Copy Editor Kaise Bane: जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड? 

1 minute read
Copy editor kaise bane

वे लोग जिन्हें किताबें पढ़ना और लिखना पसंद होता है और जो बहुत ध्यान से किताबों को पढ़ते हैं, उनके लिए एडिटर की जॉब बेस्ट है। वास्तव में एक कॉपी एडिटर यह देखता है कि किसी लेख में व्याकरण, वर्तनी, गुणवत्ता आदि का ध्यान रखता है। वास्तव में एक कॉपी एडिटर किसी भी लिखित सामग्री के लिए सेंसर बोर्ड का काम करता है जो कि किसी भी लेख को प्रकाशित होने से पहले यह सुनिश्चित करता है कि यह लेख पढ़ने लायक है भी या नहीं। इस ब्लॉग में copy editor kaise bane इसके बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।  

कोर्स कॉपी एडिटिंग 
सम्बंधित फील्ड आर्ट्स/क्रिएटिव 
प्रारम्भिक सैलरी 2.50 – 3 लाख
कोर्स की अवधि एक साल 
कोर्स टाइप डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स 
This Blog Includes:
  1. कॉपी एडिटर कौन होते हैं?  
  2. कॉपी एडिटर क्यों बनें? 
  3. कॉपी एडिटर बनने के लिए स्किल्स
  4. कॉपी एडिटर बनने के लिए टॉप कोर्सेज
    1. ऑनलाइन कॉपी राइटिंग कोर्सेस
  5. Copy Editor Kaise Bane स्टेप बाय स्टेप गाइड
    1. शैक्षणिक योग्यता अर्जित करें
    2. कॉपीराइटिंग की मूल बातें समझें
    3. अपने कौशल का विकास करें
    4. अपनी रूचियों को पहचानें
    5. एक पोर्टफोलियो बनाएं
    6. कॉपीराइटिंग जॉब के लिए अप्लाई करें
  6. कॉपी एडिटिंग कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
  7. भारत के टॉप कॉलेज 
  8. कॉपी एडिटर कोर्स के लिए योग्यता 
  9. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश के लिए आवेदन प्रक्रिया
  10. कॉपी एडिटर के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 
  11. कॉपी एडिटर बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं 
  12. कॉपी एडिटर के लिए बेस्ट बुक्स 
  13. कॉपी एडिटर के लिए करियर स्कोप
  14. टॉप रिक्रूटर्स 
  15. कॉपी एडिटर के लिए जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  16. FAQs 

कॉपी एडिटर कौन होते हैं?  

एक कॉपी एडिटर एडिटिंग के समय इस बात का ध्यान रखता है कि किसी लेख में व्याकरण, वर्तनी, गुणवत्ता आदि की कोई गलती ना हो। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक कॉपी एडिटर को लेखकों और प्रकाशकों की पूरी एक टीम के साथ काम करना पड़ता है। एक कॉपी एडिटर किसी पब्लिकेशन हाउस के लिए काम कर सकता है या फिर वह चाहे तो एक फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकता है।  

कॉपी एडिटर क्यों बनें? 

कॉपी एडिटिंग एक क्रिएटिव काम है। अगर आप एक क्रिएटिव इन्सान हैं तो आपको ज़रूर कॉपी एडिटर बनना चाहिए। इसके अलावा अगर आपको पढ़ने का शौक है तो आपको ज़रूर ही एक कॉपी एडिटर बनना चाहिए। अगर आप भाषा में दक्ष हैं और व्याकरण और वर्तनी जैसी चीज़ों पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप कॉपी एडिटिंग के क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। इसके अलावा कॉपी एडिटिंग एक व्हाइट कॉलर जॉब है। इसमें करियर के रूप में आगे बढ़ने के बहुत मौके हैं। इस जॉब प्रोफ़ाइल में वेतन भी अच्छा मिलता है।  

कॉपी एडिटर बनने के लिए स्किल्स

कॉपी एडिटर बनने के लिए आपके अंदर निम्नलिखित स्किल होना ज़रूरी है : 

