ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कैसे बनें?

2 minute read
ophthalmologist

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट सबसे तेज़ी से बढ़ रहे मेडिकल क्षेत्रों में से एक है और एक ऑप्थल्मोलॉजिस्ट के लिए करियर मौकों की भरमार है। आइए जानते हैं की एक ophthalmologist कैसे बनें?

जॉब प्रोफाइल Ophthalmologist
स्किल्स कम्युनिकेशन स्किल्स, आँख- हाथ कोआर्डिनेशन, डिटेल ओरिएंटेशन 
कोर्स Master’s in surgery (MS in ophthalmology), Doctor of Medicine in ophthalmology 
टॉप कॉलेज हावर्ड यूनिवर्सिटी, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
सैलरी 15-16 लाख (औसतन सालाना INR )
टॉप रिक्रूटर्स AIIMS, Fortis Healthcare etc
This Blog Includes:
  1. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कौन होता है?
  2. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट क्यों बनें?
  3. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट बनने के लिए स्किल्स 
  4. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट का रोल 
  5. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 
    1. स्कूलिंग खत्म करें 
    2. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें 
    3. बैचलर्स डिग्री करें
    4. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट बनने में स्पेशलाइजेशन करें 
    5. एक सब- स्पेशिअलिटी करें
    6. जॉब्स के लिए अप्लाई करें 
  6. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज 
  7. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कोर्स करने के लिए टॉप विदेश की यूनिवर्सिटीज 
  8. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज 
  9. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कोर्स करने के लिए योग्यता 
  10. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कोर्स करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस
  11. आवश्यक दस्तावेज़ 
  12. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  13. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट के लिए करियर स्कोप 
    1. टॉप रिक्रूटर्स 
  14. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट की सैलरी 
  15. FAQ 

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कौन होता है?

एक ऑप्थल्मोलॉजिस्ट एक स्पेशलिस्ट फिज़िशियन होता है जो आँखों से जुड़े हुए प्रिवेंशन, डायगनोसिस और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ज़िम्मेदार होता है। इसमें सर्जिकल प्रोसेस, फार्मासुटिकल इंटरवेंशंस आदि शामिल रहते हैं। एक ऑप्थल्मोलॉजिस्ट के पास इन सभी की ट्रेनिंग रहती है। 

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट क्यों बनें?

एक ophthalmologist बनने के लिए नीचे कुछ कारण दिए गए हैं –

  • यह एक दिलचस्प सब्जेक्ट है 
  • इसमें मल्टीप्ल स्पेशलिटी हैं जैसे – कॉर्निया, कैटेरेक्ट, रेटिना, पीडियाट्रिक, स्ट्रॉबिस्मस, ऑक्यूलोप्लास्टिक्स, न्यूरो- ऑप्थल्मोलॉजी, ऑक्युलर इम्मुनोलॉजी। 
  • आँखों की दृष्टि बहुत अनमोल है, यह ज़िम्मेदारी आपके हाथों में होगी। 
  • यह मेडिसिन और सर्जरी का अद्भुद मिश्रण है। 
  • इसमें आप ज़रुरत के हिसाब से वर्क एनवायरनमेंट बदल सकते हैं। 
  • इसमें सैलरी अच्छी मिलती है। 
  • इस फील्ड में मौकों की भरमार है। 
  • ऑप्थल्मोलॉजिस्ट की डिमांड अधिक है। 
  • इसमें काम करने का टाइम फ्लेक्सिबल है। 

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट बनने के लिए स्किल्स 

एक ophthalmologist बनने के लिए आवश्यक स्किल्स की लिस्ट नीचे दी गई है –

  • कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • डिटेल्स पर अटेंशन देना 
  • कस्टमर सर्विस 
  • टाइम मैनेजमेंट 
  • एनालिटिकल स्किल्स 
  • अच्छा आँख- हाथ कोआर्डिनेशन 
  • फिजिक्स और मैथ्स स्किल्स 
  • एडमिनिस्ट्रेटिव और मैनेजरियल एबिलिटीज़ 
  • रिलेवेंट ट्रेनिंग 
  • वर्क एक्सपीरियंस 

