साउंड इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करें?

1 minute read
साउंड इंजीनियरिंग कोर्स

साउंड इंजीनियरिंग ध्वनि के विशेषताओं और प्रकृति की तकनीकी पढ़ाई है। एक साउंड इंजीनियर, जिसे ऑडियो इंजीनियर के रूप में भी जाना जाता है, वह व्यक्ति है जो क्यूरेटिंग, मिक्सिंग, रिप्रोड्यूसिंग और साउंड इक्वलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक प्रभावों को डालते हैं। प्रोफेशनल्स संगीत निर्माता को उनकी इच्छा के अनुसार आउटपुट लाने में मदद करते हैं। साउंड इंजीनियरिंग कोर्स में नामांकित छात्र ध्वनि की तकनीकीता के आधार पर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त करते हैं। छात्र ध्वनि की स्पष्टता और गुणवत्ता को जोड़ने जैसे विभिन्न पहलुओं को सीखते हैं। मनोरंजन उद्योग, रेडियो, टेलीविजन, संगीत रिकॉर्डिंग स्टूडियो, इवेंट मैनेजमेंट फर्म और संगीत कार्यक्रमों में ध्वनि इंजीनियरिंग के स्नातकों को कई अवसर प्रदान किए जाते हैं। 

कोर्स का नामसाउंड इंजीनियरिंग कोर्स
डिग्रीडिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, बीए (ऑनर्स), बीएससी, एमएससी, एमटेक।
एकेडमिक्स कैलेंडरसेमेस्टर वाइज
कोर्स फीINR 25 हजार-4 लाख
बेसिक सैलेरी (महीना)INR 15-20 हजार
रिक्रूटिंग कंपनी-Dharma Production
-Yash Raj Production
-Balaji Telefilms
-Zee Media
योग्यता10+2 
स्वीकृत परीक्षाएंTOEFL और IELTS

साउंड इंजीनियरिंग क्या है?

साउंड इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग का एक सबसेट है जो साउंड बैलेंसिंग, रिकॉर्डिंग, एडजस्टिंग, मिक्सचर और एडिटिंग पर केंद्रित है। साउंड इंजीनियरिंग कोर्स में एनरोल्ड छात्र साउंड टेक्नोलॉजी के बारे में थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करते हैं। व्यक्ति अन्य बातों के अलावा, साउंड क्लैरिटी और क्वालिटी में सुधार करना सीखते हैं। साउंड इंजीनियरिंग के ग्रेजुएट्स मनोरंजन इंडस्ट्री, रेडियो, टेलीविजन, म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो, इवेंट मैनेजमेंट फर्म और संगीत संगीत प्रोग्राम प्रेसेंटेशन्स में काम कर सकते हैं।

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स क्यों चुनें?

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स क्यों चुनें इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • साउंड इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स करने के बाद साउंड इंजीनियर, ब्रॉडकास्ट इंजीनियर, साउंड एडिटर ऐंड मिक्सर, साउंड इफेक्ट एडिटर, म्यूजिक एडिटर, री-रिकॉर्डिंग मिक्सर, स्टूडियो इंजीनियर, डायलॉग एडिटर, लोकेशन साउंड इंजीनियर आदि पदों पर काम कर सकते हैं। 
  • इस कोर्स को करने के बाद शुरुआती सैलरी INR 15-20 हजार प्रति माह तक हो सकती है। 
  • साउंड इंजीनियरिंग के कोर्स को पढ़ने वाले छात्रों को साउंड रिकॉर्डिंग, एडिटिंग व मिक्सिंग की तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी दी जाती है।
  • इसके अलावा छात्रों को रिकॉर्डिग टूल जैसे- टेप मशीन, स्पीकर, एम्पलीफायर्स, सिंगल प्रोसेसर तथा माइक्रोफोन आदि का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है।
  • यह फील्ड क्रिएटिविटी तथा टेक्नोलॉजी की जुगलबंदी (मिक्स) है। इसलिए इलेक्ट्रॉनिक व मैकेनिकल म्यूजिकल उपकरणों के बारे में पढ़ाया जाता है। 

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के लिए स्किल्स

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के लिए स्किल्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • साउंड नॉलेज ऑफ म्यूजिक और इंस्ट्रूमेंट्स
  • मोटिवेशन 
  • क्रिएटिव माइंड
  • साउंड मिक्सिंग स्किल
  • टीम वर्क
  • सेल्फ कॉन्फिडेंस
  • नॉलेज ऑफ सॉफ्टवेयर लाइक  एबलटन लाइव 10, लॉजिक प्रो एक्स की स्किल्स

