BFA Course Details in Hindi: जानिए इस कोर्स को कैसे करें?

2 minute read
BFA Course Details in Hindi

वर्त्तमान समय में ऐसे बहुत से युवा हैं जो कला में गहरी रूचि रखते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए 12वीं क्लास के बाद BFA कोर्स सबसे अच्छा करियर विकल्पों में से एक माना जाता है। BFA की फुल फॉर्म ‘बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स’ होती है जिसमें स्टूडेंट्स को आर्ट, डिजाइनिंग, पेंटिंग, एनिमेशन, म्यूजिक, और फोटोग्राफी जैसे मुख्य विषयों की पढ़ाई करनी होती है। आर्ट्स के क्षेत्र में आज बहुत से करियर ऑप्शंस हैं जिसकी वजह से भी बहुत से युवा इस कोर्स में एडमिशन लेकर अपना शानदार करियर बना रहें हैं। इस ब्लॉग में हम BFA course details in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

कोर्स का नामबैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
कोर्स एलिजिबिलिटी 12th 
कोर्स लेवल अंडरग्रेजुएट कोर्स 
कोर्स ड्यूरेशन3 वर्ष
एडमिशन मेरिट / एंट्रेंस 
प्रमुख संस्थान  NIMS यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, पश्चिम बंगाल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी 
प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम BHU UETUPSEEAUCETITM NEST 
करियर के क्षेत्र ग्राफिक डिजाइनर आर्ट डायरेक्टरविजुअल आर्टिस्ट स्क्रिप्ट राइटर मल्टीमीडिया मास्टर 
This Blog Includes:
  1. BFA कोर्स क्या है?
  2. BFA कोर्स क्यों करें?
  3. BFA कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स जानिए
  4. BFA के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  5. BFA कोर्स के लिए भारत के प्रमुख संस्थान कौनसे हैं?
  6. BFA कोर्स के लिए योग्यता की आवश्यकता
  7. BFA कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?
    1. विदेश में BFA कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?
  8. विदेश में BFA कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
    1. भारतीय विश्वविद्यालयों में BFA कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 
  9. भारत में BFA कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  10. BFA कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट
  11. BFA कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स के नाम जानिए
  12. BFA करने के बाद करियर स्कोप
  13. BFA कोर्स करने के बाद प्रमुख नौकरी के क्षेत्र 
  14. जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  15. FAQs

BFA कोर्स क्या है?

BFA का फुल फॉर्म ‘बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स’ होता है। यह 3 वर्ष का एक अकादमी अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को डिजाइनिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, ड्रॉइंग, ग्राफिक डिजाइन एनिमेशन, म्यूजिक, और फोटोग्राफी जैसे मुख्य विषयों का अध्ययन करना होता हैं। 12वीं क्लास के बाद जिन स्टूडेंट्स की कला में रूचि होती हैं वह BFA कोर्स में एडमिशन लेते हैं। BFA उन कोर्सेज में एक हैं जिन्हें हर एक आयु का व्यक्ति आसानी से कर सकता हैं। 

BFA कोर्स क्यों करें?

यहां BFA कोर्स को चुनने के लिए कुछ प्रमुख कारण बताएं जा रहे है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • BFA कला के क्षेत्र में रूचि रखने और कला को गहराई से समझने के लिए सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है। 
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को लिखने और पढ़ने से ज्यादा आपके भीतर छुपी क्रिकेटिविटी को उजागर करने का कार्य किया जाता है। 
  • इसके साथ ही स्टूडेंट्स को कला के बहुत से क्षेत्रों से बारे में पढ़ाया जाता हैं। 
  • BFA कोर्स के माध्यम से आप कला के किसी भी क्षेत्र के स्पेशलाइज्ड बन सकते हैं साथ ही इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स के लिए करियर के बहुत से विकल्प खुल जाते हैं। 

BFA कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स जानिए

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के अंदर कला से गहरी रूचि होने के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण सिल्क्स भी होना बहुत जरुरी होता हैं, जिनके बारे में विस्तार से बताया जा रहा हैं –

  • क्रिएटिव और कल्पनाशील 
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • आर्टिस्टिक स्किल
  • ड्राइंग स्किल
  • विजुलाइजेशन
  • विजुलाइजेशन
  • प्रेजेंटेशन
  • फोटोग्राफी 
  • राइटिंग स्किल्स 
  • डांसिंग स्किल्स 
  • वस्त्र डिजाइन
  • सिंगिंग स्किल्स 

BFA के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

यहां BFA course details in Hindi की स्टडी करने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी जा रही हैं, जिनसे आप अपनी बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) की स्टडी कर सकते हैं:-

BFA कोर्स के लिए भारत के प्रमुख संस्थान कौनसे हैं?

