Faculty of Mathematics Delhi University 2024: जानिए DU के मैथ्स फैकल्टी में एडमिशन लेने के लिए योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

2 minute read
Faculty of Mathematics Delhi University

Faculty of Mathematics Delhi University: मैथ्स एक ऐसा शिष्य है जो बहुत से स्टूडेंट्स को आसान लगता है। वहीं कुछ ऐसे स्टूडेंट्स भी होते है जो इस सब्जेक्ट से दूर भागते हैं। मगर यह एक ऐसा महत्वपूर्ण सब्जेक्ट भी है जिसमें स्टूडेंट्स अपना सुनहरा भविष्य भी बना सकते हैं। खासकर सरकारी नौकरी के क्षेत्र में जहाँ बहुत सी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में मैथ्स सब्जेक्ट से संबंधित प्रश्न जरूर पूछें जाते है। 

आपको बता दें कि 12वीं क्लास पास करने के बाद से ही बहुत से स्टूडेंट्स बैंकिंग, SSC, C-CAT, CDS, रेलवे, इंडियन आर्मी और एयरफोर्स जैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी शुरू कर देते हैं। लेकिन इन सभी एग्जाम में सफल होने के लिए उनकी मैथ्स सब्जेक्ट पर अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। तभी वह यह एग्जाम आसानी से क्रैक कर पाएंगे।  

हर वर्ष 12वीं क्लास के बाद देश की सबसे बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी’ से स्टूडेंट्स मैथमेटिक्स में  अंडरग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के लिए अप्लाई करते हैं। क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को टॉप टीचिंग फैकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व उच्च शिक्षा की गुणवत्ता मिलती हैं। अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स कोर्स में एडमिशन लेकर अपना एक उज्जवल भविष्य बनाना चाहते हैं तो Faculty of Mathematics Delhi University का यह ब्लॉग अंत तक जरूर पढ़ें। यहां आपको इस मैथमेटिक्स कोर्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त होंगी।

This Blog Includes:
  1. जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की मैथ्स फैकल्टी के बारे में
  2. DU की मैथ्स फैकल्टी में क्यों पढ़ें?
  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथ्स फैकल्टी के टॉप कॉलेज 
  4. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथ्स फैकल्टी द्वारा ऑफर किए गए कोर्सेज 
    1. अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज – मैथमेटिकल साइंस डिपार्टमेंट 
    2. पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज – मैथमेटिकल साइंसेज 
  5. PhD कोर्सेज 
  6. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथ्स फैकल्टी द्वारा ऑफर किए गए कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस
    1. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स कोर्सेज के लिए योग्यता
    2. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स कोर्सेज के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
    4. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  7. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स प्रोग्राम्स में प्लेसमेंट के अवसर
  8. FAQs

जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की मैथ्स फैकल्टी के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स विषय में पोस्ट-ग्रेजुएट विभाग वर्ष 1947 में स्थापित किया गया था। प्रोफेसर राम बिहारी इस विभाग के पहले प्रमुख नियुक्त किए गए थे। प्रोफेसर राम बिहारी एक प्रख्यात गणितज्ञ थे जो डिफरेंशियल ज्योमेट्री के महत्वपूर्ण क्षेत्र में विशेषज्ञ थे। उन्हें डिफरेंशियल ज्योमेट्री में रिसर्च की परंपरा शुरू करने का श्रेय दिया जा सकता है, जो विभाग में शुरू किए गए प्योर मैथमेटिक्स के पहले सब्जेक्ट्स में से एक है।

उन्होंने कई शोध विद्वानों का मार्गदर्शन किया और विभाग में टीचिंग की उच्च परंपराओं की स्थापना की। उनके कार्यकाल के दौरान, 1957 में, विभाग ने एम.ए./एम.एससी. की भी शुरुआत की गई। उन्हीं के कार्यकाल में मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स प्रोग्राम और मैथमेटिक्स के दो विभाग बनाएं गए थे।

