बीएससी फिजियोथेरेपी क्या है?

1 minute read
बीएससी फिजियोथेरेपी

एक अच्छा डॉक्टर आपकी बीमारी का इलाज कर सकता है, दवाएं लिख सकता है, और आपको आंतरिक रूप से ठीक कर सकता है। लेकिन डॉक्टर कभी-कभी, वे आपको उचित रूप से शारीरिक उपचार प्रदान करने में असमर्थ होते हैं। शरीर में उपस्थित कुछ चोटों को केवल दवाओं से ठीक नहीं किया जा सकता है और उन्हें विशेष प्रोफेशनल सहायता की आवश्यकता होती है। ऐसे विशेषज्ञ जो रोगियों की फिजिकल इंजरीज को ठीक करने के लिए नॉलेज और स्किल्स से लैस होते हैं उन्हें फिजियोथेरेपिस्ट कहा जाता है। आप लोगों की सेवा करने की इच्छा रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो आप  बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट या बीएससी फिजियोथेरेपी जैसे बैचलर कोर्स की डिग्री हासिल कर सकते हैं। एक बैचलर लेवल का कोर्स डाइवर्स करीकुलम के माध्यम से बुनियादी नींव बनाता है और उम्मीदवारों को उच्च ट्रेंड प्रोफेशनल डॉक्टर्स में बदल देता है। फिजियोथेरेपिस्ट एक्सरसाइज, थेराप्यूटिक प्रोसिजर्स और मसाज जैसे तरीकों से रोगियों का इलाज करते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से आप बीएससी फिजियोथेरेपी कोर्स के बारे में समझेंगे। 

कोर्स का नामबैचलर ऑफ साइंस इन फिजियोथेरेपी
कोर्स लेवलअंडर ग्रेजुएट 
अवधि3 वर्ष
एग्जामिनेशन टाइपसेमेस्टर
योग्यता10+2, 50% अंको के साथ 
एडमिशन प्रोसेसएंट्रेंस टेस्ट 
एवरेज सैलरी पैकेज INR 3-5 लाख/सालाना 
जॉब प्रोफाइल्सफिजियोथेरेपिस्ट, लेक्चरर, रिसर्चर 

बीएससी फिजियोथेरेपी क्या होती है?

बैचलर ऑफ साइंस या बीएससी इन फिजियोथेरेपी एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है। यह कोर्स सबसे लोकप्रिय मेडिकल साइंस कोर्सेज में से एक में से एक है। इस क्षेत्र में फिजियोथेरेपिस्ट रोगियों के शारीरिक दर्द को ठीक करने का कार्य करते हैं। इस कोर्स में, छात्रों को फिजियोलॉजी, ह्यूमन एनाटॉमी, बायोमैकेनिक्स, फार्माकोलॉजी, मेडिकल और सर्जिकल कंडीशन आदि जैसे विषयों से संबंधित कई प्रिंसिपल्स के साथ कुशल बनाया जाता है। थियोरिटीकल नॉलेज प्रदान करने के साथ-साथ यह कोर्स एंपैथी और कम्युनिकेशन जैसे सॉफ्ट स्किल सेट के डेवलपमेंट पर भी कार्य करता है। जिससे की फिजियोथेरेपिस्ट को रोगियों के साथ संबंध बनाने और उन्हें मानसिक और शारीरिक दर्द दोनों में ठीक करने में आसानी हो।  इस प्रकार से बीएससी फिजियोथेरेपी के माध्यम से आप लोगों की बीमारी के लिए उनकी सेवा करने के लिए एक एफिशिएंट कैंडिडेट बन सकते हैं।

बीएससी फिजियोथेरेपी क्यों चुनें?

