पैरामेडिक कैसे बनें जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

3 minute read
पैरामेडिक कैसे बनें?

एक देश की इकॉनमी शेप करने में हैल्थकेयर सेक्टर का बहुत बड़ा रोल होता है। डॉक्टर्स के अलावा, एक paramedic की डिमांड बहुत अधिक है। एक paramedic किसी भी मेडिकल इंडस्ट्री की बैकबोन की तरह होता  है। इन्हें “अलाइड हेल्थ फोर्सेज ” के नाम से भी जाना जाता है। आईये विस्तार से जानते हैं कि एक paramedic कौन होता है और एक paramedic कैसे बनें। 

जॉब प्रोफाइल पैरामेडिक
स्किल्स मेडिकल नॉलेज, टीमवर्क, लीडरशिप, डिसीज़न मेकिंग, मेन्टल टफनेस आदि 
टॉप कॉलेज AIIMS, ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, टाफे क्वींसलैंड आदि।
कोर्सेज B.Sc in Nursing, Diploma in Nursing Care Assistant, M.Sc in Community Health Nursing
एंट्रेंस एग्जाम NEET UG & PG, AIIMS, MHT-CET
सैलरी 3 लाख सालाना (औसतन)
This Blog Includes:
  1. पैरामेडिक कौन होता है?
  2. पैरामेडिक क्यों बनें?
  3. पैरामेडिक बनने के लिए स्किल्स
  4. पैरामेडिक का रोल 
  5. पैरामेडिक बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 
    1. एलिजिबिलिटी चेक करें 
    2. पैरामेडिक कोर्स सेलेक्ट करें 
    3. एडमिशन लें 
    4. पैरामेडिक के तौर पर क्वालीफाई करें 
    5. करियर की शुरुआत 
  6. पैरामेडिक बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज 
    1. 10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स
    2. 12वीं विज्ञान के बाद पैरामेडिकल कोर्स
    3. ग्रेजुएशन के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज
    4. मास्टर्स लेवल के पैरामेडिकल कोर्सेज
    5. डिप्लोमा के लिए पैरामेडिकल कोर्स
  7. पैरामेडिक कोर्स करने के लिए टॉप विदेश की यूनिवर्सिटीज 
  8. पैरामेडिक कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
  9. पैरामेडिक कोर्स करने के लिए योग्यता 
  10. पैरामेडिक कोर्स करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस
  11. आवश्यक दस्तावेज़ 
  12. पैरामेडिक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  13. बेस्ट बुक्स
  14. पैरामेडिक के लिए करियर स्कोप 
    1. टॉप रिक्रूटर्स
  15. पैरामेडिक की सैलरी 
  16. FAQ 

पैरामेडिक कौन होता है?

वह हेल्थकेयर प्रोफ़ेशनल जो घायल या बीमार लोगों को मेडिकल इमरजेंसी केयर देने के लिए ट्रेन्ड होता है, आमतौर पर एक अस्पताल के बाहर की सेटिंग में, उसे paramedic कहते हैं। एक paramedic डॉक्टर्स को असिस्ट करता है, इमरजेंसी के हालत में काम करता है और अन्य टेक्निकल काम भी करता है। 

पैरामेडिक क्यों बनें?

Paramedic अब डॉक्टरों की तरह ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। एक paramedic आज रोगी देखभाल टीमों का महत्वपूर्ण सदस्य है। बड़े पैमाने पर जनसंख्या वृद्धि और मनुष्यों को प्रभावित करने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संख्या में वृद्धि के कारण paramedic नौकरी के अवसर किसी भी अन्य क्षेत्र की तुलना में तेजी से बढ़ रहे हैं। संपूर्ण रूप से स्वास्थ्य सेवा पर बढ़ते ध्यान के साथ, अपना paramedical साइंस कोर्स पूरा करने के बाद आपको नौकरी खोजने में कोई समस्या नहीं होगी।

  • Paramedics कैथ-लैब टेक्नीशियन, चिकित्सा सहायकों, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, या ऐकडेमिक ट्रेनर्स के रूप में हेल्थकेयर इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • उन्हें गंभीर और आपातकालीन स्थितियों में बेसिक इनिशियल इन्टर्वेंशन करने के लिए ट्रेन किया जाता है और वह देखभाल की निरंतरता में एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं।
  • यदि आप जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते हैं और समाज के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं तो यह पेशा आपके लिए है।
  • यह एक पुरस्कृत करियर विकल्प है। यह जीवन बचाने और मानवता की सेवा करके सम्मान और नौकरी से संतुष्टि प्रदान करता है।
  • यह त्वरित और समय पर सहायता प्रदान करने और रोगियों को जीवित रहने की आशा देने से संबंधित है।
  • यह समाज को वापस देने की संतुष्टि प्रदान करता है जो आपको हर दिन वापस जाने के लिए प्रेरित करता है।

