ग्रीनविच विश्वविद्यालय क्यों है पढ़ाई के लिए बेस्ट?

2 minute read

ग्रीनविच विश्वविद्यालय लंदन में अपने ऐतिहासिक परिसरों और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। ग्रीनविच विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिए कई प्रकार के विभिन्न क्षेत्रों में कोर्सेज प्रदान करता है जैसे एकाउंटिंग, फाइनेंस, आर्किटेक्चर, साइंस, बिजनेस, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, आर्ट, इंग्लिश, सोशल साइंस आदि। ग्रीनविच विश्वविद्यालय में 19,000 से भी अधिक छात्र मौजूद है जिसमें से 7,000 अंतरराष्ट्रीय छात्र है। विश्वविद्यालय का यह आंकड़ा यह दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों की पसंद ग्रीनविच विश्वविद्यालय है। आज हम आपको इस ब्लॉग के जरिए ग्रीनविच विश्वविद्यालय से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान करेंगे। जिससे छात्रों को इस विश्वविद्यालय में आवेदन करने में आसानी हो।

यूनिवर्सिटी का नामग्रीनविच यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी टाइपपब्लिक
स्थापना का साल1890
छात्रों की संख्या35 हजार से अधिक 
इंटेक टाइपसेमेस्टर वाइज
प्रोग्रामफुल टाइम पार्ट टाइम और ऑनलाइन
स्वीकृत परीक्षाIELTS 

ग्रीनविच विश्वविद्यालय क्यों चुनें?

छात्रों की पसंद ग्रीनविच विश्वविद्यालय क्यों है और अन्य छात्रों को ग्रीनविच विश्वविद्यालय का चुनाव क्यों करना चाहिए? इससे जुड़ी कुछ बातें नीचे बताई गई हैं-

  • ग्रीनविच विश्वविद्यालय अध्ययन के विभिन्न स्तरों पर 250 से अधिक कार्यक्रम प्रदान करता है। विश्वविद्यालय अपने तीन परिसरों के माध्यम से अध्ययन के ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड प्रदान करता है। आज के समय में छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड में पढ़ाई बहुत ही लाभकारी है।
  • ग्रीनविच विश्वविद्यालय ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए GBP 5,000 (INR 5 लाख) तक की योग्यता-आधारित और आवश्यकता-आधारित छात्रवृत्ति प्रदान करता है। 
  • विश्वविद्यालय के 90% बैचलर्स के छात्र पढ़ाई पूरी होने के छह महीने के भीतर किसी नौकरी के लिए चुन लिए जाते हैं। ग्रेजुएट छात्र प्रति वर्ष GBP 81,000 (INR 81 लाख) तक का औसत वेतन प्राप्त करते है। 
  • विश्वविद्यालय IBM, HP, Bank of England, FTI Consulting आदि सहित शीर्ष कंपनियों में अपने आवेदकों के लिए प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करता है। 

ग्रीनविच विश्वविद्यालय की रैंकिंग

ग्रीनविच विश्वविद्यालय की रैंकिंग कुछ इस प्रकार है:

  • द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार ग्लोबल रैंकिंग में ग्रीनविच विश्वविद्यालय को 601वें स्थान पर रखा गया है।
  • द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार यूके में ग्रीनविच विश्वविद्यालय को 32वें स्थान पर रखा गया है।
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार ग्लोबल रैंकिंग में ग्रीनविच विश्वविद्यालय को 751वें स्थान पर रखा गया है।
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार यूके में ग्रीनविच विश्वविद्यालय को 52वें स्थान पर रखा गया है।

ग्रीनविच विश्वविद्यालय में स्वीकृति दर

ग्रीनविच विश्वविद्यालय
Source – Pinterest

विश्वविद्यालय 64% की स्वीकृति दर प्रदर्शित करता है। 64% स्वीकृति दर विश्वविद्यालय में प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है। इसका अर्थ यह है कि इस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना आसान बात नहीं है। उत्तम अकादमिक योग्यता वाले छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए जल्दी से चुने जाने का मौका मिलता है। इसीलिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपनी उच्च योग्यता और दस्तावेज जमा करने चाहिए, जिससे उन्हें एडमिशन की प्रक्रिया में लाभ मिले।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

