एमएससी एग्रोनॉमी में कैसे बनाएं करियर?

1 minute read

एमएससी एग्रोनॉमी में एक 2-वर्षीय कोर्स है जिसे 4 सेमेस्टर में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने की अवधि तक चलता है। छात्रों को व्यापक तरीकों के माध्यम से जनता, किसानों और साथी वैज्ञानिकों के साथ डायलॉग करने के उचित तरीके सिखाए जाते हैं। सस्टेनेबल फार्मिंग प्रैक्टिसेज में सुधार के लिए नए तरीकों की आवश्यकता में वृद्धि के साथ, देश में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में डिसिप्लिन तेजी से लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। एमएससी एग्रोनॉमी के बारे में और अधिक जानकारियां पाने के लिए अंत तक पढ़ें।

कोर्स स्तरपोस्ट ग्रेजुएट
अवधि2 साल
परीक्षा प्रकारसेमेस्टर सिस्टम
पात्रतासाइंस में बैचलर्स या इक्विवेंट डिग्री 
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा 
औसत कोर्सेज शुल्कINR 6,000 से 1 लाख
औसत प्रारंभिक वेतनINR 1-6 लाख

एमएससी एग्रोनॉमी क्या है? 

एमएससी एग्रोनॉमी में उम्मीदवारों को कृषि उत्पादकता में सुधार के तरीकों पर ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कोर्स में जलवायु विज्ञान, जेनेटिक्स, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी और प्लांट ब्रीडिंग आदि के बारे में रिसर्च करने को मिलता है। इस कोर्स में माइक्रो इकोनामिक थ्योरी एंड एप्लीकेशन, माइक्रो-इकोनोमिक्स और पॉलिसी, एग्रीकल्चरल प्रोडक्शन इकोनॉमिक्स आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

एमएससी एग्रोनॉमी क्यों करें? 

एमएससी एग्रोनॉमी क्यों करें इनके कुछ कारण नीचे दी गई है-

  • यह कोर्स एग्रीकल्चरल साइंस, एनिमल हसबेंड्री, फॉरेस्ट्री साइंस, प्लांट जेनेटिक्स, मेटियोरोलॉजी, फाइटोपैथोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैव रसायन और हाइड्रोलिक्स आदि के बारे अधिक जानने में मदद करता है।
  • एमएससी एग्रोनॉमी करने के बाद ग्रेजुएट्स को एग्रिकल्चर, फॉरेस्ट्री और पशुपालन के साथ-साथ लैंडस्केप और ऑर्नेमेंटल ग्रेडनिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने को मिलता है।
  • फसलों के आर्थिक पहलुओं और पर्यावरणीय प्रभाव का इवेल्यूएशन करने के बारे में आपकी रुचि है तो यह कोर्स आपके लिए है।
  • आप इस कोर्स के जरिए विभिन्न कार्यों जैसे फसल सुधार और उत्पादन में वृद्धि के लिए योजना तैयार करना और मैनेजमेंट करना, कृषि भूमि और वनों के लिए भूमि विकास प्रोजेक्ट्स का डिजाइन और हार्मोनी  करना, पादप उपचार और हरित अंतरिक्ष मैनेजमेंट आदि के बारे में सीखते हैं।

एमएससी एग्रोनॉमी के लिए स्किल्स

एमएससी एग्रोनॉमी के कुछ स्किल्स नीचे दी गई है-

  • टेक्नोलॉजी स्किल्स 
  • एग्री- फूड चेन प्रोसेसेस की नॉलेज
  • ऑर्गनाइजेशन एंड प्लानिंग कैपेबिलिटीज 
  • मैनेजमेंट स्किल्स
  • टीम वर्क 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी सेक्टर की समझ
  • लेबोरेटरी टेस्टिंग इक्विपमेंट की नॉलेज

एमएससी एग्रोनॉमी सिलेबस

एमएससी एग्रोनॉमी के सिलेबस कुछ इस प्रकार है:

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
माइक्रो इकोनॉमिक्स थ्योरी एंड एप्लीकेशनएग्रीकल्चरल मार्केटिंग एंड प्राइस एनालिसिस 
मैक्रो-इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च मेथाडोलॉजी फार सोशल साइंसेज 
एग्रीकल्चरल प्रोडक्शन इकोनॉमिक्सइकोनोमेट्रिक्स 
इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स 
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
एग्रीकल्चरल फाइनेंस इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट मास्टर्स सेमिनार 
एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट एंड पॉलिसीज कंप्रीहेंसिव 
मास्टर्स रिसर्च  

आप AI Course Finder की मदद से भी अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपनी पसंद के कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

एमएससी एग्रोनॉमी के टॉप यूनिवर्सिटी इस प्रकार है:

भारत का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर UniConnect जहां आपको घर बैठे ही मिलेगा टॉप विश्वविद्यालयों के रिप्रेजेंटेटिव्स से मिलने का मौका। अभी रजिस्टर करें।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