पैरामेडिक बनने के लिए स्किल्स

Paramedic बनने के लिए आवश्यक स्किल्स नीचे बताई गई हैं –

  • मेडिकल नॉलेज 
  • टीमवर्क 
  • लीडरशिप 
  • डिसीज़न मेकिंग 
  • मेन्टल टफनेस 
  • मोटर स्किल्स 
  • यदद्दाश्त 
  • ऑर्गेनाइज़ेशन 
  • फोकस 
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स 
  • इंटरपर्सनल स्किल्स 
  • अच्छी हेल्थ और फिज़िकल स्ट्रेंथ 
  • दूसरों के प्रति सहानुभूति 
  • नेविगेशन और ड्राइविंग स्किल्स 
  • स्टैमिना 

पैरामेडिक का रोल 

एक paramedic की कुछ ज़िम्मेदारियाँ और जॉब रोल्स नीचे दिए गए हैं –

  • दूसरों को घातक स्थिति से बाहर निकालने में मदद करना। 
  • एक पैरामेडिक को केओटिक परिस्थितियों में हमेशा शांत रहना होता है। 
  • सराउंडिंग्स के प्रति जागरूक रहना।
  • स्ट्रांग माइंडसेट रखना।
  • फर्स्ट- ऐड, ट्रॉमा अस्सेस्मेंट, एयरवे मैनेजमेंट, और आईवी एडमिनिस्ट्रेशन के साथ रोगियों पर जीवन रक्षक क्रियाएं करना। 
  • मरीजों को दवाइयां, इंजेक्शन देने और बच्चों को जन्म देना। 
  • उपकरणों की जांच करना। 
  • सटीक रिकॉर्ड रखना चाहिए।

पैरामेडिक बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 

Paramedic बनने के लिए यह स्टेप बाय स्टेप गाइड फॉलो करें –

एलिजिबिलिटी चेक करें 

Paramedic कोर्सेज़ में एप्लाई करने से पहले उसे अच्छे से जाँच लें। आपको बेसिक एलिजिबिलिटी पास करनी चाहिए और एक paramedic बनने के लिए ज़रूरी स्किल्स हासिल करनी चाहिए। एक paramedic के पास कम्पैशन, इंटरपर्सनल स्किल्स होनी चाहिए।

पैरामेडिक कोर्स सेलेक्ट करें 

10+ 2 के बाद या एक रिलेवेंट डिग्री के बाद पैरामेडिक कोर्सेज़ के लिए एप्लाई करें। Paramedical कोर्सेज़ की एलिजिबिलिटी कॉलेज/ इंस्टीटूशन के आधार पर अलग- अलग हो सकती है। एडमिशन के लिए, स्टूडेंट्स को एकेडेमिकली एलिजिबल होना चाहिए। 

एडमिशन लें 

Paramedical कोर्सेज़ में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज के आधार पर अलग- अलग हो सकता है। ज़्यादातर कॉलेज में एडमिशन मेरिट बेस्ड होता है। टॉप इंस्टीटूशन्स जैसे AIIMS में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को AIIMS एंट्रेंस एग्जाम पास करना चाहिए। 

पैरामेडिक के तौर पर क्वालीफाई करें 

एक paramedic के तौर पर क्वालीफाई करने के लिए आपको पैरामेडिक ट्रेनिंग और वालंटियर वर्क करना चाहिए। paramedical कोर्सेज़ में अच्छे मार्क्स लाने से आपके लिए बहुत मौके खुल जाएँगे। 

करियर की शुरुआत 

Paramedic डिग्री के बाद, हॉस्पिटल्स में जॉब के लिए एप्लाई करें। स्टूडेंट्स सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में से अपनी पसंद के हॉस्पिटल में एप्लाई करें। इनके अलावा, एक paramedic के पास यह सभी विकल्प भी हैं –

  • कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स 
  • होम- बेस्ड हेल्थकेयर यूनिट्स 
  • रिहैबिलिटेशन सेंटर्स 
  • मेडिकल लैब्स 
  • रूरल हेल्थकेयर सेंटर्स 

पैरामेडिक बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज 

Paramedic बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज़ कुछ इस प्रकार हैं  –

10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स

10 वीं के बाद आप paramedical के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो नीचे कुछ paramedical कोर्स की लिस्ट दी गई है 

  • General Nursing and Midwifery (GNM)
  • Auxiliary Nurse Midwifery (ANM)
  • Diploma in Radiology
  • Diploma in Genecology and Obstetrics
  • Diploma in Child Health
  • Diploma in Rural Health Care
  • Diploma in Community Health Care
  • Diploma in Orthopedics
  • Diploma in Ophthalmology
  • Diploma in Optometry
  • Diploma in Dermatology 
  • Diploma in Clinical Research
  • Diploma in Dermatology, Venereology and Leprosy
  • Diploma in Medical Record Technology
  • Diploma in Medical Imaging Technology
  • Diploma in Medical Lab Technology 
  • Diploma in Hearing Language and Speech
  • Diploma in Operation Theatre Technology
  • Diploma in OT Technician
  • Certificate in Research Methodology
  • Certificate in Lab Assistant/Technician
  • Certificate in Nursing Care Assistant
  • Certificate in Operation Theatre Assistant
  • Certificate in Dental Assistant
  • Certificate in ECG and CT Scan Technician
  • Certificate in HIV and Family Education
  • Certificate in Nutrition and Childcare
  • Certificate in Rural Health Care
  • Certificate in Home-Based Health Care

12वीं विज्ञान के बाद पैरामेडिकल कोर्स

नीचे पैरामेडिकल के कुछ ऐसे कोर्सेज की लिस्ट हैं जो कि आप 12वीं के बाद चुन कर सकते हैं:

  • BSc (Hons) Nursing
  • BSc (Hons) Paramedical Science
  • BSc in Operation Theatre Technology
  • BSc in Cardiac Technology
  • BSc in Physician Assistant
  • BSc in Medical Imaging Technology
  • BSc in Medical Lab Technology
  • BSc in Anesthesia
  • BSc in Medical Record Technology
  • BSc in Cardiovascular Technology
  • BSc in Nuclear Medicine Technology
  • BSc in Neurophysiology Technology
  • BSc in Dialysis Technology
  • BSc in Ophthalmic Technology
  • BSc in Audiology and Speech Therapy
  • BSc in Occupational Therapy
  • BSc in Radiology
  • BSc in Radiography
  • BSC Optometry
  • Bachelor of Paramedicine
  • Bachelor of Paramedical Technology
  • Bachelor of Physiotherapy
  • Bachelor of Health in Paramedicine (Hons)

ग्रेजुएशन के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज

पैरामेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप ग्रेजुएशन के बाद पैरामेडिकल के निम्न कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं 

  • PG Diploma in Cardiac Pulmonary Perfusion
  • PG Diploma in Anesthesiology
  • PG Diploma in Child Health
  • PG Diploma in Medical Radio-Diagnosis
  • Master of Paramedic Science
  • Master of Paramedic Practitioner
  • Master in Physiotherapy
  • MS/MSc in Community Health Nursing
  • MS/MSc in Medical Lab Technology
  • MS/MSc in Obstetrics and Gynecology Nursing
  • MS/MSc in Pediatric Nursing
  • MS/MSc in Child Health Nursing
  • MS/MSc in Psychiatric Nursing
  • MD in Pathology
  • MD in Anesthesia
  • MD in Radiodiagnosis
  • PhD in Paramedical Science
  • PhD (Integrated) in Paramedical Science

मास्टर्स लेवल के पैरामेडिकल कोर्सेज

मेडिकल साइंस या इससे संबंधित स्पेशलाइजेशन जैसे फिजियोथेरेपी, होम्योपैथी, नर्सिंग आदि में बैचलर्स कोर्स पूरा करने के बाद, आप किसी स्पेसिफिक स्पेशलाइजेशन में एक्सपर्टाइज हासिल करने के लिए मास्टर्स लेवल पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं। 

डिप्लोमा के लिए पैरामेडिकल कोर्स

यहां टॉप डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट दी गई है जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं:

