ड्यूक यूनिवर्सिटी: यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया व स्कॉलरशिप

1 minute read
ड्यूक यूनिवर्सिटी

ड्यूक यूनिवर्सिटी अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज में से एक है, जिसे QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 61 पर स्थान दिया गया है। अपने बिजनेस और इंजीनियरिंग फैकल्टी के लिए जाना जाने वाली यह यूनिवर्सिटी बैचलर्स कोर्सेस के लिए दुनिया के 50 सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी यूनिवर्सिटीज में से एक है। क्या आप भी इस अनोखी यूनिवर्सिटी की सारी जानकारी चाहते हैं, तो आइए इस ब्लॉग के माध्यम से जानते हैं ड्यूक यूनिवर्सिटी के बारे में।

यूनिवर्सिटीड्यूक यूनिवर्सिटी
स्थापना1838
ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 202561
स्टूडेंट/फैकल्टी रेश्यो (डेटा: टॉप यूनिवर्सिटीज)8:1
एंडोमेंट (यूनिवर्सिटी डेटा)USD 11.6 बिलियन
स्वीकृति दर (यूनिवर्सिटी डेटा: क्लास ऑफ 2028)4.1% 

ड्यूक यूनिवर्सिटी का ओवरव्यू

नॉर्थ कैरोलिना में स्थित, ड्यूक यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है, जिसे 1838 में स्थापित किया गया था। यूनिवर्सिटी में एक मुख्य और तीन सब-कैंपस हैं। लगभग 9,000 एकड़ के कुल मुख्य कैंपस क्षेत्र के साथ, इस यूनिवर्सिटी में अन्य तीन कैंपस में पूर्वी कैंपस है। वेस्ट कैंपस का लगभग 720 एकड़ में फैला है और सेंट्रल कैंपस जो 200 एकड़ में फैला हुआ है। ड्यूक यूनिवर्सिटी 10 कॉलेजों और स्कूलों में वर्गीकृत है जो बैचलर्स और मास्टर्स दोनों डिग्री प्रदान करते हैं। इनमें फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस, प्रैट स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ मेडिसिन, स्कूल ऑफ नर्सिंग, सैनफोर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, स्कूल ऑफ लॉ शामिल हैं।

यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को योग्यता या आवश्यकता के आधार पर सहायता करने के लिए कई छात्रवृत्तियों के माध्यम से वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है। इस यूनिवर्सिटी ने कार्लोस बूज़र (NBA खिलाड़ी), मेलिंडा गेट्स (द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक) और रॉन पॉल (पूर्व अमेरिकी कांग्रेसी) जैसे कुछ प्रसिद्ध पूर्व छात्रों को शिक्षा दी है। वर्तमान में, इस यूनिवर्सिटी में 3 ट्यूरिंग पुरस्कार विजेता और 13 नोबेल पुरस्कार विजेता हैं। यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक बड़ा हिस्सा कैंपस में रहने वाले आवासों में रहता है। छात्र विभिन्न संगठनों और छात्र क्लबों का हिस्सा हैं। 

ड्यूक यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?

अपनी शिक्षा के लिए ड्यूक को चुने जाने के कुछ कारण नीचे दिए गए हैं–

  • कार्यक्रम: टॉप पांच ग्रेजुएट कोर्सेस में कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, पब्लिक पॉलिसी और साइकोलॉजी शामिल हैं। ड्यूक में छात्रों के पास अपनी पसंद के मेजर और माइनर्स को लगभग 437,989 कॉम्बिनेशन प्रोग्राम्स में संयोजित करने का अवसर है । 
  • वित्तीय सहायता: यूनिवर्सिटी, छात्रों की 100% प्रदर्शित आवश्यकताओं को पूरा करता है। लगभग 52% ग्रेजुएट छात्र अमेरिका में किसी न किसी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त करते हैं।।
  • कैंपस: ड्यूक यूनिवर्सिटी कैंपस में 400 छात्र क्लब और संगठन हैं जिनमें छात्रों के लिए चुनने के लिए विभिन्न छात्र सरकार, विशेष रुचि और सेवा संगठन शामिल हैं। यूनिवर्सिटी में 17 समितियों से बना एक प्रोग्रामिंग और मीडिया बॉडी है, जो प्रति वर्ष 100+ प्रोग्राम्स की मेजबानी करता है।
  • आवास: निवास हॉल में संलग्न या साझा बाथरूम के साथ सिंगल या डबल बेडरूम हैं। स्टूडियो रूम और फ्लैट भी उपलब्ध हैं। ईस्ट कैंपस रेजिडेंस हॉल प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए हैं। वेस्ट कैंपस उच्च वर्ग के छात्रों और वरिष्ठों के लिए है। 
  • प्लेसमेंट: ड्यूक यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट्स के कुछ टॉप नियोक्ताओं में Google, Microsoft, Amazon, Teach for America, JP Morgan, Facebook आदि शामिल हैं। यहां के ग्रेजुएट औसत वेतन USD 108,812.50 कमाते हैं।

