G-20 को 1999 में स्थापित किया गया था और यह विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का संगठन है। भारत इस समूह का संस्थापक सदस्य है और G-20 में उसकी अहम भूमिका है। यदि आप IAS, PCS, SSC, Banking जैसी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो G-20 से संबंधित सवाल आपकी परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस लेख में हम G-20 से जुड़े 100+ महत्वपूर्ण प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी (G20 Quiz in Hindi) प्रदान कर रहे हैं, जो आपकी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इन सवालों को हल करने से न केवल आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि होगी, बल्कि आगामी परीक्षाओं में G-20 से संबंधित पूछे जाने वाले सवालों का भी सही तरीके से जवाब देने में मदद मिलेगी। तो चलिए, इस G20 Quiz in Hindi को हल करके अपनी तैयारी को और मजबूत बनाएं और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करें।
1. G20 2024 सम्मेलन की मेज़बानी कौन करेगा?
A) भारत
B) ब्राजील
C) अमेरिका
D) सऊदी अरब
Answer: B) ब्राजील
2. G20 का गठन कब हुआ था?
A) 1995
B) 2000
C) 2005
D) 2010
Answer: B) 2000
3. G20 सम्मेलन में कुल कितने सदस्य देश हैं?
A) 10
B) 15
C) 20
D) 25
Answer: C) 20
4. G20 के सदस्य देशों में कौन सा देश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है?
A) भारत
B) जापान
C) चीन
D) अमेरिका
Answer: D) अमेरिका
5. G20 सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) पर्यावरणीय संरक्षण
B) वैश्विक आर्थिक समस्याओं पर चर्चा
C) राजनीतिक असहमति पर विचार
D) सैन्य गठबंधन का निर्माण
Answer: B) वैश्विक आर्थिक समस्याओं पर चर्चा
6. G20 सम्मेलन में किन मुद्दों पर चर्चा होती है?
A) जलवायु परिवर्तन
B) आर्थिक असमानता
C) वैश्विक स्वास्थ्य संकट
D) सभी
Answer: D) सभी
7. G20 के सदस्य देशों में से किसे “विकसित” श्रेणी में रखा गया है?
A) भारत
B) चीन
C) सऊदी अरब
D) जापान
Answer: D) जापान
8. G20 में शामिल देशों का मुख्य ध्यान किस पर है?
A) वैश्विक जलवायु परिवर्तन
B) तकनीकी नवाचार
C) दुनिया भर में शांति बनाए रखना
D) सभी
Answer: D) सभी
9. G20 के सबसे बड़े सदस्य देश की राजधानी क्या है?
A) वाशिंगटन डीसी
B) बीजिंग
C) टोक्यो
D) न्यू दिल्ली
Answer: A) वाशिंगटन डीसी
10. G20 का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
A) भारत
B) जापान
C) ब्राजील
D) अर्जेंटीना
Answer: A) भारत
यह भी पढ़ें : G20 Full Form in Hindi
11. G20 सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर किस प्रकार के उपायों पर चर्चा की जाती है?
A) CO2 उत्सर्जन नियंत्रण
B) नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों को बढ़ावा देना
C) वैश्विक पर्यावरणीय सुधार
D) सभी
Answer: D) सभी
12. G20 देशों में से कौन सा देश दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा उत्पादक है?
A) रूस
B) सऊदी अरब
C) अमेरिका
D) भारत
Answer: A) रूस
13. G20 सम्मेलन में वैश्विक स्वास्थ्य संकटों पर किस प्रकार की योजनाएं बनाई जाती हैं?
A) स्वास्थ्य सुधार योजनाएं
B) महामारी के लिए रणनीतियां
C) कोविड-19 जैसे संकटों से निपटने के उपाय
D) सभी
Answer: D) सभी
14. G20 के सदस्य देशों में से कौन सा देश सबसे बड़ी विज्ञान और तकनीकी निवेश करता है?
A) चीन
B) अमेरिका
C) रूस
D) जापान
Answer: B) अमेरिका
15. G20 2024 सम्मेलन में कौन सा सामाजिक मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया जाएगा?
A) लिंग समानता
B) स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच
C) शिक्षा में सुधार
D) सभी
Answer: D) सभी
16. G20 के सदस्य देशों में से कौन सा देश सबसे बड़ा कृषि उत्पादक है?
A) ब्राजील
B) भारत
C) चीन
D) रूस
Answer: B) भारत
17. G20 के सदस्य देशों में से कौन सा देश सबसे बड़ा वित्तीय संकट से जूझ रहा है?
A) ब्राजील
B) चीन
C) भारत
D) रूस
Answer: B) चीन
18. G20 सम्मेलन 2024 में किस मुद्दे पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाएगा?
A) डिजिटल मुद्रा
B) जलवायु परिवर्तन
C) वैश्विक सुरक्षा
D) आय असमानता
Answer: B) जलवायु परिवर्तन
19. G20 देशों में से कौन सा देश “सुपर पावर” के रूप में माना जाता है?
A) जापान
B) चीन
C) रूस
D) अमेरिका
Answer: D) अमेरिका
20. G20 2024 सम्मेलन में किस प्रकार के आर्थिक सुधारों पर चर्चा की जाएगी?
A) वैश्विक व्यापार नियमों में सुधार
B) नयी टेक्नोलॉजी का विस्तार
C) जलवायु नीति में सुधार
D) सभी
Answer: D) सभी
यह भी पढ़ें : Why G20 is Important in 2024 : क्यों है यह साल खास और क्या बदलाव ला सकता है?
