WHO in Hindi | क्या है विश्व स्वास्थ्य संगठन और इसके प्रमुख कार्य?

1 minute read
WHO in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते हैं, क्योंकि करंट अफेयर्स का उद्देश्य मनुष्य की समझ को विस्तार करना है। UPSC में प्री और मेंस एग्जाम के अलावा इंटरव्यू का भी महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए कैंडिडेट्स को रोजाना हो रहीं आसपास और देश-दुनिया की घटनाओं को समझना होगा। आज हम इस ब्लाॅग WHO in Hindi में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के बारे में जानेंगे, जिसे आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन क्या है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO in Hindi) को 1948 में स्थापित किया गया था। WHO यूनाइटेड नेशंस की एजेंसी है जो स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, दुनिया को सुरक्षित रखने और कमजोर लोगों की सेवा करने के लिए नेशंस, पार्टनर्स और लोगों को जोड़ती है, जिससे हर कोई हेल्थ का हाई लेवल पा सके।

यह भी पढ़ें- World Bank in Hindi | जानिये क्या है विश्व बैंक और इसका काम

WHO Full Form

WHO की फुल फाॅर्म World Health Organization (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन) है। विश्व स्वास्थ्य संगठन स्वास्थ्य के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है।

WHO in Hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO in Hindi) के प्रमुख कार्य क्या हैं?

WHO in Hindi के प्रमुख कार्य इस प्रकार बताए जा रहे हैंः

  • WHO हेल्थ कवरेज का विस्तार करने के वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व करता है।
  • डब्ल्यूएचओ देशों को महामारी, बीमारी के प्रकोप, प्राकृतिक आपदाओं और मानवीय संकटों सहित स्वास्थ्य आपात स्थितियों के लिए तैयारी करने, उनका पता लगाने, प्रतिक्रिया देने और उनसे उबरने में सहायता करने में एक आवश्यक भूमिका निभाता है। 
  • हेल्थ इमरजेंसी के प्रति विश्व की प्रतिक्रिया को निर्देशित और समन्वयित करते हैं। 
  • लोगों की देखभाल से लेकर बुढ़ापे तक स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देते हैं। 
  • ट्रिपल बिलियन लक्ष्य साइंस-आधारित नीतियों और कार्यक्रमों का उपयोग करके सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए दुनिया के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा तैयार करते हैं।
  • प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच।
  • उन दवाओं और स्वास्थ्य उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित करना, जिनकी लोगों को आवश्यकता है।
  • लोगों और समुदायों के लिए फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और सस्टनेबल फाइनेंशिंग का ध्यान देना। 
  • स्वास्थ्य कर्मियों के लिए वर्कफोर्स ट्रेनिंग और लेबर प्रोटेक्शन।
WHO in Hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन का इतिहास क्या है?

WHO in Hindi का इतिहास इस प्रकार दिया जा रहा हैः

  • 1945 में जब राजनयिक यूनाइटेड स्टेट के गठन के लिए मिले, तो जिन चीजों पर उन्होंने चर्चा की उनमें से एक वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की स्थापना थी। 
  • WHO का संविधान 7 अप्रैल 1948 को लागू हुआ था और इसे अब हम हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाते हैं।
  • 19 जून और 22 जुलाई 1946 के बीच न्यूयॉर्क शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था। 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के संविधान का मसौदा तैयार किया और अपनाया, जिस पर 22 जुलाई 1946 को संयुक्त राष्ट्र के 51 सदस्यों और 10 अन्य देशों के प्रतिनिधियों द्वारा साइन किए गए।
  • WHO के संविधान की प्रस्तावना और अनुच्छेद 69 में प्रावधान है कि WHO को संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी होनी चाहिए। 
  • पहली स्वास्थ्य सभा 24 जून 1948 को जिनेवा में 55 सदस्य देशों में से 53 देशों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ खुली। 

FAQs

विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

डॉ. पैट्रिक अमोथ।

विश्व का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संगठन कौन है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको WHO in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने व UPSC में पूछे जाने वाले क्वैश्चंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

1 comment