SBI PO की फुल फॉर्म ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर’ (State Bank of India Probationary Officer- SBI PO) होती है। बता दें कि एसबीआई पीओ परीक्षा देश में ली जाने वाली सभी बैंक परीक्षाओं में सबसे आकर्षक मानी जाती है। एसबीआई पीओ परीक्षा का स्तर अन्य बैंक परीक्षाओं से थोड़ा कठिन होता है जिसे क्लियर करना आसान नहीं होता। SBI PO Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
SBI PO Full Form in Hindi | ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर’ (State Bank of India Probationary Officer- SBI PO) |
एसबीआई पीओ के बारे में
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO) के पास कई बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं। बैंक की विभिन्न कामकाजी प्रक्रियाओं से परिचित कराने के लिए एसबीआई पीओ को प्रोबेशन पीरियड के दौरान कई कार्यों की ट्रेनिंग दी जाती है। इनमें अकाउंट ओपनिंग, बिलिंग, इन्वेस्टमेंट, मार्केटिंग, बैंक स्टेटमेंट, फाइनेंस, अकाउंट ड्राफ्टिंग,कैश फ्लो, चेक क्लीयरेंस, एटीएम कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट और बैंक प्रबंधन आदि वित्तीय गतिविधियों की ट्रेनिंग शामिल हैं।
एसबीआई पीओ बनने के लिए योग्यता
यहाँ SBI PO Full Form in Hindi की जानकारी के साथ ही एसबीआई पीओ बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं के बारे में बताया गया हैं:-
- एसबीआई पीओ की पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- इसके अलावा कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, कंप्यूटर तथा बैंकिंग और अकाउंटिंग की नॉलेज होनी चाहिए।
- बता दें कि एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स की आयु 21-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।
एसबीआई पीओ सिलेक्शन प्रोसेस
SBI PO सिलेक्शन प्रोसेस में निम्नलिखित चरण होते हैं:-
- प्रीलिम्स
- मेन्स परीक्षा
- ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू
संबंधित लेख
आशा है कि आपको SBI PO Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।