21. G20 सम्मेलन में डिजिटल मुद्राओं पर किस प्रकार की चर्चा हो सकती है?
A) क्रिप्टोकरेंसी
B) डिजिटल पेमेंट्स
C) ब्लॉकचेन तकनीक
D) सभी
Answer: D) सभी
22. G20 2024 में किस प्रकार के जलवायु परिवर्तन के समाधान पर चर्चा की जाएगी?
A) कार्बन उत्सर्जन में कमी
B) नवीकरणीय ऊर्जा में वृद्धि
C) वैश्विक पर्यावरण सुधार
D) सभी
Answer: D) सभी
23. G20 देशों में किसका उद्देश्य वैश्विक व्यापार और आर्थिक स्थिरता को बढ़ाना है?
A) संयुक्त राष्ट्र
B) G7
C) BRICS
D) सभी
Answer: D) सभी
24. G20 सम्मेलन में आर्थिक संकट के समाधान के लिए कौन सी नीति हो सकती है?
A) वैश्विक व्यापार समझौते
B) समृद्धि और विकास के लिए समर्थन
C) गरीब देशों के लिए विशेष उपाय
D) सभी
Answer: D) सभी
25. G20 2024 सम्मेलन में कौन सा प्रमुख मुद्दा उठाया जाएगा?
A) डिजिटल मुद्रा
B) जलवायु परिवर्तन
C) वित्तीय संकट
D) सभी
Answer: D) सभी
26. G20 में सदस्य देशों के नेताओं के बीच चर्चा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता
B) आर्थिक वृद्धि के अवसर
C) उभरते हुए व्यापार विकल्प
D) सभी
Answer: B) आर्थिक वृद्धि के अवसर
27. G20 में स्वास्थ्य और शिक्षा सुधारों पर किस प्रकार की नीति बन सकती है?
A) आयुर्वेद आधारित चिकित्सा नीति
B) वैश्विक स्वास्थ्य संकट समाधान योजना
C) सभी देशों में शिक्षा स्तर सुधार योजना
D) सभी
Answer: D) सभी
28. G20 के सदस्य देशों में से किसे “विकसित” श्रेणी में नहीं रखा जाता?
A) चीन
B) भारत
C) जापान
D) रूस
Answer: B) भारत
29. G20 2024 सम्मेलन में किस विषय पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा सकता है?
A) ऊर्जा संकट
B) जलवायु नीति
C) वैश्विक युद्ध संकट
D) सभी
Answer: B) जलवायु नीति
30. G20 देशों में से कौन सा देश सबसे अधिक कार्बन उत्सर्जन करता है?
A) भारत
B) अमेरिका
C) चीन
D) रूस
Answer: C) चीन
यह भी पढ़ें : जी20 अध्यक्षता से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी
31. G20 2024 का सम्मेलन किस तारीख से आयोजित होगा?
A) 1 जनवरी 2024
B) 15 अक्टूबर 2024
C) 24-25 सितंबर 2024
D) 20 दिसंबर 2024
