BCom Colleges in Delhi University 2024: जानिए DU में बीकॉम के कितने कॉलेज हैं और यहां पढ़ने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

1 minute read
BCom Colleges in Delhi University 2024

BCom Colleges in Delhi University 2024: BCom एक पॉपुलर कोर्स है जिसमें हर साल लाखों स्टूडेंट्स 12वीं क्लास के बाद एडमिशन लेते हैं। बता दें कि बीकॉम एक अकादमी कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को एकाउंटिंग, टैक्स, बैंकिंग, इनकम टैक्स, बिजनेस और इकोनॉमिक्स जैसे विषयों को मुख्य रूप से पढ़ाया जाता हैं। 

हर वर्ष 12वीं क्लास के बाद देश की सबसे बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी’ से स्टूडेंट्स BCom कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं। क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को टॉप टीचिंग फैकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व उच्च शिक्षा की गुणवत्ता मिलती हैं। अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में BCom कोर्स में एडमिशन लेकर अपना एक सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो BCom Colleges in Delhi University 2024 का यह ब्लॉग अंत तक जरूर पढ़ें। यहां आपको इस कोर्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त होंगी।

BCom फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कॉमर्स 
कोर्स स्पेशलाइजेशन बीकॉम मार्केटिंग, बीकॉम फाइनेंस, बीकॉम बैंकिंग मैनेजमेंट, बीकॉम स्टेटिस्टिक्स,  बीकॉम टैक्सेशन 
कोर्स ड्यूरेशन3 वर्ष 
कोर्स लेवल अंडरग्रेजुएट 
एडमिशनएंट्रेंस एग्जाम (CUET)
मोड ऑफ एप्लीकेशन ऑनलाइन 
करियरसिविल सर्विस में नौकरी, मार्केटिंग इंडस्ट्री, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, बिक्री क्षेत्र, कंसल्टेंसी, मीडिया, मैनेजमेंट इंडस्ट्री 
जॉब प्रोफाइल चार्टर्ड अकाउंटेंट, टैक्स कंसलटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, अकाउंटेंट
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in
www.dusoladmission.com

BCom कोर्स क्या है?

BCom तीन वर्ष का अंडरग्रेजुएट अकादमिक डिग्री कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को तीन वर्षों में 6 समेस्टर पढ़ने कम्पलसरी होते हैं। इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को एक वर्ष में दो सेमेस्टर का एग्जाम देना कम्पलसरी होता हैं। BCom कोर्स में स्टूडेंट्स को इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, इंग्लिश, मैथ्स, एकाउंटिंग, बिज़नस लॉ, टैक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे अहम सब्जेट्स पढ़ने कम्पलसरी होते हैं। वहीं BCom कोर्स को न्यूनतम 3 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष की ड्यूरेशन में पूरा किया जा सकता है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी से BCom क्यों करें?

यहां स्टूडेंट्स को BCom Colleges in Delhi University 2024 से करने के लिए कुछ प्रमुख बिंदुओं के माध्यम से बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए देख सकते हैं-

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में से एक मानी जाती हैं। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, रिसर्च लैब और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले छात्रों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • इस कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है।  
  • यहां शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट जैसी विभिन्न गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में BCom प्रोग्राम के स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा कॉर्पोरेट इंडस्ट्री और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन भी किया जाता है। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को हॉस्टल की फैसेलिटीज भी मिलती है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BCom कोर्स के टॉप कॉलेज

यहां स्टूडेंट्स को BCom Colleges in Delhi University से संबंधित प्रमुख कॉलेजों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं-

