जानिए बिजनेस एनालिस्ट कैसे बनें?

2 minute read
business analyst kaise bane

Statista.com की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार भारत में 12.60 लाख प्राइवेट कंपनियां हैं। लगभग हर 3 में से 1 कंपनी को अपने वर्क प्रोसेस के स्मूथ फ्लो के लिए बिजनेस एनालिस्ट की आवश्यकता जरूरत होती है। कंपनी चाहे IT हो या नॉन-IT की बिजनेस एनालिस्ट जॉब हमेशा डिमांड में रहती है। आइए इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि business analyst kaise bane।

This Blog Includes:
  1. बिजनेस एनालिस्ट कौन होते हैं?
  2. बिजनेस एनालिस्ट का कार्य क्या होता है?
  3. बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स
  4. बिजनेस एनालिस्ट कोर्स का कंप्लीट सिलेबस
  5. बिजनेस एनालिस्ट कैसे बनें?
  6. बिजनेस एनालिस्ट कोर्सेज की लिस्ट
  7. बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस क्या है?
    1. विदेश में बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?
  8. विदेश में बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
    1. भारतीय विश्वविद्यालयों में बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 
  9. भारत में बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
  10. बिजनेस एनालिस्ट कोर्स की अवधि कितनी रहती है?
  11. बिजनेस एनालिस्ट की स्टडी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
  12. बिजनेस एनालिस्ट कोर्सेज के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
  13. बिजनेस एनालिस्ट कोर्स की योग्यता की आवश्यकताएं
  14. बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन-कौनसी होती हैं?
  15. बिजनेस एनालिस्ट सेक्टर में टॉप रिक्रूटर्स
  16. बिजनेस एनालिस्ट सेक्टर में जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  17. FAQs

बिजनेस एनालिस्ट कौन होते हैं?

बिजनेस एनालिस्ट वह व्यक्ति होते हैं जो मार्केट एनवायरमेंट, प्रोसेसेज या सिस्टम्स को एनालाइज और एग्जिक्यूट करते हैं। वे डेटा एनालिसिस और सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिजनेसेस को उनके प्रोसेसेज, प्रोडक्ट्स, सेवाओं और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। बिजनेस एनालिस्ट स्टेकहोल्डरों के लिए डिटेल्ड बिजनेस एनालिसिस, बजटिंग और फोरकास्टिंग, प्लानिंग और मॉनिटरिंग, वैरिएंस एनालिसिस, प्राइसिंग, रिपोर्टिंग और बिजनेस आवश्यकताओं आदि को डिफाइन करते हैं।

बिजनेस एनालिस्ट का कार्य क्या होता है?

बिज़नेस एनालिस्ट के प्रमुख कार्य नीचे दिए गए हैं:-

  • कंपनी की बढ़त, उत्पादकता, जोखिम और उपभोक्ता की मांग के हिसाब से रणनीति तैयार करना एक बिजनेस एनालिस्ट का प्रमुख काम होता है।
  • बिजनेस एनालिस्ट ही कंपनी के बिजनेस, बाजार में प्रतिस्पर्धा और भविष्य के लक्ष्य का आंकलन करता है साथ ही बिज़नेस में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान के बीच पुल का काम करता है।
  • बड़ी-बड़ी कंपनियां बिजनेस एनालिस्ट से सलाह लेकर इस बात का फैसला करती हैं कि किन बाजारों में अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना है और प्रोडक्ट्स या सेवाओं की कीमतें कितनी रखनी हैं।
  • साथ ही लागत तथा माहौल संबंधी बाधाओं को देखते हुए किन जगहों पर कामकाज को और प्रभावी करने की जरूरत है।
  • इस पेशे में डेटा एनालिसिस और फैक्ट्स पर आधारित मैनेजमेंट का अधिक प्रयोग होता है ताकि कंपनी के हितों के अनुकूल फैसले लेने में मदद मिल सकें।
  • बिजनेस एनालिस्ट आंकड़ों और गणितीय टूल्स के इस्तेमाल से डेटा द्वारा होने वाली बिज़नेस की परेशानियों को हल करते हैं।

बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

Business analyst kaise bane जानने के लिए स्किल्स के बारे में जानना भी आवश्यक है, जो इस प्रकार है:-

  • मौखिक और लिखित संचार कौशल
  • पारस्परिक और परामर्शी कौशल
  • सरलीकरण कौशल
  • विश्लेषणात्मक सोच और समस्या समाधान
  • विस्तार-उन्मुख होना और उच्च स्तर की सटीकता प्रदान करने में सक्षम होना
  • संगठनात्मक कौशल
  • व्यापार संरचना का ज्ञान
  • हितधारक विश्लेषण
  • आवश्यकताएं इंजिनीयरिंग
  • लागत लाभ विश्लेषण
  • मॉडलिंग की प्रक्रिया
  • नेटवर्क, डेटाबेस और अन्य तकनीक की समझ

बिजनेस एनालिस्ट कोर्स का कंप्लीट सिलेबस

Business Analyst Kaise Bane जानने के साथ-साथ इसके सिलेबस को जानना भी आवश्यक है, जो नीचे दिया गया है-

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
क्वांटेटिव मेथड्सफाइनेंशियल मैनेजमेंट
मैनेजरियल इकॉनॉमीज़ऑपरेशन्स मैनेजमेंट
मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टमह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
फाइनेंसियल एकाउंटिंगफाइनेंशियल
मार्केटिंग मैनेजमेंटऑप्टिमाइजेशन फाइनेंशियल
ऑर्गेनाइजेशन बिहेवियरस्टोकेस्टिक मॉडलिंग
स्टैटिस्टिकल एनालिसिसबिज़नेस इंटेलिजेंस
डेटा मॉडलिंगरिसर्च मेथड्स
मैनेजरियल कम्युनिकेशनकम्प्यूटेशनल मेथड्स
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
प्रिडिक्टिव एनालिटिक्सस्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
रिस्क मैनेजमेंटऑपरेशन्स और सप्लाई चैन एनालिटिक्स
मार्केटिंग एनालिसिसHR एनालिटिक्स
डाटा माइनिंगबिग डेटा एनालिटिक्स
सिमुलेशन मॉडलिंगएथिकल और लीगल आस्पेक्ट्स ऑफ एनालिटिक्स
एनालिटिक्स, सिस्टम्स एनालिसिस और डिज़ाइनप्रोजेक्ट मैनेजमेंट
इंडस्ट्री इंटर्नशिप प्रोग्रामप्रोफेशनल डेवलपमेंट
एनालिटिक्स कैप्स्टोन प्रोजेक्टइलेक्टिव पेपर

बिजनेस एनालिस्ट कैसे बनें?

Business analyst kaise bane जानने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड इस प्रकार है:

