यूके में मई इन्टेक में क्यों पढ़ें?

2 minute read
UK में May Intakes

अगर आपका यूके में पढ़ाई करने का प्लान है, तो आपको कई चीज़ें देखनी पड़ती हैं। उसमें सबसे पहला कदम होता है कि यूके की यूनिवर्सिटीज का एडमिशन इन्टेक, इसमें आपको देखना होता है यहाँ एडमिशन कब होता है और इसके लिए खुद को तैयार कैसे करें। यूके में एडमिशन के लिए कई इन्टेक आते हैं जिसमें से UK में May Intakes भी एक है। इस ब्लॉग में आप UK में May Intakes के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ज़रूर पढ़ें: UK में पढ़ाई के लिए Scholarships

यूके में पढ़ाई क्यों करें?

निम्नलिखित आपको UK में May Intakes में पढ़ाई क्यों करें, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है, जो इस प्रकार है:

  • बेहतरीन शिक्षा: यूके की यूनिवर्सिटीज क्वालिटी और बेहतरीन शिक्षा पर ज्यादा जोर देती हैं। जिससे बिज़नेस के क्षेत्र में आपकी नॉलेज और अनुभव में वृद्धि होती है।
  • इंडस्ट्री लिंक्स: UK में May Intakes करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यूनिवर्सिटी के इवेंट्स और लेक्चर्स, प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस में जाने का मौका मिलता है।

ज़रूर पढ़ें: UK Me Padhai ke Liye Best Courses

यूके में मई इन्टेक को क्यों चुनें?

UK में May intakes छात्रों में आमतौर पर कॉफी पसंद किया जाता है। इसके लिए प्राइमरी कारण यह है कि यूके में टॉप यूनिवर्सिटीज इस इन्टेक में भाग लेती हैं। मई इन्टेक को ही क्यों चुनें आइए जानते हैं नीचे दिए गए पाइंट्स के द्वारा।

  • इस इन्टेक के दौरान, कोर्स की तुलनात्मक रूप से पूरा करना अन्य इन्टेक से कम रहती है। ऐसे में आपके पास विश्वविद्यालय और अपनी पसंद के कोर्स में आने की अधिक संभावना है।
  • UK में May intakes के दौरान बैचेस का आकार छोटा रहता है। इसका मतलब है कि प्लेसमेंट के दौरान आपके सेलेक्ट किए जाने की संभावना अधिक होगी।
  • छात्रों के लिए कभी-कभी जनवरी इन्टेक बहुत जल्दी होता है और सितंबर इन्टेक के आने में कुछ समय रहता है और ऐसे हालात में अप्रैल/मई इन्टेक सबसे अच्छा विकल्प होता है।

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

यूके में मई इन्टेक के लिए यूनिवर्सिटीज और कोर्सेज

निम्नलिखित आपको UK में May Intakes की यूनिवर्सिटीज और कोर्सेज के बारे में बताया गया है, जो कि इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजअप्रैल/मई इन्टेक में उपलब्ध कोर्सेज
कील विश्वविद्यालयAdult Nursing
Children’s Nursing
Learning Disability Nursing
Mental Health Nursing
नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालय
BA Business Enterprise
Creation and Management
MSc Business with Business Analytics
MSc Business with Entrepreneurship
MSc Business with Financial Management
MSc Business with Hospitality and Tourism Management
MSc Business with Human Resource Management
MSc Business with International Management
MSc Business with Marketing Management
MSc Computing and Technology
MSc Cyber Security
अल्स्टर यूनिवर्सिटीExtended MSc International Business
Extended MSc Marketing
Extended MSc International Business with Data Analytics
Extended MSc International Business with Human Resource Management
Extended MSc International Business with Advanced Practice
Extended MSc Marketing with Advanced Practice
Extended MSc International Business with Data Analytics with Advanced Practice
Extended MSc International Business with Human Resource Management with Advanced Practice
MSc International Business
MSc Marketing
MSc International Business with Data Analytics
MSc International Business with Human Resource Management
MSc International Business with Advanced Practice
MSc Marketing with Advanced Practice
MSc International Business with Data Analytics with Advanced Practice
MSc International Business with Human Resource Management with Advanced Practice
चेस्टर विश्वविद्यालयBusiness Administration
Engineering Management
Health Services Management
International Business
International Finance
Management
Marketing Management
शेफ़ील्ड हॉलम विश्वविद्यालयSports & Exercise Science
स्कॉटलैंड विश्वविद्यालय के पश्चिमMBA
सैलफोर्ड विश्वविद्यालयMasters Course of Management
कोवेंट्री विश्वविद्यालयBBA Business Administration
BA Accounting and Finance for International Business
BSc in Accountancy
MSc in Management
MBA in International Marketing
MA in Illustration and Animation
BA Global Business Management
MSc Global Finance
MBA Global Business
लंदन के रिचमंड विश्वविद्यालयMBA in General/HR/Marketing
MA in Advertising and PR
MA in International Relations
BPP यूनिवर्सिटीMSc Management with Project Management
MSc Management
Masters of Laws (LLM)

