Banking Ke Liye Konsa Course Kare: कॉमर्स स्ट्रीम में 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स के पास कई अकादमिक और करियर विकल्प मौजूद होते हैं। वहीं कई स्टूडेंट्स 12वीं के बाद ऐसा कोर्स चुनना पसंद करते हैं, जिसमें जॉब्स मिलने के ऑप्शन अधिक हों। अगर नौकरी के अवसरों की बात करें तो बैंकिंग एक प्रमुख क्षेत्र है जिसमें नौकरी के बेहतरीन अवसर है। यह दुनिया की टॉप इंडस्ट्रीज हैं जहाँ आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। बता दें कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स अलग-अलग बैंकिंग कोर्सेस में एडमिशन लेते हैं।
यदि आपकी मैथ्स, अकाउंटिंग और फाइनेंशियल स्किल अच्छी है तो बैंकिंग सेक्टर आपके लिए बिल्कुल सही है। वहीं 12वीं के बाद कॉमर्स समेत सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स बैंकिंग फील्ड और जॉब ओरिएंटेड कोर्सस के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। यहाँ स्टूडेंट्स को शॉर्ट-टर्म बैंकिंग कोर्स से लेकर बैंकिंग में पीएचडी कोर्स तक (Banking Ke Liye Konsa Course Kare) के बारे में बताया गया है। अगर आप बैंकिंग में कोर्स करना चाहते हैं, तो इन कोर्स को चुन सकते हैं:-
This Blog Includes:
- बैंकिंग कोर्स क्या है?
- 12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स: बैचलर डिग्री कोर्स
- ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स की लिस्ट
- 12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स: डिप्लोमा कोर्स
- शॉर्ट-टर्म बैंकिंग कोर्स
- इंटरनेशनल बैंकिंग कोर्स
- ऑनलाइन बैंकिंग कोर्स
- बैंक द्वारा कराए जाने वाले बैंकिंग कोर्सेज
- बिना गणित के बैंकिंग कोर्स
- बैंकिंग कोर्स सिलेबस
- बैंकिंग कोर्स के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
- बैंकिंग कोर्स के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय
- बैंकिंग कोर्स में स्कोप
- बैंकिंग एंट्रेंस एग्जाम
- बैकिंग में करियर और अनुमानित सैलरी
- FAQs
बैंकिंग कोर्स क्या है?
बैंकिंग कोर्स एक प्रकार का शैक्षिक प्रोग्राम है, जो बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से जुड़ी जानकारी और कौशल प्रदान करता है। इस कोर्स का उद्देश्य स्टूडेंट्स को बैंकों के संचालन, वित्तीय संस्थानों, निवेश, ऋण, मुद्रा नीति (Monetary Policy), बैंकिंग नियमों, कस्टमर सर्विस और अन्य संबंधित क्षेत्रों में गहरी समझ विकसित करना है। बता दें कि बैंकिंग कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग व क्रेडिट एनालिस्ट समेत अन्य संबंधित क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 12वीं के बाद फॉरेंसिक साइंस
12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स: बैचलर डिग्री कोर्स
यहां 12वीं कॉमर्स के बाद कुछ प्रमुख अंडरग्रेजुएट कोर्सेस (Banking Course Details in Hindi) के बारे में बताया गया है:-
- BCom Finance
- BA in Banking and Finance
- BA in International Banking and Finance
- BBA Hons. In Finance and Banking
- B.Com in Banking and Finance
- Bachelor of Business and Bachelor of Finance and Banking
- BBA in Banking
- BCom in Banking Management
- BCom in Banking & Insurance
- BCom (Hons.) in Banking & Insurance
- BSc in Banking and Finance
- BCom in Bank Management
- BCom in Banking & Insurance Management
- BCom in Finance, Banking & Risk Management
ये स्पेशलाइज्ड अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स हैं, जो 3 वर्ष के होते हैं और छात्रों को बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में स्पेशलाइज्ड मास्टर्स चुनने का अवसर प्रदान करते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स की लिस्ट
ग्रेजुएशन के बाद Banking Ke Liye Konsa Course Kare के बारे में यहां बताया गया है:-
- MCom (Banking)
- MBA In Banking And Finance
- MBA in in Banking & Taxation
- MSc in Banking and Finance
- Banking and International Finance MSc