ड्यूक यूनिवर्सिटी रैंकिंग

ड्यूक यूनिवर्सिटी की रैंकिंग इस प्रकार हैं:

सोर्सरैंक
टाइम्स हायर एजुकेशन, ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#26
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025#61
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट, टॉप ग्लोबल यूनिवर्सिटी 2024#26
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट, टॉप नेशनल यूनिवर्सिटी 2024#7
एआरडब्ल्यूयू (शंघाई रैंकिंग) 2023#34

ड्यूक यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर

राष्ट्रीय यूनिवर्सिटीज में 12 वीं रैंकिंग, ड्यूक यूनिवर्सिटी में दुनिया भर से यूनिवर्सिटी में आवेदन करने वाले छात्रों की जबरदस्त संख्या है। बैचलर्स पाठ्यक्रमों के लिए यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर केवल 7.8% है, जिसका अर्थ है कि एक सीट के लिए आवेदन करने वाले 100 छात्रों में से केवल 8 ही यूनिवर्सिटी में चयनित होते हैं। भारतीय छात्रों के लिए स्वीकृति दर 27% है। 2022 इंटेक,  ड्यूक यूनिवर्सिटी में भर्ती होने के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वर्षों में से एक है। 2022 की कक्षा के लिए, लगभग 41,613 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से केवल 3,064 छात्रों को स्वीकार किया गया है। अतः स्वीकृति दर 7.4% निकली। 

ड्यूक यूनिवर्सिटी की महत्त्वपूर्ण तिथियां

ड्यूक में एडमिशन सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है–

प्रोग्रामसमय–सीमा
MBA-2025 इन्टेक के लिए अर्ली एक्शन आवेदन डेडलाइन (7 सितंबर 2024)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 1 आवेदन डेडलाइन (28 सितंबर 2024)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 2 आवेदन डेडलाइन (9 जनवरी 2025)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 3 आवेदन डेडलाइन (22 फ़रवरी 2025)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 4 आवेदन डेडलाइन (4 अप्रैल 2025)
PhD Business Administrationफॉल इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (14 दिसंबर 2024)
MEng Mechanical Engineering-2025 इन्टेक के लिए राउंड 1 आवेदन डेडलाइन (15 जनवरी 2025)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 2 आवेदन डेडलाइन (15 मार्च 2025)
-राउंड 1 डिसीज़न नोटिफिकेशन डेडलाइन (15 मार्च 2025)
-राउंड 2 डिसीज़न नोटिफिकेशन डेडलाइन (15 अप्रैल 2025)
MBA Accelerated-2025 इन्टेक के लिए अर्ली एक्शन आवेदन डेडलाइन (7 सितंबर 2024)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 1 आवेदन डेडलाइन (28 सितंबर 2024)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 2 आवेदन डेडलाइन (9 जनवरी 2025)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 3 आवेदन डेडलाइन (22 फ़रवरी 2025)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 4 आवेदन डेडलाइन (4 अप्रैल 2025)
MBA Finance-2025 इन्टेक के लिए अर्ली एक्शन आवेदन डेडलाइन (7 सितंबर 2024)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 1 आवेदन डेडलाइन (28 सितंबर 2024)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 2 आवेदन डेडलाइन (9 जनवरी 2025)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 3 आवेदन डेडलाइन (22 फ़रवरी 2025)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 4 आवेदन डेडलाइन (4 अप्रैल 2025)
MEng Risk Engineering-2025 इन्टेक के लिए राउंड 1 आवेदन डेडलाइन (15 जनवरी 2025)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 2 आवेदन डेडलाइन (15 मार्च 2025)
-राउंड 1 डिसीज़न नोटिफिकेशन डेडलाइन (15 मार्च 2025)
-राउंड 2 डिसीज़न नोटिफिकेशन डेडलाइन (15 अप्रैल 2025)

ड्यूक यूनिवर्सिटी के टॉप कोर्सेज कौनसे हैं?

ड्यूक यूनिवर्सिटी के कुछ लोकप्रिय डिग्री कोर्सेस इस प्रकार हैं:

कोर्सअवधिऔसत वार्षिक ट्यूशन फीस (USD)
Bachelor of Engineering (BE)4 साल33,162.50
Bachelor of Technology (BTech)4 साल55,800–60,000
Bachelor of Science (BSc) 4 साल58,800–60,000
Bachelor of Business Administration(BBA)4 साल60,000
Master of Business Administration (MBA)21 महीने170,700
Post Graduate Diploma in Management (PGDM)21 महीने77,925
Master Of Science (MS)1साल –18 महीने38,230–57,900
Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery(MBBS)5 साल51,212
Master of Fine Arts (MFA)2 साल57,900
Masters in Engineering Management (MEM)18 महीने57,900

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्स और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

ड्यूक यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए योग्यता

ड्यूक यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले बैचलर्स और मास्टर्स कोर्सेज के लिए सामान्य योग्यताएं, इस प्रकार हैं:

