यूके यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन के लिए दस्तावेज

1 minute read
UK University application ke liye documents

यूके में पढ़ना आज की जनरेशन में लगभग हर भारतीय छात्र का सपना होता है। यूके की क्वालिटी शिक्षा के चलते हर साल लाखों छात्रों यूके जाते हैं। यदि आप भी यूके में पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना आवश्यक है, कि आपको यूके यूनिवर्सिटीज में आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की ज़रूरत होगी। आज का यह ब्लॉग UK University application ke liye documents से संबंधित हर जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा। 

यूके यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन के लिए दस्तावेजों की लिस्ट

यूके की किसी भी यूनिवर्सिटी में आवेदन करने से पहले यूनिवर्सिटी के द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी होना आवश्यक हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • पासपोर्ट: किसी भी देश के नागरिक के लिए उनकी पहचान को साबित करने के लिए पासपोर्ट एक मात्र लीगल दस्तावेज के रूप में कंसीडर किया जाता हैं। वीज़ा के लिए आवेदन करते समय आपका पासपोर्ट कम से कम 3 साल के लिए वैध होना चाहिए।
  • अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट : अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट मतलब आपकी सभी मार्कशीट्स, सर्टिफिकेट्स जो न्यूनतम क्वालिफिकेशन साबित करते हो, चाहे वह 10+2 हो, UG या PG के सर्टिफिकेट्स हों।
  • SOP : यूके की यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवश्यक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक स्टेटमेंट ऑफ परपज़ (SOP) है। SOP आपको यह व्यक्त करने की अनुमति देता है कि आप इस यूनिवर्सिटी में क्यों पढ़ना चाहते हैं और भविष्य के लिए आपका लक्ष्य क्या है? कैसे उनकी यूनिवर्सिटी आपको मददगार साबित होगी। SOP लिखित रूप में आपके इंटरव्यू की तरह होता हैं।  
  • LOR: यूके की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए LOR भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। LOR आपके प्रोफेसर या सुपरवाइजर द्वारा दिया जाना चाहिए जो आपके अनुभव, स्किल्स, और योगदान को उजागर करता है, जिससे एडमिशन समिति को यह बताया जा सके कि आप यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कितने उपयुक्त हैं।
  • इंग्लिश टेस्ट अंक: यूके की यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपको IELTS (International english language test system) और TOEFL (Test of English as a foreign language) के स्कोर अंक जमा करवाना आवश्यक है।
  • प्रवेश परीक्षा अंक कार्ड: यूके की यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्रों को कोर्स के अनुसार प्रवेश परीक्षाएं देनी होती हैं। इसलिए यूनिवर्सिटी में आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप जिस कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा में कितना स्कोर करना ज़रूरी होता है। यूके में एडमिशन के लिए कुछ प्रमुख कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा, जो ज़रूरी हैं जैसे –   
    • GMAT (Graduate Management Aptitude Test) का उपयोग बिज़नेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए संभावित MBA उम्मीदवार की क्षमताओं को मापने के लिए किया जाता है। यह छात्र के मैथ्स, इंग्लिश और तर्क कौशल को मापता है।
    • GRE (Graduate Record Exam) MA या MS करने के लिए ग्रेजुएट स्कूलों में आवेदन करने वाले छात्रों से जाने वाली एक और परीक्षा है। MBA के लिए प्रवेश देने के उद्देश्य से कई बिजनेस स्कूल भी GRE अंक स्वीकार कर रहे हैं।                  
    • MAT (साइंस और इंजीनियरिंग के लिए), BMAT (मेडिकल प्रोग्राम के लिए), LNAT (लॉ की पढ़ाई के लिए)।
  • फाइनेंशियल प्रूफ: यूके में पढ़ाई के लिए आवेदन करते समय आपको फाइनेंशियल प्रूफ देना पड़ेगा। इसमें आपको बैंक स्टेटमेंट देने की ज़रूरत होती है। यदि कोर्स 1 वर्ष से कम है, तो कम से कम 9 महीने के लिए रहने के खर्च को कवर करने के लिए पर्याप्त पैसा आपके बैंक अकाउंट में होना चाहिए। आप अपने नाम के अलावा अपने माता-पिता के नाम के बैंक अकाउंट की जानकारी भी दे सकते है।
  • पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और कार्य अनुभव लेटर: छात्र, एक्स्ट्रा कोर्सेज के लिए पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और इंटर्नशिप के लिए कार्य अनुभव भी जमा कर सकते हैं। आर्ट कोर्सेज में आवेदन करने वाले कुछ छात्रों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट देने की आवश्यकता हो सकती है। इसी तरह, कुछ मास्टर प्रोग्राम हैं जहां छात्रों को कार्य अनुभव का प्रूफ देना होता है।
  • करिकुलम वीटे: इसमें आपके लक्ष्य, पढ़ाई, इंटर्नशिप (यदि अप्लाई होता है तो), कार्य अनुभव (यदि अप्लाई होता है तो),आपके ग्रेजुएशन प्रोग्राम के दौरान पूरे किए गए प्रोजेक्ट और आपके इंटर्नशिप/जॉब के बारे में जानकारी शामिल होगी,और एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज का उल्लेख होगा।
  • रिसर्च: यूनिवर्सिटी को रिसर्च प्रोग्राम्स के लिए छात्रों की आवश्यकता होती है। डॉक्टरेट और पोस्ट-डॉक्टोरल डिग्री जैसी डिग्री छात्रों का चयन उनके रिसर्च प्रपोजल और ग्रेजुएशन में अंकों के आधार पर करती हैं। रिसर्च प्रपोजल को यूके में मास्टर्स के लिए आवश्यक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है।
  • पोर्टफोलियो: एक पोर्टफोलियो सिर्फ बहुत विशेष कोर्सेज के लिए आवश्यक है, जैसे मास्टर्स ऑफ रिसर्च या मास्टर्स ऑफ साइंस की डिग्री के लिए।

