CBSE Board Result 2024 : यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड और पंजाब बोर्ड समेत कई राज्य बोर्डों ने 2024 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसी कड़ी में अब CBSE Board के विद्यार्थियों को अपने बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा CBSE 10th Result, मई 2024 में जारी किए जाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, 10वीं के परिणाम 12 मई तक जारी हो सकते है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में उपस्थित छात्र अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके देख सकेंगे।
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से दो शिफ्ट में शुरू किया गया था। परीक्षा ख़त्म होने के बाद 39 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बता दें की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द ही खत्म होने वाला है। जिसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि मुल्यांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
सीबीएसई क्लास 10th के स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि जब तक बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक डेट घोषित नहीं की जाती तब तक अन्य सोर्सेज से आ रही इनफार्मेशन पर भरोसा न करें। सीबीएसई कभी भी अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रिजल्ट रिलीज डेट की जानकारी दे सकता है। स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।
इन वेबसाइट से भी कर सकेंगे चेक CBSE Board Result
आप CBSE Board Result को निम्नलिखित वेबसाइट से चेक कर सकते हैं :
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- इसके साथ ही आप Leverage Edu Live Update से भी अपने रिजल्ट को सबसे पहले पा सकते हैं।
CBSE 10th Board Result 2024 कैसे करें चेक
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को देख सकेंगे
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चर कोड यहां सब्मिट करें।
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए रिकॉर्ड रखने के लिए सीबीएससी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2024 का एक प्रिंट सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें :
उम्मीद है आप सभी को CBSE Board Result 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।