ग्रीनविच विश्वविद्यालय आवश्यक तिथियां

प्रोग्रामआवेदन डेडलाइन
MBA International Businessऑटम टर्म डेट शुरू: 12 दिसंबर 2022
स्प्रिंग टर्म डेट शुरू: 3 अप्रैल 2023
इंटरनेशनल हार्डशिप फंड डेडलाइन: 31 जुलाई 2022
ग्रीनविच पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप डेडलाइन: 1 मई 2022
MS Engineering Managementऑटम टर्म डेट शुरू: 12 दिसंबर 2022
स्प्रिंग टर्म डेट शुरू: 3 अप्रैल 2023
इंटरनेशनल हार्डशिप फंड डेडलाइन: 31 जुलाई 2022
ग्रीनविच पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप डेडलाइन: 1 मई 2022
MS Computer Scienceऑटम टर्म डेट शुरू: 12 दिसंबर 2022
स्प्रिंग टर्म डेट शुरू: 3 अप्रैल 2023
इंटरनेशनल हार्डशिप फंड डेडलाइन: 31 जुलाई 2022
ग्रीनविच पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप डेडलाइन: 1 मई 2022
MS Computer Science – Network Engineeringऑटम टर्म डेट शुरू: 12 दिसंबर 2022
स्प्रिंग टर्म डेट शुरू: 3 अप्रैल 2023
इंटरनेशनल हार्डशिप फंड डेडलाइन: 31 जुलाई 2022
ग्रीनविच पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप डेडलाइन: 1 मई 2022
MS Big Data and Business Intelligenceऑटम टर्म डेट शुरू: 12 दिसंबर 2022
स्प्रिंग टर्म डेट शुरू: 3 अप्रैल 2023
इंटरनेशनल हार्डशिप फंड डेडलाइन: 31 जुलाई 2022
ग्रीनविच पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप डेडलाइन: 1 मई 2022
MS Computer Forensics and Cyber Securityऑटम टर्म डेट शुरू: 12 दिसंबर 2022
स्प्रिंग टर्म डेट शुरू: 3 अप्रैल 2023
इंटरनेशनल हार्डशिप फंड डेडलाइन: 31 जुलाई 2022
ग्रीनविच पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप डेडलाइन: 1 मई 2022

ग्रीनविच विश्वविद्यालय के टॉप कोर्सेज

ग्रीनविच विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले कुछ कोर्सेज नीचे दिए गए हैं-

कोर्सेजपहले वर्ष का शुल्क (GBP)
Master of Business Administration [M.B.A] International Business18,579 (INR 18.57 लाख)
Master of Science [M.Sc] Engineering Management14,966 (INR 14.96 लाख)
Master of Science [M.Sc] Computer Science14,966 (INR 14.96 लाख)
Master of Science [M.Sc] Big Data and Business Intelligence14,966 (INR 14.96 लाख)
Bachelor of Science [B.Sc] Computer Science12,857 (INR 12.75 लाख)
Bachelor of Arts [B.A] Architecture11,387 (INR 11.38 लाख)
Bachelor Cybernetics14,645 (INR 14.64 लाख)
M.Phil Business and Research17,051 (INR 17.05 लाख)
M.A Logistics and Supply Chain Management17,051 (INR 17.05 लाख)
M.Sc in Finance and Investment18,000 (INR 18 लाख)

आप AI Course Finder की सहायता से विदेश में पढ़ाई करने के लिए विभिन्न कोर्स और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

ग्रीनविच विश्वविद्यालय के लिए योग्यता

ग्रीनविच विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-

अंडरग्रेजुएशन कोर्स के लिए 

  • उम्मीदवारों को ग्रेड 12 में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • अंग्रेजी विषय में उम्मीदवारों को न्यूनतम 70% अंक 12वी में प्राप्त होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTS,TOEFL के अंक होने चाहिए।

पीजी कोर्स के लिए

  • उम्मीदवारों को 4 साल का बैचलर डिग्री न्यूनतम 55% अंक के साथ पूरा करना चाहिए।
  • अगर उम्मीदवार शीर्ष यूनिवर्सिटी जैसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता के यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री प्राप्त करते हैं तो, उन्हें बैचलर्स की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • 12वी में अंग्रेजी विषय में उम्मीदवारों को 70% अंक प्राप्त होने चाहिए।  
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTS,TOEFL के अंक भी होने चाहिए।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

ग्रीनविच विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। आवेदक के स्वास्थ्य की जांच भी होती है। आवेदक के स्वस्थ होने पर आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ता है। आवेदक का आवेदन यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है वह नीचे बताई गई है-

  • आवेदक आवेदन करने के लिए अपना लॉगइन आईडी तैयार करें। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • वहां पर दिए गए निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने कोर्स का चुनाव करते हुए हां पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म जो आपके सामने खुला है उसमें पूछे गए सारे आवश्यक सूचना को भरें।
  • सारी सूचना भरने के बाद एप्लीकेशन पूरा हुआ पर क्लिक करें। आपके सामने अगला पेज खुलेगा जहां आपको सारे दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • दस्तावेजों को फॉर्म के साथ लगाते ही आपका एप्लीकेशन पूरा हो जाता है और आपको अब एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होता है और शुल्क जमा करना होता है।
ग्रीनविच विश्वविद्यालय
Source – Pinterest