  • स्टेप 1: बैचलर्स डिग्री हासिल करें: ज्यादातर एम्प्लॉयर्स को कैंडिडेट्स से न्यूनतम बैचलर्स डिग्री की आवश्यकता होती है। जिसमें संबंधित डिग्री में कंप्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन सूचना प्रणाली और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग शामिल हैं।
  • स्टेप 2: मास्टर्स डिग्री का चयन करें: मास्टर्स डिग्री भी बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए ज़रूरी है। व्यापार, सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर सिस्टम्स में मास्टर्स डिग्री आपको इन-डेप्थ एक्सपीरियंस और एजुकेशन प्रदान करती है। वहीं साथ ही आपको महत्वपूर्ण स्किल्स डेवलप करने की अनुमति भी देती है।
  • स्टेप 3: टेक्निकल सर्टीफिकेशन्स प्राप्त करें: टेक्निकल सर्टीफिकेशन्स प्राप्त करने से कैंडिडेट्स के पास कई बेनिफिट्स रहते है। बिजनेस एनालिस्ट पोस्ट्स के लिए अप्लाई करते समय टेक्निकल सर्टीफिकेशन्स आपको अन्य कैंडिडेट्स से अलग दिखने में मदद करता हैं। कुछ बिजनेस एनालिस्ट प्रोग्रामिंग या मालिकाना सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में एडिशनल सर्टीफिकेशन्स प्रेफर करते हैं।
  • स्टेप 4: इंडस्ट्री एक्सपीरियंस प्राप्त करें: बिजनेस एनालिस्ट पोजीशन के लिए आवश्यक है कि आपके पास इंडस्ट्री एक्सपीरियंस हो। आवश्यक अनुभव उस इंडस्ट्री पर डिपेंड करता है जिसमें आप काम करते हैं। उदाहरण के लिए, हैल्थकेयर इंडस्ट्री में बिजनेस एनालिस्ट को हैल्थकेयर के बारे में जानने की आवश्यकता हो सकती है। एक सरकारी सर्विस में एक बिजनेस एनालिस्ट को स्पेसिफिक गवर्नमेंटल प्रोग्राम्स की समझ की आवश्यकता हो सकती है।

बिजनेस एनालिस्ट कोर्सेज की लिस्ट

बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए नीचे कुछ प्रमुख कोर्सेज की लिस्ट दी गई हैं:-

सर्टीफिकेशन्स कोर्सेज

  • CFA Course & (FRM)
  • IIBA Entry Certificate In Business Analysis [ECBA]
  • Project Management Certifications, e.g, MBA in Project Management
  • IIBA Certification of Competency in Business Analysis
  • PMI-Professional in Business Analysis [PBA] Certification
  • IIBA Agile Analysis Certification [AAC]
  • IREB Certified Professional for Requirements Engineering [CPRE]

बैचलर्स कोर्सेज

  • BBA in Business Analysis
  • Bachelor in Computational Business Analytics
  • Bachelor Informatics
  • BSc Digital Business & Data Science

मास्टर्स कोर्सेज

  • MBA in Foreign Trade 
  • MBA in Digital Marketing 
  • MBA in Healthcare
  • MBA in Accounting 
  • MBA in Quality Management 
  • MBA in Data Analytics
  • MBA in Computer Science
  • MBA in Logistics
  • MBA in Banking
  • MBA in Logistics and Supply Chain Management
  • MBA in Construction Management
  • Master of Management Studies
  • Masters in Human Resource Management
  • Master of Engineering Management
  • Masters in Marketing Management
  • Master of Finance

अन्य कोर्सेज

  • PGDM in Business Analytics
  • PGP in Analytics

आप हमारे AI Course Finder की सहायता से विदेश में पढ़ाई करने के लिए विभिन्न कोर्स और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस क्या है?

business analyst kaise bane के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप,छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

विदेश में बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारतीय विश्वविद्यालयों में बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 

भारत के विश्वविद्यालयों में बिजनेस एनालिस्ट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

भारत में बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

भारत में बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

बिजनेस एनालिस्ट कोर्स की अवधि कितनी रहती है?

बिजनेस एनालिटिक्स बनने के लिए ग्रेजुएशन या समकक्ष कोर्स में न्यूनतम 50% अंक से उत्तीर्ण करने के बाद डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स कर सकते हैं डिप्लोमा और सर्टिफिकेट बिज़नेस ऐनालिस्ट कोर्स छह माह से एक साल तक का होता है जबकि पोस्ट ग्रेजुएट और मास्टर बिजनेस एनालिस्ट कोर्स दो साल का होता है।

कोर्सअवधि
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिग डेटा एंड एनालिस्टछह माह
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन बिजेनस एनालिस्टछह माह से एक साल तक
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिस्टदो साल
मास्टर ऑफ बिजनेस एनालिस्टदो साल