एमएससी एग्रोनॉमी भारत के टॉप यूनिवर्सिटी है जो नीचे दी गई है-

  • AISECT यूनिवर्सिटी, रायसेन 
  • इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट,इलाहाबाद
  • महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, संता 
  • राजेंद्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पूसा 
  • तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकत्ता, कोलकाता 

योग्यता

एमएससी एग्रोनॉमी के लिए सामान्य योग्यता मानदंड नीचे दिया गया है-

  • एमएससी एग्रोनॉमी के लिए जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है।
  • विदेश में MSc की पढ़ाई करने के लिए आपके पास GRE अंक होने चाहिए। 
  • विदेश में कुछ यूनिवर्सिटीज द्वारा मास्टर्स डिग्री के लिए 1-2 साल के वर्क एक्सपीरियंस की भी मांग की जाती है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, के अंक ज़रूरी हैं। 

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रकिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

आकर्षक SOP और LOR में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

एमएससी एग्रोनॉमी के लिए कुछ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करती है, उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-

  • AGRICET
  • ICAR AIEEA
  • MCAER PG CET
  • CUCET
  • SAT,/ACT
  • GRE

करियर स्कोप

एग्रोनॉमी में एमएससी पूरा करने के बाद, उम्मीदवार एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट, एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट, क्रॉप प्रोडक्शन स्पेशलिस्ट, क्रॉप साइंटिस्ट, लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट प्रोफेसर, रिसर्च फेलो, फार्म एसोसिएट, फार्म मैनेजर आदि के रूप में अपनी नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं। छात्र पीएचडी का विकल्प भी चुन सकते हैं। एमएससी एग्रोनॉमी ग्रेजुएट्स के लिए टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज निम्नलिखित हैं-

  • BISLERI 
  • BSNL 
  • CarDekho.Com 
  • CMC 
  • Collabera 
  • GODREJ 
  • HCL 
  • HDFC Bank
  • Hero Moto Corp 
  • Hyundai 
  • Indian Army 
  • kingfisher 
  • Luminous 
  • Mahindra Finance 
  • Maruti Suzuki 
  • Micromax 
  • The Times Of India 
  • TVS Motors 
  • UB Group 
  • Vodafone 
  • Wipro

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

एमएससी एग्रोनॉमी ग्रेजुएट्स के लिए टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी Payscale के अनुसार नीचे दी गई है-

जॉब प्रोफ़ाइल अनुमानित सालाना सैलरी 
एग्रोनॉमिस्ट INR 1.85-10 लाख 
रिसर्च एसोसिएट  (अनस्पेसिफाइड टाइप)INR 1.90-7.85 लाख
एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट INR 1.01-8.24 लाख
रिसर्चर, साइंटिफिक INR 2.97-2 लाख
फॉर्म मैनेजर INR 2.23-9.98 लाख
रिसर्च  एसोसिएट,  बायोटेक्नोलॉजी INR 1.97-6.65 लाख
प्लांट ब्रीडर INR 1.87-3 लाख

FAQs

एमएससी एग्रोनॉमी क्या है?

एमएससी एग्रोनॉमी में उम्मीदवारों को कृषि उत्पादकता में सुधार के तरीकों पर ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कोर्स में जलवायु विज्ञान, जेनेटिक्स, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी और प्लांट ब्रीडिंग आदि के बारे में रिसर्च करने को मिलता है।

एमएससी एग्रोनॉमी क्यों करें?

एमएससी एग्रोनॉमी क्यों करें इनके कुछ कारण नीचे दी गई है:
1. यह कोर्स एग्रीकल्चरल साइंस, एनिमल हसबेंड्री, फॉरेस्ट्री साइंस, प्लांट जेनेटिक्स, मेटियोरोलॉजी, फाइटोपैथोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैव रसायन और हाइड्रोलिक्स आदि के बारे अधिक जानने में मदद करता है।
2. एमएससी एग्रोनॉमी करने के बाद ग्रेजुएट्स को एग्रिकल्चर, फॉरेस्ट्री और पशुपालन के साथ-साथ लैंडस्केप और ऑर्नेमेंटल ग्रेडनिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने को मिलता है।
3. फसलों के आर्थिक पहलुओं और पर्यावरणीय प्रभाव का इवेल्यूएशन करने के बारे में आपकी रुचि है तो यह कोर्स आपके लिए है।

एमएससी एग्रोनॉमी के लिए स्किल्स क्या हैं?

एमएससी एग्रोनॉमी के कुछ स्किल्स नीचे दी गई है-

1. टेक्नोलॉजी स्किल्स 
2. एग्री- फूड चेन प्रोसेसेस की नॉलेज
3. ऑर्गनाइजेशन एंड प्लानिंग कैपेबिलिटीज 
4. मैनेजमेंट स्किल्स
5. टीम वर्क 
6. कम्युनिकेशन स्किल्स
7. एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी सेक्टर की समझ
8. लेबोरेटरी टेस्टिंग इक्विपमेंट की नॉलेज

उम्मीद है, एमएससी एग्रोनॉमी कैसे बनें यह आपको इस ब्लॉग में समझ आया होगा। यदि आप विदेश में एमएससी एग्रोनॉमी करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*