  • भाषा पर अच्छी पकड़: उत्कृष्ट लेखन और भाषा कौशल कॉपी एडिटिंग के लिए आवश्यक सबसे महत्वपूर्ण कौशल है। अच्छी एडिटिंग स्किल के लिए आपको व्याकरण का ज्ञान और वाक्य-विन्यास की गहरी समझ हों चाहिए।
  • रचनात्मकता: संपादकों को जिज्ञासु, रचनात्मक और विविध विषयों से परिचित होने की आवश्यकता है।
  • उचित निर्णय: गैर-काल्पनिक सामग्री के लिए, संपादकों को यह निर्धारित करने की आवश्यकता होती है कि क्या उनके पास कहने के लिए कहानी हो जो पाठक को जोड़ सके। 
  • विवरण उन्मुख: कॉपी एडिटर का मुख्य कार्य यह सुनिश्चित करना है कि लिखित कार्य त्रुटि मुक्त है। 
  • कम्युनिकेशन स्किल: अच्छी कम्युनिकेशन स्किल एडिटर्स को लेखकों के साथ बातचीत करने में सहायता करती है।
  • राइटिंग स्किल: कॉपी एडिटर को स्पष्ट और उचित तर्क के साथ लिखना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सामग्री में सही विराम चिह्न, व्याकरण और वाक्य-विन्यास शामिल हैं।

कॉपी एडिटर बनने के लिए टॉप कोर्सेज

कॉपी एडिटर बनने के लिए टॉप कोर्सेज इस प्रकार हैं : 

  • कॉपी एडिटिंग और प्रूफरीडिंग में पीजी सर्टिफिकेट
  • NYU कंटीन्यूइंग एजुकेशन द्वारा प्रोफेशनल कॉपीएडिटिंग, प्रूफरीडिंग और फैक्ट-चेकिंग में सर्टिफिकेट
  • यूसी सैन डेविस द्वारा कॉपी एडिटिंग
  • शिकागो विश्वविद्यालय द्वारा एडिटिंग सर्टिफिकेट कोर्स 
  • ब्लैकफोर्ड सेंटर द्वारा प्रूफरीडिंग और कॉपी एडिटिंग में डिप्लोमा
  • गुड विथ वर्ड्स: राइटिंग एंड एडिटिंग स्पेशलाइजेशन

ऑनलाइन कॉपी राइटिंग कोर्सेस

डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज के अलावा, छात्र विभिन्न ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स द्वारा पेश की जाने वाले ऑनलाइन कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं। Skillshare, Coursera और Udemy आदि ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो ऐसे कई कोर्सेस प्रदान करते हैं। आप इन कोर्सेस के जरिए कॉपीराइटिंग संबंधित मूल बातें सीख सकते हैं और अपने कॉपीराइटिंग कौशल को बढ़ाना सकते हैं। नीचे कुछ प्रमुख कोर्सेस दिए गए हैं–

कोर्सप्लेटफॉर्म
How to Write a Web CopySkillshare
Social Media Copywriting MasterclassSkillshare
Copywriting Basics for Successful SalesSkillshare
Web Design and CopywritingSkillshare
The Complete Copywriting CourseSkillshare
Copywriting SecretsUdemy
Modern CopywritingUdemy
The Strategy of CopywritingCoursera
Creative WritingCoursera

Copy Editor Kaise Bane स्टेप बाय स्टेप गाइड

Copy Editor Kaise Bane जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें–

शैक्षणिक योग्यता अर्जित करें

कॉपीराइटर बनने के लिए किसी औपचारिक शैक्षणिक योग्यता का होना जरूरी नहीं है। हालांकि, कुछ एजेंसियां ​​और क्लाइंट ऐसे उम्मीदवारों को काम पर रखने पर जोर देते हैं जिन्होंने कम से कम बैचलर्स डिग्री पूरी कर ली हो। चूंकि कॉपी राइटिंग एक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र है, नियोक्ता ऐसे उम्मीदवारों को काम पर रखना पसंद करते हैं जिन्होंने मार्केटिंग, जर्नलिज्म, जनसंचार या साहित्य (mass communication or literature) में प्रोफेशनल कोर्स पूरा किया है।

