DU Se BA Kaise Kare 2024: जानिए DU से BA में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

2 minute read
DU Se BA Kaise Kare

अगर आप भारत की सबसे बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी, DU Se BA kaise kare के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ आपको इसकी कंप्लीट जानकारी दी जाएगी। लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी को  हाईएस्ट अकादमिक स्टैंडर्ड्स, विविध एजुकेशनल प्रोग्राम्स, प्रतिष्ठित फैकल्टी, प्रसिद्ध पूर्व छात्रों, विभिन्न को-करिकुलर एक्टिविटीज और मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर की एक सम्मानित विरासत और अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा प्राप्त है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी स्थापना के बाद से ही हाईएस्ट ग्लोबल स्टैंडर्ड्स और हायर एजुकेशन में सर्वोत्तम प्रैक्टिसेज को कायम रखा है। जो इसके आदर्श वाक्य: ‘निष्ठा धृति सत्यम्’ (समर्पण, स्थिरता और सत्य) में भी रिफ्लेक्ट होता है। अगर आप भी DU से BA करने के बाद अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो DU Se BA kaise kare के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें जिसमें स्टूडेंट्स को DU में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, टॉप कॉलेजस आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

एग्जाम का नाम ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) 
एग्जाम का लेवल  अंडरग्रेजुएट (UG)
कंडक्टिंग बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)
एग्जाम का लेवल नेशनल लेवल  
एग्जाम मोड कम्प्यूटर आधारित
सेशन वर्ष में एक बार 
प्रश्नों के प्रकार मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) 
एग्जाम का मीडियम 13 लैंग्वेज 
ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in

क्यों है दिल्ली यूनिवर्सिटी इतनी खास?

वर्ष 1922 में तत्कालीन सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली के एक्ट द्वारा यूनिटरी, टीचिंग और रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी के रूप में दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी। भारत के राष्ट्रपति दिल्ली यूनिवर्सिटी के ‘विजिटर’, उप-राष्ट्रपति इसके चांसलर’ और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश यूनिवर्सिटी के वाईस-चांसलर’ हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 16 फैकल्टीज, 80 से अधिक अकादमिक डिपार्टमेंट्स, 91 कॉलेज और आठ लाख से अधिक स्टूडेंट्स सहित यह भारत की सबसे बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में से एक हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा कई प्रकार के अकादमिक और प्रोफेशनल कोर्सेज कराएं जाते हैं। 

यहाँ UG और PG कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को CUET स्कोर और मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। वहीं M.Phil और PhD जैसे प्रोग्राम्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) के साथ ही NTA द्वारा कंडक्ट UGC/NET का एग्जाम देना भी अनिवार्य होता है।

BA क्या होता है?

BA का फुल फॉर्म ‘बैचलर ऑफ आर्ट्स’ होता है। यह 3 वर्ष का अकादमिक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसमें स्टूडेंट्स को DU में सामान्य BA प्रोग्राम के साथ साथ विभिन्न ऑनर्स प्रोग्राम्स में कई स्पेशलाइजेशन कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। आपको बता दें कि ऑनर्स कोर्सेज में स्टूडेंट को 3 वर्ष तकस अपने संबंधित विषय की स्टडी करनी होती है। DU से BA करने की सामान्य अवधि 3 वर्ष है जबकि अधिकतम अवधि 5 वर्ष रखी गई है। 

जानिए DU में BA स्पेशलाइजेशन कोर्सेज 

यहाँ आपको DU Se BA kaise kare की जानकारी के साथ ही BA के सभी स्पेशलाइजेशन कोर्सेज के बारे में बताया जा रहा है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • B.A.(Hons) English
  • B.A.(Hons) English
  • B.A.(Hons.) Journalism in English
  • B.A. (Prog.) Hindi
  • B.Com. (Prog.) Hindi
  • B.A. (Prog.) Prayojanmulak Hindi
  • B.A. (Hons.) Hindi
  • B.A. (Hons.) Hindi Patrakarita evam Jansanchar
  • B.A. (Hons.) Urdu
  • B.A. (Hons.) Sanskrit
  • B.A. (Hons.) Punjabi
  • B.A. (Hons.) Psychology
  • B.A. (Hons.) Applied Psychology
  • B.A. (Hons.) Philosophy
  • B.A. (Hons.) Persian
  • B.A. (Hons.) French
  • B.A. (Hons.) German
  • B.A. (Hons.) Italian
  • B.A. (Hons.) Spanish
  • B.A. (Prog.) French
  • B.A. (Prog.) German
  • B.A. (Prog.) Spanish
  • B.A. (Hons.) Arabic
  • B.A. (Hons.) Multi Media and Mass Communication
  • B.A. (Hons.) Hindustani Music (Vocal/ Instrumental)
  • B A (Hons) Business Economics
  • B.A. (Hons.) Bengali
  • B.A. (Hons.) (Humanities & Social Sciences)
  • B.A. (Hons.) Economics
  • B.A. (Hons.) Geography
  • B.A.(Hons.) History 
  • B.A.(Hons.) Political Science 
  • B.A. (Hons.) Sociology 

जानें DU से BA क्यों करें?

यहाँ स्टूडेंट्स को DU Se BA kaise kare की जानकारी के साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA करने की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में भी बताया जा रहा है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी को ‘राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क’ (NIRF) में 8वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ‘सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ (CWUR) के अनुसार देश में शीर्ष यूनिवर्सिटी का स्थान बरकरार रखा है।
  • DU शीर्ष 10 भारतीय सार्वजनिक शैक्षणिक संस्थानों/विश्वविद्यालयों में से एक है और ‘क्यूएस ब्रिक्स विश्वविद्यालय रैंकिंग’ के तहत भारतीय सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में पहला है। 
  • इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी का वर्तमान ‘एच-इंडेक्स’ 192 तक पहुंच गया, जो भारतीय विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक है।
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को टॉप फैकल्टी के साथ-साथ बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, NSS, आउटडोर प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब, ICT सेटअप, रीडिंग रूम, जिम्नेजियम, ऑडिटोरियम, एम्फीथिएटर और कंप्यूटराइज्ड लाइब्रेरी जैसी अन्य कई सुविधा मिलती हैं। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलती हैं। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • DU के इस कॉलेज में भी स्टूडेंट्स की हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की स्कॉलरशिप भी दी जाती हैं।
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बनाया गया है जहां उन्हें अपनी स्किल्स और नई इनोवेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • यहाँ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी अधिक फोकस किया जाता है।   
  • DU में शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट, थिएटर, म्यूजिक और डांस प्रोग्राम्स सहित कई सांस्कृतिक गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और उनका मार्गदर्शन करते हैं। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA के टॉप कॉलेज की सूची

यहाँ स्टूडेंट्स को DU Se BA kaise kare की जानकारी के साथ ही DU के टॉप कॉलेजों की सूची भी दी जा रही है। जिन्हें आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं-

टॉप कॉलेज लोकेशन स्थापना वर्ष 
मिरांडा हॉउसनॉर्थ कैंपस सन 1948
हिंदू कॉलेजनॉर्थ कैंपस सन 1899
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज साउथ कैंपस सन 1959 
किरोड़ीमल कॉलेज नॉर्थ कैंपस सन 1954
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेनसाउथ कैंपससन 1956
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)नॉर्थ कैंपस सन 1920
हंसराज कॉलेज नॉर्थ कैंपस सन 1948
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (SVC)साउथ कैंपस  सन 1961 
सेंट स्टीफंस कॉलेजनॉर्थ कैंपससन 1881
देशबंधु कॉलेज साउथ कैंपससन 1952 
जीसस एंड मैरी कॉलेजसाउथ कैंपसवर्ष 1968
रामानुजन कॉलेजसाउथ कैंपसवर्ष 1958 
खालसा कॉलेजनॉर्थ कैंपस वर्ष 1951
जानकी देवी मेमोरियल कॉलेजवेस्ट कैंपसवर्ष 1959
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेजवेस्ट कैंपससन 1990
केशव महाविद्यालयवेस्ट कैंपसवर्ष 1994
शहीद भगत सिंह कॉलेजसाउथ कैंपससन 1967