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

मई इन्टेक के लिए अप्लाई कब करें?

अगर आपने UK में May Intakes में एडमिशन लेने का निर्णय किया है, तो आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आपके पास सभी दस्तावेज तैयार हैं और एडमिशन पोर्टल खुलने से पहले अपनी सभी क्वॉलिफिकेशन्स को उत्तीर्ण करें। नीचे पॉइंट्स दिए गए हैं-

  • अप्रैल/मई इन्टेक में भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालयों और उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले कोर्सेज की लिस्ट बनाएं। और वहां से आप जो पसंद करते हैं उन्हें चुनें।
  • कोर्स और विश्वविद्यालय का सिलेक्शन करने के बाद, किसी भी महत्वपूर्ण अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें।
  • एडमिशन शुरू होने से पहले सभी ज़रूरी योग्यता परीक्षा का प्रयास करें।
  • अपनी पसंद के विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने के लिए जल्दी अप्लाई करना है। इसलिए, एडमिशन पोर्टल कब खुलता है, इस बारे में खुद को अपडेटेड रखें जिससे आप इस मौके से चूक न सकें।
  • एक बार जब आप आवेदन प्रक्रिया पूरा कर लेते हैं, उसके बाद कन्फर्मेशन लेटर की प्रतीक्षा करें। एक बार जब आप इसे प्राप्त कर लेते हैं, तो तुरंत यूके छात्र वीजा के लिए अप्लाई कर दें।

यूके में मई इन्टेक Vs अन्य इन्टेक्स

नीचे आपको UK में May intakes वर्सेस अन्य इन्टेक्स के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

जनवरी इन्टेक्सअप्रैल/मई इन्टेक्ससितंबर इन्टेक्स
जनवरी इन्टेक को सेकेंडरी इन्टेक कहते हैं।मई यूके यूनिवर्सिटी इन्टेक ज्यादातर उपलब्ध नहीं होती है। फिर भी आप मई इन्टेक में भी कुछ कोर्सेज पा सकते हैं।यूके में सितंबर इन्टेक ही मुख्य इन्टेक होती है। सितंबर इन्टेक को ऑटम इन्टेक भी कहा जाता है।
सितंबर इन्टेक की तुलना में जनवरी इन्टेक में इतने कोर्सेज नहीं होते हैं, लेकिन यह इन्टेक उन छात्रों को मौका देता है जो मुख्य इन्टेक में एडमिशन लेने से चूक गए हैं।कोवेंट्री विश्वविद्यालय, नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालय, साउथेम्प्टन, सॉलेंट यूनिवर्सिटी, बेडफोर्डशायर विश्वविद्यालय आदि जैसे विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कुछ कोर्सेज को मई इन्टेक में ऑफर करते हैं।यूके में ज्यादातर यूनिवर्सिटीज सितंबर इन्टेक में सभी कोर्सेज ऑफर करती हैं।