कॉपीराइटिंग की मूल बातें समझें

आप नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले कॉपीराइटिंग में शामिल कार्यप्रवाहों (workflows) को सीखने पर विचार जरूर करें। इस क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको मानव मनोविज्ञान और अपने पाठकों की जरूरतों की अच्छी समझ होनी चाहिए। अपनी व्यक्तिगत लेखन शैली और रचनात्मकता को शामिल करते हुए, आपको ग्राहक के निर्देशों और आवश्यकताओं को अत्यधिक प्राथमिकता देनी चाहिए।

अपने कौशल का विकास करें

कॉपीराइटर अपने ग्राहकों द्वारा निर्धारित कुछ मानकों और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए विशिष्ट उद्देश्यों के लिए रीडिंग कंटेंट बनाते हैं। इसे प्रभावी ढंग से करने में सक्षम होने के लिए, आप अपने कौशल को विकसित कीजिए। अपनी त्रुटियों को खोजकर उनमें सुधार कीजिए। 

अपनी रूचियों को पहचानें

एक कॉपीराइटर के रूप में, आपके पास विज्ञापन और उत्पाद विवरण (Product Details) से लेकर शैक्षणिक पाठ और तकनीकी दस्तावेजों तक विभिन्न प्रकार के कंटेंट लिखने का विकल्प होता है। यह जानना महत्वपूर्ण है कि आप किस प्रकार के लेखन में रुचि रखते हैं। यह स्टेप आपको उपयुक्त लेखन नमूने और एक प्रभावी पोर्टफोलियो तैयार करने में मदद कर सकता है।

एक पोर्टफोलियो बनाएं

अधिकांश नियोक्ता यह मूल्यांकन करने के लिए आपके काम के सैंपल्स देखना चाहते हैं कि क्या आप इस जॉब रोल के लिए उपयुक्त हो सकते हैं या नहीं। एक बार जब आप अपनी लेखन रूचि की पहचान कर लेते हैं, तो कुछ राइटिंग सैंपल्स तैयार करें जो उस विशेष डोमेन में आपकी विशेषज्ञता को उजागर करते हैं। संभावित नियोक्ताओं और ग्राहकों को प्रस्तुत करने के लिए अपने राइटिंग सैंपल्स को एक पोर्टफोलियो के रूप में इकट्ठा करें। 

कॉपीराइटिंग जॉब के लिए अप्लाई करें

किसी ग्राहक या नियोक्ता की आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने पर विचार करें और नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले नौकरी के विवरण को विस्तार से पढ़ें। अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करें। यदि आप कॉपीराइटिंग के भीतर कई डोमेन/उद्योगों में रुचि रखते हैं, तो आप अपने वर्क सैंपल्स को वर्गीकृत करने के लिए अलग-अलग पोर्टफोलियो बनाने पर विचार कर सकते हैं।

कॉपी एडिटिंग कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

कॉपी एडिटिंग के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं : 

भारत के टॉप कॉलेज 

कॉपी एडिटिंग का कोर्स कराने वाले भारत के टॉप कॉलेज इस प्रकार हैं : 

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन
  • व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल मुंबई
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज (IMCFTS), कोलकाता
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन पुणे
  • MIT आर्ट्स, डिजाइन और टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, पुणे
  • नेशनल डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद
  • YMCI इंस्टीट्यूट फॉर मीडिया स्टडीज एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली

कॉपी एडिटर कोर्स के लिए योग्यता 

कॉपी एडिटर बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए : 

  • कॉपी एडिटर बनने के लिए कोई विशिष्ट योग्यता मानदंड नहीं हैं। प्रकाशन उद्योग में एडिटरों के लिए एकमात्र आवश्यक चीज भाषा पर अच्छी पकड़ है। 
  • अंग्रेजी, पत्रकारिता, जनसंचार, या किसी अन्य विषय क्षेत्र में बैचलर्स या मास्टर डिग्री ।
  • विदेश से कॉपीराइटिंग का कोर्स करने के लिए छात्रों को IELTS , TOEFL , PTE, Duolingo जैसे इंग्लिश प्रोफिसिएंसी टेस्ट को पास करने की आवश्यकता होती है । कभी-कभी कुछ विश्वविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए निबंध या इंटरव्यू की आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOPLORCV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