Answer: C) 24-25 सितंबर 2024
32. G20 के सदस्य देशों में से किस देश ने पहली बार G20 सम्मेलन की मेज़बानी की थी?
A) भारत
B) अमेरिका
C) ब्रिटेन
D) जापान
Answer: A) भारत
33. G20 के सदस्य देशों में कौन सा देश अफ्रीका महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करता है?
A) दक्षिण अफ्रीका
B) नाइजीरिया
C) केन्या
D) मिस्र
Answer: A) दक्षिण अफ्रीका
34. G20 की पहली बैठक कहां हुई थी?
A) वाशिंगटन डीसी, अमेरिका
B) पेरिस, फ्रांस
C) लंदन, इंग्लैंड
D) रोम, इटली
Answer: A) वाशिंगटन डीसी, अमेरिका
35. G20 का अगला अध्यक्ष कौन होगा?
A) चीन
B) ब्राजील
C) भारत
D) रूस
Answer: B) ब्राजील
36. G20 के सदस्य देशों में से कौन सा देश सबसे बड़ा तेल उत्पादक है?
A) रूस
B) सऊदी अरब
C) अमेरिका
D) भारत
Answer: B) सऊदी अरब
37. G20 सम्मेलन का सदस्य देशों में कैसे सदस्य होते हैं?
A) केवल विकसित देशों को शामिल किया जाता है
B) दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं
C) केवल एशियाई देशों को शामिल किया जाता है
D) केवल यूरोपीय देशों को शामिल किया जाता है
Answer: B) दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं
38. G20 2024 सम्मेलन का आयोजन कहां होगा?
A) न्यूयॉर्क, अमेरिका
B) रोम, इटली
C) नई दिल्ली, भारत
D) बीजिंग, चीन
Answer: C) नई दिल्ली, भारत
39. G20 सम्मेलन में कौन से वैश्विक मुद्दे पर प्रमुख रूप से चर्चा होती है?
A) जलवायु परिवर्तन और वैश्विक अर्थव्यवस्था
B) वैश्विक आतंकवाद
C) अंतरराष्ट्रीय व्यापार विवाद
D) अंतरिक्ष नीति
Answer: A) जलवायु परिवर्तन और वैश्विक अर्थव्यवस्था
40. G20 के सदस्य देशों में से कौन सा देश सबसे अधिक कृषि उत्पादन करता है?
A) चीन
B) ब्राजील
C) भारत
D) रूस
Answer: C) भारत
41. G20 2024 सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) पर्यावरणीय संरक्षण
B) वैश्विक स्वास्थ्य संकट
C) आर्थिक सहयोग और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देना
D) राष्ट्रीय सुरक्षा
Answer: C) आर्थिक सहयोग और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देना