वर्ष 1970 में, एक अन्य प्रतिष्ठित मैथमटिशन, प्रो. यू.एन.सिंह को विभाग का प्रमुख और मैथ्स फैकल्टी का डीन नियुक्त किया गया था। उन्होंने विभाग को मैथ्स के मुख्य क्षेत्रों में अपेक्षित स्ट्रेंथ  और गहराई प्रदान की। उन्होंने कार्यात्मक विश्लेषण, हार्मोनिक विश्लेषण और ऑपरेटर सिद्धांत में उच्चतम शोध तैयार किया। विभाग के उनके नेतृत्व के दौरान, दुनिया भर से कई प्रतिष्ठित मैथमटिशंस ने नियमित रूप से विभाग का दौरा करना शुरू कर दिया और कहा जा सकता है कि विभाग ने पूर्ण परिपक्वता प्राप्त कर ली है। 

उन्होंने मैथ्स फैकल्टी  के समग्र ढांचे के भीतर अलग-अलग विभागों की आवश्यकता का अनुमान लगाया और इस प्रकार 1973 में मैथ्स विभाग, स्टैटिस्टिक्स विभाग, ऑपरेशनल रिसर्च विभाग और कंप्यूटर साइंस विभाग बनाए गए। मैथ्स फैकल्टी को मैथेमैटिकल साइंसेज फैकल्टी के रूप में पुनः नामित किया गया।

DU की मैथ्स फैकल्टी में क्यों पढ़ें?

यहां स्टूडेंट्स को Faculty of Mathematics Delhi University में पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख बिंदुओं के माध्यम से बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए देख सकते हैं-

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में से एक मानी जाती हैं। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, रिसर्च लैब और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स प्रोग्राम के स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स लैब भी बनाई गई हैं। यहाँ वह बहुत से सब्जेक्ट्स पर रिसर्च कर सकते हैं। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स मैथमेटिक्स में हायर स्टडीज प्रोग्राम्स जैसे M.Phil और PhD भी कर सकते हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले छात्रों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • इस कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है।  
  • यहां शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, वर्कशॉप्स, डिबेट जैसी विभिन्न गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स प्रोग्राम के स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा कॉर्पोरेट इंडस्ट्री और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन भी किया जाता है। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को हॉस्टल की फैसेलिटीज भी मिलती है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथ्स फैकल्टी के टॉप कॉलेज 

यहाँ Faculty of Mathematics Delhi University के टॉप कॉलेजों के बारे में नीचे दिए गए टेबल में बताया जा रहा है:-

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथ्स फैकल्टी द्वारा ऑफर किए गए कोर्सेज 

यहाँ Faculty of Mathematics Delhi University द्वारा ऑफर किए गए प्रमुख कोर्सेज के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया जा रहा हैं:-

अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज – मैथमेटिकल साइंस डिपार्टमेंट 

डिपार्टमेंट कोर्सेज 
मैथमैटिकल साइंस डिपार्टमेंट -B.Sc. (Hons.) Mathematics. 
-B.Sc. (Programme) Physical Sciences/Mathematical Sciences.
-B.A. (Programme) Mathematics based papers
-B.Sc. (Programme) Analytical Chemistry.
-Generic Elective (GE) for Honors Courses.
-Generic Elective (GE) for B.A./ B.Com. Courses.
स्टेटिस्टिक्स डिपार्टमेंट -B.Sc. (Hons.) Statistics.
-B.A. (Programme) Statistics based papers
-.B.Sc. (Programme) Mathematical Sciences.
कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट -B.Sc. (Hons.) Computer Science Programme.
-B.Sc. Programme Physical/ Mathematical Sciences.
-B.A. (Programme) Discipline Course in Computer Application.
ऑपरेशनल रिसर्च डिपार्टमेंट 

-O.R. papers for B.Sc. Mathematical Sciences.
-O.R. papers for B.A. Programme.General Elective courses for B.A. (Hons.)/ B.Com. (Hons.)/ B.Sc. (Hons.).

पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज – मैथमेटिकल साइंसेज 

डिपार्टमेंट कोर्सेज 
मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट M.A./ M.Sc. Mathematics
ऑपरेशनल रिसर्च डिपार्टमेंट Master of Operational Research course (MOR)
कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट -Master of Computer Applications
-M.Sc. Computer Science
-MCS (Deep Learning)
-MCA (Deep Learning)
-MCA Deep Learning 
स्टेटिस्टिक्स डिपार्टमेंट M.A./M.Sc. Statistics

PhD कोर्सेज 

Faculty of Mathematics Delhi University में PhD कोर्सेज इस प्रकार हैं:

  • Mathematics
  • Computer Science
  • Operational Research
  • Statistics

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथ्स फैकल्टी द्वारा ऑफर किए गए कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस

Faculty of Mathematics Delhi University के प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। जिन्हें नीचे दिए गए बिंदुओं में विस्तार से बताया गया हैं-

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स कोर्सेज के लिए योग्यता

  • कैंडिडेट को भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10+2) में पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आपको बता दें कि SC, ST, CW, PwD श्रेणी के स्टूडेंट्स को एडमिशन में 5% की छूट दी गई है।
  • स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए नेशनल लेवल का (CUET) एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। जिसके आधार पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाता हैं। 
  • CUET एंट्रेंस एग्जाम पास करने कैंडिडेट्स को सीट आवंटन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘कॉमन सीट आवंटन सिस्टम’ (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एडमिशन प्रोसेस में तीन चरण शामिल हैं, पहले चरण में कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट – ugadmission.uod.ac.in पर जाकर CSAS पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। 
  • चरण 2 में स्टूडेंट्स को प्रोग्राम और कॉलेज प्राथमिकताएं फिल करनी होंगी। 
  • तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा सीट अलॉटमेंट किया जाता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
  • अब कैंडिडेट्स को वेबसाइट ओपन करने के बाद “रजिस्टर’ टैब” पर क्लिक करना होगा।
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन की दी गई जानकारी को पढ़ने और समझने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में सभी अनिवार्य जानकारियां फिल करनी होंगी। 
  • कैंडिडेट्स द्वारा आवश्यक डिटेल्स भरने के बाद अनिवार्य डाक्यूमेंट्स जैसे हस्ताक्षर, फोटो, मार्कशीट आदि अपलोड करने होंगे। 
  • कैंडिडेट्स को अपना फाइनल फॉर्म सबमिट करते समय एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा अन्यथा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।
  • कैंडिडेट्स फीस सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट ले डाउनलोड करके उसकी एक हार्डकॉपी भविष्य के लिए रेफरेंस के रूप में संभाल कर रख सकते हैं। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स कोर्सेज के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • 10+2 मार्कशीट
  • 10+2 सर्टिफिकेट 
  • CUET स्कोर कार्ड 
  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आइडेंटिटी प्रूफ की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी (आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं

आपको बता दें कि Faculty of Mathematics Delhi University में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को नेशनल लेवल की ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) एग्जाम देना अनिवार्य होता है। जिसमें प्राप्त रैंक के आधार पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाता हैं। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स प्रोग्राम्स में प्लेसमेंट के अवसर

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स प्रोग्राम के फ़ाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए DU का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल “जॉब मेला” जैसी ड्राइव का आयोजन करता है। जिसमें देश-विदेश की टॉप कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी भाग लेती है। इसके साथ ही कॉर्पोरेट इंडस्ट्री और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन किया जाता है।

FAQs

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्या करें?

DU में एडमिशन के लिए CUET और कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम 2023 में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। अकैडमिक सेशन 2024-25 के लिए यूनिवर्सिटी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर एडमिशन करेगी।

क्या DU से मैथमेटिक्स विषय में PhD कर सकते हैं?

DU से मैथमेटिक्स विषय में PhD करने के लिए स्टूडेंट्स को पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा NET/JRF का एग्जाम क्वालीफाई करना जरुरी होता है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना किस वर्ष हुई?

दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 1922 में हुई थी। 

डीयू के टॉप 5 कॉलेज कौन से हैं?

NIRF रैंकिंग 2023 के अनुसार डीयू के टॉप ​​मिरांडा हाउस​, हिंदू कॉलेज​, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, ​आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज​ और ​​किरोड़ीमल कॉलेज​ है। 

दिल्ली का नंबर वन यूनिवर्सिटी कौन सा है?

NIRF रैंकिंग में मिरांडा हाउस डीयू के साथ ही देश का भी नंबर 1 कॉलेज है।

आशा है कि आपको Faculty of Mathematics Delhi University के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथमेटिक्स प्रोग्राम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*