मैनेजमेंट कंसलटेंट को स्ट्रेटजी बनाने, लीडरशिप, फाइनेंस, ऑपोनेंट्स और कंपिटीटर्स, ऑर्गनाइजेशन और रीऑर्गनाइजेशन आदि तथा इसी प्रकार के कई अलग अलग डोमेन में इंडस्ट्री काउंसलिंग सेशन, मेंटोरिंग और फंक्शनल एक्सपर्टिज प्रदान करने की प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी जाती है। मैनेजमेंट कंसलटेंट एक ऑर्गनाइजेशन के स्पेसिफिक एरियाज पर ध्यान केंद्रित करने और इसके पूरे परफॉर्मेंस और ऑपरेशन को बेहतर बनाने में सहायता करने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार व्यक्ति होते हैं। इस ब्लॉग में एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग के बारे में बताया गया है यदि आप भी इस कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो अंत तक पढ़ें।
कोर्स का नाम | एमबीए इन मैनेजमेंट कंसल्टिंग |
कोर्स का लेवल | पोस्ट ग्रेजुएट |
अवधि | 2 |
योग्यता | मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2, बैचलर डिग्री |
एग्जामिनेशन टाइप | सेमेस्टर सिस्टम |
एडमिशन प्रक्रिया | एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट बेस्ड |
कोर्स की एवरेज फीस | INR 2-10 लाख/सालाना |
एंट्रेंस एग्जाम | CAT, MAT, XAT |
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम | SAT, ACT, GMAT |
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज | –यॉर्क यूनिवर्सिटी –हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल –लंदन बिजनेस स्कूल |
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज | -एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा -केजे सोमानिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च -बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा |
जॉब प्रोफाइल्स | स्ट्रेटजी कंसलटेंट, बिजनेस कंसलटेंट, एचआर कंसलटेंट |
टॉप रिक्रूटर्स | Aditya Birla group McDonald’s, Reliance Retail, Bharti Airtel |
एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग क्या होता है?
एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग एक दो वर्ष की अवधि वाला पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। यह एमबीए की एक स्पेशलाइजेशन है जो की कंसल्टिंग में आवश्यक ज्ञान स्किल्स उपलब्ध करवाती है। देखा जाए तो कंसल्टिंग मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री अपने आप में काफी रोमांचक है। एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग कोर्स में पहले इंडस्ट्री मैनेजमेंट स्किल्स जैसे मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स और इसी प्रकार की पूरी श्रृंखला शामिल है। यह कोर्स कंसल्टिंग मैनेजमेंट स्किल्स डेवलप करने और विभिन्न प्रकार की अन्य वेराइटी क्लासेज के साथ खत्म होता है। वे सभी हॉट टॉपिक्स” जिससे अत्याधुनिक कंसलटेंट्स को परिचित होना चाहिए जैसे की एआई, ब्लॉकचैन, चेंज मैनेजमेंट, एम एंड ए, और बहुत कुछ।
एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग क्यों चुनें?
एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग डिग्री को क्यों चुनें इसके लिए मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-
- एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग की डिग्री छात्रों को अलग अलग बिजनेस से जुड़े विभिन्न लोगों से मिलने का अवसर प्रदान करती है। इससे छात्र नए कनेक्शन बना सकते हैं जो उनके लिए भविष्य में फायदेमंद साबित होते हैं।
- एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग करने से छात्रों को ग्लोबल स्ट्रेटजीज, मर्जर और एक्विजिशन, एंटरप्रेन्योर स्ट्रेटजी, वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी से संबंधित ज्ञान प्रदान करता है जिसकी सहायता से छात्रों को बिजनेस चलाने की बारीकियों को समझने में मदद करता है।
- मैनेजमेंट कंसल्टिंग में एमबीए कोर्स बिजनेस के लिए नए विचारों पर विचार पर मंथन करने और प्रोजेक्ट में क्या कमी है, इसे समझने के लिए एक बहुत सुरक्षित और बेहतर स्थान प्रदान करता है।
- एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग कोर्स छात्रों को एक ऑर्गनाइजेशन को सफलता के साथ चलाने के लिए काउंसलिंग प्रदान करने के लिए तैयार करता है, इस कोर्स में छात्र मॉक सेशन से वह सब कुछ सीखते हैं जो उन्हें चाहिए।
स्किल्स
एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट कोर्स के लिए छात्रों के पास जो स्किल्स होनी चाहिए वे निम्न प्रकार से हैं:
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- स्ट्रेस मैनेजमेंट
- टाइम मैनेजमेंट
- बिजनेस स्ट्रेटजी
- क्रिएटिव थिंकिंग
- क्रिटिकल थिंकिंग
- इफेक्टिव कम्युनिकेशन
- फाइनेंशियल नॉलेज
- रिस्क टेकिंग एबिलिटी
- स्मार्ट बिजनेस मैनेजमेंट
- फीडबैक प्राप्त करना और उन पर एक्शन लेना
- फ्लेक्सिबिलिटी
- टेक्निकल स्किल्स
एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड
एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग कैसे करें इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-
- स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें। आप किसी भी स्ट्रीम से जैसे की फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी जैसे विषयों अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
- स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर CUET, JEE तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SAT, ACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप BE या B.Sc जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप किसी बीटेक कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो आपको 4 वर्ष लगेंगे इसके अलावा किसी अन्य बैचलर डिग्री में 3 वर्ष का समय लगता है।
- स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बैचलर डिग्री के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त करने के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट कंसलटेंट में MBA की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि सामान्यत: 2 वर्ष की होती है।