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट का रोल 

एक ophthalmologist की ज़िम्मेदारियाँ कुछ इस प्रकार हैं –

  • मरीज़ों को रूटीन केयर देना 
  • मरीज़ों को डायग्नोसिस ग्लासेज, लेन्सेस और मेडिकेशन देना 
  • चोटें ठीक करने के लिए रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी परफॉर्म करना 
  • मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और अन्य आँख सम्बन्धी बिमारियों को डायग्नोज़ करने के लिए टेस्ट्स करना
  • लेज़र सर्जरी परफॉर्म करना 
  • मेडिकल डिसऑर्डर्स और चोटें ट्रीट करना जो आँखों के लिए नुकसानदायक हैं 
  • मरीज़ों को कंसल्टेशन देना 
  • थेरोपैटिक केयर, मेडिकेशन और एक्सरसाइज प्रिस्क्राइब करना 
  • मरीज़ का रिकॉर्ड मेंटेनन्स देखना 
  • दूसरी टीम्स के साथ कोआर्डिनेट करना 
  • लेटेस्ट मेडिकल ट्रेंड्स से अपडेटेड रहना  
  • आँखों की जाँच करना 

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 

एक ophthalmologist बनने के लिए नीचे दी गयी स्टेप बाय स्टेप गाइड फॉलो करें –

स्कूलिंग खत्म करें 

क्लास 12वीं 55% अंकों या अधिक से पास करें। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट्स से क्लास 12वीं पास करें। यह सब्जेक्ट्स आपकी ophthalmologist की आगे की पढ़ाई के लिए फाउंडेशन स्थापित करते हैं। 

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें 

किसी भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आपको मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम से गुज़ारना पड़ेगा। मेडिकल एस्पिरेंट्स NEET के एग्जाम की तैयारी करें। पूरे भारत की और विदेश की यूनिवर्सिटीज़ भी NEET का स्कोर एक्सेप्ट करती हैं। इसमें कम से कम 50% अंक हासिल करें। 

बैचलर्स डिग्री करें

MBBS एक पांच सालों की अंडरग्रेजुएट मेडिकल डिग्री है जो एक ophthalmologist बनने के लिए आवश्यक है।  

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट बनने में स्पेशलाइजेशन करें 

आप MBBS की डिग्री के बाद एक ophthalmologist बनने के लिए स्पेशलाइज़ेशन कोर्स कर सकते हैं। एक  ophthalmologist एस्पिरैंट के तौर पर आप दो पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम कर सकते हैं, अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए। 

एक सब- स्पेशिअलिटी करें

एक ophthalmologist कोई सब- स्पेशिअलिटी कर सकता है जो आँख के किसी पर्टिकुलर क्षेत्र या रोग पर फोकस करती हो। यह सब- स्पेशिअलिटी किसी ऑर्गनाइज़ेशन में आपकी जॉब प्रोफाइल पर पॉजिटिव असर डाल सकती है। कुछ कॉमन  सब- स्पेशिअलिटी हैं –

  • कैटेरेक्ट स्पेशलिस्ट 
  • ऑक्यूलोप्लास्टिक स्पेशलिस्ट 
  • ऑक्युलर इम्मुनोलॉजी स्पेशलिस्ट
  • कॉर्निया स्पेशलिस्ट
  • न्यूरो- ऑप्थोमोलॉजी स्पेशलिस्ट
  • पीडियाट्रिक ophthalmologist

जॉब्स के लिए अप्लाई करें 

 Ophthalmologist पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं। आप गवर्नंमेंट अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों और रिसर्च सेंटर्स में काम कर सकते हैं। जिस हॉस्पिटल में आपने अपनी इंटर्नशिप की वह फुल टाइम जॉब ऑफर कर सकता है। आप खुद से अलग- अलग प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए जॉब ओपनिंग्स में अप्लाई कर सकते हैं।  

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज 

 Ophthalmologist बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है –

  • Master’s in surgery (MS in ophthalmology)
  • Doctor of Medicine in ophthalmology (MD in ophthalmology)
  • Diplomate as Ophthalmologist (D.N.B.) + Fellowship
  • M.D./M.S. in Ophthalmology + PhD
  • DNB + FNB

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कोर्स करने के लिए टॉप विदेश की यूनिवर्सिटीज 

 Ophthalmologist कोर्सेज के लिए विश्व की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है –

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज 

 Ophthalmologist कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • AIIMS दिल्ली
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
  • सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज
  • ग्रांट मेडिकल कॉलेज
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज
  • जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कोर्स करने के लिए योग्यता 

Ophthalmologist कोर्स करने के लिए योग्यता मानदंड यूनिवर्सिटी और कॉलेज के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।Ophthalmologist कोर्सेज के लिए कुछ सामान्य आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं-

  • ग्रेजुएशन स्तर के लिए, छात्रों को अपनी 10+2 परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षा से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। 
  • डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 55% अंकों के साथ कम से कम 10 वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE अंक आवश्यक हैं।

