UPSC All Post List: जानिए यूपीएससी पोस्ट लिस्ट क्या है और उनके विभाग

2 minute read
UPSC All Post List in Hindi

सिविल सेवा अधिकारी बनकर देश सेवा करने का सपना देख रहे हैं कैंडिडेट्स को यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करना होता है। यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स को किस पोस्ट जाॅब मिलती हैं और आईएएस अधिकारी बनने के अलावा किन विभागों में जाॅब्स पा सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए, इसलिए इस ब्लाॅग में आप UPSC All Post List in Hindi और उनके विभाग के बारे जानेंगे।

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
साल में कितनी बार एग्जाम होता हैसाल में एक बार एग्जाम होता है।
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा(21 से 32 साल) अलग-अलग निर्धारित है।
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर)
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 202416 जून 2024
IAS एग्जाम- मेन्स 202420 सितंबर 2023 से।
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

UPSC क्या है?

UPSC उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ रक्षा सेवाओं दोनों में भर्ती करती है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। IAS के लिए एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद रैंक के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होता है।

UPSC एग्जाम पास करने के बाद पोस्ट की लिस्ट क्या है?

यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के बाद आईएएस अधिकारी बनने के अलावा कई विभागों में हायर पोस्ट्स पर कैंडिडेट्स की पोस्टिंग की जाती है या रैंक के आधार पर उन्हें सेक्शन अलाॅट होते हैं। यूपीएससी के तहत मुख्य रूप से 3 पोस्ट मानी जाती हैं, लेकिन इसके अलावा भी काफी पोस्ट होती हैं, जिन पर कैंडिडेट्स की ज्वाइनिंग होती है। UPSC All Post List in Hindi इस प्रकार हैः

ग्रुप ‘ए’ सिविल सर्विसेज के तहत कुछ पोस्ट इस प्रकार हैंः

  • भारतीय रेवेन्यू सर्विस (Indian Revenue Service).
  • इंडियन डिफेन्स एकाउंट्स सर्विस (Indian Defence Accounts Service – IDAS)
  • इंडियन डिफेन्स एस्टेट्स सर्विस (Indian Defence Estates Service – IDES)
  • इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विस (Indian Information Service – IIS)
  • इंडियन ऑर्डनेन्स फैक्ट्रीज सर्विस (Indian Ordnance Factories Service – IOFS)
  • इंडियन कम्युनिकेशन फाइनेंस सर्विस (Indian Communication Finance Service – ICFS)
  • इंडियन पोस्टल सर्विस (Indian Postal Service – IPoS)
  • इंडियन रेलवे एकाउंट्स सर्विस (Indian Railway Accounts Service – IRAS)
  • इंडियन रेलवे पर्सनेल सर्विस (Indian Railway Personnel Service – IRPS)
  • इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (Indian Railway Traffic Service – IRTS)
  • इंडियन रेवेन्यू सर्विस (Indian Revenue Service – IRS)
  • इंडियन ट्रेड सर्विस (Indian Trade Service – ITS)
  • रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (Railway Protection Force – RPF)इंडियन फॉरेन सर्विस (Indian Foreign Service-IFS)
  • इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स सर्विस (Indian Audit and Accounts Service – IAAS)
  • इंडियन सिविल एकाउंट्स सर्विस (Indian Civil Accounts Service – ICAS)
  • इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (Indian Corporate Law Service – ICLS).

ग्रुप B सिविल सर्विसेज के तहत कुछ पोस्ट इस प्रकार हैंः

  • आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टरस सिविल सर्विस (Armed Forces Headquarters Civil Service)
  • पांडिचेरी सिविल सर्विस (Pondicherry Civil Service)
  • पांडिचेरी पुलिस सर्विस (Pondicherry Police Service)
  • DANIPS
  • DANICS.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस अधिकारी)

UPSC All Post List in Hindi में सबसे पहले इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा को शामिल किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा भारत सरकार और राज्य सरकारों की परमानेंट ब्रांच है। आईएएस कैडर सरकार की नीतियों को बनाने और लागू करने के लिए जिम्मेदार है। IAS भारत की एक अखिल भारतीय प्रशासनिक सिविल सेवा है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस अधिकारी)

UPSC All Post List in Hindi में दूसरे स्थान पर इंडियन पुलिस सर्विस यानी भारतीय पुलिस सेवा को शामिल किया गया है। यह सर्विस देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और अपने नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है। IPS और IAS एग्जाम यूपीएससी की ओर से कंडक्ट कराया जाता है और इसमें रैंक के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होता है। 

भारतीय वन सेवा (आईएफएस अधिकारी)

भारतीय वन सेवा में केंद्र सरकार के साथ सेवारत आईएफएस अधिकारियों का हायर पोस्ट वन महानिदेशक (DG) होता है। स्टेट गवर्मेंट के लिए काम कर रहे अधिकारियों का हायर पोस्ट प्रधान मुख्य वन संरक्षक है। भारतीय वन सेवा कैडर पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसमें पोस्टिंग के बाद कैंडिडेट्स को काफी डिपार्टमेंट्स में काम करने का मौका मिलता है।