  • Diploma in Gynaecology and Obstetrics
  • Diploma in Child Health
  • Diploma in Rural Health Care
  • Diploma in Community Health Care
  • Diploma in Orthopaedics
  • Diploma in Ophthalmology
  • Diploma in Optometry
  • Diploma in Dermatology 
  • Diploma in Clinical Research
  • Diploma in Dermatology, Venereology and Leprosy
  • Diploma in Medical Record Technology
  • Diploma in Medical Imaging Technology
  • Diploma in Medical Lab Technology 
  • Diploma in Hearing Language and Speech
  • Diploma in Operation Theatre Technology
  • Diploma in OT Technician

पैरामेडिक कोर्स करने के लिए टॉप विदेश की यूनिवर्सिटीज 

बहुत से ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ हैं जहां पैरामेडिकल कोर्सेज की पढ़ाई होती है, लेकिन सही यूनिवर्सिटी का चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, नीचे कुछ विदेश की अच्छी यूनिवर्सिटीज़ के नाम दिए गए हैं:

यूनिवर्सिटीपैरामेडिकल कोर्सेज
ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजीDiploma in Paramedic Science
टाफे क्वींसलैंडDiploma of Anesthetic Technology
यूनिवर्सिटी ऑफ़ सॉउथम्पटनBSc Cardiac Physiology
यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनियाBSc Nursing
मोनाश यूनिवर्सिटीBachelor of Occupational Therapy
फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटीBachelor of Paramedics Science
यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेर्टफोर्डशायर BSc (Hons) Paramedic Science
यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिनMSc Emergency Medical Science
कार्डिफ यूनिवर्सिटीMSc Radiography
एडिथ कवन यूनिवर्सिटीGraduate Certificate – Critical Care Paramedicine
यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीसेस्टरMSc/PG Cert Cancer Molecular Pathology and Therapeutics 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेलावेरMS in Clinical Exercise Physiology
यूनिवर्सिटी ऑफ़ नाटिंघमPGD in Nutritional Sciences

पैरामेडिक कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

नीचे कुछ कॉलेजों के नाम दिए गए हैं जहां पैरामेडिकल कोर्सेज की पढ़ाई होती है:-

  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसएमयू), नवी मुंबई
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल विश्वविद्यालय, मणिपाली
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना

पैरामेडिक कोर्स करने के लिए योग्यता 

कोई भी स्टूडेंट जिसने अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्रीऔर बायोलॉजी के साथ साइंस में 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह पैरामेडिकल डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम करने के लिए एलिजिबल है।

मिनिमम पास परसेंटेज के लिए कोई निर्धारित नियम नहीं है क्योंकि व्यक्तिगत कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ के पास ऐसे कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए क्राइटेरिया है। लेकिन कुछ संस्थानों में, पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए एक्सपेक्टेड मिनिमम एलिजिबिलिटी प्रत्येक सब्जेक्ट में 50% के एग्रीगेटके साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स में 10वीं पास या 12वीं पास हो सकती है।

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से छात्र 10+2 पास होने चाहिए और 10+2 में उनके कम-से-कम 50% अंक होने चाहिए।  
  • 10वीं के बाद साइंस होनी जरुरी है, जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, केमिस्ट्री और जूलॉजी या बॉटनी, बायोलॉजी साथ ही मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी का होना भी जरुरी है। 
  • एडमिशन के लिए छात्र का NEET एंट्रेंस एग्जाम पास होना आवश्यक है। 
  • आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 10+2 में 40% अंक आवश्यक है। .
  • पैरामेडिकल में मास्टर करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। 
  • पैरामेडिकल में PhD करने के लिए आपके पास सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है। 
  • विदेश के कुछ यूनिवर्सिटी बैचलर डेरी के लिए ACT, SAT आदि के स्कोर जरूरी होते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

पैरामेडिक कोर्स करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़ 

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

पैरामेडिक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं

भारत में कई कॉलेजों में पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए उनके खुद के मेडिकल एंट्रेंस एग्ज़ाम होते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

