जानिए कहां-कहां दे सकते हैं LPUNEST 2023 Exam – Know About Exam Center List

1 minute read
44 views

LPUNEST 2023 Exam के लिए  आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च है। यह परीक्षा किन-किन सेंटर्स पर कराई जाएगी इसकी लिस्ट छात्रों के लिए आवश्यक है।

LPUNEST Exam लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) द्वारा हर वर्ष कंडक्ट कराए जाते हैं। LPU देश की सबसे लोकप्रिय प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में से एक है।

LPUNEST 2023 Exam Centers

LPUNEST 2023 के लिए पूरे भारत में 200 exam centers तय किए गए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र शामिल हैं।

LPUNEST 2023 के अंदर आने वाले कोर्सेज

LPUNEST 2023 में यह कोर्सेज शामिल होते हैं, जैसे कि

LLB LLM LET UG Business
Journalism Education Computer Applications Architecture
Planning Arts(Humanities) Library Sciences and Physical Education M.Tech, and PG Design
Commerce Economics Journalism Computer Applications
Arts (Humanities) Languages Hotel Management & Tourism Education
Physical Education Library Science

Important Details

LPUNEST Exam 2023 के लिए महत्वपूर्ण डिटेल्स इस प्रकार है:

  • एग्जाम मोड: ऑनलाइन
  • क्वेश्चन के प्रकार: ऑब्जेक्टिव टाइप
  • क्वेश्चन पेपर लैंग्वेज: इंग्लिश
  • नेगेटिव मार्किंग: इस एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है

Photo and Signature Guidelines for LPUNEST 2023 Application Form

फोटो और सिग्नेचर के लिए नीचे गाइडलाइन्स दी गई हैं-

दस्तावेज फाइल साइज फाइल टाइप
फोटोग्राफ 10-100 KB JPG
सिग्नेचर 3-20 KB JPG

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए निर्देश इस प्रकार हैं:

  • फोटोग्राफ धुंधली (blurry) स्वीकार नहीं की जाएगी।
  • फोटो का बैकग्राउंड ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।

LPUNEST Exam 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert