UPSC 2024: एनडीए 1 का रिज़ल्ट इस तारीख तक संभव, जानें कैसे करें रिज़ल्ट डाउनलोड 

1 minute read
UPSC 2024 NDA 1 ka result iss tarikh tak sambhav

यूपीएससी के द्वारा 21 अप्रैल 2024 के दिन नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA) 1 की परीक्षा आयोजित की गई थी। यूपीएससी एनडीए परीक्षा के द्वारा भारतीय सेना, जल सेना और वायुसेना, तीनों सेनाओं एक लिए अधिकारी पद पर भर्तियां करता है। एनडीए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह लिखित परीक्षा होती है। एक अनुमान के अनुसार यूपीएससी जल्द ही एनडीए 1 परीक्षा 2024 का रिज़ल्ट जारी कर सकता है।  

मई के तीसरे सप्ताह में एनडीए का रिज़ल्ट जारी कर सकता है यूपीएससी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यूपीएससी एनडीए 1 एग्जाम 2024 का रिज़ल्ट मई के तीसरे महीने में जारी किया जा सकता है। यूपीएससी के पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो एनडीए 1 का रिज़ल्ट हर साल परीक्षा के लगभग 1 महीने बाद ही जारी कर दिया जाता है। एनडीए 1, 2024 की परीक्षा 20 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई थी। इस कारण से इसके रिज़ल्ट के 20 मई के आसपास जारी किए जाने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि यूपीएससी की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

यह भी पढ़ें : यूपीएससी ने जारी किया वर्ष 2025 के लिए सिविल सर्विसेस एग्जाम का कैलेंडर, जानें डिटेल्स 

ऐसे करें यूपीएससी एनडीए 1 का रिज़ल्ट डाउनलोड 

यहाँ यूपीएससी एनडीए 1 की परीक्षा का रिज़ल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं : 

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 
  • अब होमपेज पर जाकर What’s New section पर क्लिक करें।  
  • अब Written Result National Defence Services-I Examination 2024 के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब एनडीए 1 2024 की लिखित परीक्षा का रिज़ल्ट आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।  
  • कैंडिडेट्स चाहे तो भविष्य के लिए रिज़ल्ट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं। 

एनडीए 1 के रिज़ल्ट के बाद क्या करें? 

एनडीए 1 का रिज़ल्ट आने के बाद, एनडीए 1 की लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यूपीएससी एनडीए 1 की परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स रिज़ल्ट जारी किए जाने के 20 दिनों के अंदर ही यूपीएससी के हेडक्वार्टर में अपने ओरिजिनल एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स जमा कर करवा दें। 

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।  

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*