कई शब्दों का इस्तेमाल शॉर्ट फॉर्म में किया जाता है और ऐसे शब्दों की फुल फॉर्म को जानना ज़रूरी है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए फुल फाॅर्म बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आपको बता दें कि PB Full Form in Hindi का पूरा नाम पर्सनल बेस्ट होता है। यहां हम आपको PB की फुल फाॅर्म और इसके बारे में बताएंगे जिससे आपकी तैयारी को काफी मजबूती मिलेगी।
PB Full Form in Hindi
PB Full Form in Hindi | पर्सनल बेस्ट (Personal Best) |
मेडिकल में PB का पूरा नाम क्या है?
मेडिकल फील्ड में, PB का पूरा नाम पेरिफेरल ब्लड है। यह आपके हृदय, धमनियों, नसों और केशिकाओं से होकर बहने वाले तरल पदार्थ को रेफर करता है। इसके अलावा यह आपके शरीर से अन्य अपशिष्ट उत्पादों (waste products) के साथ-साथ कार्बन डाइऑक्साइड को भी निकालता है।
फाइनेंस में PB का पूरा नाम क्या है?
फाइनेंस में PB का पूरा नाम प्राइस टू बुक वैल्यू है। इसका व्यापक रूप से निवेशकों द्वारा किसी विशेष फर्म के बाजार पूंजीकरण की तुलना उसके समग्र बुक वैल्यू से करने और इस प्रकार, कम मूल्यांकित कंपनियों का निर्धारण करने के लिए उपयोग किया जाता है।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको PB Full Form in Hindi के बारे में पता चला होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।