बीए मार्केटिंग में कैसे बनाएं करियर?

1 minute read
बीए मार्केटिंग

मार्केटिंग सिर्फ विज्ञापन तक ही सिमित नहीं है। मार्केटिंग आपकी कंपनी की आपके ब्रांड की पहचान बनाती है। इस व्यापक क्षेत्र में BA Marketing डिग्री के माध्यम से आप समझेंगे कि एक ब्रांड क्या बनाता है, आप एक नया प्रोडक्ट विकसित करेंगे, उपभोक्ता मनोविज्ञान को समझना सीखेंगे और बिक्री करने की अपनी क्षमता में सुधार करेंगे। बीए मार्केटिंग कोर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

बीए मार्केटिंग क्या है?

बीए मार्केटिंग उन छात्रों को दी जाने वाली डिग्री है, जो मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आमतौर पर यह तीन से चार साल तक चलने वाला कोर्स है। मार्केटिंग कोर्स छात्रों को टारगेट ऑडियंस की पहचान, प्राइस निर्धारण रणनीतियों के निर्माण, सेवाओं और प्रोडक्ट्स के विकास और उपयुक्त उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए विज्ञापन विधियों से जुड़े विशिष्ट कौशल और ज्ञान प्रदान कर सकते हैं। 

मार्केटिंग हर व्यवसाय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह डिग्री बारीकी से देखती है कि मार्केटिंग अन्य विशिष्टताओं जैसे फाइनेंस, ऑपरेशन और पब्लिक रिलेशन के साथ कैसे काम करती है। जब आप इस डिग्री को पूरा कर लेंगे तो आपको इस बात की गहरी समझ होगी कि मार्केटिंग किसी व्यवसाय के सभी कामकाजी हिस्सों के साथ कैसे इंटरैक्ट करता है और आप किसी भी क्षेत्र में मार्केटिंग विशेषज्ञ के रूप में अपने कौशल को लागू करने में सक्षम होंगे।

बीए मार्केटिंग क्यों करें?

बीए मार्केटिंग कोर्स आपको क्यों चुनना चाहिए इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें :

  • मार्केटिंग एक कॉम्पिटिटिव और रिवॉर्डिंग फील्ड है।
  • अपने उत्पादों और सेवाओं की बिक्री बढ़ाने के लिए मार्केटिंग प्रोफ़ेशनल की जरूरत होती है। इसलिए बीए मार्केटिंग ग्रेजुएट्स की मांग भी बहुत होती है।
  • मार्केटिंग कोर्स पूरा करने के बाद, ग्रेजुएट्स कंसल्टिंग या एंट्रेप्रेन्योरशिप में अपना मैनेजमेंट करियर बना सकते हैं।
  • मार्केटिंग सेक्टर को सबसे लोकप्रिय माना जाता है। आईआईएम अहमदाबाद प्लेसमेंट 2022 के आंकड़ों के अनुसार, मार्केटिंग फाइनेंस के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय भर्ती उद्योग था, जिसमें एचयूएल प्रति वर्ष 27 लाख रुपये के उच्चतम सीटीसी की पेशकश करता था।

BA Marketing के लिए आवश्यक स्किल्स 

BA Marketing के लिए आवश्यक स्किल्स नीचे दी गई है-

बीए मार्केटिंग में विषय

बीए मार्केटिंग में पढ़ाए जाने वाले कुछ विषयों की सूची नीचे दी गई है-

  • एकाउंटिंग 
  • बैंकिंग एंड फाइनेंस 
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन 
  • इकोनॉमिक्स 
  • इंट्रोडक्शन टू बिज़नेस 
  • प्रोबेबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स 
  • साइकोलॉजी 

बीए मार्केटिंग सिलेबस 

बीए मार्केटिंग का सिलेबस आपकी यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग-अलग भी हो सकता है। लेकिन एक सामान्य सिलेबस की सूची नीचे दी गई है-

प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष 
मार्केटिंग प्रिंसिपल्स प्रोडक्ट मैनेजमेंट मैनेजिंग द मार्केटिंग मिक्स 
रिसर्च मेथड्स इंटरनेशनल बिज़नेस एंड इकोनॉमिक्स मैनेजिंग सर्विसेज इन मार्केटिंग 
बिज़नेस मैनेजमेंट कम्युनिकेशन मैनेजमेंट ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट 
मार्केट, आइडियोलॉजी एंड कल्चर मार्केट रिसर्च फाइनेंशियल मैनेजमेंट 
मार्केटिंग लैब Aमार्केटिंग लैब Cमार्केटिंग प्लान 
स्ट्रेटेजिक एंड ऑपरेशनल मार्केटिंग प्राइस मैनेजमेंट फाइनल मेजर प्रोजेक्ट 
मैनेजरियल इकोनॉमिक्स इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन 
कंज्यूमर बिहेवियर सेल्स मैनेजमेंट 
डिस्क्रिप्टिव स्टेटिस्टिक्स चैनल मैनेजमेंट 
मार्केटिंग लैब Bमार्केटिंग लैब D

