CBSE Board Time Table Class 10 : सीबीएसई बोर्ड 10th एग्जाम डेटशीट का पूरा शेड्यूल जारी, यहां देखें

1 minute read
CBSE Board Time Table Class 10

CBSE Board Time Table Class 10 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट 10वीं परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है। बता दें की 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2024 से आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक चलेगा। स्टूडेंट्स की CBSE Board Time Table Class 10 की पूरी डेटशीट आपको इस ब्लॉग में मिलेगा। इस परीक्षा में जो छात्र शामिल होने जा रहे हैं, वो अपने एग्जाम के पूरा शेड्यूल इस ब्लॉग में नीचे देख सकते हैं।

CBSE 10th बोर्ड एग्जाम की तिथियां

परीक्षा का नामपरीक्षा की तिथि 
सीबीएसई 10th बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024

CBSE Revised Date Sheet यहां देखें

परीक्षा का नामरिवाइज्ड डेटशीट डॉयरेक्ट लिंक 
सीबीएसई 10th बोर्ड रिवाइज्ड डेटशीट  यहां क्लिक करें।

CBSE Board Time Table Class 10 यहां देखें

सीबीएसई 10वीं एग्जाम डेटसब्जेक्ट
15 फरवरी, 2024पेंटिंग, राइ, गुरुंग, तमांग, शेरपा, थाई (Painting, Gurung, Rai, Tamang, Sherpa, Thai)
16 फरवरी, 2024खुदरा, सुरक्षा, मोटर वाहन, वित्तीय बाजारों का परिचय, पर्यटन परिचय, सौंदर्य और कल्याण, कृषि, खाद्य उत्पादन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बैंकिंग और बीमा, विपणन और बिक्री, स्वास्थ्य देखभाल, परिधान, मल्टी मीडिया, शारीरिक प्रशिक्षण, डाटा साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, डिज़ाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन (Retail, Security, Automotive, Introduction to Financial Markets, Beauty and wellness, Agriculture, Food Production, Front Office Operation, Banking & Insurance, Marketing & Sales, Health Care, Apparel, MultiMedia, Physical Activity Trainer, Data Science)
17 फरवरी, 2024हिंदुस्तानी संगीत (वोकल), हिंदुस्तानी संगीत (मेल. इंस्ट्रू.), हिंदुस्तानी संगीत (पर. इंस्ट्रू.), एलिमेंट ऑफ़ बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी (Hindustani Music (Melodic Instruments), Hindustani Music (Percussion Instruments), Elements of Book Keeping & Accountancy, Hindustani Music (Vocal)
19 फरवरी, 2024संस्कृत संचार, संस्कृत (Sanskrit)
20 फरवरी, 2024उर्दू – A, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, उर्दू – B (Urdu Course-A, Bengali, Tamil, Telugu, Marathi, Gujarati, Manipuri, Urdu Course-B)
21 फरवरी, 2024हिंदी कोर्स – A, हिंदी कोर्स – B (Hindi)
23 फरवरी, 2024नेशनल कैडेट कॉर्प, तेलुगु-तेलंगाना, बोड़ो, तांगखुल, जापानीज, भूटिया, स्पेनिश, कश्मीरी, मिज़ो, बहासा मेलयु (National Cadet Corps, Telugu-Telangana, Bodo, Tangkhul, Japanese, Bhutia, Spanish, Kashmiri, Mizo, Bahasa Melayu)
24 फरवरी, 2024पंजाबी, सिंधी, मलयालम, उड़िया, असामी, कन्नड़, कोकबोरोक (Punjabi, Sindhi, Malayalam, Odia, Assamese, Kannada)
26 फरवरी, 2024English (Communicative), English (Language and Literature)
28 फरवरी, 2024एलिमेंट्स ऑफ़ बिज़नेस, हेल्थकेयर (Elements of Business, Healthcare)
2 मार्च, 2024विज्ञान (Science)
4 मार्च, 2024तिब्बती, गृह विज्ञान, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स (Home Science, Multi Skill Foundation Course, Tibetan)
5 मार्च, 2024अरबिक, जर्मन, रसियन, पर्सियन, नेपाली, लिम्बू, लेपचा, कर्नाटक म्यूजिक वोकल, कर्नाटक म्यूजिक एमएलए, कर्नाटक म्यूजिक पीईआर आईएनएस, थाई (Arabic, Russian, Persian, Lepcha, Persian, Nepali, Limboo, German, French, Carnatic Music (Melodic Instruments), Carnatic Music (Vocal), Carnatic Music (Percussion Instruments)
7 मार्च, 2024सामाजिक विज्ञान (Social Science)
11 मार्च, 2024गणित मानक, गणित मूल (Mathematics Standard, Mathematics Basic)
13 मार्च, 2024कम्प्यूटर एप्लीकेशन, इन्फोर्मेशन टेक्नाेलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Computer Applications, Information and Technology, Artificial Intelligence)

CBSE Board 10th Exam Model Paper 2024

हम आपको सीबीएसई एग्जाम में सफलता पाने के लिए पिछले साल के पेपर या मॉडल पेपर हल करने की सलाह देते हैं। मॉडल पेपर से आपको एग्जाम के पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार के बारे में पता चलता है। इसके साथ ही आप इससे अपने एग्जाम की तैयारी का आकलन भी कर सकते हैं।

परीक्षा का नाममॉडल पेपर डॉयरेक्ट लिंक 
सीबीएसई 10th 12th बोर्ड परीक्षायहां क्लिक करें।

CBSE 10th बोर्ड परीक्षा Date Sheet डॉयरेक्ट लिंक 

परीक्षा का नामडेटशीट डॉयरेक्ट लिंक 
सीबीएसई 10th बोर्ड परीक्षा डेटशीटयहां क्लिक करें

उम्मीद है आपको CBSE Board Time Table Class 10 से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट बोर्ड एग्जाम अपडेट की जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*