सिलेबस

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के अंतर्गत सिलेबस कुछ इस प्रकार है-

  • फंडामेंटल्स ऑफ ऑडियो प्रोडक्शन
  • टेक्निकल एंड एसथेटिक एस्पेक्ट ऑफ़ साउंड
  • रिकॉर्डिंग, एडिटिंग एंड मिक्सिंग साउंड
  • रिकॉर्डिंग टेक्नोलॉजी फ्रॉम एनालॉग टेप टू डिजिटल मल्टीटास्क रिकॉर्डिंग प्रोग्राम लाइक एबलटन और प्रोटूल्स
  • बेसिक प्रोडक्शन टेक्निक (कैमरा माइक एंड अदर इक्विपमेंट)
  • साउंड मैनिपुलेशन टेक्निक
  • फोले रिकॉर्डिंग एंड डबिंग
  • ट्रेनिंग इन लिसनिंग एंड एनालाइजिंग साउंड

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्स और उससे जुड़ी यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के लिए विदेशी शीर्ष यूनिवर्सिटीज

फॉरेन यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं-

यूनिवर्सिटीज  पूरे कोर्स की फीस 
यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्डUSD 39,560 (INR 29.67 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटीUSD 28,306 (INR 21.23 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामाUSD 29,546 (INR 22.16 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्सAUD 20,685 (INR 11.17 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथGBP 13,740 (INR 13.74 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगोGBP 17,150 (INR 17.15 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट लंदनGBP 13,270 (INR 13.27 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ लेथब्रिजCAD 17,633 (INR 10.58 लाख)
जॉर्ज ब्राउन कॉलेजCAD 26,833 (INR 16.10 लाख)

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के लिए शीर्ष भारतीय यूनिवर्सिटीज

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के लिए शीर्ष भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • IIT
  • सीएमआर यूनिवर्सिटी, बैंगलोर 
  • विजयभूमि यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • रीत बहिरा यूनिवर्सिटी, मोहाली
  • एस ए जी यूनिवर्सिटी, इंदौर 
  • तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ, पुणे 
  • विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई 
  • ए.ए.फ़.टी, रायपुर 
  • ब्रिज अकैडमी कॉलेज ऑफ़ मीडिया एंड फाइन आर्ट्स, चेन्नई 
  • फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे 
  • चेन्नई फिल्म स्कूल, चेन्नई

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के लिए योग्यता

साउंड इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों को किसी भी अन्य स्ट्रीम के समान माना जा सकता है जो किसी भी विशेषज्ञता इंजीनियरिंग के अंतर्गत आता है जैसे कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और भी बहुत कुछ। इन कार्यक्रमों की तरह, इसके लिए भी एक सामान्य योग्यता है, इसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है:

बैचलर डिग्री के लिए

  • विद्यार्थी को मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेड 12 की परीक्षा मैथ, केमिस्ट्री और फिजिक्स विषय से उत्तीण करनी चाहिए।
  • कक्षा 12वीं में विद्यार्थी को कम से कम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट देना होगा जैसे कि TOEFL और IELTS
  • GRE के अंक भी अनिवार्य हैं।

मास्टर्स डिग्री के लिए

  • उम्मीदवार जो साउंड इंजीनियरिंग के अंतर्गत एमएससी का कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें बीएससी साउंड इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार जो एम.टेक करना चाहते हैं उन्हें साउंड इंजीनियरिंग में सफलतापूर्वक बी.ई. जैसे कोर्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूरा करना चाहिए। 
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट देना होगा जैसे कि TOEFL और IELTS
  • GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स के लिए

  • किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री स्वीकार्य है (सभी मामलों में नहीं)

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज़

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन के वक्त कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होती है, उसके बारे में नीचे दिया गया है-

  • ग्रेड 10 और 12 का मार्कशीट
  • LOR
  • SOP
  • बैचलर्स डिग्री
  • TOEFL और IELTS स्कोर
  • आईडी प्रूफ
  • सीवी