  • NEET UG & PG: मेडिकल प्रोग्राम के लिए एक एंट्रेंस एग्ज़ाम के रूप में NEET को भारतीय और साथ ही इंटरनेशनल मेडिकल स्कूल द्वारा आसानी से स्वीकार किया जाता है। NEET UG हर साल मई में जनवरी में शुरू होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के साथ आयोजित किया जाता है। जबकि दूसरी ओर NEET-PG जनवरी में आयोजित किया जाता है। रजिस्ट्रेशन पहले वर्ष के अगस्त के महीने में होता है।
  • AIIMS: यदि आप ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में पैरामेडिकल कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो AIIMS एग्ज़ाम के लिए क्वालीफाई करना महत्वपूर्ण है, जो मई के महीने में आयोजित किया जाता है जिसका रजिस्ट्रेशन विंडो फरवरी में ओपन हो जाता है।
  • Occupational English Test: जो लोग इंग्लिश बोलने वाले देशों के हेल्थकेयर सेक्टर में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए OET परीक्षा पास करना आवश्यक है। यह एक इंग्लिश लैंग्वेज अस्सेस्मेंट टेस्ट है, जो आवेदक के सुनने, पढ़ने, लिखने और बोलने के स्किल का मूल्यांकन करती है।

बेस्ट बुक्स

एक paramedic बनने के लिए बेस्ट बुक्स हैं –

बुक का नाम डायरेक्ट लिंक
NCERT बायोलॉजी टेक्सटबुक्स क्लास 11+12 यहाँ से खरीदे
NCERT केमिस्ट्री टेक्सटबुक्स क्लास 11+12 यहाँ से खरीदें
Trueman’s biology Vol 1+Vol 2यहाँ से खरीदें
Objective Biology by Dineshयहाँ से खरीदें
Pradeep’s Biologyयहाँ से खरीदें
Concise Inorganic Chemistry by J.D Leeयहाँ से खरीदें
Organic Chemistry by Morrison and Boydयहाँ से खरीदें
Concepts of Physics by H C Vermaयहाँ से खरीदें

पैरामेडिक के लिए करियर स्कोप 

नीचे कुछ लोकप्रिय पैरामेडिकल करियर क्षेत्र के नाम दिए गए हैं जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं:

  • मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
  • फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
  • ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
  • रिहैबिलिटेशन वर्कर
  • ऑडिओलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट
  • नर्सरी
  • डायग्नोसिस
  • रेडियोग्राफी
  • लेबोरेटरी टेक्निशियन
  • MRI टेक्निशियन
  • नर्सिंग केयर असिस्टेंट
  • रेडियोलोजी असिस्टेंट
  • नर्सिंग असिस्टेंट
  • एम्बुलेंस अटेंडेंट
  • डेंटल असिस्टेंट
  • ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट

टॉप रिक्रूटर्स

एक paramedic ग्रेजुएट जो इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता है कई टॉप ऑर्गनाइज़ेशन्स में जॉब पा सकता है:

  • Dr.Lal Path Labs
  • Apollo Hospital
  • Batra Hospital
  • Jaypee Hospital
  • Sri Ganga Ram Hospital
  • Medanta Hospital

पैरामेडिक की सैलरी 

पैरामेडिकल डेसिग्नेशन्स की सैलरी उनके एक्सपीरियंस के आधार पर अलग- अलग होती है। नीचे दिया गया सैलरी डेटा PayScale से लिया गया है –

डेसिग्नेशन एक्सपीरियंस सैलरी 
एंट्री लेवल इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन 1 साल से कम INR 1,50,000 
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन 1- 4 साल INR 1,29,244
एक मिड- करियर मेडिकल टेक्नीशियन 5- 9 साल INR 1,49,583

FAQ 

Paramedic कोर्सेज के लिए क्या NEET जरूरी होता है?

नहीं, पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए NEET जरूरी नहीं होता है। पर कई ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ हैं, जो अपने स्तर पर एंट्रेंस एग्ज़ाम कराते हैं।

Paramedic कोर्सेज के लिए कितने साल लगते हैं?

सर्टिफिकेशन कोर्सेज की अवधि 1-2 साल होती है और डिग्री कोर्स की अवधि 1-4 साल होती है।

क्या Paramedic कोर्सेज के लिए कोई एंट्रेंस एग्ज़ाम होते हैं?

कुछ पैरामेडिक कोर्सेज के एडमिशन एंट्रेंस एग्ज़ाम पर आधारित होते हैं, जिनमें JIPMER, NEET-UG, MHT CET, आदि आते हैं।

Paramedic के बाद किन क्षेत्र में करियर बना सकते हैं?

पैरामेडिक के बाद आप निम्न क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं 
-मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
-फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
-ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
-रिहैबिलिटेशन वर्कर
-ऑडिओलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट
-नर्सरी
-डायग्नोसिस
-रेडियोग्राफी

आशा करते हैं कि आपको paramedic कैसे बनें? का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*