टॉप कॉलेज लोकेशन 
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्सनॉर्थ कैंपस 
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेंस साउथ कैंपस
हिंदू कॉलेजनॉर्थ कैंपस 
श्री वेंकटेश्वर कॉलेजसाउथ कैंपस
हंसराज कॉलेजनॉर्थ कैंपस 
इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन नॉर्थ कैंपस
किरोड़ी मल कॉलेज नॉर्थ कैंपस 
रामजस कॉलेजनॉर्थ कैंपस 
शहीद भगत सिंह कॉलेज साउथ कैंपस
डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेजईस्ट कैंपस 
श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्सवेस्ट कैंपस 
दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्ससाउथ कैंपस 
जीसस एंड मैरी कॉलेजसाउथ कैंपस
गार्गी कॉलेज साउथ कैंपस
दौलत राम कॉलेजनॉर्थ कैंपस 
कालिंदी कॉलेज वेस्ट कैंपस 
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेजसाउथ कैंपस
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज वेस्ट कैंपस 
महाराजा अग्रसेन कॉलेजनॉर्थ कैंपस 
मैत्रेयी कॉलेजसाउथ कैंपस 
कमला नेहरू कॉलेज साउथ कैंपस 
श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा कॉलेज 
ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज 
श्री अरबिंदो कॉलेज साउथ कैंपस 
देशबंधु कॉलेज साउथ कैंपस 
दयाल सिंह कॉलेज साउथ कैंपस 
श्याम लाल कॉलेज ईस्ट कैंपस
राजधानी कॉलेज वेस्ट कैंपस 
केशव महाविद्यालयवेस्ट कैंपस 
आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज 
मोतीलाल नेहरू कॉलेजसाउथ कैंपस 
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीजसाउथ कैंपस 
राम लाल आनंद कॉलेज साउथ कैंपस
रामानुजन कॉलेज साउथ कैंपस
शिवाजी कॉलेज वेस्ट कैंपस 
सत्यवती कॉलेज नॉर्थ कैंपस 
माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेंस नॉर्थ कैंपस
आर्यभट्ट कॉलेजसाउथ कैंपस 
विवेकानंद कॉलेजईस्ट कैंपस
मोतीलाल नेहरू कॉलेज साउथ कैंपस
भारती कॉलेजवेस्ट कैंपस 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BCom कोर्स स्पेशलाइजेशन कितनी होती हैं?

यहाँ स्टूडेंट्स को BCom Colleges in Delhi University के स्पेशलाइजेशन के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • बीकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स
  • बीकॉम अर्थशास्त्र
  • बीकॉम मार्केटिंग
  • बीकॉम अकाउंटेंसी
  • बीकॉम फाइनेंस
  • बीकॉम एकाउंटिंग और फाइनेंस
  • बीकॉम बैंकिंग और फाइनेंस
  • बीकॉम बैंकिंग मैनेजमेंट
  • बीकॉम बैंकिंग और इंश्योरेंस
  • बीकॉम इंश्योरेंस मैनेजमेंट
  • बीकॉम पर्यटन और यात्रा प्रबंधन
  • बीकॉम बिजनेस इकोनॉमिक्स
  • बीकॉम बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • बीकॉम कॉर्पोरेट सेक्रेटरीशिप
  • बीकॉम ई-कॉमर्स
  • बीकॉम फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • बीकॉम फाइनेंशियल एकाउंटिंग
  • बीकॉम फॉरेन ट्रेड मैनेजमेंट
  • बीकॉम प्रोफेशनल
  • बीकॉम मैनेजमेंट स्टडीज
  • बीकॉम स्टेटिस्टिक्स
  • बीकॉम सप्लाई चेन मैनेजमेंट
  • बीकॉम टैक्स प्रोसेस एंड प्रैक्टिस
  • बीकॉम टैक्सेशन
  • बीकॉम कैपिटल मार्केट
  • बीकॉम कंप्यूटर साइंस
  • बीकॉम अकाउंटिंग

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BCom करने के लिए एडमिशन प्रोसेस

BCom Colleges in Delhi University 2024 के प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। जिन्हें नीचे दिए गए बिंदुओं में विस्तार से बताया गया हैं-