DU में BA एडमिशन की प्रक्रिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। DU विभिन्न स्पेशलाइजेशन के तहत कई अंडरग्रेजुएट कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को NTA द्वारा कंडक्ट ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। वहीं फ़ाइनल सिलेक्शन CUET स्कोर के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ई-काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता हैं। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 750 और SC/ST/PWD/वर्ग और थर्ड जेंडर के लिए INR 650 है। यहां स्टूडेंट्स को DU Se BA kaise kare से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA करने के लिए आवश्यक योग्यता

यहाँ स्टूडेंट्स को DU Se BA kaise kare की जानकारी के साथ ही एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में बताया जा रहा है। जो कि इस प्रकार है:

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपने कोर्स से संबंधित स्ट्रीम में, 10+2 कक्षा में न्यूनतम 40% मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है।
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
  • बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन CUET स्कोर और ‘ई-काउंसलिंग’ के आधार पर किया जाता है।
  • इसके अलावा खेल और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को CUET एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ एक परफॉर्मेंस टेस्ट भी देना अनिवार्य होगा।
  • वहीं Educational Credentials Assessment (ECA) के लिए स्टूडेंट्स का सिलेक्शन CUET एंट्रेंस स्कोर और स्टूडेंट के परफॉर्मेंस टेस्ट के आधार पर किया जाता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ स्टूडेंट्स को DU Se BA kaise kare की जानकारी के साथ ही एडमिशन की आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। जो कि इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रेफरेंस के तौर पर रख लें।
  • आपको बता दें कि CUET एंट्रेंस एग्जाम पास करने कैंडिडेट्स को सीट आवंटन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘कॉमन सीट आवंटन सिस्टम’ (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एडमिशन प्रोसेस में तीन चरण शामिल हैं, पहले चरण में कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट – ugadmission.uod.ac.in पर जाकर CSAS पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। 
  • चरण 2 में स्टूडेंट्स को प्रोग्राम और कॉलेज प्राथमिकताएं फिल करनी होंगी। 
  • तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा सीट अलॉटमेंट किया जाता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

यहाँ स्टूडेंट्स को DU Se BA kaise kare की जानकारी के साथ ही एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में भी बताया जा रहा है। जो कि इस प्रकार हैं:

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • करैक्टर सर्टिफिकेट (हाल ही जारी किया हुआ)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवसीय पता 
  • इनकम सर्टिफिकेट/एफिडेविट (BPL वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए)

दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को CUET का एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। वहीं स्टूडेंट्स का फ़ाइनल सिलेक्शन CUET स्कोर के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ई-काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता हैं। 

DU में BA के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश की टॉप कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी भाग लेती है। कॉर्पोरेट जगत और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन किया जाता है। 

टॉप रिक्रूटर्स 

  • Aditya Birla Group
  • Flipkart
  • ICICI Bank
  • PwC India
  • DE Shaw India
  • Wipro
  • Deloitte
  • EY 
  • Tech Mahindra 
  • Accenture
  • Cognizant
  • Amazon
  • Infosys
  • KPMG

FAQs 

NIRF द्वारा प्रथम रैंकिंग किस कॉलेज को मिली है?

NIRF द्वारा वर्ष 2023 में मिरांडा हॉउस, दिल्ली यूनिवर्सिटी को मिली है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में वर्ष 2023 के लिए एडमिशन कैसे प्राप्त करें?

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सभी UG कोर्सेज के लिए एडमिशन NTA द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा के आधार पर होता है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1922 में हुई थी। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी से कितने कॉलेज सम्बद्ध हैं?

वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी से 91 कॉलेज सम्बद्ध हैं।

NIRF की फुल फॉर्म क्या है?

NIRF की फुल फॉर्म ‘नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क’ होती है। 

आशा है कि आपको DU Se BA kaise kare की सभी आवश्यक जानकारी इस ब्लॉग से मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*