- Master of Science Financial, Banking & Insurance
- MBA in Global Banking & Finance
- MBA in Islamic Banking & Finance
- MSc Finance and Risk
- MSc Banking, Finance and Risk Management
- International Economics, Banking and Finance (MSc)
- International Banking and Finance, MSc
- Master in Banking/Finance/Insurance
- Global Finance & Banking MSc
- Islamic Banking and Finance MSc
- Master of Banking and Finance Law
- International Banking and Financial Technology Law
- Ph.D. in Banking & Finance
- PhD in Business Administration
12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स: डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा कोर्स का उद्देश्य स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल, स्किल आधारित नॉलेज प्रदान करना है। बैंकिंग में डिप्लोमा प्रोग्राम आमतौर पर 12वीं के छात्रों के साथ-साथ ग्रेजुएट दोनों के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। यहां कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्सेस के (Banking Courses After 12th in Hindi) बारे में बताया गया है:-
- Diploma in Actuarial science
- Diploma in Banking and Finance
- Diploma in Banking, Finance and Insurance
- Diploma in Banking Laws
- Diploma in Home Loan Advising
- Risk Analyst
- Business Analyst
- Advanced Diploma Course in Banking Services
- Diploma in Banking and Insurance
- Diploma in Banking and Insurance Management
- Advanced Diploma Urban Co-operative Banking
- Diploma in Banking Management
- Diploma in Banking Services
- Post Graduate Diploma in Bank Management
- Post Graduate Diploma in Banking
- Post Graduate Diploma in Banking and Financial Management
- Post Graduate Diploma in Development and Investment Banking
- Post Graduate Diploma in Islamic Banking and Finance
शॉर्ट-टर्म बैंकिंग कोर्स
शॉर्ट-टर्म बैंकिंग कोर्स की लिस्ट (Bank Me Job Ke Liye Konsa Course Kare) नीचे दी गई है-
- PG Certificate in Banking
- PG Certificate in Banking and Finance
- Certificate in Bank Analysis
- Advanced Certificate in Commercial Banking
- Advanced Certificate in Banking Laws and Loan Management
- Certificate Course in Banking Management
- Certificate in Banking
- Certificate in Rural Banking
- Diploma in Banking Courses
- Diploma in Banking And Finance
- Diploma in Banking
- Post-Degree Diploma in Global Banking and Economics
- PGD in Management in Banking, Insurance and Financial Service
इंटरनेशनल बैंकिंग कोर्स
इंटरनेशनल बैंकिंग कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:-
- Certified Public Accountant (CPA)
- Chartered Financial Analyst (CFA)
- Chartered Mutual Fund Counsellor (CMFC)
- FRM
- Certified Financial Planner (CFP)
- Chartered Alternative Investment Analyst (CAIA)
- Certified Management Accountant (CMA)
- BAT Course
ऑनलाइन बैंकिंग कोर्स
ऑनलाइन बैंकिंग कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-
- Economics of Money and Banking
- Financial Markets
- Digital Transformation in Financial Services
- Financial Markets and Investment Strategy
- Udemy Banking Credit
- Analysis Process
- Relationship Management in Corporate Banking
- Digital Banking Accounting, Finance and Banking-A Comprehensive Study
- Foundation of Central Bank Law
- Essential Career Skills for Investment Banking and Finance
- Risk Management and Banking Financial Markets
- Capital Markets
- Alison Introduction to Managing your Personal Finance Debts- Revised
- Financial Freedom: A Beginners Guide
यह भी पढ़ें : Commerce Students के लिए 15 Highest Salary Jobs
बैंक द्वारा कराए जाने वाले बैंकिंग कोर्सेज
