इंग्लिश लिटरेचर को हिंदी में अंग्रेजी साहित्य कहा जाता है। हिंदी साहित्य की तरह इंग्लिश लिटरेचर का अपना भी अलग ही महत्व है। इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई करने के बाद इलियट, क्रिस्टी और शेक्सपियर जैसे कई महान साहित्यकारों को समझते हैं और अन्य लोगों से अलग दिखने लगते हैं। इस ब्लाॅग English literature in Hindi में हम इंग्लिश लिटरेचर करके करियर कैसे बनाएं के बारे में विस्तृत जानेंगे।
जाॅब प्रोफाइल | इंग्लिश लिटरेचर या अंग्रेजी साहित्यकार |
कोर्स टाइप | ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन |
कोर्स अवधि | 3 या 4 साल |
योग्यता | 12वीं |
कोर्सेज | बीए इंग्लिश लिटरेचर, बीए इंग्लिश आनर्स आदि। |
प्रमुख संस्थान | हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, रवीन्द्र भारती यूनिवर्सिटी, ट्रेंट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग आदि। |
जाॅब प्रोफाइल | राइटर, कंटेट क्रिएटर, कंटेंट राइटर, एडिटर, टीचर आदि। |
This Blog Includes:
- इंग्लिश लिटरेचर क्या है?
- इंग्लिश लिटरेचर क्यों करें?
- इंग्लिश लिटरेचर के लिए किन-किन स्किल्स की पड़ती है आवश्यकता?
- इंग्लिश लिटरेचर के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड क्या है?
- जानिए इंग्लिश लिटरेचर के लिए कोर्सेज की लिस्ट
- इंग्लिश लिटरेचर के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं?
- इंग्लिश लिटरेचर के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
- इंग्लिश लिटरेचर के लिए योग्यता क्या होती है?
- इंग्लिश लिटरेचर के लिए आवेदन प्रक्रिया
- इंग्लिश लिटरेचर के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
- इंग्लिश लिटरेचर के कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी हैं?
- जानिए इंग्लिश लिटरेचर के लिए बेस्ट बुक्स की लिस्ट
- इंग्लिश लिटरेचर के बाद करियर स्कोप क्या है?
- इंग्लिश लिटरेचर के लिए जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
- FAQs
इंग्लिश लिटरेचर क्या है?
हिस्ट्री और लैंग्वेज ने किस तरह अपना डेवलपमेंट किया है, यह इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई करने के बाद अच्छे से समझा जा सकता है। इंग्लिश लिटरेचर नाटकों, ड्रामा तथा कविताओं पर भी ध्यान केंद्रित करता है।
बीते कुछ सालों से इंटरनेशनल कम्यूनिकेशन लैंग्वेज के तौर पर अपनी जगह बनाने वाली इंग्लिश अब करियर के तौर पर एक अच्छा विकल्प बन रही है। इंटरनेशनल ट्रेड, कॉर्पोरेट, बिजनेस, सेल्स, मार्केटिंग, एडवरटाइिजंग, कॉर्पोरेट ट्रेनिंग, राइटिंग, टीचिंग और एचआर तक काम में इंग्लिश लिटरेचर की उपयोगिता काफी मानी जा रही है।
इंग्लिश में लिखे साहित्यिक कार्य (उपन्यास, लघु कथाएं, कविताएं, कथा, गैर-कथा और नाटक) इंग्लिश लिटरेचर का हिस्सा हैं। इंग्लिश लिटरेचर की शुरुआती रचनाएं उस अवधि में उस क्षेत्र के लोगों द्वारा जिए गए जीवन को दर्शाती हैं, जिन्होंने प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक अंग्रेजी समाज में हुए सभी परिवर्तनों पर अपनी परचम लहराया।
इंग्लिश लिटरेचर क्यों करें?
इंग्लिश लिटरेचर क्यों करें के बारे में English literature in Hindi में प्वाइंट्स में बताया गया है-
- लेखन में सुधार और अपने करियर की स्किल्स को विकसित करने के लिए।
- इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई के बाद करियर के काफी ऑप्शन खुल जाते हैं जिससे आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
- टाॅप करियर ऑप्शन्स के लिए।
- जाॅब्स के बेहतरीन और चैलेंजिंग अवसरों को स्वीकारने के लिए।
- क्रिएटिव स्किल्स डेवलप करने के लिए।
- विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सक्षम होना।
- साहित्यिक कहानियों, कविताओं, उपन्यासों और नाटकों के माध्यम से देश-दुनिया की जानकारी, कला और संस्कृति समझने के लिए।
- लिखने, पढ़ने और एनालिसिस करने की अपनी क्षमता विकसित करने के लिए।
इंग्लिश लिटरेचर के लिए किन-किन स्किल्स की पड़ती है आवश्यकता?
