कंप्यूटर साइंस के बारे में जानें सब कुछ

2 minute read

कंप्यूटर साइंस में कई आकर्षक कोर्सेज हैं जो छात्रों को कंप्यूटर की दुनिया, इसकी प्रोग्रामिंग, प्रयोगों और विभिन्न सिद्धांतों से परिचित कराते हैं। कंप्यूटर साइंस कोर्सेज की मांग पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है क्योंकि बड़ी संख्या में उद्योगों ने उन्हें रोजगार दिया है। कंप्यूटर साइंस कोर्स करने से कई तरह के रोजगार के अवसर खुलते हैं, जिन्हें एक छात्र कंप्यूटर साइंस की डिग्री लेने के बाद कर सकता है। इस ब्लॉग में कंप्यूटर साइंस कोर्सेज, यूनिवर्सिटीज़ तथा उनसे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताया गया है। 

कंप्यूटर साइंस क्या है? 

कंप्यूटर साइंस कैलकुलेशन, ऑटोमेशन और इंफॉर्मेशन का अध्ययन है। या यह भी कहा जा सकता है कि कंप्यूटर साइंस कंप्यूटर और कम्प्यूटेशनल सिस्टम का अध्ययन है। इसमें सॉफ्टवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टम के थ्योरी, डिजाइन, डेवलपमेंट और एप्लीकेशन्स शामिल हैं। कंप्यूटर साइंस के भीतर अध्ययन के प्रमुख क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क, सिक्योरिटी, डेटाबेस सिस्टम, मानव कंप्यूटर इंटरैक्शन, ग्राफिक्स, न्यूमेरिकल एनालिसिस, प्रोग्रामिंग भाषाएं, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, बायोइनफॉर्मेटिक्स और कंप्यूटिंग के प्रिंसिपल्स शामिल हैं।

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई क्यों करें? 

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई क्यों करनी चाहिए यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें:

  • Glassdoor के अनुसार, भारत में कंप्यूटर विज्ञान के सभी कोर्स औसतन 23,54,459 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से अच्छा वेतन देते हैं।
  • गेट एप्लाइड रूट्स की एक अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में एमटेक सबसे अधिक भुगतान करने वाली कंप्यूटर साइंस की डिग्री है।
  • जब आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए कोडिंग करने की क्षमता रखते हैं तो उसकी कोई सीमा नहीं है। आप मैन्युअल कार्यों को स्वचालित सेल्फ ड्राइव) कर सकते हैं, उपयोगकर्ताओं के लिए चीजों को तेज और आसान बना सकते हैं या लगभग किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं। 
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आपके समस्या-समाधान स्किल को तेज करती है। आप एक बड़ी समस्या का विवरण लेते हैं और इसे छोटे टुकड़ों में तोड़ देते हैं, तब सॉल्व करते हैं इसलिए प्रोग्रामिंग द्वारा आप जो समस्या-समाधान स्किल सीखते हैं, वह आपके जीवन के हर पहलू में काम आती है।
  • डिजिटल दुनिया कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ी हुई है, और अब अधिकांश चीजें क्लाउड में रहती हैं, इसलिए आपको किसी विशिष्ट स्थान से बंधे रहने की आवश्यकता नहीं है। आप अपना काम उतनी ही प्रभावी ढंग से अपनी पसंद के स्थान पर कर सकते हैं।
  • आवश्यक प्रशिक्षण और शिक्षा के स्तर के कारण एक्सपीरियंस कंप्यूटर विशेषज्ञ मुश्किल से आते हैं और अच्छे वेतन प्राप्त करते हैं। एक छात्र के रूप में, टेक्नोलॉजी की प्रगति से हमेशा नए अवसर पैदा होते हैं। अपने लाभ के लिए इन अवसरों का उपयोग करें और अपने करियर को आगे तक ले जाएं।

स्किल्स

कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई के साथ-साथ कुछ स्किल्स का होना जरूरी है :

  • एनालिटिकल स्किल्स
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • क्रिएटिविटी
  • अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल्स
  • स्ट्रांग डाटा स्ट्रक्चर
  • मशीन लर्निंग के बेसिक आने चाहिए
  • एल्गोरिथ्म स्किल्स
  • बेसिक वेब डेवलपमेंट नॉलेज
  • बेसिक्स ऑफ़ सेक्युरिटी और क्रिप्टोग्राफी
  • ज्ञान को शीघ्रता से ग्रहण करने की क्षमता
  • कम्युनिकेशन स्किल्स

कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट्स

जैसा कि आपको पता है कंप्यूटर साइंस में कई कोर्सेज हैं सभी में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स अलग हैं लेकिन कुछ सब्जेक्ट्स ऐसे हैं जो लगभग हर कोर्स में पढ़ाए जाते हैं या उनके बारे में जानना जरूरी होता है, वैसे ही कुछ सब्जेक्ट्स इस प्रकार हैं:

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर नेटवर्क्स
  • कंट्रोल स्ट्रक्चर्स
  • इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर्स
  • इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्स
  • इंट्रोडक्शन टू विंडोज, उसके फीचर्स और एप्लीकेशन्स 
  • डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
  • इंट्रोडक्शन टू नंबर सिस्टम एंड कोड्स
  • डाटा माइनिंग
  • C++ प्रोग्रामिंग
  • कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन प्रिंसिपल्स
  • डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स
  • जावा प्रोग्रामिंग
  • फंक्शन्स
  • अरे्ज
  • इंट्रोडक्शन टू एंबेडेड सिस्टम्स
  • फंडामेंटल्स ऑफ़ PHP
  • मैथमेटिकल फाउंडेशन फॉर कंप्यूटर साइंस
  • डाटा स्ट्रक्चर्स
  • माइक्रोकंट्रोलर्स एंड एंबेडेड सिस्टम्स
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
  • डिस्क्रीट मैथमेटिक्स
  • एल्गोरिथम एनालिसिस एंड डिजाइन
  • क्रिप्टोग्राफी
  • नेटवर्क सिक्योरिटी

कंप्यूटर साइंस में स्पेशलाइजेशन

कुछ प्रमुख कंप्यूटर साइंस जो आपको ऊपर बताये कोर्स में पढ़ने को मिल सकते है: –

  • एल्गोरिथ्म
  • वेब टेक्नोलॉजी
  • डेटा संरचना
  • डेटाबेस सिस्टम
  • बायोइन्फॉर्मेटिक्स
  • नेटवर्किंग
  • ई-कॉमर्स
  • बिग डेटा/एनालिटिक्स
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • ग्राफिक्स और ऑडियो डिजाइन
  • मशीन लर्निंग / आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

कंप्यूटर साइंस कोर्सेज लिस्ट

कंप्यूटर साइंस में ऑनलाइन कोर्स से लेकर डॉक्टरेट लेवल तक कई कोर्स उपलब्ध हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है:

ऑनलाइन कोर्सेज

  • Introduction to Computer Science and Programming by (Coursera + University of London) 
  • Computer Science for Web Programming (Harvard University + edX)
  • Diploma Course in Information Technology (IT) by Udemy
  • Artificial Intelligence (edX + Columbia University)
  • Deep Learning Specialization by Coursera
  • Computer Science 101: Intro to JAVA and Algorithms by Udemy
  • Understanding Computer Systems by FutureLearn
  • Computer Programming for Beginners by Udemy
  • Artificial Intelligence: Implications for Business Strategy by MIT Sloan School of Management
  • Programming 101: An Introduction to Python for Educators by FutureLearn

10वीं के बाद कंप्यूटर साइंस कोर्सेज

  • Diploma in Computer Science and Engineering
  • Diploma in Computer Science
  • Diploma in Computer Engineering
  • Diploma in Computer Programming

12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस कोर्सेज

  • BSc Computer Science
  • BE Computer Science
  • Bachelor of Computer Science
  • BTech Computer Science
  • BA Computer Science
  • BTech CSE
  • BE CSE
  • BSc Hons in Computer Science

पोस्ट ग्रेजुएट कंप्यूटर साइंस कोर्सेज

  • MSc in Computer Science
  • MSc Computer Science and Technology
  • MTech Computer Science Engineering
  • MTech Computer Science
  • MS in Computer Science

डॉक्टरेट लेवल कंप्यूटर साइंस कोर्सेज

  • PhD in Computer Science
  • PhD Computer Science and Engineering
  • PhD Computer Science and Information Technology

कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ नीचे दी गई हैं:

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ 

कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के लिए भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी दिल्ली
  • जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • आईआईटी बॉम्बे
  • ऑक्सफोर्ड पॉलिटेक्निक, बैंगलोर
  • बिट्स पिलानी
  • आईआईटी भुवनेश्वर
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर

योग्यता 

कंप्यूटर साइंस कोर्सेज के लिए सामान्य योग्यता मानदंड इस प्रकार है:

  • सर्टिफिकेट कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए 10+2 किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए। 
  • डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस के लिए कम से कम 50%-60% के साथ 10+2 किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए।
  • अंडर ग्रेजुएट कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ विज्ञान स्ट्रीम में कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 होनी चाहिए।
  • पोस्टग्रेजुएट कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ कंप्यूटर विज्ञान में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। 
  • डॉक्टरेट लेवल कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे : IELTS/TOEFL/PTE के स्कोर
  • किसी यूनिवर्सिटी में बैचलर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है। 
  • मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की मांग भी की जा सकती है।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

