यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज कैसे करें?

1 minute read
UK में public policy courses

पब्लिक पॉलिसी कोर्स छात्रों में काफी ज्यादा लोकप्रिय कोर्स है। इसमें छात्रों को इनोवेशन और लीडरशिप के साथ पब्लिक पॉलिसी में डिसिशन मेकिंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में पढ़ाया जाता है। यूके में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई आपको इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन में काम करने मौका देती है। इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज कैसे किए जा सकते हैं।

कोर्स का नाम-पब्लिक पॉलिसी में बैचलर्स
-पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स
अवधि-बैचलर्स (3-4 साल)
-मास्टर्स (1-2 साल)
सालाना ट्यूशन फीस-बैचलर्स – GBP 10,000 (INR 10 लाख)
-मास्टर्स – GBP 14,000 (INR 14 लाख)
GMAT/GREज़रूरत नहीं
इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टIELTS या TOEFL

पब्लिक पॉलिसी क्या है?

पब्लिक पॉलिसी वास्तविक दुनिया की समस्या को हल करने के लिए एकइंस्टिटूशनल प्रोपोज़ल है। आम भाषा में समझें तो समाज की समस्याओं के उपाय के लिए सरकार द्वारा या निजी क्षेत्र द्वारा बनाई जाने वाली नीतियां, पब्लिक पॉलिसी का ही हिस्सा है। पब्लिक पॉलिसी में डिज़ाइन करने से लेकर उसके उद्देश्यों को भी ध्यान में रखना होता है। पॉलिसी बनाने का एक क्रम है जैसे- एजेंडा सेटिंग, फॉर्मूलेशन, लेजिटिमेशन, इम्प्लीमेंटेशन, इवैल्यूएशन। पब्लिक पॉलिसी की पढ़ाई का उद्देश्य छात्रों को नीतिगत मुद्दे का सही तरीके से विश्लेषण और व्याख्या करना सिखाना है।

यूके में पब्लिक पॉलिसी क्यों करें?

जहां तक ​​पब्लिक पॉलिसी कोर्स की बात है, इसमें छात्र-थीसिस लेखन, रिसर्च प्रोजेक्ट्स और पॉलिसी डिजाइन में हिस्सा लेते हैं। हमने कुछ चीजें और भी बताई है जो आपके लिए यह तय करने में मदद करेंगी की यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज क्यों करें?

  • बढ़िया शिक्षा: यूके की यूनिवर्सिटीज़ बेहतरीन शिक्षा पर जोर देती है। जिससे किसी भी क्षेत्र में छात्रों की नॉलेज और एक्सपीरियंस में वृद्धि होती है। 
  • इंडस्ट्री लिंक्स- यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यूनिवर्सिटी के इवेंट्स, लेक्टर्स, प्रोफेशनल कांफ्रेंस में जाने का मौका मिलता है। 
  • पोस्ट स्टडी वर्क परमिट -यूके में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद अंतरराष्ट्रीय छात्र 2 साल तक और PhD छात्र 3 साल तक पोस्ट स्टडी वर्क परमिट के तहत यूके में रह सकते हैं।

पब्लिक पॉलिसी कोर्सज़ के लिए स्किल्स

पब्लिक पॉलिसी कोर्सज़ के लिए स्किल्स इस प्रकार है-

यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज में पढ़ाए जाने वाले विषय

पब्लिक पॉलिसी कोर्स का मुख्य उद्देश्य नीतियां बनाना और विश्लेषण करके उसे पूरा करना है। इसके लिए आपको कई अलग-अलग विषय की जानकारी होनी आवश्यक है। हमने कुछ विषय की सूची दी है जिनके बारे में आपको नॉलेज होनी चाहिए जो आपको पब्लिक पॉलिसी कोर्स में पढ़ाये जाते हैं-

  • सोसाइटी एंड इतस फंडामेंटल्स
  • पॉलिटिकल साइंस
  • स्टेटिस्टिक्स
  • इकोनॉमिक्स
  • सोशियोलॉजी
  • लॉ
  • गवर्नेस एंड इंस्टीटूशन
  • एविडेंस और पब्लिक पॉलिसी
  • जेंडर और डेवलेपमेंट
  • पॉलिटिक्स ऑफ़ पॉलिसी मेकिंग
  • स्टैटिस्टिकल एंड क्वॉन्टिटेटिव एनालिसिस
  • रिसर्च मेथोडोलॉजी
  • फॉउण्डेशन्स (फिलोसॉफी एंड पब्लिक पॉलिसी)
  • स्टेट, गवर्नेंस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट
  • पॉलिसी चैलेंजेज

यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज और फीस

यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज और फीस नीचे दी गई है-

कोर्सेजसालाना फीस (GBP)
ग्रेजुएशन9,900 (INR 9.90 लाख)
मास्टर्स14,000 (INR 14 लाख)
पीएचडी5,000 (INR 5 लाख)

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

रहने की औसत लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

पर्टिकुलरखर्च (GBP/सालाना) 
रूम और बोर्ड9,000 (INR 9 लाख)
ट्रांसपोर्टेशन500 (INR 50,000)
बुक और सप्लाई300 (INR 30,000)

विदेश में अपनी पढ़ाई के लिए रहने पर लगने वाले खर्च के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

पब्लिक पॉलिसी के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज

पब्लिक पॉलिसी में कुछ शॉर्ट कोर्सेज भी कराए जाते हैं जिनका समय 2 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है। नीचे पब्लिक पॉलिसी के कुछ शॉर्ट कोर्सेज की लिस्ट दी गई है-

