टॉप 10 आईआईटी कॉलेज: जानिए भारत के टॉप आईआईटी कॉलेज और यहां मौजूद कोर्सेज कौन हैं?

1 minute read
टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

भारत इंजीनियरिंग के क्षेत्र में दुनिया के टॉप देशों की लिस्ट में लगातार नए मुकाम बना रहा है। इंजीनियरिंग के लिए भारत में IIT सबसे ऊपर हैं। भारत में IIT की कई ब्रांचेज हैं जहां से छात्र अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं। इस ब्लॉग में NIRF 2023 के अनुसार भारत के टॉप 10 आईआईटी कॉलेज कौन हैं इसकी जानकारी दी गई है।

आईआईटी मद्रास

टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास तमिलनाडु में स्थित एक पब्लिक टेक्निकल और रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1959 में की गई थी इसे भारत के 8 पब्लिक प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक के रूप में चुना गया है। IITs में से एक के रूप में, इसे नेशनल इम्पोर्टेंस के इंस्टीट्यूट के रूप में मान्यता प्राप्त है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech6-10 लाख
ME/MTech2-10 लाख

आईआईटी दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली में स्थित पब्लिक टेक्निकल और रिसर्च यूनिवर्सिटी है। यह संस्थान साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नॉलजी में ट्रेनिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए बनाए गए 23 IITs में से एक है। क्यूएस रैंकिंग द्वारा IIT दिल्ली दुनिया के शीर्ष 50 इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्थान दिया गया है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech7-8 लाख
-ME/MTech4-8 लाख

आईआईटी बॉम्बे

टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे में एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी और टेक्निकल इंस्टीट्यूट है। आईआईटी बॉम्बे की स्थापना 1958 में हुई थी। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग जैसे STEM क्षेत्रों में भारतीय छात्रों के लिए आईआईटी बॉम्बे सबसे पसंदीदा ऑप्शन है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech8-15 लाख
-ME/MTech4-5 लाख

आईआईटी कानपुर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर उत्तर प्रदेश में स्थित एक पब्लिक टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट है। इसकी स्थापना 1959 में की गई थी। टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट एक्ट के तहत भारत सरकार द्वारा इसे नेशनल इम्पोर्टेंस का संस्थान घोषित किया गया था। आईआईटी कानपुर को भारत के सबसे प्रतिष्ठित एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में स्थान दिया गया है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech6-8 लाख
-ME/MTech7-8 लाख

आईआईटी रुड़की

टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की उत्तराखंड में स्थित एक टेक्नोलिकाल यूनिवर्सिटी है। यह भारत का सबसे पुराना इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है, और इसकी स्थापना ब्रिटिश भारत में सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में 1847 में उत्तर-पश्चिमी प्रांत के लेफ्टिनेंट-गवर्नर जेम्स थॉमसन द्वारा निर्माण में एम्प्लॉयड अफसर और सर्वेयर को ट्रेंड करने के लिए की गई थी।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech8-10 लाख
-ME/MTech8-10 लाख

आईआईटी खड़गपुर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर पश्चिम बंगाल में स्थापित एक पब्लिक टेक्निकल इंस्टीट्यूट है। 1951 में स्थापित, यह संस्थान भारत में स्थापित होने वाला पहला आईआईटी है और इसे नेशनल इम्पोर्टेंस के इंस्टीट्यूट के रूप में मान्यता प्राप्त है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech8-10 लाख
ME/MTech8-10 लाख

आईआईटी गुवाहाटी

टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी असम में स्थापित एक पब्लिक टेक्निकल इंस्टीट्यूट है। यह भारत में स्थापित छठा IIT है, जिसकी 1994 में स्थापना की गई थी। आईआईटी गुवाहाटी को भारत सरकार द्वारा ऑफिशियल तौर पर नेशनल इम्पोर्टेंस के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech2-3 लाख
ME/MTech2-3 लाख

आईआईटी हैदराबाद

टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद में स्थित एक पब्लिक टेक्निकल रिसर्च यूनिवर्सिटी है। सभी IITs की तरह, आईआईटी हैदराबाद एक नेशनल इम्पोर्टेंस का इंस्टीट्यूट है। आईआईटीएच की स्थापना 2008 में हुई थी।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech6-7 लाख
ME/MTech2-3 लाख

आईआईटी धनबाद

टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद झारखंड में स्थित एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना वर्ष 1926 में की गई थी। इसका मेन कैंपस धनबाद के सरदार पटेल नगर क्षेत्र में 393 एकड़ का है। यह देश तीसरा सबसे पुराना संस्थान है (आईआईटी रूड़की और आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के बाद) जो आईआईटी में परिवर्तित हो गया था।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech6-8 लाख
ME/MTech5-7 लाख

आईआईटी इंदौर

टॉप 10 आईआईटी कॉलेज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर मध्य प्रदेश में स्थित एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। आईआईटी इंदौर की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी। यह वर्ष 2009 में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आठ नए IITs में से एक था। आईआईटी इंदौर को ऑफिशियल तौर पर भारत सरकार द्वारा नेशनल इम्पोर्टेंस के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech1-2 लाख
ME/MTech4-6 लाख

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको टॉप 10 आईआईटी कॉलेज के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही इंडियन यूनिवर्सिटीज के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*