UPSC Form Ke Liye Documents in Hindi | UPSC एग्जाम के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या हैं?

1 minute read
UPSC Form Ke Liye Documents in Hindi

UPSC एग्जाम के लिए हर वर्ष शेड्यूल जारी होता है। आईएएस प्रीलिम्स को पास करने बाद मेंस देना होता है और इसके बाद इंटरव्यू होता है, लेकिन इस एग्जाम को देने से पहले कैंडिडेट्स को इसके फाॅर्म फिल करने के बारे में जानना चाहिए और फाॅर्म भरने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं डाक्यूमेंट्स। इसलिए इस ब्लाॅग UPSC Form Ke Liye Documents in Hindi में हम जानेंगे कि आवेदन फॉर्म भरते समय कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखें।

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
नोटिफिकेशन डेट1 फरवरी 2023
एप्लीकेशन की लाॅस्ट डेट21 फरवरी 2023
साल में कितनी बार एग्जाम होता हैसाल में एक बार एग्जाम होता है।
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा(21 से 32 साल) अलग-अलग निर्धारित है।
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर)
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 2023रविवार- 28 मई 2023
IAS एग्जाम- मेन्स 202315 सितंबर 2023 से।
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

UPSC क्या है?

UPSC भारत की केंद्रीय एजेंसी है जो सरकारी सेवाओं में भर्ती करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) जैसी परीक्षा आयोजित करती है। UPSC उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ रक्षा सेवाओं दोनों में भर्ती करती है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है।

UPSC का फाॅर्म भरने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? 

किसी भी एग्जाम में अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं। कई बार गवर्मेंट एग्जाम में अप्लाई करने का माध्यम ऑफलाइन होता है, लेकिन डाक्यूमेंट्स वहां भी भेजने होते हैं। अगर ऑनलाइन एप्लीकेशन फाॅर्म फिल कर रहे हैं तो डाक्यूमेंट्स स्कैन करने होते हैं और कंप्यूटर से अपलोड करने होते हैं। यूपीएससी का फाॅर्म भरने के लिए 2 स्टेप्स होते हैं और इसके लिए काफी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, यहां हम UPSC Form Ke Liye Documents in Hindi डिटेल में जानेंगे।

UPSC प्रीलिम्स के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग-1 और भाग-2 रजिस्ट्रेशन शामिल है, UPSC Form Ke Liye Documents in Hindi में प्रीलिम्स के लिए डाक्यूमेंट्स इस प्रकार हैंः

  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • पर्सनल और एकेडमिक डिटेल
  • कैंडिडेट की स्कैन फोटो
  • कैंडिडेट का स्कैन साइन
  • ऐज प्रूफ के लिए 8वीं, 10वीं या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र।
  • 10वीं, 12वी की मार्कशीट और यूनिवर्सिटी द्वारा दिया गया डिग्री प्रमाण पत्र।
  • सरकार द्वारा जारी फोटो-आईडी कार्ड- वोटर कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई फोटो पहचान पत्र में से।
  • फीस सबमिट करने के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि।

UPSC मेंस के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

यूपीएससी प्री एग्जाम पास करने के बाद मेंस के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी होता है और मेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में UPSC Form Ke Liye Documents in Hindi की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • ऐज प्रूफ- 8वीं, 10वीं या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र।
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट- 10वीं, 12वी की मार्कशीट और यूनिवर्सिटी द्वारा दिया गया डिग्री प्रमाण पत्र।
  • EWS सर्टिफिकेट- अगर कैंडिडेट्स EWS कैटेगरी में आता है तो उसे इसका सर्टिफिकेट देना होगा। 
  • OBC/SC/ST सर्टिफिकेट या कैरेक्टर सर्टिफिकेट: जिला स्तर से जारी होने वाला सर्टिफिकेट।
  • हैंडिकैप्ड सर्टिफिकेट- सेंट्रल या स्टेट गवर्मेंट द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट।

UPSC इंटरव्यू के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

यूपीएससी प्री और मेंस एग्जाम क्लियर होने के बाद इंटरव्यू होता है और इंटरव्यू के समय भी कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। UPSC Form Ke Liye Documents in Hindi में इंटरव्यू के लिए डाक्यूमेंट्स इस प्रकार हैंः

  • मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट- नाम और डेट ऑफ बर्थ के लिए।
  • डिग्री सर्टिफिकेट- एकेडमिक क्वालीफिकेशन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया डिग्री सर्टिफिकेट। यदि यूनिवर्सिटी ने डिग्री प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है तो कैंडिडेट्स को मार्कशीट ले जानी होती है। 
  • ई-समन सर्टिफिकेट
  • सरकार द्वारा जारी फोटो-आईडी कार्ड- वोटर कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई फोटो पहचान पत्र में से।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो।

SC/ST कैंडिडेट्स के लिए अतिरिक्त डाक्यूमेंट्स-

  • कास्ट सर्टिफिकेट- मूल और फोटो कॉपी।
  • टीए फॉर्म– यात्रा का प्रमाण।

UPSC में PH कैटेगरी के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

UPSC Form Ke Liye Documents in Hindi में PH यानी फिजिकल हैंडीकैप्ड कैटेगरी के लिए डाक्यूमेंट्स इस प्रकार हैंः

  • हैंडिकैप्ड सर्टिफिकेट- ओरिजिनल और फोटोकॉपी। PH-I कैटेगरी के लिए DWE सर्टिफिकेट भी जरूरी होता है। DWE डोमिनेंट राइटिंग एक्स्ट्रीमिटी सर्टिफिकेट है।
  • ऐज में छूट का सर्टिफिकेट
  • डिग्री या उच्च शिक्षा सर्टिफिकेट या मार्कशीट (ओरिजिनल और फोटो कॉपी)।
  • टीए फॉर्म- यात्रा का प्रमाण।

UPSC में मेडिकल टेस्ट के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

UPSC का एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट्स को फिजिकली और मेंटली फिट रहना आवश्यक है। यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में मेडिकल टेस्ट के समय इन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रखेंः

  • 8 से 10 पासपोर्ट साइज फोटो।
  • ऐज प्रूफ के लिए 8वीं, 10वीं या स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट।
  • 10वीं, 12वी की मार्कशीट और यूनिवर्सिटी द्वारा दिया गया डिग्री प्रमाण पत्र।
  • सरकार द्वारा जारी फोटो-आईडी कार्ड- वोटर कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई फोटो पहचान पत्र में से।
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • स्वस्थ आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना जरूरी है, जबकि कमजोर आंखों का विजन 6/12 या 6/9 होना आवश्यक है, इसलिए गवर्मेंट हाॅस्पिटल से जारी किया सर्टिफिकेट कैंडिडेट के पास होना जरूरी है।

यूपीएससी का फॉर्म भरने की फीस क्या है?

UPSC Form Ke Liye Documents in Hindi जानने के साथ ही कैंडिडेट्स को यह जानना जरूरी है कि यूपीएससी का फाॅर्म फिल करने के लिए कितना फीस सबमिट करनी होती है, क्योंकि कैटेगरी के हिसाब से तय की गई हैः

  • जनरल/OBC/EWS के लिए INR 100 है।
  • SC/ST/पूर्व सैनिक/PWD और महिलाओं के लिए फीस में छूट दी गई है।
  • फीस सबमिट करने के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि।

सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
जानिये UPSC गवर्नेंस सिलेबस की संपूर्ण जानकारी और एग्जाम पैटर्नजानिए UPSC आर्ट्स एंड कल्चर सिलेबस की संपूर्ण जानकारी और एग्जाम पैटर्न

FAQs

यूपीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है?

यूपीएससी की फुल फॉर्म (संघ लोक सेवा आयोग) और इंग्लिश में Union Public Service Commission है।

यूपीएससी मेंस में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी IAS मेन्स एग्जाम में 9 पेपर होते हैं।

यूपीएससी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में क्या होता है?

यूपीएससी में डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन का मतलब है कि कैंडिडेट द्वारा दी जानकारी या डाॅक्यूमेंट सही है।

UPSC मेंस में कितने वैकल्पिक विषय होते हैं?

यूपीएससी मेंस में 26 ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको UPSC Form Ke Liye Documents in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको UPSC परीक्षा फाॅर्म फिल करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

4 comments
    1. नंदनी जी, UPSC का फॉर्म 14 फ़रवरी 2024 को जारी किया जाएगा।

    1. पूजा जी आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बनी रहें।

    1. नंदनी जी, UPSC का फॉर्म 14 फ़रवरी 2024 को जारी किया जाएगा।

    1. पूजा जी आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बनी रहें।