रटगर्स यूनिवर्सिटी को पढ़ाई के लिए क्यों चुनें?

2 minute read
रटगर्स यूनिवर्सिटी

रटगर्स विश्वविद्यालय ने US नेशनल रैंकिंग में #63 रैंक हासिल की है और यह एक प्रमुख राष्ट्रीय सार्वजनिक रिसर्च विश्वविद्यालय है। यह प्रतिष्ठित एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन यूनिवर्सिटीज (AAU) और बिग टेन एकेडमिक एलायंस का हिस्सा है। न्यू जर्सी के टॉप विश्वविद्यालय के रूप में यह नर्सिंग, कम्प्यूटर और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मनोविज्ञान, मैनेजमेंट, फाइनेंस आदि क्षेत्रों में UG और PG कोर्स प्रदान करता है। क्या आप भी इस विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय में पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो आइए ब्लॉग के माध्यम से रटगर्स यूनिवर्सिटी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विश्वविद्यालयरटगर्स विश्वविद्यालय
स्थापित1766
ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022#264
कुल अंतरराष्ट्रीय छात्र7294
फैकल्टी / छात्र अनुपात1.5
एंडोमेंट वैल्यू$1 बिलियन (100 करोड़ रू.)
फीसअंडरग्रेजुएट– $28,000-33,600 (₹21.26-25.51 लाख)
पोस्टग्रेजुएट– $20,000-50,000 (₹15.18-37.97 लाख)
स्वीकृति दर (Acceptance Rate)61.2%
यूजी: पीजी कोर्स अनुपात3.46
छात्रवृत्ति-Rutgers University Merit Based Scholarship
-Full Bright Nehru Scholarship
-American University Emerging Global Leader Scholarship
-The Indian Trust Fellowship
-Hubert Humphrey Fellowship Program
वेबसाइटhttps://rutgers.edu

रटगर्स यूनिवर्सिटी

रटगर्स, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू जर्सी की स्थापना सन् 1766 में हुई थी, यह प्रमुख पब्लिक रिसर्च इंस्टीट्यूट है जिसे आमतौर पर रटगर्स विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है। यह अमेरिका में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले आठवें सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है। इसे पहले क्वींस कॉलेज के रूप में जाना जाता था जिसे बाद में वर्ष 1825 में कर्नल हेनरी रटगर्स के सम्मान में रटगर्स कॉलेज के रूप में नाम दिया गया था। न्यू जर्सी के स्टेट यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता प्राप्त होने के बाद, यह न्यू जर्सी विधानमंडल द्वारा एक उदार कला कॉलेज से एक रिसर्च विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हुआ। 

विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस में 50,254 छात्र हैं, जिनमें से 36,039 बैचलर्स छात्र और 14,215 प्रोफेशनल और मास्टर्स छात्र हैं, जबकि अन्य तीन परिसरों में 27,600 छात्र हैं। यहां 130 से अधिक देशों के 9000+ अंतरराष्ट्रीय छात्र शामिल हैं। फैकल्टी में लगभग 29 स्कूलों और कॉलेजों में 6,000+ कर्मचारी शामिल हैं। 

रटगर्स विश्वविद्यालय
Source: YouTube

सभी स्थानों पर, इसमें 800+ छात्र क्लब और संगठन और 700+ इमारतें हैं जिनमें 18000+ रेजिडेंट हॉल बेड शामिल हैं । यह 300+ रिसर्च केंद्रों और संस्थानों का घर है, साथ ही यह रिसर्च और विकास व्यय (development expenditure) में सालाना $736.8 मिलियन खर्च करता है। 

विश्वविद्यालय के अमेरिका और दुनिया भर में 140 से अधिक पूर्व छात्र समूह हैं। कई महान हस्तियां विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हुए हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी महानता का प्रदर्शन किया है। 

रटगर्स यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?