बैचलर डिग्री के लिए योग्यता

  • बैचलर डिग्री कोर्स के लिए आवेदक को 12वीं में प्रथम श्रेणी (60-80%) अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • कुछ विशिष्ट बैचलर कोर्स के लिए आवेदक से SAT या ACT स्कोर की मांग की जाती है।
  • यदि ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो स्टूडेंट को उसका एक ऑफिशियल अनुवाद भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE, TOEFL, IELTS के स्कोर जरूरी होते हैं।

मास्टर डिग्री के लिए योग्यता

  • मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए के लिए सभी आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। बैचलर डिग्री में  प्रथम या उच्च द्वितीय श्रेणी (2.1) या कम से कम 4.18 (या अंतरराष्ट्रीय समकक्ष) GPA होने चाहिए।
  • इन पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए GMAT या GRE स्कोर की जरूरत होती है।
  • MBA और कुछ अन्य विशिष्ट मास्टर्स कार्यक्रम के लिए आवेदकों के पास कम से कम दो साल का पूर्णकालिक कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • यदि ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो उसका एक आधिकारिक अनुवाद भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE,TOEFL, IELTS के स्कोर जरूरी होते हैं।

आवश्यक टेस्ट स्कोर

टेस्टस्कोर
IELTS6.5
TOEFL80
GMAT500
GRE298
PTE54
SAT1052
ACT32

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

ड्यूक यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आवदेन प्रक्रिया क्या होती है?

ड्यूक यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

  1. सबसे पहले ड्यूक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर, SOP, LOR के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क £75 (7500 INR) का भुगतान करें। अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से भी आप संपर्क कर सकते हैं। एक इफेक्टिव SOP लिखने से लेकर एप्लीकेशन प्रक्रिया में भी वे आपकी मदद कर सकते हैं।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

ड्यूक यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

ड्यूक यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप योजनाएं

ड्यूक यूनिवर्सिटी के कुछ प्रमुख स्कॉलरशिप योजनाएं, इस प्रकार हैं:

स्कॉलरशिपसुविधा
Karsh International Scholarshipफुल ट्यूशन फीस
Robertson Scholarshipफुल ट्यूशन फीस
Chancellor’s Scholarshipपूरी राशि
Hung Taiwan-Duke University Fellowshipएकेडमिक और समर ट्यूशन फीस
Narotam Sekhsaria ScholarshipUSD 26,530
Hani Jeini ScholarshipUSD 1,000
Harvey FellowshipUSD $16,000
Inlaks ScholarshipUSD 10,000

प्लेसमेंट्स

ड्यूक यूनिवर्सिटी के वर्ष 2023 में रहे प्लेसमेंट डेटा के

ग्रेजुएशन करने के बाद मिले पहले ऑफर92%
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के 3 महीने बाद मिले जॉब ऑफर98%
जॉब एक्सेप्टेन्स रेट89%
टॉप 5 इंडस्ट्रीज़ का रेट ऑफ एम्प्लॉयमेंटकंसल्टिंग- 33%, टेक्नोलॉजी- 32%, फाइनेंशियल सर्विसेज- 16%, हैल्थकेयर- 11%, कंज़्यूमर पैक्ड गुड्स- 4%
Median Annual SalaryUSD 160,055
Median Signing BonusUSD 30,000

ड्यूक यूनिवर्सिटी में आने वाले टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट

ड्यूक यूनिवर्सिटी में आने वाले टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट इस प्रकार है:

  • Amazon
  • Dell
  • Deloitte
  • Citi
  • Google
  • Microsoft
  • Meta
  • Pepsico
  • Accenture

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

ड्यूक यूनिवर्सिटी के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
रिचर्ड निक्सनअमेरिका के 37वे राष्ट्रपति
क्यरिए इर्विंगअमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी
केन जिओंगोअमेरिकी अभिनेता
टिम कुकएप्पल के CEO
जारेड हैरिसब्रिटिश अभिनेता
सेथ करीअमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी
सिय्योन विलियमसनअमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी
रैंड पॉलअमेरिकी राजनेता
जैसन टैटमअमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी
रॉन पॉलअमेरिकी ऑथर

FAQs

ड्यूक में एडमिशन के लिए आवश्यक GPA क्या है?

ड्यूक में एडमिशन के लिए आवश्यक GPA 4.18 है।

ड्यूक में MBBS की फीस कितनी है?

ड्यूक में MBBS की सालाना फीस लगभग USD 170,700 है।

ड्यूक में छात्रों के लिए कौन सी छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध है?

ड्यूक में छात्रवृत्ति योजनाएं–
1. Karsh International Scholarship
2. Robertson Scholarship
3. Chancellor’s Scholarship
4. Hung Taiwan-Duke University Fellowship
5. Narotam Sekhsaria Scholarship

ड्यूक की QS रैंकिंग 2025 में रैंक क्या है?

QS रैंकिंग 2025 में ड्यूक ने #61 स्थान प्राप्त किया है।

हम आशा करते हैं कि ड्यूक यूनिवर्सिटी से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग के माध्यम से मिल गई होगी। यदि आप भी इस प्रिस्टिजियस कॉलेज में पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*