रहने का खर्च

यूके में रहने का खर्च छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकारविश्वविद्यालय में रहने का खर्च (GBP/हर सप्ताह)विश्वविद्यालय से बाहर रहने का खर्च (GBP/हर सप्ताह)
रेंट123 (INR 12,385)94 (INR 9,465+ रिफंडेबल डिपॉजिट 30,208 लगभग)
गैस, इलेक्ट्रिसिटी एंड वॉटर रेंटरेंट में जुड़ा है11 (INR 1,107)
फूड और लॉन्ड्री57 (INR 5,739)57 (INR 5,739)
बुक्स, प्रिंटिंग18 (INR 1,812)18 (INR 1,812)
इंश्योरेंसरेंट में जुड़ा है2 (INR 201)
क्लोथ्स40 (INR 4,028)40 (INR 4,028)
लोकल ट्रैवल20 (INR 2,014)20 (INR 2,014)
टीवी लाइसेंस, फोन एंड इंटरनेट11 (INR 1,100)15 (INR 1,507)
पूरे सप्ताह में लगने वाला शुल्क260 (INR 26,481)253 (INR 25,374)
पूरे अकैडमी साल में लगने वाला शुल्क11,120 (INR 11.12 लाख)10,650 (INR 10.65 लाख)

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

योग्यता

UK में May Intakes में पढ़ने के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

  • बैचलर कोर्सेज के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • मास्टर्स कोर्सेज के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
  • पीएचडी कोर्सेज के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।
  • GRE/GMAT के अंक भी आवश्यक हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

UK में May Intakes के बैचलर्स स्तर के लिए छात्रों को UCAS पोर्टल द्वारा अप्लाई करना ज़रूरी होता है। मास्टर्स के लिए छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया बताई गई है-

1. UCAS पोर्टल/यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को विजिट करें।
2. कोर्स करिकुलम और योग्यता आवश्यकताओं को देखें।
3. संबंधित विश्वविद्यालय के आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
4. सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करके एक अकाउंट बनाना होगा।
5. आपको अपने रजिस्टर्ड कांटेक्ट नंबर पर लॉग-इन डिटेल्स और वेरिफिकेशन के साथ एक ईमेल या SMS प्राप्त होगा।
6. प्रदान किए गए लॉग-इन डिटेल्स का इस्तेमाल करें और अपनी पर्सनल डिटेल्स (नाम, लिंग, जन्म तिथि) डालें।
7. अपनी शैक्षिक योग्यता डालें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
8. कोर्स को सेलेक्ट करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
9. अपना आवेदन फॉर्म जमा करें, आप अपने आवेदन फॉर्म को अपने अकाउंट के माध्यम से ट्रैक भी कर सकते हैं।
10. जिन छात्रों का चयन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में हिस्सा लेने की आवश्यकता होगी।

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार वित्तीय सुविधा भी पा सकते हैं। Leverage Finance के साथ आप ऋण विशेषज्ञ से बात कर सर्वोत्तम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकेंगे। 

आवश्यक दस्तावेज़

UK में May intakes में आवेदन करने के लिए नीचे आपको आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

FAQs

क्या UK में May intakes उपलब्ध हैं?

हां, यूके के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए मई इन्टेक्स उपलब्ध हैं। अप्रैल/मई इन्टेक्स को समर इन्टेक कहा जाता है और यह प्रवेश के लिए सबसे कम लोकप्रिय सत्र है। UK के विश्वविद्यालय केवल ग्रीष्मकालीन प्रवेश सत्र के दौरान सीमित संख्या में कोर्स और प्रोग्राम्स प्रदान करते हैं।

यूके में आने वाले इन्टेक्स क्या हैं?

फॉल 2021 और स्प्रिंग इन्टेक 2022 के लिए प्रवेश उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए खुले हैं जो विदेश में अध्ययन करना चाहते हैं।

जनवरी इंटेक्स को यूके में क्या कहते हैं?

जनवरी इंटेक्स को यूके में स्प्रिंग इन्टेक कहा जाता है।

अप्रैल/मई इन्टेक्स के लिए कब आवेदन करें?

यूके में अप्रैल/मई इन्टेक्स के लिए आवेदन करने की सामान्य समय-सीमा अक्टूबर से जनवरी तक है क्योंकि कक्षाएं मई और अगस्त के बीच शुरू होती हैं।

हमें उम्मीद है कि UK में May intakes के ब्लॉग ने आपको यूके की यूनिवर्सिटीज से जुड़े इंटेक्स के बारे में जानकारी दी है। अगर आप यूके में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*