42. G20 के सदस्य देशों में से कौन सा देश सबसे बड़ा उपभोक्ता है?
A) अमेरिका
B) भारत
C) चीन
D) रूस
Answer: A) अमेरिका
43. G20 का सदस्य कौन सा देश पहली बार 2024 में अपनी मेज़बानी करेगा?
A) जापान
B) भारत
C) रूस
D) ब्राजील
Answer: D) ब्राजील
44. G20 के सदस्य देशों में से कौन सा देश पर्यावरणीय संरक्षण में सबसे आगे है?
A) अमेरिका
B) यूरोपीय संघ
C) जापान
D) चीन
Answer: B) यूरोपीय संघ
45. G20 देशों के समूह में भारत का क्या स्थान है?
A) 4वां सबसे बड़ा
B) 5वां सबसे बड़ा
C) 7वां सबसे बड़ा
D) 10वां सबसे बड़ा
Answer: B) 5वां सबसे बड़ा
46. G20 में किसे “मेज़बान देश” माना जाता है?
A) देश जो सम्मेलन आयोजित करता है
B) दुनिया का सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था
C) सबसे बड़ा खाद्य उत्पादक देश
D) सबसे बड़ा प्रदूषणकारी देश
Answer: A) देश जो सम्मेलन आयोजित करता है
47. G20 सम्मेलन में “ब्रिक्स” देशों पर चर्चा होती है, यह समूह किसका हिस्सा है?
A) G20
B) UN
C) WTO
D) NATO
Answer: A) G20
48. G20 के सदस्य देशों में से कौन सा देश सबसे बड़ा कार निर्माता है?
A) चीन
B) अमेरिका
C) जापान
D) भारत
Answer: C) जापान
49. G20 2024 सम्मेलन के अंतर्गत प्रमुख जलवायु परिवर्तन की पहलें क्या होंगी?
A) जलवायु संरक्षण के लिए नए उपाय
B) कार्बन उत्सर्जन में कटौती
C) नवीकरणीय ऊर्जा का विस्तार
D) सभी
Answer: D) सभी
50. G20 के सदस्य देशों में से किसे “विकसित देश” नहीं माना जाता है?
A) भारत
B) जापान
C) ब्रिटेन
D) फ्रांस
Answer: A) भारत
यह भी पढ़ें : G20 Current Affairs in Hindi 2024 : ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल
51. G20 सम्मेलन के माध्यम से कौन सी योजना अपनाई जा सकती है?
A) आर्थिक मंदी को दूर करने के उपाय
B) वैश्विक शांति की स्थापना
C) खाद्य सुरक्षा के उपाय
D) सभी
Answer: D) सभी
52. G20 में कौन सा सदस्य देश सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी उत्पादक है?
A) चीन
B) रूस
C) जापान
D) अमेरिका
Answer: D) अमेरिका
53. G20 में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा क्यों महत्वपूर्ण है?
A) यह जीवन को प्रभावित करता है
B) यह आर्थिक संकट का कारण बन सकता है
C) यह स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है
D) सभी
Answer: D) सभी
54. G20 सम्मेलन में कौन सी महत्वपूर्ण रणनीतियाँ बनाई जाती हैं?
A) वैश्विक व्यापार और वाणिज्य पर नीति
B) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अस्थिरता से निपटने के उपाय
