Statue Of Unity: सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का खर्च, निर्माण और इसका प्रतीकात्मक महत्व

1 minute read
Sardar Patel Ki Murti Ka kharch

दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा भारतीय राज्य गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित है, जिसे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) के नाम से जाना जाता है। अक्सर हमारे मन में ये प्रश्न अवश्य आता होगा कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को बनाने में कितनी लागत आई होगी, तो बता दें कि इस विशाल मूर्ति का निर्माण ‘लार्सन एंड टूब्रो’ (Larsen & Toubro (L&T) कंपनी ने किया है। साथ ही इस मूर्ति को बनाने में अनुमानित 3000 करोड़ रूपये का खर्च आया था। सरदार पटेल की मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) के निर्माण में मुख्यत 4 धातुओं का उपयोग किया गया है, जिसमें वर्षों तक जंग नहीं लगेगी। इस वर्ष लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेलकी 148वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, जो समाज को एकता का महत्व समझाती है। इस ब्लॉग में आप सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का खर्च (Sardar Patel Ki Murti Ka kharch) कितना था और इससे जुड़ी विशेष बातें जानेंगे।

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के बारे में 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में 

दुनिया की सबसे विशाल प्रतिमा गुजरात राज्य के नर्मदा जिले में केवड़िया में ‘सरदार सरोवर बांध’ के निकट स्थापित की गई है। जिसे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) के नाम से जाना जाता है इसकी कुल लंबाई ‘182 मीटर’ (597 फीट) हैं। वहीं इसके बाद विश्व की दूसरी सबसे ऊँची प्रतिमा चीन में ‘स्प्रिंग टैम्पल बुद्ध’ की है, जिसकी कुल ऊंचाई 153 मीटर (502 फीट) हैं।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का कुल वजन 1700 टन है। जिसमें पैर की ऊंचाई 80 फीट, हाथ की 70 फीट, कंधे की 140 फीट और चेहरे की ऊंचाई 70 फीट है। वहीं इस भव्य मूर्ति के भीतर एक लाइब्रेरी भी है, जहां पर ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ से जुड़े हुए इतिहास को दर्शाया गया है। 

कब रखी गई आधारशिला

बता दें कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) की आधारशिला वर्ष 2014 में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस की 138वीं वर्षगांठ पर रखी गई थी। उस समय गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति का शिलान्यास किया था। बता दें कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निर्माण में 4 वर्ष यानी तकरीबन 44 महीनों का समय लगा था। 

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का खर्च – Sardar Patel Ki Murti Ka kharch

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का खर्च (Sardar Patel Ki Murti Ka kharch) लगभग तीन हजार करोड़ रुपए था। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस विशाल मूर्ति को तय समय में बनाने के लिए करीबन 4500 से अधिक मजदूरों ने दो शिफ्ट में काम किया था। इसके साथ ही सरदार पटेल की मूर्ति के निर्माण में अनुमानित दो हजार मैट्रिक टन ब्रॉन्ज, 5700 मैट्रिक टन स्ट्रक्चरल स्टील, मिलियन टन सीमेंट और 18500 मैट्रिक टन रिइनफोर्समेंट बार्स का भी इस्तेमाल किया गया हैं। 

बता दें कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) का उद्घाटन वर्ष 2018 में सरदार पटेल की 142वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ के द्वारा किया गया था। इसके बाद से ही यह स्थल दुनिया में पर्टयन का विशेष केंद्र बना हुआ है। 

इस कंपनी ने बनाई है दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति 

दुनिया की सबसे विशाल प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) का निर्माण कार्य बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘लार्सन एंड टूब्रो’ (Larsen & Toubro (L&T) ने किया है। वहीं इस मूर्ति को रिकॉर्ड समय में बनाया गया है, बता दें कि इस मूर्ति को बनाने में महज 4 वर्ष का ही समय लगा है जो दुनिया की अन्य बड़ी मूर्तियों के निर्माण में लगने वाले समय से बहुत कम है।  

राम वी. सुतार की देखरेख में हुआ निर्माण 

क्या आप जानते हैं कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कार्य भारत के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार ‘राम वी. सुतार’ (Ram V. Sutar) की देखरेख में हुआ था। वहीं भारतीय ऐतिहासिक धरोहरों को पुनर्स्थापित करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। 

‘राम वी. सुतार’ के अतुल्नीय योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से वर्ष 1999 में “पद्मश्री” और वर्ष 2016 में “पद्म भूषण” से सम्मानित किया गया हैं। इसके अलावा उन्हें ‘बॉम्बे आर्ट सोसाइटी’ (Bombay Art Society) की ओर से ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ समेत अन्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का प्रतीकात्मक महत्व

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, जो समाज के हर वर्ग, हर मत पंथ और हर समुदाय को समान रूप से देखकर भारत की उन्नति के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सही मायनों में भारत की अखंडता का प्रतीक है, इसके साथ-साथ ये प्रतिमा पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देती है। दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण के दृष्टिकोण का एक ऐसा प्रतीक है, जो हमें यह बताती है कि एकता के बिना किसी भी राष्ट्र का विकास असंभव है।

संबंधित आर्टिकल

‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन परिचयस्टूडेंट्स के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल पर निबंध
क्या आप जानते हैं ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ का जन्म कहां हुआ था?सरदार वल्लभभाई पटेल पर लिखी कविताएं, जो आपको हमेशा करेंगी प्रेरित
भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान बताइए?क्या आप जानते हैं सरदार पटेल की मृत्यु कैसे हुई?
जानिए क्या था सरदार पटेल का पूरा नाम?जानिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति कहां पर है?
जानिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की पत्नी का क्या नाम था?क्या आप जानते हैं ‘सरदार पटेल’ की मूर्ति का खर्च?
जानिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के लिए क्या किया?सरदार वल्लभ भाई पटेल पर 8 वाक्य लिखिए
क्या आप जानते हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल की मृत्यु कब हुई?क्या आप जानते हैं “सरदार पटेल” की मूर्ति बनाने वाली कंपनी का नाम क्या है?
क्या आप जानते हैं “सरदार वल्लभ भाई पटेल” की मूर्ति कितनी ऊंची है?जानिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के बारे में
जानिए क्या था सरदार वल्लभ भाई पटेल के माता-पिता का नाम?जानिए क्या थी सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेषताएं, जो आपको प्रेरित करेंगी

आशा है कि आप इस ब्लॉग के माध्यम से ‘सरदार पटेल’ की मूर्ति का खर्च कितना था, इस बारे में जान पाए होंगे। साथ ही आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य जनरल नॉलेज के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*