रटगर्स यूनिवर्सिटी को चुनने के कुछ बिन्दु नीचे बताए गए हैं–

  • उत्कृष्टता: यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा रटगर्स को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 25 सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में और यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा दुनिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है। इस बात से ही इसकी उत्कृष्टता का अंदाजा लगाया जा सकता है। 
  • आवास: यहां 130 से अधिक देशों के 9,000+ अंतरराष्ट्रीय छात्र शामिल हैं। फैकल्टी में लगभग 29 स्कूलों और कॉलेजों में 6,000+ कर्मचारी शामिल हैं। 
  • सभी स्थानों पर, इसमें 800+ छात्र क्लब और संगठन है। यहां 700+ इमारतें हैं, जिनमें 18,000+ रेजिडेंट हॉल बेड शामिल हैं जो छात्रों को आवास सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं।
  • कोर्सेस: यहां 100 से अधिक अंडरग्रेजुएटऔर 200 से अधिक पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस शामिल हैं, जो रटगर्स-न्यू ब्रंसविक में 17 स्कूलों और कॉलेजों के माध्यम से उपलब्ध हैं। रटगर्स के दो मेडिकल स्कूल भी हैं, एक डेंटल स्कूल, और अन्य स्वास्थ्य संबंधी स्कूल। छात्रों को यहां असाधारण फैकल्टी का लाभ उठाने और अन्य छात्रों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।
  • स्कॉलरशिप: विश्वविद्यालय में ऐसी कई स्कॉलरशिप योजनाएं हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर और कुछ काबिल छात्रों को फाइनेंशियल सुविधाएं प्रदान करती हैं। इनमें Rutgers University Merit Based Scholarship, Full Bright Nehru Scholarship, American University Emerging Global Leader Scholarship आदि प्रमुख हैं।
रटगर्स यूनिवर्सिटी
Source: YouTube

रटगर्स यूनिवर्सिटी रैंकिंग

रटगर्स यूनिवर्सिटी की रैंकिंग इस प्रकार हैं–

न्यू जर्सी पब्लिक यूनिवर्सिटी 2022#1
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023=267
THE (टाइम्स हायर एजुकेशन) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022#190
US न्यूज & वर्ल्ड रिपोर्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022#130
US न्यूज & वर्ल्ड रिपोर्ट ग्लोबल नेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022#63

रटगर्स यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर

न्यू जर्सी में रटगर्स विश्वविद्यालय के मौजूदा तीन कैंपस के कारण, बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय में शामिल हैं। विश्वविद्यालय की एक्सेप्टेंस रेट 61.2% है। यह दुनिया के एकमात्र विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसमें शिक्षार्थियों (learners) के सभी आयु समूहों के लिए कोर्सेस उपलब्ध हैं।  दुनिया भर में COVID-19 संसाधन उपलब्ध कराने में रटगर्स विश्वविद्यालय के  छात्रों के अविश्वसनीय योगदान को स्पष्ट रूप से देखा गया है। 

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

रटगर्स यूनिवर्सिटी महत्वपूर्ण तिथियाँ

रटगर्स यूनिवर्सिटी में प्रवेश संबंधी कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ नीचे दी गई हैं–

आवेदन का प्रकारडेडलाइनडिसिशन डेटकैंडिडेट रेस्पॉन्ड डेट
फर्स्ट ईयर एंड ट्रांसफर स्टूडेंट्स (स्प्रिंग 2023)1 अक्टूबर 20221 दिसंबर 20227 दिसंबर 2022
फर्स्ट ईयर, अर्ली एक्शन (फॉल 2023)1 नवंबर 202231 जनवरी 20231 मई 2023
फर्स्ट ईयर, रेगुलर डिसिशन (फॉल 2023)1 दिसंबर 202228 फ़रवरी 20231 मई 2023

रटगर्स यूनिवर्सिटी में फीस

रटगर्स विश्वविद्यालय के लिए ट्यूशन फीस इस प्रकार है–

कार्यक्रमऔसत वार्षिक शिक्षण शुल्क (USD)
अंडरग्रेजुएट28,000-33,600 (₹21.26-25.51 लाख)
पोस्टग्रेजुएट20,000-50,000 (₹15.18-37.97 लाख)

रटगर्स यूनिवर्सिटी के टॉप कोर्सेस

रटगर्स यूनिवर्सिटी के कुछ टॉप कोर्सेस और उनकी वार्षिक ट्यूशन फीस की सूची नीचे दी गई है–

