ग्लोबल फ्यूचर्स स्कॉलरशिप कैसे पाएं?

1 minute read
Global Futures स्कॉलरशिप

universitiesuk.ac.uk की जुलाई 2022 की रिपोर्ट के अनुसार यूके में हर वर्ष 605,130 अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने जाते हैं। मैनचेस्टर विश्वविद्यालय यूके की बेस्ट यूनिवर्सिटीज में से एक है। जहां पढ़ने का सपना हर छात्र देखता है। यह यूनिवर्सिटी भी बढ़िया शिक्षा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय छात्र के लिए कई छात्रवृत्ति प्रोग्राम भी प्रदान करती है। हाल ही में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने एक नया छात्रवृत्ति प्रोग्राम शुरू किया है, जिसका नाम है Global futures scholarship। आइए जानते हैं Global futures स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से।

क्या है ग्लोबल फ्यूचर्स स्कॉलरशिप?

मैनचेस्टर विश्वविद्यालय यूके में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है। जो अपने अकादमिक और रिसर्च एक्सीलेंस के लिए विश्वप्रसिद्ध है। यह यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय छात्रों की पहली पसंद है। 160 देशों के छात्र अपनी पढ़ाई के लिए इस यूनिवर्सिटी को चुनते हैं। यूनिवर्सिटी भी अपने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को पूरी तरह सहयोग करती हैं चाहे वो एक्सीलेंस पढ़ाई के रूप में हो या फिर छात्रवृत्ति के रूप में।

यूनिवर्सिटी में ऐसे कई छात्रवृत्ति प्रोग्राम हैं जिनमें से एक है Global Futures Scholarship। जिसे हाल ही में शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य कुछ ऐसे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जो बहुत ही टैलेंटेड हैं पर आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ताकि वे बिना किसी रुकावट के यहां से बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री हासिल कर सकें।

क्या आपका विदेश में पढ़ने का सपना है और खर्च उसमें रूकावट बन रहा है? तो Leverage Edu लाया है भारत में INR 7,00,00,000 की सबसे बड़ी स्टडी अब्रॉड छात्रवृत्ति तो आज ही अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।

ग्लोबल फ्यूचर्स स्कॉलरशिप की राशि

इस छात्रवृत्ति को इसी साल शुरू किया गया है। जिसमें सितंबर 2021 में अपनी पढ़ाई शुरू करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को £3 लाख (INR 3 करोड़) तक की राशि दी गई है।

छात्रवृत्ति के लिए योग्य देश    

Global Futures स्कॉलरशिप के लिए कुछ विशिष्ट देश के छात्र ही योग्य होते हैं। योग्य देश की लिस्ट इस प्रकार है:

  • बांग्लादेश
  • इजिप्ट (मिस्र)
  • घाना
  • भारत
  • केन्या
  • मोरक्को
  • नेपाल
  • नाइजीरिया
  • पाकिस्तान
  • दक्षिण अफ्रीका
  • श्रीलंका
  • तंजानिया
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • जिम्बाब्वे

ग्लोबल फ्यूचर्स स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

अब आप Global futures स्कॉलरशिप के बारे में जान ही चुके हैं तो आइए अब इसकी योग्यता की बात करते हैं। हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस छात्रवृत्ति को पा सकते हैं और इसके लिए आपके पास कौन-कौन से गुण होने चाहिए। तो आइए जानते हैं :

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए योग्यता

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एलिजिबिलिटी इस प्रकार है:

  • Global Futures स्कॉलरशिप के लिए आपका हाई स्कूल में एक बेहतरीन शिक्षा रिकॉर्ड होना चाहिए। मतलब की उच्च माध्यमिक में आपका प्रदर्शन उमदा हो और आपने अच्छे अंकों के साथ 10वीं और 12वीं उत्तीण किया हो।
  • जब आपने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में बैचलर्स के पहले साल के लिए आवेदन किया हो तब ही आप Global Futures स्कॉलरशिप के लिए योग्य हो सकते हैं। 
  • यह छात्रवृत्ति मेडिसिन और आर्किटेक्चर में बैचलर्स कर रहे छात्रों के लिए नहीं है। साथ ही dentistry (BDS) के छात्र भी इसके लिए योग्य नहीं हैं। 
  • इस छात्रवृत्ति के लिए अलग से कोई आवेदन फॉर्म नहीं है इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका एडमिशन आवेदन फॉर्म अप-टू-डेट हो और उसमें कोई भी गलती ना हो।
  • दस्तावेज जैसे LOR (लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन),SOP (स्टेटमेंट ऑफ़ परपज़),आपका रिज्यूमे आदि से भी आप एक एक्सीलेंट छात्र के रूप में अपनी छाप बना सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए योग्यता

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • यदि आप मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में मास्टर्स कर रहे हैं तो Global Futures स्कॉलरशिप के लिए बैचलर्स डिग्री में आपका एक एक्सीलेंट अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • जब आप मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में मास्टर्स के पहले साल के लिए आवेदन कर रहे हों तब ही आप Global Futures स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। 
  • यह छात्रकृत्ति MBA ,MPhil, Master of Architecture and Urbanism, Master of Landscape Architecture, PGCE, क्लीनिकल मेडिसिन और Dentistry BDS के छात्रों के लिए नहीं है ।
  • इस छात्रकृत्ति के लिए अलग से कोई आवेदन फॉर्म नहीं है एक तरह से आपका एडमिशन आवेदन फॉर्म ही छात्रवृत्ति फॉर्म है तो ये ध्यान रखें कि उसमें कोई भी गलती ना हों।
  • दस्तावेज जैसे LOR (लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन), SOP (स्टेटमेंट ऑफ़ परपज़),आपका रिज्यूमे आदि से भी आप यूनिवर्सिटी की छात्रवृत्ति समिति को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE/PTE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

Global Futures Scholarship के लिए अलग से कोई आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती। जब आप मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में बैचलर्स या मास्टर्स के पहले साल के लिए आवेदन करते हैं तो आप ऑटोमेटिकली इस छात्रवृत्ति के लिए योग्य हो जाएंगे। इसलिए कोशिश ये कीजिए कि आपका एडमिशन आवेदन ही आकर्षक हो जिससे आपको मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में एडमिशन मिलने के साथ ही आप इस छात्रवृत्ति के लिए भी पहली पसंद बन जाएं।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर कंप्लीट एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

Global Futures स्कॉलरशिप पाने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज इस प्रकार हैं:

  • सहकारी दस्तावेज़: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय को पिछले ट्रांसक्रिप्ट्स प्रदान करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
  • प्रवेश मानदंड: मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में नामांकन करने से पहले, आपको प्रवेश आवश्यकताओं की समीक्षा करनी चाहिए।
  • भाषा की आवश्यकता: आवेदन के समय IELTS सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको IELTS परीक्षा देनी होगी। अंग्रेजी भाषा की आवश्यकताएं निश्चित रूप से अलग होती हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में, आपको अंतिम चरण में आगे बढ़ने के लिए 6.5 के IELTS अंक (5.5 से नीचे कोई उप-परीक्षण नहीं) या 570 (90 IBT) के TOEFL अंक की आवश्यकता होगी।

FAQs

Global futures स्कॉलरशिप कौन सी यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किया गया स्कॉलरशिप प्रोग्राम है?

Global futures स्कॉलरशिप मैनचेस्टर विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई है।

इस स्कॉलरशिप के लिए कौन-कौन से देश एलिजिबल हैं?

इस स्कॉलरशिप के लिए कुछ देशों के नाम इस प्रकार हैं:
1. बांग्लादेश
2. इजिप्ट (मिस्र)
3. घाना
4. भारत
5. केन्या
6. मोरक्को

Global futures स्कॉलरशिप कौन से वर्ष में शुरू की गई थी?

Global futures स्कॉलरशिप 2021 में शुरू की गई थी।

उम्मीद है कि यह ब्लॉग आपको Global Futures स्कॉलरशिप की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने में सफ़ल रहा होगा। यदि आप यूके में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*