सिलेबस
एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट कोर्स की 2 वर्ष की अवधि है, नीचे सिलेबस टेबल के माध्यम से दिया गया है-
- मार्केटिंग
- एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग
- क्वांटिटेटिव मेथड्स
- लीडरशिप एंड मैनेजिंग
- फाइनेंशियल एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
- फाइनेंशियल मैनेजमेंट
- मैनेजिंग पीपल एंड ऑर्गनाइजेशंस
- कंसल्टिंग एंड पीपल स्किल्स
- मैनेजेरियल इकोनॉमिक्स
- सप्लाई चेन मैनेजमेंट
- ऑपरेशंस मैनेजमेंट
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
- बिजनेस प्रोसेस एनालिसिस
- स्ट्रेटेजिक चेंज मैनेजमेंट
- कंसलटेंसी प्रैक्टिस
- मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन एंड डिसीजन सपोर्ट सिस्टम
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज नीचे लिस्ट में दी गई है-
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
- इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
- लंदन बिजनेस स्कूल
- एचईसी पेरिस
- द यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया
- कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- यॉर्क यूनिवर्सिटी
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज निम्न प्रकार से हैं:
- सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल पंजाब यूनिवर्सिटी
- एमिटी बिजनेस स्कूल
- मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड स्टडीज
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
- फ्लैम यूनिवर्सिटी
- के आर मंगलम यूनिवर्सिटी
- सेज यूनिवर्सिटी
- रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी
- जीआरजी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
- कारुण्य स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
योग्यता
विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से एमबीए मैनेजमेंट कंसल्टिंग का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-
- आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
- आवेदक के बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी या किसी अन्य क्षेत्र में भी बैचलर डिग्री पूर्ण कर सकते है।
- मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
- एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
- किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
- साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।
विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।
भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-
- सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट फोटोकॉपी
- वीज़ा
- अपडेट किया गया रिज्यूमे
- इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर
- लेटर आफ रिकमेंडेशन या LOR
- स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP
- पोर्टफोलियो
छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
प्रवेश परीक्षा
अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
भारतीय प्रवेश परीक्षाएं
- CAT
- MAT
- XAT
- CMAT
लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
आवश्यक पुस्तकें
एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं-
आवश्यक पुस्तकें | लेखक का नाम | यहां से खरीदें |
सक्सिडिंग एस ए मैनेजमेंट कंसलटेंट | सफारोवा क्रिस्टीना | यहां से खरीदें |
मैनेजमेंट कंसल्टिंग: ए गाइड टू द प्रोफेशन | मिलन कुब्र | यहां से खरीदें |
मास्टरिंग मैनेजमेंट कंसलटेंसी: हाउ टू डेवलप योर स्किल्स | कैलवर्ट मार्खम | यहां से खरीदें |
कंसल्टिंग बाइबल | एलेन विस | यहां से खरीदें |
मैनेजमेंट कंसल्टिंग इन इंडिया | यू के श्रीवास्तव | यहां से खरीदें |
करियर विकल्प
एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट की डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:
टॉप इंडस्ट्रीज
- एनर्जी एंड यूटिलिटीज
- टेली कम्युनिकेशंस सर्विस
- रेस्टोरेंट्स और कैफे
- केबल, इंटरनेट और टेलीफोन प्रोवाइडर
- कंज्यूमर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग
- डिपार्टमेंट क्लोथिंग एंड शू स्टोर्स
- इंटरनेट एंड वेब सर्विसेज
- जनरल मर्चेंडाइज एंड सुपर स्टोन
टॉप रिक्रूटर्स
- Jio
- Walmart
- Vodafone
- Reliance Brands
- Aditya Birla group McDonald’s
- Reliance Retail
- Bharti Airtel
- Bharti Enterprises
- Fabindia Overseas
- Pantaloon Retail
- Aditya Birla Group
- Shoppers Stop
- Spencers Retail
- Future Group
- Lifestyle International
- Future Retail
जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
Glassdoor.in के अनुसार एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:
जॉब प्रोफाइल | एवरेज सैलरी पैकेज (INR) |
---|---|
स्ट्रेटजी कंसलटेंट | 3.5-6.5 लाख |
बिजनेस कंसलटेंट | 6-10 लाख |
एचआर कंसलटेंट | 3-5 लाख |
आईटी कंसलटेंट | 6-8 लाख |
फाइनेंशियल कंसलटेंट | 2-4 लाख |
FAQs
एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट कोर्स की अवधि 1-2 वर्षों की होती है सामान्यतः इस कोर्स को करने में 2 वर्षों का समय लगता है।
एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट कोर्स के बाद इंडिया में टॉप रिक्रूटर्स Jio, Walmart, Vodafone, Reliance, Brands, Aditya Birla group McDonald’s, Reliance Retail, Bharti Airtel, Bharti Enterprises आदि।
एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट करने के बाद इंडिया में एवरेज सैलरी पैकेज INR 3 लाख से 5 लाख रुपए तक होता है।
हां, आप किसी भी भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी से इस कोर्स की डिस्टेंस लर्निंग द्वारा भी कर सकते हैं।
उम्मीद है कि एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से एमबीए मैनेजमेंट कंसलटेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।