कोर्सेजअवधि
This Faster Together, Enhancing the Recruitment of Minorities in Clinical Trials2 महीने
What is Corruption- Anti Corruption and Compliance1 महीना
Social Policy for Social Services and Health Practitioners1.5 साल
Dynemic Public Speaking5 महीने
Feminism and Social Justice1 महीना
Certified Expert in Financial Inclusion Policy6 महीने
Leadership in Public Service56 दिन
Democracy, Governance and Participation56 दिन

ऑनलाइन कोर्सेज

यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज छात्र ऑनलाइन माध्यम से भी कर कर सकते हैं, यह इस प्रकार हैं:

बैचलर्स

कोर्सेजअवधि
Politics and Sociology9 महीने
Sociology9 महीने
Politics with International Relations9 महीने
Politics9 महीने
History and Politics9 महीने
Business and Politics9 महीने
Economic and Social Policy9 महीने
Business Management and Public Policy9 महीने
Politics and Government9 महीने
International Foundation in Business and Humanities1.5 साल

मास्टर्स

कोर्सेजअवधि
Criminology and Social Policy1 साल
Social Policy1 साल
Health Policy1 साल
Military Operational Research11 महीने
Global Energy and Climate Policy1 साल
Public Policy1 साल
Political Theory1 साल
Political Economy of Development1 साल
Disaster Interventions and Humanitarian Aid1 साल
Food Policy1 साल

यूके में टॉप यूनिवर्सिटीज़

यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज कराने वाली कई यूनिवर्सिटीज़ हैं। इनमें से कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

योग्यता

यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज करने के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रक्रिया

यूके में पब्लिक पॉलिसी (बैचलर्स) के लिए स्टूडेंट्स को UCAS पोर्टल द्वारा आवेदन करना ज़रूरी होता है। मास्टर्स के लिए स्टूडेंट्स सीधा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है-

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें।
  • कोर्स करिकुलम और एलिजिबिलिटी दस्तावेजों को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

मास्टर्स के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया

मास्टर्स के लिए यूके में एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  • अकादमिक क्वॉलिफिकेशन्स भरें।
  • एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़

अपना आवेदन जमा करने के समय आवश्यक दस्तावेजों की एक लिस्ट यहां दी गई है-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

पब्लिक पॉलिसी में करियर

यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज करने के बाद आपके पास कई करियर विकल्प होते हैं जैसे- आप किसी एनजीओ के साथ काम कर सकते हैं, पॉलिटिकल एनालिस्ट, रिसर्चर आदि बन सकते हैं। नीचे कुछ करियर विकल्पों की लिस्ट दी गई हैं-

जॉब प्रोफ़ाइलसालाना सैलरी (GBP)नौकरी विवरण
पॉलिटिकल एनालिस्ट34,901 (INR 34.90 लाख)एक राजनीतिक विश्लेषक मौजूद विभिन्न मुद्दों और समस्याओं की पहचान करते हैं। वे समस्याओं को गहराई से पढ़ाई करते हैं और उनका समाधान निकालते हैं।
रिसर्चर32,286 (INR 32.28 लाख)अधिकांश रिसर्चर होते हैं। वे पिछले मामलों का तुलनात्मक अध्ययन करते हैं, ताकि बेहतर पॉलिसी बना सकें। 
लॉबिस्ट25,285 (INR 25.28 लाख)एक लॉबिस्ट, राजनीतिज्ञ, सिविल सेवक और विधायकों के साथ काम करता है। इनका काम इन नेताओं को विभिन्न पॉलिसी को अपनाने के लिए राजी करना होता है।
प्रोफेसर84,587 (INR 84.58 लाख)देश का भविष्य टीचर के हाथ में होता है। एक प्रोफेसर का काम होता है बच्चों को पढ़ना। प्रोफेसर बच्चों के दुविधाओं दूर करता है। 
पब्लिक अफेयर मैनेजर49,889 (INR 49.88 लाख)एक पब्लिक अफेयर मैनेजर विभिन्न नीतियों का बारीकी से विश्लेषण करता है। एक बार जब उन्हें लागू कर दिया जाता है, तो ये व्यक्ति इन मामलों का बारीकी से अध्ययन करते हैं और परिणामों की निगरानी करते हैं।
चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर30,000 (INR 30 लाख)मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का काम होता है कंपनी के विभिन्न पहलुओं को सुपरवाइज़, संभालना और सीनियर को रिपोर्ट करना आदि। 

FAQs

पब्लिक पॉलिसी कोर्स कितने समय का होता है?

पब्लिक पॉलिसी में शार्ट कोर्स 1 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है। वहीं ग्रेजुएशन-3 साल का और मास्टर्स – 1 से 2 साल का कोर्स होता है।

पब्लिक पॉलिसी कोर्स की फीस कितनी होती है?

पब्लिक पॉलिसी कोर्स की फीस लगभग GBP 9,000-20,000 (लगभग INR 9-20 लाख रुपए) तक हो सकती है।

क्या मैं पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स के बाद पीएचडी कर सकता हूँ?

जी हाँ, आप अपनी मास्टर्स डिग्री के बाद मास्टर्स कर सकते हैं। यह आपको सब्जेक्ट की डिटेल से पढ़ाई कराती हैं।

उम्मीद है, आपको यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्सेज पर बेस्ड यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी यूके में पब्लिक पॉलिसी कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*