प्रवेश परीक्षाएं

कुछ यूनिवर्सिटीज़ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करतीं हैं जिन्हें पास करना आपके लिए आवश्यक है। उनमें से कुछ प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार हैं:

  • JEE Main
  • BITSAT
  • VITEEE
  • DUET
  • IIT JAM
  • GRE (विदेश के लिए) 
  • IELTS, TOEFL, PTE (विदेश के लिए) 
  • SAT, ACT (विदेश के लिए) 

बुक्स

कंप्यूटर साइंस में पढ़ने के लिए कई बुक्स हैं उनमें से कुछ यहां दी गई हैं जिनकी आप अपनी पढ़ाई में सहायता ले सकते हैं:

करियर स्कोप

कंप्यूटर साइंस में स्टूडेंट्स के लिए उच्च अध्ययन करने के लिए ग्रैजुएट लेवल से डॉक्टरेट लेवल तक कई कोर्सेज है जिनमें से आप चुन सकते हैं। यदि आप उच्च अध्ययन का विकल्प ना चुनकर नौकरी करना चाहते हैं तो कई टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज़ में नौकरी कर सकते हैं जिनमें से कुछ यहां दी गई हैं:

  • TATA Consultancy
  • Facebook
  • Google
  • IBM Global Services
  • Flipkart
  • Accenture Services
  • Hewlett and Packard
  • Adobe
  • Apple
  • HCL Technologies
  • Sun microsystems
  • Paytm
  • Infosys Technologies
  • Yahoo
  • Cognizant
  • Microsoft
  • Oracle
  • Wipro
  • Deloitte
  • Cisco

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलेरी

कंप्यूटर साइंस कोर्स ग्रेजुएट्स के लिए टॉप जॉब प्रोफ़ाइल और Payscale के अनुसार सैलरी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी
कंप्यूटर साइंटिस्टINR 4.60 लाख-40 लाख
सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 3.10 लाख-20 लाख
सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 5.51 लाख-20 लाख
सॉफ्टवेयर डेवलपरINR 2.87 लाख-10 लाख
लीड सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 8.29 लाख-30 लाख
फुल स्टैक सॉफ्टवेयर डेवलपरINR 3.66 लाख-20 लाख
डाटा साइंटिस्टINR 4.85 लाख-20 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजरINR 6.50 लाख-30 लाख
टेक्निकल आर्किटेक्टINR 10 लाख-30 लाख

FAQs

कंप्यूटर साइंस क्या है? 

कंप्यूटर साइंस कैलकुलेशन, ऑटोमेशन और इंफॉर्मेशन का अध्ययन है। या यह भी कहा जा सकता है कि कंप्यूटर साइंस कंप्यूटर और कम्प्यूटेशनल सिस्टम का अध्ययन है। इसमें सॉफ्टवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टम के थ्योरी, डिजाइन, डेवलपमेंट और एप्लीकेशन्स शामिल हैं। कंप्यूटर साइंस के भीतर अध्ययन के प्रमुख क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क, सिक्योरिटी, डेटाबेस सिस्टम, मानव कंप्यूटर इंटरैक्शन, ग्राफिक्स, न्यूमेरिकल एनालिसिस, प्रोग्रामिंग भाषाएं, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, बायोइनफॉर्मेटिक्स और कंप्यूटिंग के प्रिंसिपल्स शामिल हैं।

कंप्यूटर साइंस की टॉप जॉब प्रोफ़ाइल कौनसी हैं? 

कंप्यूटर साइंस की टॉप जॉब प्रोफ़ाइल कंप्यूटर साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, लीड सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फुल स्टैक, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा साइंटिस्ट आदि हैं। 

कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट्स के लिए रिक्रूटिंग कंपनीज़ कौनसी हैं? 

कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट्स के लिए टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज़ TATA Consultancy, Facebook, Google, IBM Global Services, Flipkart, Accenture Services, Hewlett and Packard, Adobe, Apple आदि हैं। 

मैं 10वीं के बाद कौनसा कंप्यूटर साइंस कोर्स कर सकता हूँ? 

Diploma in Computer Science and Engineering, Diploma in Computer Science, Diploma in Computer Engineering, Diploma in Computer Programming आदि कोर्सेज हैं जो 10वीं के बाद किए जा सकते हैं। 

उम्मीद है, कंप्यूटर साइंस कोर्स के बारे में सारी जानकारियां आपको मिल गई होंगी। यदि आप विदेश में कंप्यूटर साइंस कोर्स करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*