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

महत्वपूर्ण किताबें

महत्वपूर्ण किताबों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • ज़ेन एंड आर्ट ऑफ मिक्सिंग, मिक्सरमैन (एरिक सराफिन)
  • मिक्सिंग सीक्रेट फॉर द स्मॉल स्टूडियो, माइक सीनियर
  • हैंडबुक ऑफ़ साउंड इंजीनियरिंग, ग्लेन बलौ
  • बिहाइंड द ग्लास, हावर्ड मैसी
  • म्यूजिक थिअरी फॉर कंप्यूटर म्यूजिशियन, माइकल हेविट
  • मॉडर्न रिकॉर्डिंग टेक्निक्स, डेविड माइल्स ह्यूबे

भारत के प्रसिद्ध साउंड इंजीनियर

भारत के प्रसिद्ध साउंड इंजीनियर की लिस्ट यहाँ दी गई है:

  • दमन सूद
  • के.जे. सिंह
  • हरीश जयराज
  • श्रीजेश नायर
  • विश्वदीप चटर्जी
  • जस्टिन जोस
  • हेशम अब्दुल वहाब
  • शाजित कोयरी
  • के.जे. सिंह
  • मेघदीप बोस
  • आशीष सक्सेना
  • असलम खान
  • शांतनु हुदलीकारी

करियर स्कोप

साउंड इंजीनियरिंग में करियर का स्कोर बहुत है। चूंकि प्रसारण मीडिया और मनोरंजन उद्योग ने पिछले कुछ वर्षों में अपना विस्तार किया है, इसके परिणामस्वरूप साउंड इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध हैं। उद्योग में पूर्णकालिक नौकरी के अवसर प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ध्वनि की रिकॉर्डिंग, मिश्रण और संपादन में श्रेष्ठ होना चाहिए। म्यूजिक इंडस्ट्री में साउंड इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की भारी मांग है। इसके अलावा, अन्य क्षेत्र भी हैं जो फिल्म, रेडियो, कंप्यूटर गेम, कॉर्पोरेट इवेंट, खेल आयोजन, थिएटर और अन्य जैसे अच्छे अवसर प्रदान करते हैं।

एक साउंड इंजीनियर जॉब के लिए किन-किन जगहों पर आवेदन कर सकता है?

साउंड इंजीनियरिंग के बाद आप इन सभी स्थानों पर आप रोजगार पा सकते हैं वे हैं…

  • रेडियो स्टेशन
  • थिएटर और ऑडिटोरियम
  • वाणिज्यिक विज्ञापन कंपनियां
  • मनोरंजन पार्क
  • संगीत कार्यक्रम और लाइव प्रदर्शन
  • संगीत और ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो
  • टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
  • वीडियो गेमिंग स्टूडियो
  • स्पोर्ट्स गेम्स स्टेडियम
  • आईटी इंडस्ट्री
  • कार्टून और एनिमेशन फिल्ममेकिंग स्टूडियो

टॉप रिक्रूटर्स

साउंड इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए अलग-अलग रिक्रूटिंग कंपनियां हैं जो रोमांचक ऑफर लेकर आती हैं, इनके नाम इस प्रकार हैं:

  • Microsoft 
  • Isha Foundation 
  • Oracle 
  • Adobe 
  • Tell Barclays 
  • Sony Picture Entertainment 
  • Jinga 

जॉब और सैलरी

साउंड इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद यूके में सालाना औसत सैलरी GBP 30,795 (INR 30.79 लाख) और अमेरिका में USD 49,979 (INR 37.48 लाख) होती है। भारत में साउंड इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स इस प्रकार हैं:

जॉब सैलेरी (INR/सालाना)
साउंड इंजीनियर 4-9 लाख
ऑडियो इंजीनियर5-9 लाख
साउंड डिजाइनर 2-5 लाख
मिक्सिंग इंजीनियर2-6 लाख

FAQs

साउंड इंजीनियरिंग में बीएससी कोर्स की सालाना औसत फीस क्या है?

साउंड इंजीनियरिंग में बीएससी कोर्स की सालाना औसत फीस INR 2-3 लाख प्रति वर्ष है।

साउंड इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए कैरियर के विभिन्न अवसर क्या हैं?

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए कई अवसर हैं, जैसे साउंड इंजीनियर, साउंड डिजाइनर, ऑडियो इंजीनियर, साउंड रिकॉर्डिस्ट, मिक्स इंजीनियर आदि।

साउंड इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को दिया जाने वाला औसत वेतन क्या है?

साउंड इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स का औसत वेतन INR 25 हजार प्रति माह होता है।

आशा करते हैं कि आपको साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर आप विदेश में साउंड इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आप Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*