भारत में BFA कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्रमुख यूनिवर्सिटी और संस्थान की सूची नीचे दी जा रही हैं-

  • NIMS यूनिवर्सिटी 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी 
  • कॉलेज ऑफ आर्ट्स 
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, पश्चिम बंगाल 
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी 
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, लखनऊ 
  • बैंगलोर यूनिवर्सिटी 
  • गोवेर्मेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, तमिलनाडु 
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी 
  • छत्रपति शिवजी महाराज यूनिवर्सिटी, मुंबई  
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली 
  • नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
  • MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे 
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ 

BFA कोर्स के लिए योग्यता की आवश्यकता

यहां BFA course details in Hindi के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया गया है जिसे आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते है-

  • BFA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं क्लास में 55% मार्क्स होना कम्पलसरी होता है। कुछ यूनिवर्सिटी में BFA कोर्स के लिए मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है जिसमें स्टूडेंट्स को अच्छे मार्क्स के साथ 12th कंप्लीट करना जरुरी होता हैं। 
  • BFA कोर्स में एडमिशन के लिए ज्यादातर गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट में एंट्रेंस एग्जाम देना कम्पलसरी होता हैं। जिनमें BHU UET, UPSEE, AUCET और ITM NEST जैसे एग्जाम देना कम्पलसरी होता हैं।  
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमे IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

BFA कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?

BFA course details in Hindi के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में नीचे बताया गया हैं-

विदेश में BFA कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?

विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

विदेश में BFA कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारतीय विश्वविद्यालयों में BFA कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 

भारत के विश्वविद्यालयों में BFA कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

भारत में BFA कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 

भारत में BFA कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

BFA कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट

भारत में BFA Course Details in Hindi कोर्स के लिए एडमिशन 12वीं क्लास के मार्क्स के आधार पर किया जाता है। कुछ गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • BHU UET
  • UPSEE
  • AUCET
  • ITM NEST 

BFA कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स के नाम जानिए

यहां कुछ इंपोर्टेंट बुक्स की सूची नीचे बनी टेबल में दी जा रही है, जिससे आप BFA कोर्स की तैयारी आसानी से कर सकते है-

बुक्सपब्लिकेशन-ऑथरयहां से खरीदें
BFA Entrance Exam GuideDevesh Tanejaयहां से खरीदें
The History of Indian ArtAnil Rao Sandhya Ketkarयहां से खरीदें
History Of Indian ArtDevender kumariयहां से खरीदें
An Introduction To Indian Art Part 1NCERTयहां से खरीदें
Culture: A new world historyMartin Puchnerयहां से खरीदें

BFA करने के बाद करियर स्कोप

BFA कोर्स के बाद आप इन प्रमुख क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं-

BFA कोर्स करने के बाद प्रमुख नौकरी के क्षेत्र 

यहां कुछ प्रमुख BFA क्षेत्र के रिक्रूटर्स कंपनियों के बारे में बताया जा रहा हैं, जो BFA के कुशल कैंडिडेट्स को रिक्रूट करती हैं:-

  • पब्लिकेशन हाउस 
  • एडवर्टाइजमेंट एजेंसी 
  • म्यूजियम 
  • टेलीविजन 
  • एनिमेशन कंपनियां 
  • फिल्म प्रोडक्शन हाउस 
  • टेक्सटाइल कंपनियां 
  • एजुकेशन इंस्टिट्यूट 
  • फैशन डिजाइनिंग कंपनियां 
  • डांस एंड कोरियोग्राफी एंजेसी 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया जा रहा हैं-

जॉब प्रोफाइल्सऔसतन सालाना सैलरी (INR)
ग्राफिक डिजाइनर 6-12 लाख
आर्ट डायरेक्टर4-9 लाख
विजुअल आर्टिस्ट5-11 लाख
स्क्रिप्ट राइटर3-7 लाख
एनिमेटर4-9 लाख

नोट: यहां दी गई अनुमानित सैलरी अलग-अलग वेबसाइट्स के आधार पर दी गई हैं।  

FAQs

BFA की फुल फॉर्म क्या है?

बीएफए की फुल फॉर्म Bachelors In Fine Arts होती है।

BFA डिग्री करने के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता क्या है?

बीएफए की डिग्री लेने के लिए विद्यार्थी के पास 12वीं कक्षा उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना कम्पल्सरी है साथ ही साथ 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50 से 60% अंक होने जरूरी है।

BFA कौन सी डिग्री है?

बीएफए की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स होती है। जिसका हिंदी में मतलब ललित कला में स्नातक होता है। यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है। जिसकी ड्यूरेशन 3 साल होती है और इस कोर्स को 12वीं के बाद किया जा सकता है।

क्या मैं 12वीं आर्ट्स के बाद बीएफए कर सकता हूं?

दृश्य कलाओं में चित्रकला, मूर्तिकला, नृत्य, रंगमंच, वास्तुकला और फोटोग्राफी प्रमुख हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12 वीं पास करने वाले उम्मीदवार बीएफए दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के पात्र हैं।

फाइन आर्ट्स कोर्स कितने साल का है?

BFA का पूरा नाम है Bachelor of Fine Art हिंदी में जिसे “ललित कला स्नातक” कहते है। यह 3 से 4 साल की अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। जिसमे 12वीं के पश्चात एडमिशन लिया जाता है। यह मुख्यतः सृजनशील विद्यार्थियों के लिए एक ग्रेजुएशन डिग्री है।

आशा है आपको BFA course details in Hindi पर आधारित BFA कोर्स क्या है और कैसे करें? का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment
  1. मैंने कहीं कहीं पढ़ा है कि BFA 10th के बाद किया जा सकता हैं, क्या यह सच है, तो कैसे?

  1. मैंने कहीं कहीं पढ़ा है कि BFA 10th के बाद किया जा सकता हैं, क्या यह सच है, तो कैसे?