भारत में कई प्रमुख बैंक जैसे SBI, Axis Bank, Yes Bank और ICICI Bank बैंकिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने वाले कैंडिडेट्स के लिए कुछ सर्टिफिकेट बैंकिंग कोर्स ऑफर करते हैं। यहाँ Bank Me Job Ke Liye Konsa Course Kare के बारे में बताया गया है:-
- Certificate Program in General Insurance (CPGI) by SBI
- Post Graduate Diploma in Retail Banking (PGDRB) by Axis Bank
- Post Graduate Program in Branch Banking Services by Yes Bank
- Trade Finance Program by HDFC Bank
- Probationary Officers Programme Post Graduate Diploma in Banking (PGDB) by ICICI Bank
बिना गणित के बैंकिंग कोर्स
अक्सर सभी बैंकिंग कोर्सेस में गणित मुख्य विषय रहता है क्योंकि बैंक का काम ही गणित से जुड़ा हुआ है। लेकिन कुछ बैंकिंग कोर्स ऐसे भी हैं, जो बिना गणित के ऑफर किए जाते हैं:-
- B.Com (Banking & Finance)
- B.Com (Banking & Insurance)
- B.Com (Banking Management)
- B.Com (Finance)
- B.B.A (Marketing)
- Bachelor of Management Studies
बैंकिंग कोर्स सिलेबस
भारत में कई बैंकिंग कोर्सेस उपलब्ध हैं, जिनमें बैचलर, डिप्लोमा, ऑनलाइन, सर्टिफिकेट, मास्टर्स स्तर के कोर्स शामिल हैं।बैंकिंग कोर्स में पढ़ाए जाने वाले कुछ मुख्य विषय इस प्रकार है:-
- बैंकिंग लॉ
- फिनेंशियल मार्किट इन इंडिया
- फाइनेंशियल सर्विसेस मार्केटिंग
- बिज़नेस पॉलिसी एंड स्ट्रेटेजी मैनेजमेंट
- कमर्शियल बैंक मैनेजमेंट
- फॉरेन करेंसी
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ फाइनैंस
- डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट टैक्सेज
- इंटरनेशनल बैंकिंग एंड फाइनैंस
- इकोनॉमिक्स ऑफ़ ग्लोबल ट्रेड एंड फाइनेंस
- मॉडर्न बैंकिंग थ्योरी
बैंकिंग कोर्स के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
विदेश में ऐसे कई मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट और कॉलेज हैं जो बैंकिंग और फाइनेंस में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस ऑफर करते हैं। यहाँ विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की सूची दी गई है जहाँ पढ़कर आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं:-
- कॉन्टिनेंटल कॉलेज ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी, कनाडा
- मोनाश विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया
- लंदन बिजनेस स्कूल, यूके
- कार्लटन विश्वविद्यालय , कनाडा
- एडिलेड विश्वविद्यालय , ऑस्ट्रेलिया
- केंट स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए
- कार्डिफ विश्वविद्यालय , यूके
- सिंगापुर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, सिंगापुर
- रीडिंग यूनिवर्सिटी , यूके
- ग्रिफ़िथ विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया
- बर्मिंघम विश्वविद्यालय , यूके
- नॉटिंघम विश्वविद्यालय , यूके
यह भी पढ़ें : ऐसे करे Bank Exams की तैयारी
बैंकिंग कोर्स के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय
यहाँ भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट के बारे में बताया गया है, जहाँ आप 12वीं के बाद अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन (Banking Ke Liye Konsa Course Kare) ले सकते हैं:-
- नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (मुंबई)
- भारती विद्यापीठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (पुणे)
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (देहरादून)
- निम्स विश्वविद्यालय (जयपुर)
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (चंडीगढ़)
- चितकारा बिज़नेस स्कूल (पटियाला)
- एम्स इंस्टिट्यूट (बैंगलोर)
- शारदा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज (ग्रेटर नोएडा)
- एमिटी यूनिवर्सिटी (गुड़गांव, मुंबई)
यह भी पढ़ें : Commerce लेना करियर के लिए सही या गलत, जानिए
बैंकिंग कोर्स में स्कोप
बैंकिंग एक प्रमुख क्षेत्र है जिसमें नौकरी के बेहतरीन अवसर है। बैंकिंग क्षेत्र की कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल इस प्रकार है:-
