MCA की फुल फॉर्म ‘मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन’ होती है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को कंप्यूटर प्रोग्राम, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर आर्टिटेक्चर और ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है। अगर आपने MCA कोर्स को सफलतापूर्वक कंप्लीट कर लिया है तो आपको हायर स्टडी और नौकरी के कई ऑप्शन मिलते है। जिनमें आप अपना शानदार करियर बना सकते है। इस ब्लॉग में हम MCA ke baad kya kare के बारे में विस्तार से जानेंगे।
This Blog Includes:
MCA के बाद क्या करें?
वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी की मांग दिन प्रीतिदिन लगातार बढ़ रही है। मॉडर्न टेक्नोलॉजी से पूरी दुनिया में IT सेक्टर निरंतर डेवलप हो रहा है। टेक्नोलॉजी के बिना अब हम अपनी डेली लाइफ में किसी भी चीज़ की कल्पना नहीं कर सकते हैं। जिसकी वजह से MCA प्रोफेशनल के लिए कई करियर के विकल्प खुल जाते है। कई आईटी कंपनियों में टॉप लेवल पर एमसीए प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है।
इसके साथ ही MCA के स्टूडेंट्स के पास देश और विदेश में हायर स्टडी का भी ऑप्शन होता है जिसमें वह ME (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) और PhD भी कर सकते है। इसी तरह MCA के बाद कंप्यूटर्स और टेक्नोलॉजी में विशेष करियर ऑप्शन्स मिल जाते है।
MCA में कोर्सेज के विकल्प
MCA ke Baad Kya Kare जानने के साथ-साथ यह भी जानते हैं कि इस कोर्स के बाद क्या-क्या विकल्प रहते हैं, यह नीचे बताया गया है-
- ME (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग)
- PhD
MCA के बाद नौकरी के क्षेत्र
MCA के बाद स्टूडेंट्स को नौकरी के बहुत से विकल्प मिलते है, जो इस प्रकार हैं:-
- ऐप डेवलपर – वर्तमान समय में चाहे कोई इंडस्ट्री हो या एजुकेशन सेक्टर हर जगह ऐप के माध्यम से ही इनफार्मेशन और सर्विसेज को फैलाया जाता है। इस वजह से ऐप डेवलपर्स की मांग बहुत बढ़ गई है। आजकल, प्रत्येक कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को मोबाइल ऐप्स के जरिये प्रमोट करके मार्केटेबल बनाना चाहती है. इसलिए, आप एक ऐप डेवलपर के तौर पर किसी भी कंपनी में आसानी से कोई जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- सॉफ्टवेयर डेवलपर – एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में आपको अपने क्लाइंट्स के लिए सॉफ्टवेयर सिस्टम की बिल्डिंग, टेस्टिंग, इंस्टॉलिंग और मैनटैनिंग जैसे प्रमुख कार्य करने होते है। यह बहुत चैलेंजिंग लेकिन क्रिएटिव फील्ड है, जहां आप अपना टैलेंट दिखा सकते हैं।
- हार्डवेयर इंजीनियर – हार्डवेयर इंजीनियर कंप्यूटर के क्रुशल फिजिकल कम्पोनेंट्स का ध्यान रखते हैं। वे कंप्यूटर और अन्य संबंधित इक्विपमेंट के लिए इनोवेटिव और फंक्शनल डिज़ाइन का कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त, वे बिल्डिंग ब्लॉक्स की प्रोडक्शन प्रोसेस, टेस्टिंग, इंस्टालेशन और रिपेयर्स को सुपरवाइज़ करने का कार्य भी करते हैं। कंप्यूटर सिस्टम, चिप्स, सर्किट बोर्ड, कीबोर्ड, राउटर और प्रिंटर हार्डवेयर भागों के कुछ उदाहरण हैं।
- बिजनेस एनालिस्ट – एक बिजनेस एनालिस्ट का काम संबंधित बिजनेस के टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल आस्पेक्ट्स का पता करना और उनके अनुरूप महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में अडवाइज़ देना है। एक MCA ग्रेजुएट डाटा-क्रंचिंग स्किल्स के माध्यम से बिजनेस और प्रोडक्ट मैनेजमेंट के लिए उपयुक्त स्ट्रेटजी बनाने का कार्य करते है।
- डेटा साइंटिस्ट – आज के डिजिटली कनेक्टेड वर्कप्लेस में डेटा साइंस प्रमुख टॉपिक में से एक माना जाता है। लगातार बढ़ते बिजनेस के कारण हर एक इंडस्ट्री भारी मात्रा में डेटा का उपयोग करके प्रॉफ़िट्स बढ़ाना चाहती हैं। इसलिए डेटा साइंटिस्ट की डिमांड वर्तमान समय में बहुत है।
- टेक्निकल राइटर – अगर आपके पास बेहतरीन टेक्निकल स्किल्स के साथ काफी बढ़िया राइटिंग स्किल्स हैं तो आप टेक्निकल राइटिंग को अपने करियर ऑप्शन के तौर पर चुन सकते हैं। एक टेक्निकल राइटर यूजर गाइड्स/ मैनुअल्स, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन्स, वाइट पेपर्स, प्रोजेक्ट प्लान्स और डिज़ाइन स्पेसिफिकेशन्स जैसे टेक्निकल डॉक्यूमेंट्स राइट करने का कार्य करते है।
MCA के बाद कुछ प्रमुख प्रोफेशनल स्किल्स
स्टूडेंट्स को MCA कोर्स के बाद कुछ प्रोफेशनल स्किल्स को जरूर सिखाना चाहिए जिसके माध्यम से आप अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य कर पाएंगे। यहां कुछ प्रमुख टेक्निकल स्किल्स के बारे में बताया जा रहा हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- JAVA
- C++
- Network Enabled Technologies (NET)
- Active Server Pages (ASP)
- Cascading Style Sheets (CSS)
- Hypertext Preprocessor (PHP)
- Javascript
- HTML
MCA कोर्स के बाद हायर स्टडी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
यहां MCA कोर्स के बाद हायर स्टडी के लिए देश और विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की सूची दी जा रही है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-
विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज
विदेश की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की सूची इस प्रकार है:
- विस्कॉन्सिन-मैडिसन यूनिवर्सिटी
- मैनहेम यूनिवर्सिटी
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- वाटरलू यूनिवर्सिटी
- न्यू हेवन यूनिवर्सिटी
- अल्बर्टा यूनिवर्सिटी
- मेलबोर्न यूनिवर्सिटी
- नॉर्थ टेक्सास यूनिवर्सिटी
- मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी
भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट की सूची इस प्रकार है:
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मुंबई
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कालीकट (NIT)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च, पुणे
- डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)
- बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी (BESU), कोलकाता
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- BITS, मेसरा
- वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई, VIT यूनिवर्सिटी
MCA के बाद हायर स्टडी के लिए एडमिशन प्रक्रिया
यहां MCA के बाद हायर स्टडी के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और एंट्रेंस एग्जाम के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
योग्यता
- MCA के बाद हायर स्टडी करने के लिए कैंडिडेट को GATE का एग्जाम क्लियर करना कम्पलसरी होता है जिसके बाद ही कैंडिडेट्स PhD के लिए एलिजिबल माने जाते है।
- यदि आप विदेश में MCA कोर्स का अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, तो विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करती हैं।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमें IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है।
- कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें।
- आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
- यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें।
- इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।
भारतीय विश्वविद्यालयों में MCA कोर्स के बाद एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें।
- यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- एजुकेशन के सभी डाक्यूमेंट्स
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक स्टेटमेंट्स
भारत में MCA कोर्स के बाद हायर स्टडी में प्रवेश लेने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई हैं:-
- आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
- स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- टेम्पररी सर्टिफिकेट
- करेक्टर सर्टिफिकेट
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
- विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
एंट्रेंस एग्जाम
यहां कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम की सूची दी जा रही हैं:-
1. GATE Entrance Exam
MCA के बाद प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी की सूची दी जा रही है, जिसमें आप अपना शानदार करियर बना सकते है:-
जॉब प्रोफाइल्स | औसतन सालाना सैलेरी (INR) |
ऐप डेवलपर | 6-12 लाख |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर | 5.5-16 लाख |
हार्डवेयर इंजीनियर | 6-14 लाख |
डेटा साइंटिस्ट | 4-12 लाख |
टेक्निकल राइटर | 4-11 लाख |
नोट: यहां दी गई अनुमानित सैलरी अलग-अलग वेबसाइट्स के आधार पर दी गई हैं।
FAQs
MCA मे छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एप्लिकेशन बनाना, कंप्युटर फंडामेंटल, वेब डिजाइनिंग, नेटवर्किंग से संबंधित भी पढ़ाया जाता है जिसे पढ़ने के बाद आप कंप्युटर के किसी भी क्षेत्र में एक अच्छी जॉब पा सकते हैं।
MCA की पढ़ाई पूरी कर चुके कैंडिडेट को ज्यादातर बड़ी कंपनियों जैसे – अमेजन, फ्लिपकार्ट, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंफोसिस आईबीएम आदि में जॉब मिल सकती है। बड़ी कम्पनी में जॉब मिलने से बेहतर सैलरी भी मिलती है और करियर में ग्रोथ भी बढ़ जाती है।
भारत में MCA स्नातकों का औसत वेतन INR 7.58 लाख प्रति वर्ष है। MCA की डिग्री वाले फ्रेशर्स प्रति वर्ष लगभग 3.5 लाख रुपये कमाते हैं। दूसरी ओर MCA की डिग्री वाले वरिष्ठ पेशेवर प्रति वर्ष लगभग 20 लाख रुपये कमाते हैं।
MCA के बाद मिलने वाली कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल इस प्रकार हैं:-
1. ऐप डेवलपर
2. सॉफ्टवेयर इंजीनियर
3. टेक्निकल राइटर
4. डेटाबेस इंजीनियर
5. सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक्ट
उम्मीद है आपको MCA ke baad kya kare पर आधारित MCA ke Baad Kya Kare: जानिए इस कोर्स को करने के बाद क्या होते हैं विकल्प? का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आप MCA करने के बाद विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800572000 को कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।