बीएससी फिजियोथेरेपी को करियर विकल्प के रूप में क्यों चुनें इसके कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • बीएससी फिजियोथेरेपी एक डिमांड वाला कोर्स है। इसमें छात्रों को हेल्थ इंस्टिट्यूट, हॉस्पिटल आदि में रखा जाता है या वे अपना अभ्यास भी शुरू कर सकते हैं।
  • ज्ञान के संदर्भ में बताएं तो छात्र बाहरी क्षेत्रों से कांसेप्ट के इंटीग्रेशन के साथ वर्तमान और नई रिसर्च और ज्ञान के स्रोतों से परिचित होते हैं। 
  • उम्मीदवार टेक्निकल, क्रिएटिव और एनालिटिकल स्किल्स को डेवलप करते हैं जिनसे उन्हें प्रेडिक्टिबल और नए कॉन्टेक्स्ट में एवीडेंस बेस्ड प्रोसिजर्स का उपयोग करके विशेष समस्याओं को हल करने के लिए सहायता मिलती है।
  • जॉब विकल्पों की बात करें तो भारत और विदेश में फिजियोथेरेपी में डिग्री होल्डर्स के लिए बड़ी संख्या में जॉब के अवसर उपलब्ध हैं जहां छात्र कमा सकते हैं और उच्च पद पर पहुंचने की भी अधिक संभावना है।
  • गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर दोनों क्षेत्र के इंस्टिट्यूट नियमित आधार पर बीएससी फिजियोथेरेपी उम्मीदवारों की भर्ती करते हैं।
  • फिजियोथेरेपी के छात्रों को प्राप्त होने वाला सैलरी पैकेज बहुत अच्छा है और इस प्रोग्राम की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए, फिजियोथेरेपी छात्रों को दिए जाने वाले वेतन में भविष्य में और वृद्धि होने की उम्मीद है।

स्किल्स

बीएससी फिजियोथेरेपी के लिए आवश्यक स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • इंटरपर्सनल स्किल्स
  • टीम वर्किंग स्किल्स
  • फिजिकल अवेयरनेस
  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स
  • क्रिएटिव थिंकिंग स्किल्स
  • ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स
  • ऑब्जर्वेशनल स्किल्स
  • टाइम मैनेजमेंट स्किल्स
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • वर्क एथिक
  • काइंडनेस
  • पेशंस 

बीएससी फिजियोथेरेपी कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

बीएससी फिजियोथेरेपी के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आराम से बीएससी फिजियोथेरेपिस्ट बन सकते हैं-

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बायोलॉजी जैसे होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद फिजियोलॉजिस्ट बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर NEET तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से B.Sc फिजियोथेरेपी जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप फिजियोथेरेपी में B.Sc. डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है। 
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीएससी फिजियोथेरेपी के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप एमएससी फिजियोथेरेपी जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

बीएससी फिजियोथेरेपी सब्जेक्ट्स

बीएससी फिजियोथेरेपी प्रोग्राम के कोर्स में, छात्रों को इस क्षेत्र से संबंधित कठिन कॉन्सेप्ट्स से परिचित करावाया जाता है। कोर्स के लिए करिकुलम को उम्मीदवारों को डीप नॉलेज प्रदान करने और उन्हें इंडस्ट्री-स्पेक्फिक स्किल्स से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यहां नीचे कोर्स के कुछ मुख्य विषय दिए गए हैं जो छात्रों को कोर्स की पूरी अवधि के दौरान पढ़ने को मिलेंगे-

फिजियोलॉजी साइकोलॉजी 
बेसिक नर्सिंग ओरिएंटेशन और फिजियोथेरेपी 
पैथोलॉजी सोशियोलॉजी 
बायो मैकेनिक्स एक्सरसाइज थेरेपी 
फार्माकोलॉजी जनरल मेडिसिन 
एलाइड थेरेपीज बेसिक्स ऑफ न्यूरोलॉजी
कम्युनिटी मेडिसिन इंट्रोडक्शन टू ट्रीटमेंट 
इलेक्ट्रोथेरेपी एविडेंस-बेस्ड फिजियोथेरेपी एंड प्रैक्टिस  
आर्थोपेडिक्स एंड स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी  फर्स्ट एड एंड सीपीआर 
बायोकेमेस्ट्री माइक्रोबायोलॉजी 

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

बीएससी फिजियोथेरेपी के कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं-

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीएससी फिजियोथेरेपी के कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के नाम निम्न है-