- फाइनेंशियल एकाउंटेंट
- फाइनेंशियल एनालिस्ट
- पोर्टफोलियो/फंड मैनेजर
- ऑडिटर
- बजट एनालिस्ट
- लोन ऑफिसर
- कमर्शियल बैंकर
- बैंक मैनेजर
- ब्रांच मैनेजर
- मॉर्गेज बैंकर
टॉप रिक्रूटर्स
बैंकिंग क्षेत्र में विदेश के टॉप रिक्रूटर्स की सूची इस प्रकार है:-
- Credit Suisse
- Morgan Stanley
- Bank of America Global Wealth & Investment Management
- J.P. Morgan Private Bank
- Citigroup
- UBS
- Deutsche Bank
- Goldman Sachs
- Citi Private Bank
भारत के मुख्य भर्तीकर्ता बैंक
भारत के मुख्य भर्तीकर्ता बैंक की सूची निम्नलिखित हैं:-
- SBI
- Bank of India
- South Indian Bank
- Bank Of Maharashtra
- City Union Bank
- ICICI Bank
- Union Bank of India
- Punjab National Bank
- Indian Bank
- Central Bank Of India
- Vijaya Bank
- Indian Overseas Bank
- UCO Bank
- IDBI Bank
- HDFC bank
- Punjab And Sind Bank
बैंकिंग एंट्रेंस एग्जाम
कुछ प्रमुख बैंकिंग एंट्रेंस एग्जाम की सूची इस प्रकार है:-
- SBI PO
- SBI SO
- SBI Clerk
- IBPS PO (CWE PO/MT)
- IBPS SO (CWE SO)
- IBPS Clerk (CWE Clerical)
- IBPS RRB (CWE RRB)
- RBI Officer Grade B
- RBI Officer Grade C
- RBI Office Assistant
- NABARD
बैकिंग में करियर और अनुमानित सैलरी
भारत में बैंकिंग एक ऐसा करियर विकल्प है जो उच्च सैलरी वाले पैकेज और जॉब सिक्योरिटी प्रदान करता है। बैंकिंग में करियर कई तरह के लाभों से भरा होता है क्योंकि यह आर्थिक रूप से फायदेमंद और सैलरी के साथ अन्य लाभ जैसे बीमा, किराया भत्ता, पर्सनल लोन कम दरों पर ऑफर करते है। निश्चित वर्किंग टाइमिंग और पब्लिक हॉलीडेज के साथ अनुभवी कैंडिडेट्स को उच्च स्तरीय प्रबंधकीय पदों पर काम करने का अवसर भी मिलता है।
जॉब प्रोफाइल्स | अनुमानित औसत सालाना सैलरी (INR) |
बैंक क्लर्क | 3-4 लाख |
प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) | 7-8 लाख |
स्पेशलिस्ट ऑफिसर | 7-8 लाख |
ब्रांच मैनेजर | 7-8 लाख |
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग | 9-10 लाख |
फाइनेंशियल एडवाइज़र | 7-8 लाख |
फाइनेंशियल एनालिस्ट | 4-5 लाख |
बीमा एजेंट | 3-4 लाख |
FAQs
स्नातक डिग्री कोर्स की अवधि आम तौर पर 3 या 4 वर्ष होती है और मास्टर डिग्री कोर्स न्यूनतम 2 वर्ष का होता है।
बैंकिंग, अर्थशास्त्र, फाइनेंस या किसी भी वाणिज्य से संबंधित कोर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त करें। फिर, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नौकरी पाने के लिए विभिन्न बैंकिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करें।
बैंक की तैयारी के लिए टिप्स
1. करंट अफेयर्स से अपडेट रहने के लिए रोज़ाना न्यूज़ पेपर पढ़ें।
2. अपनी कमजोरियों को पहचानें, टाइम-टेबल बनाएं और उसका सख्ती से पालन करें।
3. पुराने पेपर केप्रश्न देखें और कई मॉक टेस्ट दें।
4. पाठ्यक्रम के प्रत्येक भाग को समय दें।
युवा उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष होनी चाहिए।
निजी बैंकों में न्यूनतम योग्यता के रूप में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होती है। वहीं भर्ती प्रक्रिया बैंक दर बैंक अलग-अलग होती है।
आशा है कि आपको इस ब्लॉग में 12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स (Banking Ke Liye Konsa Course Kare) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही करियर और इंडियन एग्जाम से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
Banking course
-
आपके सवाल से सम्बंधित ब्लॉग आप हमारी वेबसाइट https://leverageedu.com/ पर खोज सकते हैं।
-
-
Thank sir
-
धन्यवाद
-
8 comments
Thanku
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।
It’s so good I gate many information 😊😊
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।
Banking course
आपके सवाल से सम्बंधित ब्लॉग आप हमारी वेबसाइट https://leverageedu.com/ पर खोज सकते हैं।
Thank sir
धन्यवाद