UPSC के बाद पोस्ट्स की स्केल पे

UPSC All Post List in Hindi जानने के साथ ही यह जानना जरूरी है कि यूपीएससी इन पोस्ट की स्केल पे क्या रहती है। भारत में प्रति माह आईएएस अधिकारी का वेतन इस प्रकार हैः

जाॅब पोस्ट (IAS)सैलरी (INR)पे-स्केल 
आईएएस ऑफिसर56,100 रुपये से 2,50,000 तक प्रतिमाह।10
डीएम, संयुक्त सचिव78,800 तक रुपये प्रतिमाह।12
संभागीय आयुक्त1.45 लाख तक रुपये प्रतिमाह।14
अपर मुख्य सचिव2 लाख तक रुपये प्रतिमाह।16
मुख्य सचिव 2.25 लाख तक रुपये प्रतिमाह।17
कैबिनेट सचिव2.50 लाख तक रुपये प्रतिमाह।18

भारत में प्रतिमाह आईपीएस अधिकारियों का वेतन इस प्रकार हैः

जाॅब पोस्ट (IPS)सैलरी (INR) पे-स्केल 
पुलिस उपाधीक्षक56,100 तक रुपये प्रतिमाह।10
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.एस67,700 तक रुपये प्रतिमाह।12
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.एस.78,800 तक रुपये प्रतिमाह।12
पुलिस उपमहानिरीक्षक1,31,100 तक रुपये प्रतिमाह।14
पुलिस महानिरीक्षक1,44,200 तक रुपये प्रतिमाह।16
पुलिस महानिदेशक 2,05,400 तक रुपये प्रतिमाह।16
सीबीआई या आईबी के निदेशक/पुलिस महानिदेशक2,25,000 तक रुपये प्रतिमाह।17

UPSC के एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

UPSC का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

  • प्री परीक्षा (Prelims Exam)
  • मेन्स परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)
Source- Right Info Club

UPSC की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

UPSC की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Constitution Of India Chart – LAMINATEDVidya Chitr Prakashanयहां से खऱीदें
25 Years UPSC IAS/ IPS Prelims Topic-wise Solved Papers 1 & 2Disha Expertsयहां से खरीदें
Geography of IndiaMajid Husain यहां से खऱीदें
Static General KnowledgeA P Bhardwaj यहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude | UPSC | Civil Services Exam Atul Gargयहां से खरीदें
Geography of IndiaMajid Husain यहां से खऱीदें
Fundamentals of Essay and Answer Writing Paperback Anudeep Durishettyयहां से खऱीदें
29 Years UPSC IAS/ IPS Prelims (CSAT) Topic-wise Solved Papers 2 OnlineVerdanयहां से खरीदें
10 Practice Sets with Solved Papers UPSC CSATRudraksh Tripathi यहां से खऱीदें
Cracking The CSAT (Civil Services Aptitude Test) Paper2Aman Kumar Rudraksh Tripathiयहां से खरीदें
10 Practice Sets with Solved Papers UPSC CSATRudraksh Tripathi यहां से खऱीदें
Cracking The CSAT (Civil Services Aptitude Test) Paper2Aman Kumar Rudraksh Tripathiयहां से खरीदें
CSAT | For UPSC Civil Services ExamEdgar Thorpe Showick Thorpeयहां से खरीदें

UPSC एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

UPSC एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स इस प्रकार हैः

  • सिलेबस को समझें।
  • टाइम-टेबल बनाएं।
  • एग्जाम की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
  • बुक्स पढ़ें।
  • रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़ें।
  • एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें।
  • पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है ।
  • शाॅर्ट नोट्स तैयार करें।
  • अधिक से अधिक माॅक टेस्ट दीजिए
  • पढ़ने से ज्यादा लिखने पर फोकस करें।
  • बीते 10 वर्षों के क्वैश्चन पेपर्स देखें और उन्हें हल करें।
  • हर साल आने वाले बजट का एनालिसिस करें।
  • रणनीति और अध्ययन की सामग्री को इकट्ठा करें।

UPSC के लिए योग्यता क्या है?

UPSC के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो लास्ट एटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेनस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास आयु सीमा तक
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
जानिये UPSC गवर्नेंस सिलेबस की संपूर्ण जानकारी
और एग्जाम पैटर्न
जानिए UPSC आर्ट्स एंड कल्चर सिलेबस की संपूर्ण
जानकारी और एग्जाम पैटर्न

FAQs

यूपीएससी मेंस में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी IAS मेन्स एग्जाम में 9 पेपर होते हैं।

IAS की फुल फाॅर्म क्या है?

IAS की फुल फाॅर्म (Indian Administrative Service) इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज है।

यूपीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है?

यूपीएससी की फुल फॉर्म (संघ लोक सेवा आयोग) और इंग्लिश में Union Public Service Commission है।

UPSC मेंस में कितने वैकल्पिक विषय होते हैं?

यूपीएससी मेंस में 26 ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं।

IPS की फुल फॉर्म क्या होती है?

IPS की फुल फाॅर्म (Indian Police Service) इंडियन पुलिस सर्विस होती है। 

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको UPSC All Post List in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको UPSC परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment