Google में इंटर्नशिप करने का मौका, INR 80,000 तक मिलेगा  स्टाइपेंड, ऐसे करें आवेदन 

1 minute read
Google mein internship karne ka mauka

ग्लोबल टेक जाइंट Google भारत में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप का अवसर दे रहा है। इसी क्रम में Google ने विंटर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024 की घोषणा की है। Google अपने यहाँ काम करने के लिए टैलेंटेड इंजीनियर्स की खोज कर रहा है। कम्प्यूटर साइंस और आईटी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत ही बहुमूल्य मौका है Google में नौकरी करने का सपना पूरा करने का।  

Google इंटर्नशिप में क्या करना होगा?

Google में एक इंटर्न आईटी इंजीनियर के रूप में आपको कम्पनी के मुख्य प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को समझना होगा और आपको Google के प्रोडक्ट्स के मेकेनिज़्म में आने वाली चुनौतियों को दूर करना होगा। इस रोल में आपको Google के इंजीनियरिंग फक्शंस से जुड़ी ज़रूरी क्रियाओं के बारे में जानने का मौका मिलेगा।  

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में इंटर्न्स को गूगल की सर्च क्वालिटी को बेहतर बनाना, कम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म और नेटवर्किंग को विकसित करना, वीडियो इंडेक्सिंग को ऑटोमेटिक करना आदि कार्य करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।  

कुल वेतन और जॉब लोकेशन 

Google अपने यहाँ विंटर इंटर्नशिप करने वाले सभी इंटर्न्स को कुल INR 83,947 प्रति माह का स्टाइपेंड प्रदान करेगी। Google में विंटर इंटर्नशिप करने वाले इंटर्न्स की पोस्टिंग भारत के प्रमुख आईटी शहर बैंगलोर और हैदराबाद में की जाएगी। 

कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते समय उनकी पसंद के अनुसार हैदराबाद और बैंगलोर में से किसी एक  शहर का चुनाव करने का विकल्प दिया जाएगा।  

अन्य आवश्यक सूचना 

  • इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की आख़िरी तारीख : 1.10.2023 
  • इंटर्नशिप की अवधि : 24 सप्ताह 
  • इंटर्नशिप शुरू होने का समय : जनवरी 2024 
  • जरूरी योग्यताएं : सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में ग्रेजुएशन या मास्टर्स, सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट के क्षेत्र में अनुभव, किसी एक कम्प्यूटर कोडिंग लैंग्वेज का ज्ञान।  
  • आवेदन लिंक : https://cse.noticebard.com/internships/google-winter-internship-2024 

ऐसे करें आवेदन 

Google में विंटर इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें-

  • सबसे पहले Google द्वारा इंटर्नशिप के लिए जारी किए गए ऑफिशियल लिंक पर जाएं।  
  • आवेदन करने के लिए, एक लेटेस्ट सीवी या बायोडाटा और एक फॉर्मल या ऑफिशियल अंग्रेजी ट्रांसस्क्र‍िप्ट तैयार करें।  
  • रेज़्यूमे’ सेक्शन में, अपना सीवी या बायोडाटा संलग्न करें। 
  • ‘हायर एजुकेशन’ सेक्शन में सुनिश्चित करें कि इसमें आपकी कोडिंग भाषा दक्षता शामिल है।
  • अपनी फ़ील्ड भरें और ‘डिग्री स्टेटस’ के अंतर्गत ‘Now attending’ चुनें।  
  • अपनी वर्तमान फॉर्मल या ऑफिशियल इंग्ल‍िश ट्रांसस्क्र‍िप्ट अपलोड करें।  

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*