बिजनेस एनालिस्ट की स्टडी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज जो business analyst kaise bane के लिए कोर्सेज ऑफर करती हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजसालाना औसत फीस
मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी USD 60,000 (INR 45 लाख)
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयGBP 32,500 (INR 33.47 लाख)
शिकागो विश्वविद्यालयUSD 50,000 (INR 37.50 लाख)
कोलम्बिया विश्वविद्यालयUSD 62,000 (INR 46.50 लाख)
इंपीरियल कॉलेज लंदन (आईसीएल)GBP 51,000 (INR 52.53 लाख)
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटीUSD 70,000 (INR 52.50 लाख)
टोरंटो विश्वविद्यालयCAD 52,000 (INR 31.20 लाख)
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदनGBP 40,000 (INR 41.20 लाख)
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय लॉस एंजिल्स (यूसीएलए)USD 62,000 (INR 46.50 लाख)
मैकगिल विश्वविद्यालयCAD 46,000 (INR 47.38 लाख)

UniConnect, भारत का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको घर बैठे ही मिल सकता है आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव से बात करने का मौका। 

बिजनेस एनालिस्ट कोर्सेज के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज जो बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए कोर्सेज ऑफर करती हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजसालाना फीस (INR)
GITAM, हैदराबाद1.99 लाख
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर1,46 लाख
बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय (बीएमयू), गुड़गांव2.72 लाख
GITAM, विशाखापत्तनम3.60 लाख
GITAM बैंगलोर1 लाख
नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी, गुड़गांव1.70 लाख
सेंट जोसेफ डिग्री और पीजी कॉलेज, आंध्र प्रदेश1.20 लाख
माउंट कार्मेल कॉलेज, कर्नाटक1.50 लाख
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा1.72 लाख
डॉ. एम. जी.आर. शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान, तमिलनाडु80,000

बिजनेस एनालिस्ट कोर्स की योग्यता की आवश्यकताएं

बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए कैंडिडेट के पास नीचे दी गई योग्यता होनी चाहिए-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बॉर्ड से 10+2 (कोई भी स्ट्रीम) उत्तीर्ण की होनी ज़रूरी है।
  • कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BBA डिग्री प्राप्त की हो।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कैंडिडेट ने मास्टर्स डिग्री पूरी की हो।
  • विदेश से बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स करने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, GMAT, GRE के अंक अनिवार्य हैं।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन-कौनसी होती हैं?

Business Analyst Kaise Bane जानने के साथ-साथ प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट दी गई है, जो नीचे दी गई है-

  • CAT
  • GMAT
  • XAT
  • SNAP
  • CMAT
  • NMAT by GMAC
  • MAT
  • IBSAT

बिजनेस एनालिस्ट सेक्टर में टॉप रिक्रूटर्स

Business Analyst Kaise Bane जानने के बाद अब नीचे टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है, जो इस प्रकार है-

  • Mu Sigma
  • Gramener
  • Accenture Analytics
  • Convergytics
  • Fractal Analytics
  • Cartesian Consulting
  • Crayon Data
  • Tiger Analytics
  • LatentView
  • Bridgei2i
  • AbsoluteData
  • Hansa Cequity
  • Global Analytics
  • Exl AnalyticsTest, Group Test, Psychological Test, and an Interview. Those who meet the criteria will be physically checked at the endTest, Group Test, Psychological Test, and an Interview. Those who meet the criteria will be physically checked at the end
  • Manthan
  • Brillio

बिजनेस एनालिस्ट सेक्टर में जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