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

मार्केटिंग के लिए टॉप कॉलेजों की लिस्ट

बीए मार्केटिंग के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की सूची नीचे दी गई है-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

मार्केटिंग के लिए भारत में टॉप कॉलेजों की लिस्ट

बीए मार्केटिंग कोर्स ऑफर करने वाली भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

  • सभी आई.आई.एम.
  • आईआईटी
  • जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट
  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR)
  • प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान (IMT)
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस
  • एमआईटी स्कूल ऑफ बिजनेस 
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 
  • प्रबंधन अध्ययन संकाय 
  • टीए पै प्रबंधन संस्थान
  • पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय 
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट
  •  गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय 
  • NIMS विश्वविद्यालय

बीए मार्केटिंग कोर्स के लिए योग्यता 

बीए मार्केटिंग कोर्स करने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • बीए मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आपको 10+2 न्यूनतम 50% के साथ किसी भी स्ट्रीम से पास करना होगा।
  • बीए मार्केटिंग कोर्स के लिए छात्रों को CAT, AIMA-MAT, CMAT, IBSAT जैसे एंट्रेंस एग्ज़ाम उत्तीर्ण करने होंगे । 
  • विदेश में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के मास्टर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास एक अच्छा GMAT/GRE स्कोर होना चाहिए। 
  • विदेश में कुछ यूनिवर्सिटीज MBA या मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए 2 वर्ष के अनुभव की भी मांग करती है, जिसका समय यूनिवर्सिटी के लिए अलग अलग भी हो सकता है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी, जैसे-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

करियर स्कोप

BA मार्केटिंग ग्रेजुएट्स के पास विभिन्न क्षेत्रों में चुनने के लिए कई करियर संभावनाएं हैं। प्रत्येक बिजनेस को अपने टारगेट ऑडियंस के साथ एक मजबूत संबंध बनाए रखने के लिए एक्सीलेंट मार्केटिंग स्ट्रेटिजी की आवश्यकता होती है और यही कारण है कि हमेशा कुशल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की निरंतर मांग होती है जो एक ऑर्गेनाइजेशन को अपने विकास को बनाए रखने और विस्तार करने में मदद कर सकते हैं। बीए मार्केटिंग करने के बाद आप यहां प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स देख सकते हैं-

मार्केटिंग के लिए टॉप रिक्रूटर्स 

मार्केटिंग पेशेवरों के लिए, उच्च मांग वाले रोजगार प्रोफ़ाइल के साथ सम्मानित ब्रांडों के साथ काम करने के कई अवसर हैं। यहां भारत की कुछ सबसे नवीन, सबसे बड़ी और सबसे अच्छी मार्केटिंग कंपनियों की सूची दी गई है, जहां नौकरी का अवसर करियर के विकास के लिए एक बेहतर कदम हो सकता है-

  • LIC
  • Colgate Palmolive
  • Maruti Udyog
  • to shelter
  • Mahindra & Mahindra
  • L’Oreal India
  • Volkswagen
  • johnson and johnson
  • Bharti Airtel
  • Hindustan Unilever
  • Sony India
  • PepsiCo
  • Vodafone Plc.
  • Tata Motors
  • Hero Motocorp.
  • heroine
  • Apple
  • bcg
  • Citigroup
  • Deloitte
  • Facebook
  • Goldman Sachs
  • JP Morgan
  • McKinsey
  • Microsoft

बीए मार्केटिंग के बाद सैलरी 

वेतन करियर के विकास और विकास के लिए एक प्रमुख बैरोमीटर है। मार्केटिंग के क्षेत्र में, वेतन के आंकड़ों में बढ़ोतरी का अनुभव प्राप्त करने के रूप में महसूस किया जा सकता है। बीए मार्केटिंग के बाद सैलरी की जानकारी नीचे दी गई है:

स्तर सालाना सैलरी (INR)
फ्रेशर्स 2.5-7 लाख 
मिड एक्सपीरिएंस्ड 3.5-10 लाख 
एक्सपीरिएंस्ड 4.5-13 लाख  
लेट-करियर/एक्सपर्ट्स  6-17 लाख  

FAQs 

BA Marketing क्या है?

BA Marketing उन छात्रों को दी जाने वाली डिग्री है जो एक मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आमतौर पर यह तीन से चार साल तक चलने वाला कोर्स है।

BA Marketing के मुख्य विषय कौनसे हैं?

BA Marketing में पढ़ाए जाने वाले कुछ विषयों की सूची नीचे दी है-
1. एकाउंटिंग 
2. बैंकिंग एंड फाइनेंस 
3. कंप्यूटर एप्लीकेशन 
4. इकोनॉमिक्स 
5. इंट्रोडक्शन टू बिज़नेस 
6. प्रोबेबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स 
7. साइकोलॉजी

क्या BA Marketing के बढ़ एमबीए कर सकते हैं?

जी हाँ, आप बीए मार्केटिंग के बाद एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं। एमबीए की पढ़ाई के लिए आप विदेश भी जा सकते हैं। इसके लिए आप Leverage Edu की मदद भी ले सकते हैं।

उम्मीद है कि बीए मार्केटिंग पर हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में कोई कोर्सेज करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*