BBIN की फुल फॉर्म ‘बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल’ (Bangladesh-Bhutan-India-Nepal) होती है। बता दें कि 15 जून, 2015 को भूटान की राजधानी ‘थिंपू’ में 4 देशों के बीच यात्री, व्यक्तिगत और कार्गो वाहनों के यातायात के नियमन हेतु BBIN मोटर वाहन समझौते (MVA) पर हस्ताक्षर किए गए थे। BBIN Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
BBIN Full Form in Hindi | ‘बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल’ (Bangladesh-Bhutan-India-Nepal) |
BBIN के बारे में
- BBIN मोटर वाहन समझौते का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच निर्बाध संपर्क मुहैया करना तथा व्यापार के लिए यातायात की सुविधा आसान बनाकर आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी करना है।
- एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अपने दक्षिण एशिया उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के हिस्से के रूप में इस परियोजना का समर्थन किया है।
- माना जाता है कि MVA के कार्यान्वयन से दक्षिण एशिया के भीतर यातायात और क्षेत्रीय व्यापार में अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको BBIN Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।