एंट्री लेवल पर एक डेटा एनालिस्ट के रूप में काम करते हुए आप प्रति महीने 15,000-2,00,000 रुपए तक कमा सकते हैं। एक मार्केट रिसर्च असोसिएट के तौर पर आप प्रति महीने क़रीब 10,000-1,00,000 रुपए तक कमा सकते हैं। एक बिज़नेस एनालिस्ट ट्रेनी के रूप में आप 25,000-3,00,000 प्रति महीने कमा सकते हैं। जूनियर लेवल पर काम करते हुए 2-6 साल के अनुभव के बाद आप प्रति महीने क़रीब 30,000-4,00,000 रुपए तक कमा सकते हैं। मिडिल लेवल पर काम करते हुए 6-12 साल के कार्य अनुभव के बाद आप क़रीब 50,000-6,00,000 रुपए प्रति महीने कमा सकते हैं। सीनियर लेवल पर काम करते हुए 12 साल के कार्य अनुभव के बाद आप 1,00,000-10,00,000 रुपए प्रति महीने कमा सकते हैं। बिज़नेस एनालिस्ट कोर्स कर लेने के बाद इस फील्ड में मिलने वाले जॉब प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी (Payscale के मुताबिक) इस प्रकार हैं:

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
बिज़नेस एनालिस्ट6-7 लाख
बिज़नेस प्रोसेस एनालिस्ट4-5 लाख
IT बिज़नेस एनालिस्ट6-7 लाख
बिज़नेस सिस्टम एनालिस्ट7-8 लाख
सिस्टम एनालिस्ट6-7 लाख
डेटा एनालिस्ट4-5 लाख
फंक्शनल आर्किटेक्ट19-20 लाख
UX एनालिस्ट13-14 लाख

FAQs

क्या बिज़नेस एनालिस्ट की जॉब मुश्किल है?

बिज़नेस एनालिस्ट बनना ऑपरेशन्स जॉब्स के पहलु में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन टेक्निकल जॉब्स के पहलु में यह अन्य जॉब्स से आसान है।

बिज़नेस एनालिस्ट क्या करते हैं?

बिज़नेस एनालिस्ट कंपनी के अंदर डिसिशन प्रोसेस में सुधार के प्राइमरी गोल के साथ भूत और वर्तमान केबिज़नेस डेटा को एनालाइज करते हैं।

क्या बिज़नेस एनालिस्ट एक IT जॉब है?

जी हां, IT बिज़नेस एनालिस्ट बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और IT दोनों के एक्सपर्ट्स होते हैं। उनकी प्राइमरी रेस्पॉन्सिबिलटीएस में IT और एग्जीक्यूटिव ब्रांच के बीच कांटेक्ट करना, IT सेवाओं की क्वालिटी में सुधार करना और बिज़नेस ज़रूरतों को एनालाइज करना शामिल होता है।

मैं 12वीं के बाद बिजनेस एनालिस्ट कैसे बन सकता हूं?

कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन में पास होना कम्पलसरी होता है। कुछ पाठ्यक्रमों में 2 से 3 वर्ष के कार्य अनुभव की आवश्यकता हो सकती है। PGDM पाठ्यक्रम और MBA पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवार को CAT/MAT/एक्सएटी व अन्य प्रबंधन प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरुरी होता है।

बिजनेस एनालिस्ट का मतलब क्या होता है?

बिजनेस एनालिस्ट व्यावसायिक क्षेत्रों की पहचान करते हैं जिन्हें दक्षता बढ़ाने और व्यावसायिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए सुधार किया जा सकता है। वे अक्सर अपने निष्कर्षों को संप्रेषित करने और परिवर्तनों को लागू करने में मदद करने के लिए पूरे व्यापार पदानुक्रम में दूसरों के साथ मिलकर काम करते हैं।

बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षाएं कौन सी है?

बिजनेस एनालिस्ट कोर्स के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार है:-
CAT
GMAT
XAT
MAT
IBSAT

बिजनेस एनालिस्ट के बाद प्रमुख जॉब प्रोफाइल कौन सी है?

बिजनेस एनालिस्ट के बाद प्रमुख जॉब प्रोफाइल इस प्रकार हैं:-
बिज़नेस एनालिस्ट
बिज़नेस प्रोसेस एनालिस्ट
IT बिज़नेस एनालिस्ट
सिस्टम एनालिस्ट
फंक्शनल आर्किटेक्ट

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको business analyst kaise bane इसकी जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में बिजनेस एनालिटिक्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*