Financial modelling in Hindi: जानिए यह कोर्स क्या है और इसे कैसे करें?

2 minute read
Financial modelling in Hindi

फाइनेंशियल माॅडलिंग सबसे अधिक मूल्यवान है, लेकिन इसे फाइनेंशियल एनालिसिस करने में स्किल के तौर पर जाना जाता है। फाइनेंशियल मॉडलिंग का उद्देश्य कंपनी के भविष्य के परिणामों का पूर्वानुमान बनाने के लिए लेखांकन, फाइनेंस और बिजनेस मेट्रिक्स को जोड़ना है। फाइनेंशियल मॉडलिंग या वित्तीय माॅडलिंग का उद्देश्य कंपनी के बिजनेस की गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं का एनालिसिस करना है। इस ब्लाॅग में Financial modelling in Hindi के बारे में विस्तृत जानेंगे।

कोर्सफाइनेंशियल माॅडलिंग
कोर्स लेवलसर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर
कोर्स अवधि6 माह से 2 या 3 साल
योग्यता12वीं पास या ग्रेजुएशन
कोर्स फीसINR 20,000 से 2 लाख तक सालाना
एडमिशन प्रोसेसडायरेक्ट या एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर
टाॅप इंस्टिट्यूटसभी आईआईटी, सभी आईआईएम, निरमा यूनिवर्सिटी, बीएचयू, चित्कारा यूनिवर्सिटी आदि।
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्सफाइनेंशियल एडवाइजर, फाइनेंस मैनेजर, फाइनेंस प्लानर, फाइनेंसिशल एनालिस्ट, फाइनेंशियल कंसल्टेंट आदि।
एवरेज सैलरीINR 2.80 से 5.40 लाख तक सालाना।
This Blog Includes:
  1. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स क्या है?
  2. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स क्यों करें?
  3. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स की अवधि क्या है?
  4. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स की लिस्ट
  5. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज
  6. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज
  7. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?
  8. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया
  9. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
  10. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन-कौन सी हैं?
  11. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स
  12. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के बाद करियर स्कोप
  13. फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी
  14. FAQs

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स क्या है?

फाइनेंशियल माॅडलिंग कोर्स एक संगठन की वित्तीय स्थिति को संभालने, बजट लक्ष्यों को उत्पन्न करने, इनकम बढ़ाने के लिए व्यावसायिक अवसरों की पहचान करने और खर्च को कम करने के लिए फाइनेंशियल स्ट्रैटिजीस में सुधार करने से संबंधित है। 

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्सेज ऑनलाइन और डिग्री प्रोग्राम के अलावा सर्टिफिकेट या डिप्लोमा के रूप में उपलब्ध हैं। फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स में बीबीए फाइव ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स, फाइनेंशियल मार्केट्स में बीबीए और फाइनेंस मॉडलिंग में बीकॉम ऑनर्स शामिल रहते हैं।

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स क्यों करें?

Financial modeling in Hindi कोर्स क्यों करें के बारे में नीचे प्वाइंट्स में बताया गया है-

  • विभिन्न फील्ड की नाॅलेज के लिए
  • अच्छी जाॅब के लिए
  • सटीक बजट बनाने के लिए
  • किसी भी कंपनी में भविष्य के लिए योजनाएं तैयार करने के लिए
  • कंपनी का मूल्यांकन करने के लिए
  • अच्छी सैलरी के लिए
  • बिजनेस बढ़ाने के लिए
  • पूंजी जुटाने के लिए। 

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स की अवधि क्या है?

Financial modeling in Hindi कोर्स की अवधि नीचे तालिका में दी गई है-

कोर्स लेवलअवधि
डिप्लोमा3 माह से 6 माह या 2 साल तक
ग्रेजुएशन3 या 5 साल
पोस्टग्रेजुएशन2 साल

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स की लिस्ट

फाइनेंशियल माॅडलिंग कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Corporate Finance Institute(CFI): Best Financial Modelling Course in India
  • Udemy : Best Financial Modelling Course in India
  • BSc (Hons) Finance, Accounting and Management
  • Bachelor of Applied Finance and Bachelor of Business Analytics
  • Bachelor of Applied Finance and Bachelor of Economics
  • Bachelor of Science in Corporate Accounting and Financial Analysis

फाइनेंशियल मांडलिंग में सर्टिफिकेट कोर्सेज इस प्रकार हैं-

  • Certificate In Financial Modeling
  • Certificate Program in Financial Modelling in Excel
  • Investment Banking and Financial Modelling Courses
  • Bachelor of Corporate Finance
  • Short Term Course on Financial Modelling and Risk Management

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

Financial modeling in Hindi कोर्स के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे प्वाइंट्स में दी गई है-

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

Financial modeling in Hindi कोर्स के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे प्वाइंट्स में दी गई है-

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनेंशियल मार्केट, नई दिल्ली
  • श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कोयंबटूर
  • सभी आईआईएम
  • जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • रेवा यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • सभी आईआईटी
  • निरमा यूनिवर्सिटी
  • चित्कारा यूनिवर्सिटी 
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कैपिटल मार्केट्स, मुंबई
  • इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली
  • एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च आदि।

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?