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार वित्तीय सुविधा भी पा सकते हैं। Leverage Finance के साथ आप ऋण विशेषज्ञ से बात कर सर्वोत्तम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकेंगे। 

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने के लिए जो आवश्यक दस्तावेज है उसकी लिस्ट नीचे दी गई है –

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

पर्टिकुलरखर्च (GBP) 
रूम और बोर्ड9,000 (INR 9 लाख)/सालाना
ट्रांसपोर्टेशन500 (INR 50,000)/सालाना
बुक और सप्लाई300 (INR 30,000)/सालाना

विदेश में अपनी पढ़ाई के लिए रहने पर लगने वाले खर्च के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

ग्रीनविच विश्वविद्यालय में छात्रवृत्तियां

ग्रीनविच विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों को छात्रवृत्ति और बर्सरी प्रदान करता है। विश्वविद्यालय या तो योग्यता-आधारित (खेल और अकादमिक) या आवश्यकता-आधारित छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं। पुरस्कार के प्रकार के आधार पर स्कॉलरशिप और बर्सरी की राशि सालाना GBP 700-3,000 (INR 70,000-3 लाख) तक होती है। कुछ छात्रवृत्ति के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • David Fussey Choral Exhibition Bursary
  • Ann Packer Sports Scholarship
  • Alumni Postgraduate Award
  • International Scholarships Award

ग्रीनविच विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट्स 

यूनिवर्सिटी, इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने वाले छात्रों की मदद के लिए करियर मेंटरशिप स्कीम, नेटवर्किंग इवेंट्स के जरिए करियर मेंटरशिप के साथ-साथ एम्प्लॉयबिलिटी वर्कशॉप का आयोजन करती है। सभी स्नातक छात्रों को वास्तविक समय में व्यावहारिक ज्ञान और करियर को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए वैश्विक संगठनों में भुगतान और अवैतनिक इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाते हैं। कुछ कंपनियां जो ग्रीनविच यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को रिक्रूट करती है-

  • Grant Thornton 
  • ABN Amro Bank 
  • GSK Pharma 
  • HeadStrong 
  • HSBC 
  • Atkin Global 
  • Price water house Coopers 
  • JP Morgan Chase

डिग्री के अनुसार सैलेरी

ग्रीनविच विश्वविद्यालय में डिग्री के अनुसार सैलेरी नीचे दी गई है-

डिग्रीऔसत आय (GBP/सालाना)
बैचलर्स65 -70 हजार (INR 65-70 लाख)
एग्जीक्यूटिव MBA70-75 हजार (INR 70-75 लाख)
साइंस में बैचलर45-50 हजार (INR 45-50 लाख)
साइंस में मास्टर45-50 हजार (INR 45-50 लाख)

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

ग्रीनविच विश्वविद्यालय के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
जॉन बोयेगाअभिनेता
क्रिस्टीन मैकवीगायक
अबी अहमदराजनेता
नताशा बेडिंगफील्डगायक
चार्ल्स के. काओसइंजीनियर
क्लेयर फॉक्सपत्रकार
डेव रॉनट्रीसंगीतकार
JMEरैपर
एटियेन श्नाइडरराजनेता
ब्रायन जैक्सब्रिटिश जुडोका

FAQs

अगर मैं आवास गारंटी की शर्तों को पूरा नहीं करता तो क्या मैं आवेदन कर सकता हूं?

हां, आवास सेवा फुल टाइम छात्रों के आवेदनों पर विचार करेगी, जो एक सेमेस्टर में भाग ले रहे हैं, एक साथी कॉलेज में भाग ले रहे हैं या जो आवास गारंटी की समय सीमा के बाद आवेदन करते हैं। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको एक कमरा दिया जाएगा।

अगर मैंने गलत ऋण राशि का अनुरोध किया है तो मुझे क्या करना चाहिए?

ऑनलाइन छात्र वित्त इंग्लैंड खाते में लॉग इन करें और ‘अपने आवेदन में बदलाव करें’ का उपयोग करें। जहां यह संभव नहीं है, वहां कोई भी आवश्यक पुन: आवेदन या कोर्स परिवर्तन करने के लिए छात्र वित्त इंग्लैंड से संपर्क करें।

क्या आपके पास कोई संसाधन है जिसका उपयोग मैं बजट बनाने आदि के लिए कर सकता हूँ?

हाँ, हमारे पास उपयोगी संसाधन, सूचना और संवादात्मक उपकरण हैं जो आपके पैसे की योजना बनाने और उसे प्रबंधित करने में आपकी सहायता करते हैं।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको ग्रीनविच विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि आप भी ग्रीनविच विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं Leverage Edu के विशेषज्ञों से 1800 572 000 पर संपर्क करके आज ही 30 मिनट का मुफ्त सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*