक
प्रोफेसर4.80 लाख से 12 लाख तक
एडमिनिस्ट्रेटर2.60 लाख से 4 लाख तक

FAQs

भारत का सबसे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री कौन है?

उत्तर- अमर्त्य सेन।

प्राचीन भारत में अर्थशास्त्र के रचयिता कौन थे?

उत्तर- प्राचीन भारत में आचार्य चाणक्य (कौटिल्य) को अर्थशास्त्र ग्रंथ के रचयिता कहा जाता है।

भारत में अर्थशास्त्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार किसे मिला?

उत्तर- अमर्त्य सेन।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लाॅग Welfare economics in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप आज ही हमारे everage Edu के एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकते हैं, वे आपको एक उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए हमें 1800572000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*