  • सैंट जोन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • हमदर्द इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च
  • सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल मेडिसिन एंड रीहैबिलिटेशन
  • इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से फिजियोथेरेपी में बीएससी का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • बारहवीं कक्षा की पढ़ाई बायोलॉजी के स्ट्रीम से होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवार की उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए।  
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • JET 
  • NPAT
  • BHU UET
  • SUAT
  • CUET

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

बीएससी फिजियोथेरेपी के कोर्स दौरान जिन बुक्स की आपको आवश्यकता होगी उनमें से कुछ नीचे दी गई हैं जिन्हें आप एक बार देख सकते हैं-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
ऑर्थोपेडिक क्लिनिकल एग्जामिनेशनजोशुआ क्लीलैंडयहां से खरीदें 
रेडियो फार्मास्यूटिकल फॉर थेरेपीएफएफ क्नाप, आशुतोष दास यहां से खरीदें 
फिजियोथेरेपी इन न्यूरो कंडीशनराज यहां से खरीदें 
एसेंशियल ऑफ आर्थोपेडिक्स एंड अप्लाइड फिजियोथेरेपीप्रकाश पी कोटवाल, कंचन मित्तलयहां से खरीदें 
द पोकेटबुक फॉर फिजियोथेरेपिस्टअमरोहितयहां से खरीदें 

करियर स्कोप

हॉस्पिटल्स और स्कूल्स से लेकर रीहैबिलिटेशन सेंटर्स और प्राइवेट ऑफिसेज तक, लगभग हर इंडस्ट्री में फिजियोथेरेपिस्ट की आवश्यकता होती है। इसके कारण बीएससी फिजियोथेरेपी का विकल्प छात्रों के लिए नौकरी के कई अवसर प्रदान करता है। कोर्स को पूरा करने के बाद आप दिए गए टॉप जॉब प्रोफाइल और एम्प्लॉयमेंट एरियाज का पता लगा सकते हैं जहां आप काम कर सकते हैं:

टॉप रिक्रूटर्स

  • अपोलो हॉस्पिटल
  • मैक्स हेल्थ केयर इंस्टिट्यूट्स
  • डॉक्टर लाल पाथलैब्स
  • जामिया हमदर्द
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • एसजीटी यूनिवर्सिटी
  • जीवा आयुर्वेदा

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Glassdoor.in के अनुसार बीएससी फिजियोथेरेपी कोर्स के बाद प्राप्त होने वाली अनुमानित सालाना सैलरी और जॉब प्रोफाइल्स निम्न प्रकार से है:

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी
फिजियोथेरेपिस्टINR 2.5-3.5 लाख
रिसर्चर INR 5-7 लाख
लेक्चररINR 3-4 लाख
होम केयर फिजियोथेरेपिस्टINR 3.5-4.5 लाख
स्पोर्ट्स फिजियो रीहैबिलिटेटरINR 4-5 लाख
थेरेपी मैनेजरINR 5-8 लाख 

FAQs

बीएससी फिजियोथेरेपी के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?

बीएससी फिजियोथेरेपी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सामान्य योग्यता 10+2 का प्रमाण, वह भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से। विद्यार्थी की उम्र 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 

क्या बीएससी फिजियोथेरेपी एक सेमेस्टर बेस्ट डिग्री है?

हां बीएससी फिजियोथेरेपी एक सेमेस्टर बेस्ट डिग्री है। इस कोर्स को कंपलीट होने में 3 वर्ष के भीतर 3 सेमेस्टर लगते हैं।

बीएससी फिजियोथेरेपी करने के लिए किसी कॉलेज में किस प्रकार एडमिशन ले सकते हैं?

बीएससी फिजियोथेरेपी करने के लिए आप एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं हालांकि कुछ यूनिवर्सिटीज में मेरिट के आधार पर भी प्रवेश प्राप्त हो जाता है।

उम्मीद है कि बीएससी फिजियोथेरेपी के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीएससी फिजियोथेरेपी की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो  आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*