Today’s Current Affairs in Hindi | 9 अप्रैल 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 9 April 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 9 अप्रैल 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

 CRPF शौर्य दिवस आज 

  • हर साल 9 अप्रैल को भारत में सीआरपीएफ शौर्य दिवस (Shaurya Diwas CRPF) मनाया जाता है। इस दिन को भारत में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक विशेष दिन माना जाता है। इस साल 60वां शौर्य दिवस मनाया जा रहा है। 

पीएम मोदी आज नई दिल्ली में नवकार महामंत्र दिवस में भाग लेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 9 अप्रैल को नई दिल्ली में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ (Vishwa Navkar Mahamantra Diwas 2025) में भाग लेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। 
  • नवकार महामंत्र दिवस आध्यात्मिक सद्भाव और नैतिक चेतना का एक महत्वपूर्ण उत्सव है। यह जैन धर्म में सबसे अधिक पूजनीय और सार्वभौमिक मंत्र – नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के माध्यम से लोगों को एकजुट करने का प्रयास है।

RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज संपन्न होगी

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक प्रमुख नीतिगत फैसलों की घोषणा के बाद बुधवार 9 अप्रैल को संपन्न होगी। वहीं प्रमुख नीतिगत दरों पर विचार के लिए मौद्रिक नीति समिति की बैठक 7 अप्रैल को शुरू हुई थी।

अमरीका ने चीन से आयात पर शुल्क बढ़ाकर 104 प्रतिशत किया

  • अमरीका में चीनी वस्तुओं के आयात पर 104 प्रतिशत शुल्‍क बुधवार 9 अप्रैल से लागू होगा। बताना चाहेंगे अमरीकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरोलिन लेविट ने यह घोषणा की है।
  • चीनी वस्‍तुओं पर यह शुल्‍क राष्‍ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से पहले लागू शुल्‍क के अतिरिक्‍त होगा।

दिल्ली सरकार ने डॉ. बी आर अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को अवकाश की घोषणा की 

  • दिल्‍ली सरकार ने डॉ. बी आर अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में दिल्ली सचिवालय ने अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, 14 अप्रैल को,  दिल्‍ली के सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित किया गया है।

केंद्र सरकार ने नया आधार ऐप लॉन्च किया

  • केंद्र सरकार ने डिजिटल सुविधा और गोपनीयता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एक नया आधार ऐप (Aadhaar App) लॉन्च किया है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा करने की सुविधा देगा। इससे आधार कार्ड ले जाने या फोटोकॉपी जमा करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। 
  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में लॉन्च किया है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नेपाल में BIMSTEC देशों के कृषि मंत्रियों के तीसरे सम्‍मेलन में भाग लेंगे

  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 9 अप्रैल को नेपाल में BIMSTEC देशों के कृषि मंत्रियों के तीसरे सम्‍मेलन में भाग लेंगे।
  • बताना चाहेंगे BIMSTEC बहु क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी स्थित देशों की पहल है।

“भारत में सहायक प्रौद्योगिकी के लिए पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना” विषय पर 9 अप्रैल को पुणे में नीति आयोग की कार्यशाला का होगा आयोजन 

  • महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से नीति आयोग 9 अप्रैल 2025 को यशदा, पुणे में “भारत में सहायक प्रौद्योगिकी के लिए पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर रहा है।

भारत फिनटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम फंडिंग जुटाने में तीसरे स्थान पर

  • भारत का फिनटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम फंडिंग जुटाने में 2025 की पहली तिमाही में अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बाद तीसरे नंबर पर रहा है। 
  • एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 की पहली तिमाही में फिनटेक स्टार्टअप्स को कुल 366 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है। मार्च में कंपनियों ने सबसे अधिक 187 मिलियन डॉलर जुटाए हैं, जो कि हासिल की गई कुल फंडिंग का 51 प्रतिशत है।

विश्व होम्योपैथी दिवस पर 10 अप्रैल को गांधीनगर में होम्योपैथिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव

  • केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day 2025) पर 10 अप्रैल को गांधीनगर में होम्योपैथिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बताना चाहेंगे 10 से 11 अप्रैल 2025 को दो दिवसीय सम्मेलन गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित होगा।
  • इस वर्ष सम्मेलन का विषय है- ‘अध्ययन, अध्यापन एवं अनुसंधान’, जो होम्योपैथी के विकास के तीन आधारभूत स्तंभों को उल्लेखित करते हैं।

खाद्य सुरक्षा पर भारत-इजराइल ने कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए

  • केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार 8 अप्रैल को नई दिल्ली में इजराइल के कृषि मंत्री एवी डिचटर के साथ मुलाकात की है। इस दौरान दोनों देशों के बीच खाद्य सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

खेल करंट अफेयर्स

IPL T20 में गुजरात टाइटंस का मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स से होगा

  • IPL T-20 क्रिकेट में बुधवार 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

विजयवीर सिद्धू अर्जेंटीना में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल स्‍पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने

  • विजयवीर सिद्धू अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025 में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 
  • वहीं महिला वर्ग में सुरुचि सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता।

हैरी ब्रूक बने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए कप्तान 

  • इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हैरी ब्रूक (Harry Brook) को वनडे और T-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। वहीं ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने वनडे और T-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। 

9 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. उधमपुर जिले के नत्थाटॉप में मौसम विभाग के एक केंद्र का शुभारंभ किसने किया है?

(A) अमित शाह 
(B) मनोज सिन्हा 
(C) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(D) अनुप्रिया पटेल 
उत्तर- डॉ. जितेंद्र सिंह 

2. ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) ने अपना नया CEO किसे नियुक्त किया है?

(A) सतीश चाव्वा
(B) अमित सक्सेना 
(C) आशुतोष चौधरी
(D) सतविंदर चावला 
उत्तर- सतीश चाव्वा

3. T-20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?

(A) रोहित शर्मा 
(B) विराट कोहली 
(C) हार्दिक पांड्या
(D) अजिंक्य रहाणे
उत्तर- विराट कोहली 

4. हाल ही में राम सहाय पांडे का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) संगीतकार  
(B) अर्थशास्त्री
(C) राई लोक नृत्यकार 
(D) इतिहासकार 
उत्तर- राई लोक नृत्यकार 

5. वित्तीय सेवा विभाग ने “एक राज्य एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक” के सिद्धांत पर कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय को अधिसूचित किया है?

(A) 20 
(B) 26 
(C) 28 
(D) 32 
उत्तर- 26 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*