Financial modeling in Hindi कोर्स के लिए जरूरी योग्यता नीचे बताई गई है-

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास किया हो।
  • मास्टर डिग्री पूरी होने के बाद प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

Financial modeling in Hindi कोर्स करने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीज की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

ऑनलाइन कोर्स के लिए आवदेन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • अपनी चुने हुए इंस्टिट्यूट या काॅलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • काॅलेज या इंस्टिट्यूट की वेबसाइट पर साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • एडमिशन के लिए इंतजार करें और बाद में लिस्ट जारी होने के बाद अपना कोर्स शुरू करें।

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

Financial modeling in Hindi कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों कि लिस्ट नीचे दी गई है-

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन-कौन सी हैं?

Financial modeling in Hindi कोर्स के लिए कुछ काॅलेज और यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं, नीचे कुछ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताया गया है-

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स

फाइनेंशियल माॅडलिंग के कोर्सेज के लिए बेस्ट बुक्स नीचे तालिका में दी गई हैं-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Financial Modelling in Practice: A Concise Guide for Intermediate and Advanced Level:Michael Rees यहां से खऱीदें
Best Practices for Equity Research AnalystsJames Valentine यहां से खऱीदें
Financial Analysis and Modeling using Excel and VBAChandan Sengupta यहां से खऱीदें
Financial Modeling: A Backward Stochastic Differential Equations Perspective Stephane Crepeyयहां से खऱीदें
Building Financial Models (McGraw-Hill Finance & Investing) John Tjiaयहां से खऱीदें
Principles of Financial Modelling – Model Design and Best Practices Using Excel and VBAM Rees यहां से खरीदें

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के बाद करियर स्कोप

Financial modeling in Hindi कोर्स करने के बाद जाॅब्स के बेहतर विकल्प मौजूद हैं। फाइनेंशियल माॅडलिंग कोर्स के बाद गवर्मेंट के अलावा प्राइवेट जाॅब्स अच्छी सैलरी ऑफर की जाती हैं, नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-

  • बैंक
  • स्टाॅक एक्सचेंस कंपनीज
  • मीडिया कंपनीज
  • रिसर्च कंपनीज
  • इन्वेस्टमेंट फर्म्स
  • कंसल्टेंसी फर्म्स
  • रियल स्टेट
  • काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी

Financial modeling in Hindi कोर्स कंप्लीट होने के बाद कुछ अच्छी पोस्ट पर जाॅब्स ऑफर की जाती हैं। फाइनेंशियल माॅडलिंग कोर्स को पूरा करने के बाद कैंडिडेट को शुरुआत में प्रतिमाह INR 18,000 से 35,000 रुपये आसानी से मिल जाते हैं। अनुभव बढ़ने के साथ ही सैलरी बढ़ती रहती है। नीचे कुछ टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स औऱ उनकी सैलरी दी गई है-

जाॅब प्रोफाइलऔसतन सालाना सैलरी (INR)
फाइनेंशियल प्लाॅनर2.60 से 3.50 लाख तक
फाइनेंशियल कंसल्टेंट2.10 से 3.25 लाख तक
फाइनेंशियल एनालिस्ट4.80 से 5.40 लाख तक
रिसर्च एसोसिएट4.20 से 6.40 लाख तक
रिस्क एनालिस्ट4.50 लाख से 7 लाख तक
फाइनेंशियल एडवाइजर2.60 लाख से 4 लाख तक
इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट6 लाख से 8.40 लाख तक

FAQs

वित्तीय मॉडलिंग सीखने में कितना समय लग जाता है?

उत्तर- फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स को कंप्लीट करने में 3 माह से 3 से 4 साल तक का समय लग जाता है। 

फाइनेंशियल मॉडलिंग सीखने का बेहतर तरीका कौन सा है?

उत्तर- फाइनेंशियल माॅडलिंग सीखने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्सेज में एडमिशन में प्रवेश लिया जा सकता है। कोर्स के साथ प्रैक्टिस स्टार्ट करने पर बेहतर फाइनेंशियल माॅडलिंग सीख सकते हैं। 

फाइनेंशियल माॅडलिंग के कोर्स करने के लिए शुरुआती योग्यता क्या है?

उत्तर- 12वीं पास।

फाइनेंशियल माॅडलिंग के कोर्स के बाद कहां जाॅब्स पा सकते हैं?

उत्तर- फाइनेंशियल माॅडलिंग के कोर्स करने के बाद बैंक, शेयर मार्केट, स्टाॅक एक्सचेंज कंपनियां, बिजनेस कंपनियां, रियल स्टेट आदि कंपनियों में जाॅब पा सकते हैं।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग Financial modeling in Hindi से आपको फाइनेंशियल माॅडलिंग कोर्स कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से फाइनेंशियल माॅडलिंग कोर्स करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कॉन्टेक्ट कर आज ही फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*