आवेदन प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • कैंडिडेट को 12 साल की बेसिक एजुकेशन पूरी करनी होगी। 12th (किसी भी स्ट्रीम) pass करना आवश्यक है।
  • इस कोर्स करने के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। छात्र, राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा जैसे IPU CET, DUET, SET, MET आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्रों को परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से देनी होगी।
  • प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का विश्लेषण किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
  • कुछ कॉलेज ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए भी एडमिशन प्रदान करते हैं।

विदेश के लिए आवेदन प्रक्रिया

विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे बताई गई है:

  • यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर यूजर आईडी से अकाउंट साइन इन करें और डिटेल्स भरें।
  • कोर्स करिकुलम और जरूरी योग्यता को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

कॉपी एडिटर के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रकार हैं:

कॉपी एडिटर बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं 

कॉपी एडिटर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा इस प्रकार हैं : 

  • IIMC Entrance test 
  • NIA Entrance Exam.
  • All India Combined Entrance Test for WLCI AICET
  • SNAP
  • विदेश में एडमिशन लेने के लिए आपको  IELTS, TOEFLजैसी प्रवेश परीक्षाएं निकालने की आवश्यकता होती है।  

कॉपी एडिटर के लिए बेस्ट बुक्स 

कॉपी एडिटर के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई हैं:

किताब लेखक/प्रकाशक का नाम यहाँ क्लिक करें 
“The Copyeditor’s Handbook: A Guide for Book Publishing and Corporate Communications” Amy Einsohnयहाँ क्लिक करें 
“The Subversive Copy Editor: Advice from Chicago (or, How to Negotiate Good Relationships with Your Writers, Your Colleagues, and Yourself)Carol Fisher Saller यहाँ क्लिक करें 
Copyediting and Proofreading For DummiesSuzanne Giladयहाँ क्लिक करें 
The Editor’s Companion: An Indispensable Guide to Editing Books, Magazines, Online Publications, and MoreSteve Dunhamयहाँ क्लिक करें 
Butcher’s Copy-editing: The Cambridge Handbook for Editors, Copy-editors and Proofreaders” Judith Butcher यहाँ क्लिक करें 

कॉपी एडिटर के लिए करियर स्कोप

कॉपीएडिटर  के लिए रोजगार के अवसर विभिन्न क्षेत्रों में मिल सकते हैं।  यह एक बहुत बड़ा उद्योग है और इच्छुक उम्मीदवार नीचे सूचीबद्ध क्षेत्रों में नौकरियां पा सकते हैं–

  • एडवरटाइजिंग एजेंसियां
  • एडवरटाइजिंग/पीआर फर्म
  • वाणिज्यिक (commercial) रेडियो या TV
  • मल्टीनेशनल एडवरटाइजिंग फर्म
  • रिसर्च मार्केट

टॉप रिक्रूटर्स 

कॉपी एडिटर बनने के लिए टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • P&G
  • Time of India
  • The Indian Express
  • Splendid Digital Solutions
  • Zee Telefilms
  • O&M
  • MBL-CRG
  • Lowe Lintas
  • Rediffusion

कॉपी एडिटर के लिए जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

कॉपी एडिटर के लिए जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी इस प्रकार है : 

जॉब लेवल भारत में वेतन (INR में)UK में वार्षिक वेतन (INR में)USA में वेतन(INR में)
प्रारंभिक2.50 – 3 लाख10-15 लाख10-25 लाख
मिड लेवल3 – 5 लाख15-20 लाख25-40 लाख
सीनियर लेवल5 – 8 लाख20-30 लाख40-50 लाख

FAQs 

कॉपी एडिटर कहाँ काम करता है?

कॉपी एडिटर पब्लिकेशन हाउस, एड एजेंसी, मीडिया एजेंसी आदि संस्थानों में काम करते हैं।  

एक कॉपी एडिटर मुख्य रूप से किन चीज़ों से जुड़ा होता है? 

एक कॉपी एडिटर मुख्य रूप से साहित्य, पत्रकारिता और एडवरटीटाइज़िंग एजेंसी से जुड़ा होता है।  

क्या एडिटिंग का तात्पर्य मूल लेखन सामग्री को बदलने से है? 

नहीं, एडिटिंग मूल लेखन सामग्री को बदलना नहीं है, बल्कि यह उसमें सुधार करके उसे और बेहतर बनाती है।  

उम्मीद है आपको इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Copy editor kaise bane इस बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*