पावर सिस्टम इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की एक सब-ब्रांच है। पावर या एनर्जी, जिसे हम सामान्य भाषा में बिजली कहते हैं, इसके उत्पादन, ट्रांसमिशन और उपयोग आदि की शिक्षा का ज्ञान ही पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के अंतर्गत होता है। इस क्षेत्र में एक प्रमुख कोर्स एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग है, जो पावर सिस्टम के सभी पहलुओं का ज्ञान छात्रों को प्रदान करता है। आइए जानते हैं एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के बारे में।
कोर्स | एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग |
फुल फॉर्म | मास्टर इन टेक्नोलॉजी इन पावर सिस्टम |
स्तर | पोस्ट ग्रेजुएट |
अवधि | 2 साल, फुल टाइम |
योग्यता | कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री |
परीक्षा का प्रकार | वार्षिक |
प्रवेश प्रक्रिया | प्रवेश परीक्षा, इंटरव्यू और काउंसलिंग |
औसत कोर्स शुल्क | 14,000 से 3,00,000 |
कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन | ट्रांसमिशन इंजीनियर, सप्लाई मैनेजर, पावर इंजीनियर आदि। |
औसत वेतन | 4,62,000 से 6,55,000 लाख/वर्ष |
This Blog Includes:
- एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग क्या हैं?
- एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग को क्यों चुनें?
- एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए स्किल्स
- एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग सिलेबस
- एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय
- एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय
- एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए योग्यता
- आवेदन प्रक्रिया
- प्रवेश परीक्षाएं
- एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग बेस्ट बुक्स
- एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के बाद करियर
- एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के बाद वेतन
- FAQs
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग क्या हैं?
पावर सिस्टम्स इंजीनियरिंग या एमटेक पावर सिस्टम्स इंजीनियरिंग में 2 वर्ष का प्रोफेशनल इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग कोर्स है जो पावर सिस्टम्स में स्पेशलाइजेशन देता है। कोर्स अत्याधुनिक तकनीकों से छात्रों को परिचित करता है जिसमें बैलेंस इवेल्यूएशन प्लानिंग, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल, विंड एंड सन एनर्जी पावर कनवर्जन सिस्टम आदि शामिल हैं।
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग को क्यों चुनें?
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग को चुनने के महत्वपूर्ण कारण नीचे दिए गए है-
- एम.टेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग कोर्स इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, कि छात्रों को थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल ज्ञान दोनों प्रदान करता है।
- इस कोर्स में माइक्रोप्रोसेसरों और माइक्रोकंट्रोलर्स जैसे उन्नत विषयों को भी शामिल किया गया है जो उभरती हुई पावर सिस्टम टेक्नोलॉजी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा तैयार करने में मदद करता है।
- एमटेक पावर सिस्टम्स इंजीनियरिंग कोर्स हाई-एंड पावर सिस्टम के विश्लेषण, विकास, डिजाइन और मूल्यांकन की प्रक्रियाओं से परिचित है। इस प्रकार, यह छात्रों को विभिन्न प्रकार के चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट्स और रिसर्च कार्यों का प्रबंधन करने में सक्षम बनाता है।
- भारत हर क्षेत्र में इस कोर्स की अत्यधिक माँग हैं, अतः पावर सिस्टम इंजीनियरिंग बिजली, खनन, तेल और गैस, रिफाइनरी, स्टील, ऑटोमोटिव और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में नौकरियों को बढ़ावा दे रहा है।
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए स्किल्स
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए कुछ ज़रूरी स्किल्स के बारे में नीचे बताया गया है-
- वैज्ञानिक दृष्टिकोण
- टीम वर्क
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- एनालिटिकल स्किल्स
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
- टाइम मैनेजमेंट
- अंडर प्रेशर काम करने की क्षमता
- क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग सिलेबस
पावर सिस्टम इंजीनियरिंग में एमटेक से संबंधित इलेक्टिव विषय के लिए सिलेबस कॉलेज से कॉलेज में भिन्न होता है। एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग में शामिल विषयों की लिस्ट नीचे दी गई है–
पहला साल | दूसरा साल |
फंडामेंटल्स एंड इमर्जिंग पावर इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिस | पावर सिस्टम एनालिसिस एंड ऑपरेशन |
एडवांस्ड न्यूमेरिकल मेथड्स इन एप्लिकेशन टू इलेक्ट्रिकल पावर इंजीनियरिंग प्रॉब्लम्स | इलेक्ट्रिक पावर क्वालिटी |
मॉडर्न पावर कनवर्जन कंपोनेंट्स एंड सिस्टम | पावर सिस्टम डायनामिक्स एंड कंट्रोल |
डिस्ट्रिब्यूटेड एनर्जी रिसोर्सेज | पावर सिस्टम प्रोटेक्शन |
इंटीग्रेशन ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी इन टू द पावर सिस्टम | एचडीवीसी एंड फ्लेक्सिबल वीसी ट्रांसमिशन सिस्टम |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एस्पेक्ट ऑफ एनर्जी स्टोरेज | इंडस्ट्रियल इंस्ट्रूमेंटेशन |
पावर, टेलीकॉम एंड कंट्रोल एस्पेक्ट्स ऑफ स्मार्ट ग्रिड | स्टास्टिकल सिग्नल प्रोसेसिंग |
रिसर्च एंड इनोवेशन मैनेजमेंट टेक्नीक्स | कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस |
स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी | एडवांस पावर इलेक्ट्रॉनिक्स |
एडवांस सिग्नल डिजिटल प्रोसेसिंग | एनर्जी, इकोलॉजी, एनवायरनमेंट |
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय
यहां हमने एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट दी है-
- नॉर्थंब्रिया यूनिवर्सिटी ऐट न्यूकैसल
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज
- ग्लासगो कैलेडोनियन यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीनविच
- यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम
- यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग
- यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर
- यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल
- यूनिवर्सिटी एट बफैलो सनी – स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज
- यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई है-
- आईआईटी मद्रास – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- आईआईटी कानपुर – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- आईआईटी दिल्ली – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- आईआईटी तिरुपति – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू)
- इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला
- आईआईटी धनबाद
- एनएमआईएमएस विश्वविद्यालय, जयपुर
- आईटीएम विश्वविद्यालय
- एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए योग्यता
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार है-
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
- विश्वविद्यालयों के लिए आवश्यक है कि छात्र ने विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान सब्जेक्ट से पढ़ाई की हो।
- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पावर सिस्टम इंजीनियरिंग या किसी अन्य समकक्ष डिग्री में बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए।
- इसमें अधिकतर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन देते हैं।
- GATE, UPSEE, TANSAT, JEE Advanced, IMU CET आदि देश की कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं हैं।
- विदेश में इन योग्यताओं के अलावा अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
- विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा भी LOR, SOP, CV/Resume, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।
आवेदन प्रक्रिया
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-
विदेश में आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है।
- कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें।
- आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
- यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
- ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें।
- इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।
एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।
भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आपकी दसवीं या बारहवीं की परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
- जन्म तिथि का प्रूफ
- विद्यालय छोड़ने का सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- अधिवास प्रमाण पत्र/आवासीय प्रमाण या सर्टिफिकेट
- अस्थायी सर्टिफिकेट
- चरित्र प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र
- विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
- प्रवासन प्रमाणपत्र (माइग्रेशन)
प्रवेश परीक्षाएं
कुछ प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार हैं-
GATE | AP PGECET |
BITS HD | IPU CET |
TANCET | Gujarat PGCET |
JEE Advanced | UPSEE |
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग बेस्ट बुक्स
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग का अध्ययन करते समय जिन महत्वपूर्ण पुस्तकों का अध्ययन किया जा सकता है वे हैं-
बुक | राइटर | लिंक |
Switchgear Protection & Power Systems | सुनील एस राव | Buy here |
Handbook of Power Quality | एंजेलो बैगिनी | Buy here |
Artificial intelligence and Intelligent systems | एन. पी. पाध्याय | Buy here |
HVDC transmission systems’ | पडियार के. आर | Buy here |
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के बाद करियर
पोस्ट ग्रेजुएट पावर सिस्टम इंजीनियरों के पास सार्वजनिक से लेकर निजी संगठन और सरकारी क्षेत्रों में भी व्यापक करियर के अवसर हैं।
उच्च शिक्षा
यदि आप प्रोफ़ेसर बनने के इच्छुक हैं, तो कॉलेज में नौकरी पाने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं। पीएचडी पावर सिस्टम इंजीनियरिंग करके आप रिसर्च क्षेत्र में भी जा सकते हैं।
नौकरी शुरू करें
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के बाद छात्रों के पास कई नौकरी के विकल्प मौजूद हैं। ट्रांसमिशन इंजीनियर, सप्लाई मैनेजर, पावर इंजीनियर आदि कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल है।
टॉप रिक्रूटर कंपनियां
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को नौकरी प्रदान करने वाली कुछ प्रमुख रिक्रूटर कंपनियां हैं-
- Fluor Corporation
- BSNL
- Indian Railways
- Hydroelectric Power Plants
- Balco Power Plant
- State Wise Electricity Boards
एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के बाद वेतन
कुछ सामान्य जॉब प्रोफाइल Payscale अनुसार वेतन के अनुसार नीचे दिया गया है-
जॉब प्रोफाइल | वार्षिक वेतन (INR में) |
पावर इंजीनियर | 2 से 5 लाख |
पावर एनालिस्ट | 2 से 5 लाख |
पावर प्लांट ऑपरेटर | 2 से 6 लाख |
पावर सिस्टम इंजीनियर | 1 से 6 लाख |
FAQs
पावर सिस्टम्स इंजीनियरिंग या MTech पावर सिस्टम्स इंजीनियरिंग में 2 वर्ष का प्रोफेशनल इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग कोर्स है जो पावर सिस्टम्स में स्पेशलाइजेशन देता है।
MTech पावर सिस्टम इंजीनियरिंग 2 वर्ष का कोर्स है।
पावर या एनर्जी, जिसे हम सामान्य भाषा में बिजली कहते हैं, इसके उत्पादन, ट्रांसमिशन और उपयोग आदि की शिक्षा का ज्ञान ही पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के अंतर्गत होता है। इस क्षेत्र में एक प्रमुख कोर्स एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग है, जो पावर सिस्टम के सभी पहलुओं का ज्ञान छात्रों को प्रदान करता है।
यदि आप प्रोफ़ेसर बनने के इच्छुक हैं, तो कॉलेज में नौकरी पाने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं। पीएचडी पावर सिस्टम इंजीनियरिंग करके आप रिसर्च क्षेत्र में भी जा सकते हैं। एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग के बाद छात्रों के पास कई नौकरी के विकल्प मौजूद हैं। ट्रांसमिशन इंजीनियर, सप्लाई मैनेजर, पावर इंजीनियर आदि कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल है।
हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको MTech पावर सिस्टम इंजीनियरिंग से जुड़ी सारी जानकारी दी होगी। यदि आप एमटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग की पढ़ाई विदेश से करने की इच्छा रखते हैं, तो बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें और Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।