इंग्लिश लिटरेचर के बाद कार्य करने से पहले कौन सी स्किल्स आवश्यक हैं, English literature in Hindi में नीचे बताई गई हैं-
- इंग्लिश ग्रामर की अच्छी समझ होना आवश्यक है
- क्रिएटिव थिंकिंग स्किल्स होना और पढ़ने में रूचि होना
- इंग्लिश लैंग्वेज में बेहतर होना
- क्रिटिकल थिंकिंग
- रिटेन और कम्युनिकेशन स्किल
- कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान
- मैनेजमेंट स्किल
- सेवा-भावना की विचारधारा का होना
- धैर्य, लगन और परिश्रम के साथ कार्य करना
- बुक्स रीडिंग आवश्यक
इंग्लिश लिटरेचर के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड क्या है?
इंग्लिश लिटरेचर के बाद कोर्सेज करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-
- स्टेप 1- 12वीं पास करें-कैंडिडेट्स को सबसे पहले कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं उत्तीर्ण करना चाहिए। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई में इंग्लिश होना आवश्यक है।
- स्टेप 2- एंट्रेस एग्जाम दें- स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए एंट्रेस एग्जाम भी देने होते हैं। कई काॅलेज और यूनिवर्सिटी में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिल जाता है।
- स्टेप 3- ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन डिग्री कंप्लीट करें- इंग्लिश लिटरेचर में करियर बनाने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर या मास्टर्स डिग्री कंप्लीट करनी चाहिए।
- स्टेप 4- नेटवर्क बनाएं- डिग्री या कोर्स कंप्लीट होने के बाद मीडिया, एजुकेशन आदि इंडस्ट्री में कॉन्टैक्ट्स और नेटवर्क बनाएं।
- स्टेप 5- एक्सपीरियंस प्राप्त करें- अपनी फील्ड में एक्सपीरियंस प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप या एंट्री लेवल की जॉब की तलाश करें।
- स्टेप 6- विशेषज्ञता हासिल करें- राइटिंग, टीचिंग या अन्य जाॅब्स में बेहतर करने के लिए विशेषज्ञता हासिल करें।
जानिए इंग्लिश लिटरेचर के लिए कोर्सेज की लिस्ट
इंग्लिश लिटरेचर के बाद अच्छे करियर ऑप्शन्स के लिए हायर एजुकेशन जरूरी है। English literature in Hindi के लिए कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-
- BA English Literature
- Degree in English Literature
- BA English Honors
- BA Functional English
- BA English
- MA English
- PHD English Literature
इंग्लिश लिटरेचर के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं?
English literature in Hindi के कोर्सेज करने के लिए विदेश की टाॅप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-
- यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग
- ट्रेंट यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगोंग
- यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल
- विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ विलिंगटन
- ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन
- यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन
- यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग
- यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न केलिफोर्निया
- क्वींस यूनिवर्सिटी
- रायर्सन यूनिवर्सिटी
- ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
- कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
- ग्रीनविच यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन
- मिशिगन यूनिवर्सिटी
- मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी
- लंदन साउथ बैंक यूनिवर्सिटी
- एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी
- लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
- कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी
- न्यूकैसल यूनिवर्सिटी
इंग्लिश लिटरेचर के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
English literature in Hindi के कोर्सेज करने के लिए भारत की टाॅप यूनिवर्सिटीज और काॅलेज की लिस्ट नीचे दी गई है-
- अन्ना यूनिवर्सिटी
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- मुंबई यूनिवर्सिटी
- पुणे यूनिवर्सिटी
- लोयोला कॉलेज चेन्नई
- मिरांडा हाउस (दिल्ली)
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
- हिंदू कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया
- जादवपुर यूनिवर्सिटी
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे
- प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई, तमिलनाडु
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- आंध्र यूनिवर्सिटी
- सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई
इंग्लिश लिटरेचर के लिए योग्यता क्या होती है?
किसी भी फील्ड में करियर बनाने के लिए उससे जुड़े कोर्सेज करने होते हैं और कोर्स करने के लिए या किसी भी यूनिवर्सिटी या काॅलेज में एडमिशन लेने के लिए निम्न योग्यताएं जरूरी होती हैं-
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 किसी भी स्ट्रीम से बेसिक स्कूली शिक्षा पूरी करनी होगी।
- आवेदक का बाहरवीं में परिणाम 50% से अधिक होना और इंग्लिश सब्जेक्ट अनिवार्य है।
- मास्टर्स के लिए इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन की तरह यूजी डिग्री या न्यूनतम आवश्यक जीपीए के साथ कोई अन्य डिग्री।
- कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। विदेश में बैचलर्स के लिए SAT या ACT स्कोर्स की मांग की जाती है।
- साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
- कोर्स के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम के अंक।
- Letters of recommendation
- Statement of purpose
इंग्लिश लिटरेचर के लिए आवेदन प्रक्रिया
English literature in Hindi के कोर्सेज करने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है-
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीज की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
इंग्लिश लिटरेचर के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
English literature in Hindi के कोर्सेज में एडमिशन लेने या आवेदन करने से पहले कुछ जरूरी दस्तावेजों के बारे में नीचे प्वाइंट्स में बताया गया है-
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
इंग्लिश लिटरेचर के कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी हैं?
इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई या कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं नीचे बताई गई हैं-
- AUCET
- KIITEE BCA
- LUCSAT BCA
- BU MAT
- RUET
- NMU UG CET
- Kurukshetra University Entrance Exam
- SAT (विदेश में बैचलर्स के लिए)
- GRE (विदेश में मास्टर्स के लिए)
- Central Universities Common Entrance Test (CUCET)
- IELTS
- GMAT
- TOEFL
- PTE
- NIMS Entrance Exam (NIMSEE)
- Integral University Entrance Test (IUET)
- BHU EE
- Manav Rachna National Aptitude Test (MRNAT)
- Common Post Graduate Entrance Test (CPGET)
जानिए इंग्लिश लिटरेचर के लिए बेस्ट बुक्स की लिस्ट
इंग्लिश लिटरेचर में काफी टाॅपिक्स हैं, जिनके बारे में सही स्टडी करने के बाद ही अपने करियर में औरों से आगे बढ़ सकते हैं। इंग्लिश लिटरेचर के लिए नीचे तालिका में कुछ बुक्स दी गई हैं-
बुक्स | राइटर-पब्लिशर | लिंक |
History Of English Literature, Fifth Edition | Edward Albert | यहां से खरीदें |
English Literature: Its History and Its Significance for the Life of the English-Speaking World | William J. Long | यहां से खरीदें |
An Outline History of English Literature | W.H. Hudson | यहां से खरीदें |
One Hundred Years Of Solitude | Gabriel Garcia Marquez | यहां से खरीदें |
A History of Indian English Literature | M.K.Naik | यहां से खरीदें |
Narain’s A History Of English Literature (For B.A.) | Satish Kumar, M.K. Srivastava | यहां से खरीदें |
इंग्लिश लिटरेचर के बाद करियर स्कोप क्या है?
इंग्लिश लिटरेचर के कोर्स या पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों फील्ड में जाॅब्स के अवसर हैं। English literature in Hindi के कोर्सेज करने के बाद जर्नलिस्ट, राइटिंग, टीचिंग, पब्लिशिंग, सिविल सर्विसेज, सोशल मीडिया मार्केटिंग, एमबीए, मास कम्युनिकेशन आदि फील्ड में जाॅब्स के खूब अवसर हैं। नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-
- Adfactors Ltd.
- The Times of India
- The Telegraph
- Colleges and Universities
- Media and Advertisement Companies
- Deloitte
- TCS
- Capgemini
- Pearson
इंग्लिश लिटरेचर के लिए जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
इंग्लिश लिटरेचर से जुड़े कोर्सेज की पढ़ाई के बाद जाॅब्स की अपार संभावनाएं हैं, प्राइवेट और निजी क्षेत्र में जाॅब प्रोफाइल के हिसाब से सैलरी तय होती है, जोकि सलाना 2 लाख से 8 तक के बीच रहती है। सरकारी नौकरियों में ग्रेड पे से सैलरी मिलती है। इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई के बाद कुछ टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स नीचे दी गई हैं-
- टीचिंग एंड एजुकेशन
- रिसर्चर
- बीपीओ एंड कस्टमर केयर
- सरकारी टीचर
- कंटेंट क्रिएटर
- राइटर
- प्रपोजल राइटर
- कम्युनिकेशन मैनेजर
- इंग्लिश एक्सपर्ट्स
- इंग्लिश इन्टरप्रेटर
- एडिटर
- कंसलटेंट
- कंटेंट राइटर
- ब्लॉग राइटर
- जर्नलिस्ट
- टेक्निकल राइटिंग
- कैप्शन/स्लोगन राइटिंग
FAQs
ये दोनों कोर्स एक दूसरे से अलग हैं। इंग्लिश लिटरेचर में साहित्य, कविताओं, नाटकों पर अधिक ध्यान दिया जाता है।
3 साल का कोर्स है।
इंग्लिश में रचित सभी साहित्यिक कार्य (उपन्यास, लघु कथाएं, कविताएं, कथा, गैर-कथा और नाटक) अंग्रेजी साहित्य का हिस्सा हैं। इंग्लिश लिटरेचर में कालखंडों का इतिहास, कला, पर्यावरण, समाज और सोच इस विषय में समाहित है।
चौसर ने इंग्लिश लिटरेचर में नई शुरुआत की और ‘अंग्रेजी साहित्य के जनक’ के साथ-साथ ‘अंग्रेजी कविता के जनक’ भी बने।
हम उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग English literature in Hindi से आपको इंग्लिश लिटरेचर करने के बाद करियर के विकल्प क्या हैं के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप इंग्लिश लिटरेचर के कोर्सेज की पढ़ाई विदेश से करने के लिए इच्छुक हैं तो बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें और Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।