C) पर्यावरण और जलवायु संबंधी योजनाएं
D) सभी
Answer: D) सभी
55. G20 में कौन सा देश सबसे बड़ा शिक्षा का खर्च करता है?
A) भारत
B) चीन
C) जापान
D) अमेरिका
Answer: D) अमेरिका
56. G20 के सदस्य देशों के नेताओं के बीच संवाद कैसे होता है?
A) द्विपक्षीय बैठकें
B) वीडियो सम्मेलन
C) वार्षिक सम्मेलन
D) सभी
Answer: D) सभी
57. G20 देशों में कौन सा देश सबसे बड़ा जलवायु परिवर्तन से प्रभावित है?
A) भारत
B) चीन
C) अफ्रीका
D) सऊदी अरब
Answer: A) भारत
58. G20 2024 सम्मेलन का आयोजन किस महीने में होगा?
A) जुलाई
B) अगस्त
C) सितंबर
D) अक्टूबर
Answer: C) सितंबर
59. G20 सम्मेलन में किस प्रकार की पॉलिसी की अपेक्षा की जाती है?
A) पर्यावरणीय पॉलिसी
B) सामाजिक पॉलिसी
C) आर्थिक और वैश्विक व्यापार पॉलिसी
D) सभी
Answer: D) सभी
60. G20 सम्मेलन में शामिल देशों के बीच किस तरह का सहयोग बढ़ाने का उद्देश्य होता है?
A) व्यापार
B) पर्यावरण
C) स्वास्थ्य
D) सभी
Answer: D) सभी
यह भी पढ़ें : जी20 में शामिल देशों के नाम
61. G20 का समापन समारोह 2024 में कहां आयोजित किया जाएगा?
A) नई दिल्ली, भारत
B) लंदन, इंग्लैंड
C) वाशिंगटन, अमेरिका
D) टोक्यो, जापान
Answer: A) नई दिल्ली, भारत
62. G20 के सदस्य देशों के बारे में क्या कहा जा सकता है?
A) केवल विकसित देशों को शामिल किया जाता है
B) यह दुनिया की सबसे बड़ी 20 अर्थव्यवस्थाओं का समूह है
C) इसमें केवल एशियाई देशों को शामिल किया गया है
D) इसमें केवल यूरोपीय देश शामिल हैं
Answer: B) यह दुनिया की सबसे बड़ी 20 अर्थव्यवस्थाओं का समूह है
63. G20 के सदस्य देशों के समूह में कौन सा देश सबसे अधिक आबादी वाला है?
A) भारत
B) चीन
C) रूस
D) अमेरिका
Answer: A) भारत
64. G20 के गठन का उद्देश्य क्या था?
A) केवल आर्थिक संकट पर चर्चा करना
B) दुनिया के सबसे बड़े देशों के बीच राजनीतिक सहयोग बढ़ाना
C) दुनिया के सबसे बड़े देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग बढ़ाना
D) केवल युद्ध से बचाव के उपायों पर चर्चा करना
Answer: C) दुनिया के सबसे बड़े देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग बढ़ाना
65. G20 के किस देश ने 2024 में इसकी मेज़बानी की जिम्मेदारी संभाली है?
A) भारत
B) चीन
C) जापान
D) दक्षिण अफ्रीका
Answer: A) भारत
66. G20 का एक प्रमुख पहलू कौन सा है?
A) केवल आतंकवाद पर चर्चा करना
B) जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय सुधार
C) खेल कूटनीति
D) अंतरिक्ष अन्वेषण
Answer: B) जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय सुधार
67. G20 देशों के लिए किन प्रमुख आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होती है?
A) व्यापार युद्ध और अर्थव्यवस्था
B) आंतरिक सुरक्षा
C) वैक्सीनेशन अभियान
D) पर्यावरणीय मुद्दे
Answer: A) व्यापार युद्ध और अर्थव्यवस्था
68. G20 सम्मेलन के कितने देशों के प्रमुख सदस्य होते हैं?
A) 20
B) 19
C) 10
D) 25
Answer: A) 20
69. G20 में वैश्विक सुरक्षा पर चर्चा होती है या नहीं?
A) नहीं
B) केवल पर्यावरणीय सुरक्षा
C) हां, आर्थिक और राजनीतिक सुरक्षा पर भी चर्चा होती है
D) केवल राष्ट्रीय सुरक्षा
Answer: C) हां, आर्थिक और राजनीतिक सुरक्षा पर भी चर्चा होती है
70. G20 में किस साल अफ्रीकी संघ को एक स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था?
A) 2022
B) 2023
C) 2024
D) 2021
Answer: B) 2023
यह भी पढ़ें : G20 GK Questions In Hindi: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं G20 से सम्बंधित सवाल, एक क्लिक में पाएं सारे जवाब