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कोर्स करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस

विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत की यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़ 

कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं

  • NEET UG
  • NEET PG
  • AIIMS PG

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट के लिए करियर स्कोप 

लाइफस्टाइल में बढ़ते बदलावों के कारण हम अपने दिन का 50-90% हिस्सा स्क्रीनों पर बिताते हैं। वर्किंग प्रोफेशनल्स जिनकी जॉब का अहम हिस्सा लैपटॉप या मॉनिटर की स्क्रीन होती हैं, उनको भी विभिन्न आंखों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऑप्थल्मोलॉजी में एक अच्छी सैलरी पैकेज के साथ विभिन्न प्रकार के करियर विकल्पों मौजूद हैं जैसे ऑप्थल्मोलॉजिस्ट, ENT स्पेशलिस्ट, मेडिकल कंसलटेंट आदि। 

  • ऑप्थल्मोलॉजी में करियर बनाने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले एक प्रॉपर शिक्षा प्राप्त करनी ज़रूरी होती है। इसके लिए कैंडिडेट्स को पहले MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) कोर्स पूरा करना होगा और फिर MS (Master of Surgery), MD (Doctor of Medicine) आदि में मास्टर्स डिग्री प्राप्त करनी होगी।
  • PG कोर्स पूरा करने के बाद छात्र ऑप्थल्मोलॉजी में डॉक्टरेट कोर्स भी कर सकते हैं। साथ ही वे विभिन्न इंस्टीटूट्स और रिसर्च सेंटर्स में ophthalmology In Hindi में रिसर्च स्टडी के लिए भी जा सकते हैं।
  • भारत में एक ऑप्थल्मोलॉजिस्ट के रूप में कैंडिडेट्स, UPSC (Union Public Commission Service) द्वारा आयोजित Combined Medical Services Entrance Examination (CMSEE) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही वे ऑप्थल्मोलॉजिस्ट के रूप में आर्मी, वायु सेना या नेवी में डिफेंस सेवाओं में शामिल हो सकते हैं।

टॉप रिक्रूटर्स 

  • All India Institute of Medical Sciences
  • Fortis Healthcare Ltd.
  • SIMS Healthcare Pvt. Ltd.
  • Rotary Narayana Eye Hospital
  • Violet rays, Bangalore
  • Sri Ganesh Vinayak Eye Hospital, Dehradun
  • Chacha Nehru Bal Chikitsalaya

ऑप्थल्मोलॉजिस्ट की सैलरी 

 Ophthalmologist बनने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी नीचे दी गई है–

जॉब प्रोफाइलऔसत सालाना सैलरी (INR)
ऑप्थल्मोलॉजिस्ट15-16 लाख
ENT स्पेशलिस्ट22-23 लाख
ऑप्थल्मोलॉजी सर्जन17-18 लाख
क्लीनिकल असिस्टेंट4.20-5 लाख
मेडिकल कंसलटेंट7.20-8 लाख
प्रोफेसर/लेक्चरर5-6 लाख

FAQ 

एक ophthalmologist क्या करता है?

Ophthalmologist नेत्र चिकित्सक होते हैं जो अपने रोगी की आंखों को प्रभावित करने वाली विभिन्न स्थितियों के लिए चिकित्सा और शल्य चिकित्सा उपचार के विशेषज्ञ होते हैं।

एक ophthalmologist के कर्तव्य और जिम्मेदारियां क्या हैं?

एक ophthalmologist अपने रोगियों की आँखों में रोगों का निदान, उपचार और रोकथाम करने में मदद करने के लिए परीक्षण चलाएगा और अपने रोगियों पर विभिन्न चिकित्सा प्रक्रियाओं का संचालन करेगा।

एक अच्छा ophthalmologist क्या बनाता है?

एक अच्छे ophthalmologist के पास एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए क्योंकि वे रोगियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को समझने के लिए सीधे उनके साथ काम करते हैं। उन्हें आंखों और हाथों के बीच अच्छे समन्वय की भी आवश्यकता होती है, क्योंकि वे अपने मरीजों की आंखों पर विभिन्न सर्जिकल प्रक्रियाएं करेंगे।

Ophthalmologist किसके साथ काम करता है?

एक ophthalmologist कई चिकित्सा पेशेवरों जैसे नर्सों के साथ काम करेगा ताकि वे अपने रोगियों की जरूरतों को समझ सकें और आवश्यकतानुसार एक्सीलेंट केयर कर सकें।

आशा करते हैं कि आपको ophthalmologist कैसे बनें? का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*