दिल्ली यूनिवर्सिटी में B.Com कोर्स के लिए योग्यता

  • कैंडिडेट को भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10+2) में पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आपको बता दें कि SC, ST, CW, PwD श्रेणी के स्टूडेंट्स को एडमिशन में 5% की छूट दी गई है।
  • स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए नेशनल लेवल का (CUET) एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। जिसके आधार पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाता हैं। 
  • CUET एंट्रेंस एग्जाम पास करने कैंडिडेट्स को सीट आवंटन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘कॉमन सीट आवंटन सिस्टम’ (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एडमिशन प्रोसेस में तीन चरण शामिल हैं, पहले चरण में कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट – ugadmission.uod.ac.in पर जाकर CSAS पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। 
  • चरण 2 में स्टूडेंट्स को प्रोग्राम और कॉलेज प्राथमिकताएं फिल करनी होंगी। 
  • तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा सीट अलॉटमेंट किया जाता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BCom कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
  • अब कैंडिडेट्स को वेबसाइट ओपन करने के बाद “रजिस्टर’ टैब” पर क्लिक करना होगा।
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन की दी गई जानकारी को पढ़ने और समझने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में सभी अनिवार्य जानकारियां फिल करनी होंगी। 
  • कैंडिडेट्स द्वारा आवश्यक डिटेल्स भरने के बाद अनिवार्य डाक्यूमेंट्स जैसे हस्ताक्षर, फोटो, मार्कशीट आदि अपलोड करने होंगे। 
  • कैंडिडेट्स को अपना फाइनल फॉर्म सबमिट करते समय एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा अन्यथा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।
  • कैंडिडेट्स फीस सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट डाउनलोड करके उसकी एक हार्डकॉपी भविष्य के लिए रेफरेंस के रूप में संभाल कर रख सकते हैं। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BCom कोर्स के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • 10+2 मार्कशीट
  • 10+2 सर्टिफिकेट 
  • CUET स्कोर कार्ड 
  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आइडेंटिटी प्रूफ की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी (आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BCom कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं

आपको बता दें कि B.Com Colleges in Delhi University 2024 में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को नेशनल लेवल का ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) एग्जाम देना अनिवार्य होता है। जिसमें प्राप्त रैंक के आधार पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाता हैं। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BCom कोर्स के प्लेसमेंट अवसर

दिल्ली यूनिवर्सिटी में B.Com प्रोग्राम के फ़ाइनल ईयर के कैंडिडेट्स के लिए प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। इस प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव में कई प्रतिष्ठित संगठन भाग लेते हैं। कॉर्पोरेट इंडस्ट्री और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन किया जाता है।

FAQs 

बी.कॉम कितने साल का होता है

बी.कॉम 3 वर्ष का होता है और इन 3 वर्ष में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्या करें?

DU में एडमिशन के लिए CUET और कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम 2023 में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। अकैडमिक सेशन 2023-24 के लिए यूनिवर्सिटी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर एडमिशन करेगी।

क्या बी कॉम एक अच्छी डिग्री है?

यदि आप देश की लगातार बढ़ती फाइनेंस इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं तो यह सही कोर्स है। बी.कॉम के बाद ऐसे कई करियर हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं, और इनमें से अधिकांश करियर में अच्छे वेतन और अन्य लाभ मिलते हैं। 

बी.कॉम के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज कौन से है?

बी.कॉम की स्टडी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेंस, हिंदू कॉलेज और हंसराज कॉलेज आदि मुख्य माने जाते हैं। 

क्या बीकॉम के बाद नौकरी मिल सकती है?

आप बी.कॉम कोर्स के बाद सलाहकार, कॉर्पोरेट कानूनी सहायक, कंपनी कानून सहायक, वित्त प्रबंधक, लेखा कार्यकारी और टैक्स विश्लेषक जैसे अच्छे करियर विकल्प चुन कर अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। 

आशा है कि आपको BCom Colleges in Delhi University 2024 के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Com प्रोग्राम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*