ज़रूर पढ़ें : कैसे लिखें UK Ke Liye SOP?

UG कोर्सेज के लिए आवश्यक दस्तावेज

चलिए जानते हैं UK University application ke liye documents जो UG प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक हैं-

  • कक्षा 10वीं और 12वीं के अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट
  • IELTS, TOEFL, PTE या Duolingo आदि के अंक।
  • प्रवेश परीक्षाओं के अंक [MAT(साइंस & इंजीनियरिंग के लिए), BMAT (मेडिकल प्रोग्राम के लिए), LNAT (लॉ की पढ़ाई के लिए)
  • पासपोर्ट
  • LOR
  • SO
  • रिज्यूमे/CV

PG कोर्स के लिए ज़रूरी दस्तावेज

UK University application ke liye documents की लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं जो PG कोर्स के लिए आपसे मांगे जाते हैं-

  • 10+2 और बैचलर्स डिग्री की अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट
  • डिग्री/डिप्लोमा सर्टिफिकेट की कॉपी
  • IELTS,TOEFL,PTE या Duolingo के अंक
  • GRE,GMAT के अंक
  • पासपोर्ट
  • LOR
  • SOP
  • कार्य अनुभव
  • CV/रिज्यूमे
  • पोर्टफोलियो या रिसर्च प्रपोजल (कुछ विशेष कोर्सेज के लिए)

यूके में MBA कोर्स के लिए ज़रूरी दस्तावेज

यूके में MBA कोर्स के लिए ज़रूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं:

  • कक्षा 10, 12वीं और बैचलर्स डिग्री के सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • IELTS,TOEFL,PTE या Duolingo के अंक
  • GMAT के अंक
  • MBA एस्से (यदि आवश्यक हो)
  • पासपोर्ट
  • LOR
  • SOP
  • जन्म सर्टिफिकेट
  • कार्य अनुभव
  • CV/रिज्यूमे
  • पोर्टफोलियो या रिसर्च प्रपोजल (कुछ विशेष कोर्सेज के लिए)

ज़रूर पढ़ें: UK में MPhil Kaise Karen

यूके में लॉ कोर्स के लिए ज़रूरी दस्तावेज

UK में Law की डिग्री की मान्यता पूरे विश्व भर में मान्य है। यहाँ से डिग्नी प्राप्त करने वाले स्टूड़ेट्स विश्व की किसी भी लॉ फर्म में प्रैटिक्स कर सकते हैं। यूके में लॉ कोर्स के लिए UG और PG के लिए दस्तावेज की जानकारी नीचे दी गई है-

UG के लिए

  • कक्षा 10, 12वीं का सर्टिफिकेट
  • IELTS,TOEFL,PTE या Duolingo के अंक
  • प्रवेश परीक्षा (LNAT) में प्राप्त किए गए अंक
  • पासपोर्ट
  • LOR
  • SOP
  • जन्म सर्टिफिकेट
  • CV/रिज्यूमे

PG के लिए

  • कक्षा 10, 12वीं और अंडरग्रेजुएट लॉ डिग्री के सर्टिफिकेट
  • IELTS,TOEFL,PTE या Duolingo के अंक
  • प्रवेश परीक्षा (LNAT) में प्राप्त किए गए अंक
  • पासपोर्ट
  • LOR
  • SOP
  • जन्म सर्टिफिकेट
  • कार्य अनुभव का सबूत (2–3 साल)
  • मोटिवेशनल लेटर
  • CV/रिज्यूमे

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग UK University application ke liye documents पसंद आया होगा। अगर आप यूके में पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*