71. G20 में कौन सा देश 2024 में अध्यक्ष रहेगा?
A) भारत
B) ब्राजील
C) जापान
D) रूस
Answer: A) भारत
72. G20 की स्थापना कब हुई थी?
A) 1998
B) 1995
C) 2000
D) 2008
Answer: C) 2000
73. G20 का गठन किस उद्देश्य से किया गया था?
A) राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करना
B) वैश्विक आर्थिक संकट से उबरने के लिए समाधान ढूंढना
C) युद्ध से बचाव के लिए गठबंधन बनाना
D) खेल कूटनीति पर चर्चा करना
Answer: B) वैश्विक आर्थिक संकट से उबरने के लिए समाधान ढूंढना
74. G20 में किसे “विकसित देश” के रूप में माना जाता है?
A) भारत
B) दक्षिण अफ्रीका
C) ब्राजील
D) अमेरिका
Answer: D) अमेरिका
75. G20 2024 का विषय क्या होगा?
A) दुनिया में स्थिरता
B) वैश्विक सुरक्षा और असमानता
C) समावेशी और सतत आर्थिक विकास
D) जलवायु परिवर्तन के समाधान
Answer: C) समावेशी और सतत आर्थिक विकास
76. G20 में किस प्रकार की साझेदारी का उद्देश्य है?
A) सैन्य साझेदारी
B) वाणिज्यिक साझेदारी
C) सामाजिक और पर्यावरणीय साझेदारी
D) केवल आर्थिक साझेदारी
Answer: C) सामाजिक और पर्यावरणीय साझेदारी
77. G20 के सदस्य देशों में से कौन सा देश सबसे कम विकसित है?
A) भारत
B) रूस
C) अर्जेंटीना
D) जापान
Answer: C) अर्जेंटीना
78. G20 में किस साल ब्रिक्स देशों को एक स्थायी स्थान दिया गया था?
A) 2000
B) 2005
C) 2015
D) 2023
Answer: B) 2005
79. G20 देशों में सबसे ज़्यादा किस क्षेत्र में साझेदारी होती है?
A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
B) शिक्षा और रोजगार
C) पर्यावरणीय संरक्षण
D) रक्षा संबंधी पहल
Answer: A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
80. G20 सम्मेलन की बैठकें कितनी बार होती हैं?
A) हर साल
B) हर दो साल में
C) हर तीन साल में
D) हर चार साल में
Answer: A) हर साल
यह भी पढ़ें : जानिए कौन- कौन सदस्य हैं आमंत्रित और शामिल देशों के नाम
81. G20 में किस वर्ष भारत पहली बार अध्यक्ष बना था?
A) 2008
B) 2018
C) 2021
D) 2024
Answer: C) 2021
82. G20 सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) खेलों का आयोजन
B) वैश्विक युद्ध से बचाव
C) आर्थिक नीति पर विचार और सहयोग
D) धार्मिक विवादों का समाधान
Answer: C) आर्थिक नीति पर विचार और सहयोग
83. G20 सम्मेलन में किस मुद्दे पर अधिक जोर दिया जाता है?
A) वैश्विक आतंकवाद
B) आर्थिक अस्थिरता
C) आतंकवाद और प्राकृतिक आपदाएं
D) सभी
Answer: D) सभी
84. G20 देशों के समूह का नेतृत्व किस प्रकार किया जाता है?
A) हर दो साल में एक नया अध्यक्ष चुना जाता है
B) सभी देशों के द्वारा संयुक्त रूप से नेतृत्व
C) पांच वर्षों में एक बार
D) केवल एक देश का स्थायी नेतृत्व होता है
Answer: A) हर दो साल में एक नया अध्यक्ष चुना जाता है
85. G20 सम्मेलन में केवल कौन से देशों को सदस्यता मिलती है?
A) यूरोपीय संघ और सभी विकसित देशों
B) केवल बड़े और आर्थिक रूप से सक्षम देशों
C) केवल एशियाई देशों
D) सभी देशों को बिना किसी विशेष मानक के
Answer: B) केवल बड़े और आर्थिक रूप से सक्षम देशों
86. G20 के सदस्य देशों के बीच किस प्रकार की चर्चा होती है?
A) आर्थिक और व्यापारिक मुद्दे
B) सैन्य रणनीतियाँ
C) स्वास्थ्य और शिक्षा नीति
D) सभी
Answer: D) सभी
87. G20 देशों में से कौन सा देश सबसे बड़ा निवेशक है?
A) जापान
B) रूस
C) अमेरिका
D) भारत
Answer: C) अमेरिका
88. G20 में किस प्रकार के संयुक्त समझौते होते हैं?
A) आर्थिक व्यापार समझौते
B) जलवायु और पर्यावरणीय समझौते
C) रक्षा और सुरक्षा समझौते
D) सभी
Answer: D) सभी
89. G20 देशों के समूह में कौन सा देश सबसे बड़ा जलवायु संकट से प्रभावित है?
A) भारत
B) अमेरिका
C) जापान
