CRR की फुल फॉर्म ‘कैश रिजर्व रेशियो’ (Cash Reserve Ratio) होती है जिसका हिंदी अर्थ ‘नकद आरक्षित अनुपात’ होता है। आपको बता दें कि सीआरआर बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी की मात्रा को कंट्रोल करने के लिए ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ (RBI) द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक उपयोगी टूल है।
इसमें बैंकों को अपनी कुल जमा राशि का कुछ प्रतिशत आरबीआई के पास नकदी के रूप में डिपॉजिट करना होता है। वहीं, कुल जमा राशि का यह प्रतिशत ‘कैश रिज़र्व रेशियो’ (सीआरआर) के नाम से जाना जाता है। ध्यान दें कि सीआरआर द्वारा डिपॉजिट राशि को RBI निर्धारित करती है और फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए अपने पास स्टोर करती है या बैंकों द्वारा लॉकर में रखी जाती है। CRR Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
CCR Full Form in Hindi | ‘नकद आरक्षित अनुपात’ (Cash Reserve Ratio) |
सीआरआर के बारे में
- रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पास कैश रिजर्व रेशियो को तय करने और उसमें बदलाव करने का अधिकार है।
- बता दें कि यदि कोई कस्टमर अपने बैंक में INR 2000 जमा करता है और कैश रिजर्व रेशियो 7% है, तो बैंक को INR 140 सीआरआर के रूप में आरबीआई के पास रखना अनिवार्य होगा। बैंक इस अमाउंट को या तो अपने लॉकर में डिपॉजिट कर सकता है या आरबीआई के पास जमा कर सकता है।
- ध्यान दें कि बैंक अब कस्टमर के डिपॉजिट अमाउंट का केवल INR 1860 लोन देने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको CRR Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।