कोर्सअवधिवार्षिक ट्यूशन फीस (USD)
Bachelor of Engineering (BE)4 साल27,600–32,000 (₹21-25 लाख)
Bachelor of Technology (BTech)4 साल27,600–$32,000 (₹21-25 लाख)
Bachelor of Business Administration(BBA)4 साल28,200–$31,500 (₹21.45-24 लाख)
Master of Business Administration (MBA)21 महीने46,500 (₹35.40 लाख)
Post Graduate Diploma in Management (PGDM)21 महीने46,000 (₹35 लाख)
Master Of Science (MS)12–18 महीने28,900–35,500 (₹22–27 लाख)
Master in Management (MIM) 1 साल30,000 (₹22.7 लाख)

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

अमेरिका में रहने की लागत

अमेरिका में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकारराशि (USD/सालाना)
ट्यूशन फीस28,000-55,000 (INR 20.65-40.55 लाख)
एकोमोडेशन और इंटरनेट6,000-14,000 (INR 4.42-10.32 लाख)
बुक्स और स्टेशनरी500-800 (INR 36,000-58,000)
फूड और आउटिंग 2,500 (INR 1.84 लाख) 
सीजनल कपड़े 500 (INR 36,000) 
अन्य खर्चे1,000 (INR 73,000)
मेडिकल खर्चे400 (INR 29,000) 

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

रटगर्स यूनिवर्सिटी में प्रवेश योग्यता

रटगर्स यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कुछ सामान्य योग्यता इस प्रकार हैं:

बैचलर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता

  • बैचलर डिग्री कोर्स के लिए आवेदक को 12वीं में प्रथम श्रेणी (60-80%) अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • कुछ विशिष्ट बैचलर कोर्स के लिए आवेदक से SAT या ACT स्कोर की मांग की जाती है।
    • SAT– 1290 से1390
    • ACT– 29 से 34
  • यदि ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो स्टूडेंट को उसका एक ऑफिशियल ट्रांसलेशन भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE, Duolingo, TOEFL, IELTS आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।

मास्टर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता

  • मास्टर डिग्री कोर्स के लिए के लिए सभी आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। बैचलर डिग्री में  प्रथम या उच्च द्वितीय श्रेणी (2.1) या कम से कम 3.0 (या अंतरराष्ट्रीय समकक्ष) GPA अंक होने चाहिए।
  • इन पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए GMAT या GRE स्कोर की जरूरत होती है।
    • GMAT– 642
    • GRE- रटगर्स में कोई यूनिवर्सिटी वाइड न्यूनतम GRE स्कोर नहीं है।  कुछ कोर्सेस के लिए उच्च वर्बल GRE स्कोर को महत्व दिया जाता है और कुछ में उच्च क्वांटिटेटिव स्कोर को। आपके कोर्स में विशिष्ट GRE सब्जेक्ट टेस्ट रिक्वायरमेंट्स भी हो सकती हैं या GRE के स्थान पर GMAT स्कोर भी स्वीकार किया जा सकता है।
  • MBA और कुछ अन्य विशिष्ट मास्टर्स कार्यक्रम के लिए आवेदकों के पास कम से कम 49 महीने के फुल टाइम कार्य अनुभव की मांग की जाती है।
  • यदि ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो उसका एक आधिकारिक अनुवाद भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE, Duolingo, TOEFL, IELTS आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

इंग्लिश लैंग्वेज रिक्वायरमेंट्स

टेस्टस्कोर
TOEFL IBT79
TOEFL ITP550
IELTS6.5
IELTS indicator6.5
मिशिगन अंग्रेजी टेस्ट (MET)56
डुओलिंगो अंग्रेजी टेस्ट105 ^
पियर्सन PTE53
कैम्ब्रिज असेसमेंट टेस्टB2

रटगर्स यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

रटगर्स यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले रटगर्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा के अंक, SOP, LOR, CV/Resume के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क $70 (₹ 5,315) का भुगतान करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

रटगर्स यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप योजनाएं

रटगर्स यूनिवर्सिटी में ऐसे कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम उपलब्ध हैं, जो जरूरतमंद और काबिल छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। रटगर्स यूनिवर्सिटी के कुछ टॉप स्कॉलरशिप प्रोग्राम की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