D) सऊदी अरब
Answer: A) भारत
90. G20 के सम्मेलन में प्रमुख रूप से कौन सी योजनाओं पर जोर दिया जाता है?
A) जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण
B) आतंकवाद का सामना
C) अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि
D) सभी
Answer: D) सभी
यह भी पढ़ें : जानिए कब, कहां और किसने आयोजित कराया G20 शिखर सम्मेलन, SSC, UPSC अन्य परीक्षाओं के लिए ये जानकारी आएगी काम
91. G20 देशों का प्रमुख आर्थिक उद्देश्य क्या है?
A) वैश्विक संकट से निपटना
B) व्यापारिक समझौते करना
C) आर्थिक सहयोग और स्थिरता बढ़ाना
D) केवल विकासशील देशों का समर्थन करना
Answer: C) आर्थिक सहयोग और स्थिरता बढ़ाना
92. G20 के किस सदस्य देश ने 2024 में पहली बार G20 सम्मेलन की मेज़बानी की है?
A) भारत
B) दक्षिण अफ्रीका
C) रूस
D) जापान
Answer: A) भारत
93. G20 में किस मुद्दे पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है?
A) वैश्विक व्यापार नीति
B) जलवायु परिवर्तन
C) अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा
D) सार्वजनिक स्वास्थ्य
Answer: B) जलवायु परिवर्तन
94. G20 देशों में कौन सा क्षेत्र सबसे ज़्यादा विकासशील है?
A) यूरोप
B) एशिया
C) अमेरिका
D) अफ्रीका
Answer: B) एशिया
95. G20 देशों का सम्मेलन किस प्रकार की व्यवस्था में होता है?
A) केवल दो सदस्य देशों के बीच बैठकें
B) एक साथ सभी सदस्य देशों की बैठक
C) केवल वर्चुअल सम्मेलन
D) सम्मेलन केवल ऑनलाइन होता है
Answer: B) एक साथ सभी सदस्य देशों की बैठक
96. G20 के किस वर्ष के सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था?
A) 2021
B) 2022
C) 2023
D) 2024
Answer: C) 2023
97. G20 देशों में से कौन सा देश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला है?
A) चीन
B) भारत
C) अमेरिका
D) जापान
Answer: C) अमेरिका
98. G20 में किस देश का योगदान सर्वाधिक है?
A) भारत
B) चीन
C) जापान
D) अमेरिका
Answer: D) अमेरिका
99. G20 सम्मेलन में सदस्य देशों के प्रमुख कौन से मुद्दे पर चर्चा करते हैं?
A) जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग
B) राष्ट्रीय सुरक्षा
C) वैश्विक साहित्य और कला
D) सांस्कृतिक आदान-प्रदान
Answer: A) जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग
100. G20 का हर सम्मेलन किस प्रकार के निर्णयों पर आधारित होता है?
A) केवल आर्थिक सुधार
B) समावेशी और सतत विकास के लिए निर्णय
C) व्यापारिक समझौते
D) हर विषय पर अलग-अलग निर्णय
Answer: B) समावेशी और सतत विकास के लिए निर्णय
यह भी पढ़ें : G20 2024 Host Country : ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हो रहा जी20 2024 का आयोजन
101. ‘सहायक निकाय 58’ (SB58) सम्मेलन का मेजबान कौन सा देश है?
A) जर्मनी
B) ऑस्ट्रेलिया
C) भारत
D) चीन
Answer: A) जर्मनी
102. G20 का गठन कब हुआ था?
A) 26 सितम्बर 1998
B) 26 सितम्बर 1990
C) 26 सितम्बर 1995
D) 26 सितंबर 1999
Answer: D) 26 सितंबर 1999
103. ‘बी20 समिट इंडिया 2023’ का मेजबान कौन सा शहर है?
A) चेन्नई
B) नई दिल्ली
C) मुंबई
D) गांधी नगर
Answer: B) नई दिल्ली
104. कौन सा संगठन G20 सदस्यों के कार्यों का समर्थन करता है?
A) वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी)
B) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
C) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ)
D) उपयुक्त सभी
Answer: D) उपयुक्त सभी
105. निम्नलिखित में से कौन सा देश नहीं है G20 का सदस्य?
A) इंडोनेशिया
B) पाकिस्तान
C) मेक्सिको
D) तुर्की
Answer: B) पाकिस्तान
106. पहला G20 सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया था?