स्कॉलरशिपराशि (USD)
Narotam Sekhsaria Scholarship26,530 (₹20 लाख)
Hani Jeini Scholarship1000 (₹75,530)
Harvey Fellowship16,000 (₹12.07 लाख)
Inlaks Scholarship10,000 (₹ 75.46 लाख)
Rutgers University Merit Based Scholarship10,000 (₹ 75.46 लाख)
Full Bright Nehru Scholarshipयह फेलोशिप अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए लागू है जो यूएस में मास्टर या पीएचडी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर रहे हैं और यूएस दिशानिर्देशों, विमान किराया और रहने की लागत के अनुसार शिक्षण शुल्क, दुर्घटना और बीमारी कवरेज को कवर करती हैं।
American University Emerging Global Leader Scholarshipयह स्कॉलरशिप ट्यूशन फीस, कमरे और बोर्ड जैसे सभी बिल योग्य खर्चों को कवर करती है।
The Indian Trust Fellowship10,000 (₹ 7.54 लाख)
Hubert Humphrey Fellowship Programइस स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस, मंथली मेंटेनेंस एलोवेंस, रहने का खर्च, विमान किराया, प्रोफेशनल खर्च शामिल हैं।

टॉप रिक्रूटर्स

रटगर्स यूनिवर्सिटी से पढ़कर छात्रों को नीचे दिए गए टॉप रिक्रूटर्स हायर करते हैं-

  • Amazon
  • RWJBarnabas Health
  • Memorial Sloan Kettering Cancer Center
  • Bank of America Merrill Lynch

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

कुछ लोकप्रिय उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
पॉल वेस्लीअभिनेता
जेम्स गंडोल्फिनीअभिनेता
मिल्टन फ्राइडमैनअमेरिकी अर्थशास्त्री
ब्रैंडन फ्लिनअभिनेता
रॉय स्कीडरअभिनेता
माइक कोल्टरअभिनेता
फिलिप रोथउपन्यासकार
पॉल रॉबसनगायक, अभिनेता और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता
जिम वालवानोबास्केटबॉल खिलाड़ी
डेविड स्टर्नबिजनेसमैन और वकील

FAQs

रटगर्स यूनिवर्सिटी में आवश्यक IELTS स्कोर क्या है?

रटगर्स यूनिवर्सिटी में आवश्यक IELTS स्कोर 6.5 है।

रटगर्स विश्वविद्यालय किस लिए प्रसिद्ध है?

न्यू जर्सी के स्टेट यूनिवर्सिटी के रूप में रटगर्स, एक प्रमुख नेशनल पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। न्यू जर्सी के टॉप एकेडमिक हेल्थ केयर प्रोवाइडर (शैक्षणिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता) होने के नाते रटगर्स उच्चतम स्तरों पर लर्निंग, डिस्कवरी, इनोवेशन, सेवा और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के कारण प्रसिद्ध है।

क्या रटगर्स एक अच्छा विश्वविद्यालय है?

रटगर्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में एकमात्र विश्वविद्यालय हैं जो एक कॉलोनियल कॉलेज, लैंड–ग्रांट इंस्टीट्यूशन और एक प्रमुख राष्ट्रीय सार्वजनिक रिसर्च विश्वविद्यालय है। यह दुनिया के सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों में से एक है।

क्या रटगर्स में मास्टर्स के लिए आवश्यक GRE स्कोर क्या है?

रटगर्स में कोई यूनिवर्सिटी वाइड न्यूनतम GRE स्कोर नहीं है।  कुछ कोर्सेस के लिए उच्च वर्बल GRE स्कोर को महत्व दिया जाता है और कुछ में उच्च क्वांटिटेटिव स्कोर को। आपके कोर्स में विशिष्ट GRE सब्जेक्ट टेस्ट रिक्वायरमेंट्स भी हो सकती हैं या GRE के स्थान पर GMAT स्कोर भी स्वीकार किया जा सकता है।

यदि आप भी यूएसए के सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक, रटगर्स यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको एक उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*