A) यूएस
B) ब्रिटेन
C) कनाडा
D) फ्रांस
Answer: A) यूएस
107. G 20 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
A) केवल सदस्यों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक गवर्नर ही जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं
B) भारत ने कभी भी जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी नहीं की है
C) इसका प्राथमिक उद्देश्य वैश्विक गरीबी को समाप्त करना है
D) इसकी बैठकें प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं।
Answer: C) इसका प्राथमिक उद्देश्य वैश्विक गरीबी को समाप्त करना है
108. 2025 जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
A) भारत
B) इटली
C) दक्षिण अफ्रीका
D) ब्राज़ील
Answer: C) दक्षिण अफ्रीका
109. G-20 शिखर सम्मेलन कितनी बार आयोजित होता है?
A) प्रतिवर्ष
B) द्विवार्षिक
C) त्रैवार्षिक
D) इनमें से कोई नहीं
Answer: A) प्रतिवर्ष
110. G-20 के कितने देश सदस्य हैं?
A) 20
B) 21
C) 22
D) 23
Answer: A) 20
111. G-20 शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करता है?
A) प्रधान मंत्री
B) अध्यक्ष
C) विदेश मंत्री
D) वित्त मंत्री
Answer: A) प्रधान मंत्री
112. 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा मुख्य विषय है?
A) महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाना
B) टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना
C) जलवायु परिवर्तन को संबोधित करना
D) सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार
Answer: C) जलवायु परिवर्तन को संबोधित करना
113. G20 मोबाइल एप्लिकेशन में किन भाषाओं का उपयोग होगा?
A) विदेशी भाषाओं का
B) 5 संयुक्त राष्ट्र भाषाओं और 5 अन्य भाषाओं
C) केवल हिंदी भाषा का
D) इनमें से कोई नहीं
Answer: B) 5 संयुक्त राष्ट्र भाषाओं और 5 अन्य भाषाओं
114. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2023 में आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है?
A) ब्रिस्बेन
B) ओसाका
C) अंताल्या
D) भारत
Answer: D) भारत
115. G20 संयुक्त राष्ट्र का एक हिस्सा है?
A) यह सत्य कथन है
B) यह असत्य कथन है
C) इनमें से कोई सही नहीं है
D) उपर्युक्त दोनों सही है
Answer: A) यह सत्य कथन है
116. भारत में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन 2023 का विषय क्या है?
A) एक परस्पर जुड़े विश्व को आकार देना
B) कठोरता से गरीबी से लड़ना
C) “एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य”।
D) दुनिया को एक साथ बनाना
Answer: C) “एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य”।
117. कौन सा G-20 सदस्य देश सकल घरेलू उत्पाद के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है?
A) संयुक्त राज्य अमेरिका
B) चीन
C) जर्मनी
D) जापान
Answer: B) चीन
118. कौन सा शहर ‘G20 पर्यावरण और जलवायु स्थिरता मंत्रिस्तरीय बैठक’ का मेजबान है?
A) चेन्नई
B) मुंबई
C) गांधी नगर
D) श्री नगर
Answer: A) चेन्नई
119. निम्नलिखित में G20 2023 का लोगो इंस्पायर्ड है?
A) भारत का राष्ट्रीय ध्वज
B) रूस का राष्ट्रीय ध्वज
C) फ्रांस का राष्ट्रीय ध्वज
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: A) भारत का राष्ट्रीय ध्वज
120. निम्नलिखित में G20 समिट की ऑफिशियल लैंग्वेज क्या है?
A) अंग्रेजी
B) फ्रेंच
C) स्पेनिश
D) उपरोक्त सभी
Answer: D) उपरोक्त सभी
संबंधित आर्टिकल
G20 Theme in Hindi | जी20 की स्थापना क्यों की गई थी? |
कब और कहाँ होगा जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन | G20 शिखर सम्मेलन पर निबंध |
जी20 यूथ प्राथमिकताएँ | G20 शिखर सम्मेलन पर पैराग्राॅफ |
G20 UPSC in Hindi |
उम्मीद है, जी 20 क्विज (G20 Quiz in Hindi) आपके लिए जानकारीपूर्ण रही होगी। जीके से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।